Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

घाना की street पर महिला का शांतिपूर्ण यीशु प्रचार, देखकर लोग चकित

NJNaynee Jain
Sept 26, 2025 10:56:00
Noida, Uttar Pradesh
2609ZN_Woman street Woman peacefully preached Jesus on a street in Ghana NOTE - NOT FOR SOCIAL MEDIA
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 26, 2025 12:18:23
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 क्लास रूम में उल्टी करने पर प्रधानाध्यापक ने छात्र से की मारपीट, जूतों से मारपीट कर बाल नोचने का आरोप, परिजनों ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट एंकर सीकर जिले के दादिया रामपुरा की न्यू एरा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छठवीं कक्षा के छात्र के साथ क्लास रूम में उल्टी करने पर मारपीट का आरोप लगाया। पीड़ित छात्र की दादी ने बताया कि 25 सितंबर को बच्चे के साथ मारपीट की गई, आज सुबह परिजन विद्यालय में बातचीत करने गए तो विद्यालय स्टाफ द्वारा गाली गलौज और अभद्रता की गई। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी विद्यालय स्टाफ ने गाली-गलौज की। उसी विद्यालय में अध्ययन करने वाली पीड़ित छात्र की बड़ी बहन सुहाना बानो ने बताया कि मेरे भाई के उल्टी होने पर शिक्षक को बताया गया जिस पर शिक्षक द्वारा छात्र को अपने पास बैठा लिया, थोड़ी देर बाद अचानक छात्र पर हमला कर दिया और जूते से मारपीट करने लग गया, छात्र के बेहोश होने के बाद भी शिक्षक मारपीट करने से नहीं रुका। बच्चे के परिजन बच्चे को लेकर रींगस पुलिस थाने पहुंचे और शिक्षक द्वारा की गई मारपीट का विरोध जताया। इस संबंध में पीड़ित छात्र के पिता साबूदीन निवासी किशनमानपुरा ने प्रधानाध्यापक बलबीर महला के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। इस संबंध में शिक्षक बलबीर महला का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाकर थोड़ी देर बाद कॉल करने की बात कहकर काट दिया और इसके बाद अनेक बार कॉल लगाने पर भी नहीं उठाया। बाइट - 1. पीड़ित छात्र 2.पीडित छात्र की दादी 3. पीड़ित छात्र की बहन सुहाना बानो उर्फ जोया बाइट सुरेश कुमार sho
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 26, 2025 12:18:16
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी सफलता फरार ईनामी अपराधी मूलसिंह महाराष्ट्र से दबोचा जोधपुर पुलिस थाना शेरगढ़ के चोरी के प्रकरण में पिछले करीब दो वर्षों से फरार चल रहे वांछित ईनामी अपराधी मूलसिंह को जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने महाराष्ट्र से दस्तयाब कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। थाना शेरगढ़ में फरार चल रहे आरोपी मूलसिंह पुत्र जबरसिंह निवासी रामनगर, थाना शेरगढ़ पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित था। आरोपी चोरी के प्रकरण में करीब 2 साल से फरार था। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन और जिला विशेष टीम प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में टीम ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के निलंगा कस्बे से आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी को अग्रिम अनुसंधान हेतु थाना शेरगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 26, 2025 12:17:54
Jhajjar, Haryana:हंमामे की भंंट चढ़ी नगरपरिषद की फाईनेंश कमेटी की बैठक :झज्जर के विकास को लेकर वाईस चेयरमैन और पार्षद पति चेयरमैन से भिडे : हंगामा बढ़ता देख चेयरमैन ने दोनों को बैठक से बाहर निकाला :वाईस चेयरमैन और महिला पार्षद के पति का विकास की बजाय चाटुकारों से घिरे रहने का आरोप कहा: भाजपाई होने के बावजूद चेयरमैन देते है कांग्रेसी पार्षदों को तव्वजो :पंडित श्रीराम शर्मा और राव मंगलीराम पार्क की बदहाल हालत के लिए ठहराया चेयरमैन को जिम्मेवार :चेयरमेन पर लगाया भाजपाईयों को हड़काने और कांग्रेसी पार्षदोें से गलबईया करने का आरोप :सौन्दर्यकरण के नाम पर शहर को विनास के रास्ते पर धकेल कर चेयरमैन कर रहे है पार्टी की छवि का खराब :पूरा मामला जल्द ही पार्टी हाईकमान के सामने उठाने की दी चेतावनी एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा --------------- अपने पिछले कई मामलों से