Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

सिरसा में घग्गर नदी का कहर, सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न!

VKVIJAY KUMAR
Sept 07, 2025 09:15:58
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सिरसा में लगातार घग्गर नदी का कहर देखने को मिल रहा है। सिरसा के गांव पनिहारी में बांध टूट गया है। बांध टूटने से सैंकड़ो एकड़ फ़सल जलमग्न हो गई है। गांव में पानी आने से ग्रामीण भयभीत दिखाई दे रहे है। बांध को जोड़ने के लिए जिला प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। पनिहारी पुल से गांव तक की सड़क पर मिट्टी डाल बांध को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुल के दूसरी और की फसल व ग्रामीण इलाकों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । ग्रामीण बाढ़ की चपेट से गांवों को बचाने के प्रयास में जुटे हुए है । प्रशासनिक टीमें भी बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं । लगातार जलस्तर बढ़ने व बारिश से हालात मुश्किल हो रहे है। मिट्टी के बांध बनाने का कार्य भी प्रभावित हो रहा है । दर्जनों की संख्या में ट्रेक्टर ट्राली से मिटटी डाली जा रही है । इससे पहले गांव नेजाडेला व झोरड़नाली के निकट भी रिंग बांध टूट गए हैं। इसी तरह ऐलनाबाद के गांव गुडियाखेड़ा में हिसार-घग्घर ड्रेन टूटने से भी फसल जलमग्न हो गई है।सिरसा जिला में अब तक 5 हजार से ज्यादा एकड़ खेती भूमि घग्गर नदी की चपेट में आ गई है। खेतों में बने ट्यूबवैल के कमरे भी पानी की चपेट में आने से ढह गए है । गनीमत रही कि अभी तक किसी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बारिश के कारण कटाव रोकने में ग्रामीण व प्रशासनिक टीमें नाकाम साबित हो रहे है । घग्गर के जलस्तर और तटबंधों की मजबूती को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। सिंचाई विभाग की 24 टीमों के अलावा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी दिन-रात निरीक्षण कर रहे है । वोल 1 गांव बुर्जकर्मगढ़ व पनिहारी के बीच घग्घर नदी का रिंग बांध टूट गया है। सैंकड़ो एकड़ धान व नरमा की फसल जलमग्न हो गई है । घग्गर के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य रहा है। सिंचाई विभाग की 8 सेक्टरों में 24 टीमें तो लगातार निगरानी कर ही रही हैं वहीं जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी रात में भी मौका निरीक्षण कर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ आदि अधिकारियों की टीमें दिन के अलावा रात को घग्गर के तटबंधों को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते हुए ग्रामीणों के साथ लगातार संवाद कर रही हैं और बिजली व्यवस्था सहित जरूरत अनुसार अन्य संसाधन मुहैया करवा रही है। इसके अलावा टीमें ड्रेन व खरीफ चैनलों का भी निरीक्षण कर रही हैं। उपायुक्त शांतनु शर्मा भी लगातार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। फिलहाल जिला में घग्गर नदी के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं और किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। तटबंधों को और मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाए जा रहे हैं, वहीं जेसीबी, पोकलेन आदि की सहायता से तटबंधों की मजबूती की जा रही है। बारिश की बावजूद लगातार टीमें व्यवस्था पुख्ता करने में जुटी हैं। वोल 2 एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र व बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा आदि अधिकारियों ने घग्गर नदी के तटबंधों व हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन व खरीफ चैनलों का निरीक्षण किया। एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार ने अहमदपुर, रूपाणा, शाहपुरिया क्षेत्र, मुसाहिबवाला, पनिहारी, नाथूसरी कलां, शकर मंदोरी, चाहरवाला गांव के क्षेत्र में मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह बीडीपीओ स्टालिन सिद्घार्थ सचदेवा गुडिया खेडा, बकरियां वाली क्षेत्र, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र फरवाई, मुसाहिबवाला, पनिहारी, खैरका, फूलकां तो रानियां तहसीलदार शुभम शर्मा जीवन नगर क्षेत्र व एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया ने पोहडका माइनर सहित राजस्थान साइफन क्षेत्र तथा बीडीपीओ अमन ने बुर्जकर्मगढ क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाएं जांची और मौके पर मौजूद अधिकारियों को और पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सरदूलगढ प्वाइंट पर घग्गर का जल स्तर 45500 क्यूसेक वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 26300 क्यूसेक रहा। वोल 3 घग्गर नदी, खरीफ चैनल व ड्रेन आदि के तटबंधों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन के अधिकारी व सिंचाई विभाग की टीमें दिन-रात निगरानी में जुटी हुई हैं। आवश्यकतानुसार तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचित करें। नागरिकों से अपील है कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। जलभराव वाले क्षेत्रों से निकलने से बचें। वोल 4 पनिहारी गांव के निवासी गुरजंट सिंह व् तेजभान ने बताया कि सुबह गांव संगर के निकट घग्गर नदी का बांध टूटा है इससे सैकड़ों एकड़ फसल चपेट में आ गई हैं। पनिहारी संगर नेजाडेला कलां फरवाई कलां गांव की करीब 2000 एकड़ जमीन जल मग्न हो गई है इससे धान कपास की फसले पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं ग्रामीण क्षेत्रों को बचाने के लिए अब पक्के बांधों पर मिट्टी डाली जा रही है अगर बारिश के कारण कहीं भी पक्के बाद में रिसाव होता है तो अब ग्रामीण क्षेत्र घग्गर नदी के पानी की चपेट में आने से नहीं बच पाएंगे। बाइट ग्रामीण
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 08, 2025 05:01:29
Delhi, Delhi:

दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत मिली है। पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर ने राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी थी। हालांकि अब जलस्तर घटने के बाद खतरा कुछ हद तक टल गया है, लेकिन प्रशासन अभी भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और राहत व बचाव दल तैनात हैं। मौसम विभाग ने फिलहाल दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

2
comment0
Report
Sept 08, 2025 04:57:01
Pithampur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। गैस लीक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है और फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया है।

3
comment0
Report
Sept 08, 2025 04:56:10
New Delhi, Delhi:

डिश टीवी ने ग्राहकों के लिए नए जमाने का स्मार्ट टीवी VZY लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह टीवी यूज़र्स को बेहतरीन एंटरटेनमेंट अनुभव देगा। VZY टीवी में हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले, इनबिल्ट स्ट्रीमिंग ऐप्स और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ग्राहक आसानी से अपने पसंदीदा शोज़, फिल