विवादों में रही झज्जर नगर परिषद की फाईनेंश कमेटी की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। पांच सदस्यीय यह बैठक वैसे तो शहर के विकास के एजेंडे और उसके बजट को लेकर बुलाई गई थी,लेकिन बैठक में परिषद की वाईस चेयरमैन अंशुल गर्ग के पति प्रवीण गर्ग जोकि पूर्व वाईस चेयरमैन भी है अपने साथी महिला पार्षद मीना देवी के पति कमली सैनी के साथ शहर के मंगलीराम पार्क और पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के अलावा शहर के अन्य विकास कार्यों को लेकर बैठक में अपनी बात रखने पहुंचे थे। बैठक में चेयरमैन जिले सिंह के अलावा वाईस चेयरमैन अंशुल गर्ग सहित अन्य पांच सदस्य भी मौजूद रहे। जैसे ही प्रवीण गर्ग और कमली सैनी ने पार्क के विकास सम्बंधी मुद्दा उठाया तो उसी समय चेयरमैन जिले सिंह सैनी भड़क गए और यह कह कर इन्हें मीटिंग से बाहर निकलवा दिया कि बैठक में केवल फाईनेंट कमेटी के सदस्य ही मौजूद रहेंगे। काफी देर बैठक में हंगामा होता रहा। इस दौरान वाईस चेयरमैन अंशुल गर्ग ने भी हस्तक्षेप करते हुए विकास के एजेंडे पर अपनी बात रखी। लेकिन चेयरमैन द्वारा उसे भी अनसुना कर दिया गया। बाद में प्रवीण गर्ग और कमली सैनी बैठक से बाहर आ गए। इन सभी ने चेयरमैन जिले सिंह सैनी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया। इनका कहना था कि भाजपाई होने के बावजूद भी चेयरमैन जिले सिंह सैनी कांग्रेसी पार्षदों से घिरे रहते है। शहर का विकास सौन्दर्यकरण के नाम पर केवल और केवल सरकार के पैसे को खराब करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर का मंगलीराम पार्क सौन्द्रर्यकरण के नाम पर पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया। पंडित श्रीराम शर्मा पार्क की जमीन को पालिका के आधीन होने के बावजूद भी उसे योजनाबद तरीके से चेयरमैन ने अपने नाम लीज पर करवाने का प्रयास कर रखा है। उन्होंने कहा कि शहर के हालात और शहरवासी खुद बयां करते है कि नगरपरिषद में किस तरह से व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार है और कैसे सरकार के पैसे को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हालात यह है कि नगरपरिषद में कोई भी भाजपाई पार्षद चेयरमैन की कार्यशैली से खुश नहीं है। वाईस चेयरमैन अंशुल गर्ग ने भी चेयरमैन पर तानाशाही करने का आरोप लगाया और कहा कि व्यापक स्तर का परिषद का भ्रष्टाचार झज्जर शहर के भाजपा की छवि को खराब कर रहा है। इन सभी ने इस पूरे मामले को पार्टी हाईकमान के संज्ञान में लाए जाने की चेतावनी दी है। बाइट: अंशुल गर्ग,वाईस चेयरमैन नगरपरिषद बाइट: प्रवीण गर्ग,पूर्व वाईस चेयरमैन नगरपरिषद झज्जर बाइट: कमली सैनी,महिला पार्षद पति बाइट महिला नगर पालिका वाइस चेयरमैन झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 26, 2025 12:17:39
Charkhi Dadri, Haryana:पुलिस चौकी में बिजली कर्मी के साथ मारपीट, धरने पर बैठे कर्मचारी : पुलिस की कार्यशैली को लेकर कर्मचारियों में रोष, ब्लैक आउट की चेतावनी चरखी दादरी। पिछले दिनों गांव मकड़ानी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हो गई थी। मामला पुलिस में पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस चौकी में ही बिजली निगम के कर्मचारी पर हमला कर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद भी केस नहीं हुआ। ऐसे में बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष बिजली कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष जताते हुए चेतावनी दी कि ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बिजली का ब्लैक आउट कर बड़ा आंदोलन करेंगे। दादरी में बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष यूनिट प्रधान भूपेश कुमार व जई मिनय कुमार की अगुवाई में धरना दिया और नारेबाजी कर रोष जताया। बिजली कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने मिलीभगत कर केस दर्ज नहीं किया है। जबकि पुलिस चौकी में निगम के एएफएम रामबीर पर हमला हुआ। ऐसे में उनको अब बिजली चोरी रोकने के लिए जाने वाली टीमों से दूरी बनानी पड़ेगी। निगम अधिकारी के माध्यम से भी पुलिस को शिकायत दी गई, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उनकी हड़ताल व धरना अनिश्चितकालीन चलेगा। जरूरत पड़ी में बिजली का ब्लैक आउट कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इनपुट : निगम कार्यालय पर धरना दे प्रदर्शन करते कर्मचारियों के शाटस बाइट : मिनय कुमार, जेई बिजली निगम
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 26, 2025 12:17:05
Jaipur, Rajasthan:उद्योगपतियो की बाइट टूसी की गई है सीएम की बाइट हैदराबाद फीड से लीजिये पीटीसी ओएफसी है ANCHOR प्रवासियों राजस्थानियों के सहयोग की बदौलत भजनलाल सरकार राजस्थान को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढाने में जुट गई है आज सीएम भजनलाल शर्मा ने हैदराबाद में अपनों को माटी का कर्ज याद दिलाया,,,सीएम को सुनने के लिए हैदराबाद में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी जुटे VO सीएम भजनलाल शर्मा को सुनने हैदराबाद में प्रवासियों का सैलाब उमड़ा,,,न केवल तेलंगाना से बल्कि सुदूर तमिलनाडु से लेकर केरल तक और कर्नाटक से लेकर आंध्रप्रदेश के प्रवासी उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मिलने में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई,,,ये पहला मौका था,,,,जब इस तरह से प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने इस अंदाज में अपनों के बीच वक्त गुजारा,,,,उन्हें अपनेपन का अहसास कराया,,,साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से निवेश के अनुकूल बनाये गये माहौल की जानकारी साझा की,,,,,सीएम बोले,,,राजस्थान तेजी से विकास की रफ्तार पकड़ चुका है,,,आपका सहयोग सूबे को विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में बहुत जरूरी है,,,आइये निवेश कीजिये,,,हमारी सरकार आपका दिल खोलकर स्वागत करने को बेताब है,,,,, BYTE भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री VO मुख्यमंत्री ने राजस्थान सरकार की राइजिंग राजस्थान के जरिये हासिल की गई उपलब्धियों को प्रवासियों के बीच रखा,,,,अब तक करीब साढे तीन लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैँ,,,,माइंस से लेकर सोलर तक,,,ऑटोमोबाइल से लेकर एनर्जी तक,,,राजस्थान कई क्षेत्रों में देश के सिरमौर राज्यों में शुमार हो रहा है,,,,,सीएम भजनलाल शर्मा ने उनकी सरकार की ओर से निवेश के लिए दी जा रही रियायतों की जानकारी दी,,,सरकार की बजट घोषणाओं को प्रवासियों के सामने रखा,,,,,प्रवासियों को उनके पुरखों की पुण्यधरा पर लौटने और प्रदेश की बेहतरी के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया,,,सीएम ने प्रवासियों से उनके सामाजिक जुड़ाव,,,,मेहनत,समर्पण,,,मीठी बोली से लेकर भुजिया और रसगुल्लों के मिठास तक को याद दिलाया,,अपने गांव की स्कूल कॉलेज,,,पार्क,,,,सामुदायिक भवन,,,अस्पताल और मंदिरों की सुध लेने का सीएम भजनलाल ने आव्हान किया,,,,सीएम ने उद्योगपतियों की हवेलियों को बचाने का पूरा भरोसा दिया,,,जमीनों पर कब्जे छुड़वाने का आश्वासन दिया,,कई उद्योगपतियों ने मौके पर ही सीएम के सामने निवेश प्रस्ताव रखे,,,सीएम बोले,,आप जो भी मांगोगे,,,राजस्थान की सरकार आपको सब कुछ उपलब्ध करायेगी,,,आईये और दिल खोलकर निवेश कीजिये,,, BYTE भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बाइट राजू मंगोड़ीवाला कॉर्डिनेटर प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन बाइट पवन बंसल चैयरमेन राजस्थान फाउंडेशन तेलंगाना चैप्टर बाइट आरएन गुप्ता उद्योगपति VO देश दुनियां में प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी जगह बनाई है,,,देश के उद्योग और व्यापार जगत की प्रवासी राजस्थानियों को रीढ कहा जाता हैं,,,,ऐसे में भजनलाल सरकार के प्रयास अगर सफल हुए तो राजस्थान में आने वाले दिनों में भरपूर निवेश आयेगा,,,,और इसके जरिये न केवल रोजगार के अवसर बढेंगे,,बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी,,,,, PTC BABULAL DHAYAL
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 26, 2025 12:16:50
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के वाजुआ आंबा गांव में बाइक लेकर दो युवक आ रहे थे तभी बस से उतर रही युवती से बाइक टकरा गई, इस हादसे मे बाइक सवार दो युवक और युवती गंभीर घायल हो गए, हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी,मौके पर एंबुलेंस पहुंची और तीनों घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल सज्जनगढ़ ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया,जहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक-युवती घायल का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव क़ो मोर्चरी मे रखवाया। वीओ - घायलों का इलाज बाइट - राहगीर
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 26, 2025 12:16:38
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर: जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यगणों द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर ने जेल में स्थापित प्रिजिन लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया तथा इस संबंध में जारी एसओपी की पालना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा जेल में प्रत्येक बैरिक एवं रसोई घर में जाकर बंदियों से जातिगत भेदभाव के संबंध में पूछताछ करने पर किसी भी बंदी द्वारा जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना बताया। टीम द्वारा जेल में रसोईघर में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता को जांचा। खाना बनाने वाले बंदियों से पूछताछ करने पर विभिन्न जाति व समुदाय के बंदियों द्वारा संयुक्त रूप से मिल-जुलकर खाना बनाया जाना व्यक्त किया तथा शौचालयों की साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर अरूण कुमार अग्रवाल, जिला कलेक्टर धौलपुर श्रीनिधि बी.टी., जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर रेखा यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर धर्मसिंह मीणा, जिला साक्षरता अधिकारी वीरी सिंह जेल अधीक्षक सुमन मीणा सहित कारागृह का स्टॉफ एवं बंदीजन मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 26, 2025 12:16:28
Ajmer, Rajasthan:बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड की प्रोड्यूसर डायरेक्टर एकता कपूर अजमेर शरीफ दरगाह हाज़री देने पहुंची। जहा उन्होंने जुमे की नमाज़ से पहले अपनी टीम के साथ सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार मुबारक़ पर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। एकता कपूर ने अपने वालिद बॉलीवुड फिल्म अदाकार जितेंद्र कपूर, और भाई एक्टर तुषार कपूर समेत पूरे ख़ानदान की जानिब से चादर पोषी की। दरगाह के खादिम सैय्यद इमरान चिश्ती ने उन्हें ज़ियारत कराई और सैय्यद गुलफ़ाम चिश्ती ने उन्हें दरबार का तबर्रुक पेश किया। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताना शरीफ में एकता कपूर ने 15 मिनट रुक कर घर ख़ानदान की खुशहाली के साथ साथ अपने नए प्रोजेक्ट की क़ामयाबी का धागा भी बांधा। खादिम हाजी सैय्यद इमरान चिश्ती ने बताया कि कपूर खानदान ख्वाजा साहब से बेहद अक़ीदत रखता है और यही वजह है कि जब कभी कोई नई फिल्म एकता कपूर बनाती है तो उसकी कॉपी रील अजमेर दरगाह पर पेश की जाती है और कामयाबी की दुआ मांगी जाती है। यही वजह है इस बार भी एकता कपूर अपनी नई फिल्म "वरुसषभा" और बालाजी प्रोजेक्ट की क़ामयाबी के लिए अजमेर पहुंची है। एकता कपूर ने अपने ख़ानदान और कारोबार में तरक्की के साथ साथ अपने बेटे रवि कपूर और भतीजे लक्ष्य कपूर के लिए भी बुजुर्ग खादिम सैय्यद अब्दुल गनी चिश्ती उर्फ कल्लू मिया से ख़ुसूसी दुआ करवाई। फ़िल्म "वरुसषभा" 16 अक्टूबर को रिलीज़ होगी जिसमें फ़िल्म स्टार मोहनलाल, समरजीत लंकेश,रागिनी द्विवेदी, सिद्दीकी, नयन सारिका और नेहा सक्सेना शामिल है।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Sept 26, 2025 12:16:20
Mumbai, Maharashtra:मुंबई के साकी नाका में कुरान की बेअदबी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हुई, जिससे इलाके में काफी हंगामा हुआ। डीसीपी और सीनियर इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद थे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। *महत्वपूर्ण बिंदु:* - *एफआईआर दर्ज*: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। - *गिरफ्तारी*: आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। - *पुलिस कार्रवाई*: पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। bite Congress ex cabinet minister Arif Nasim Khan
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top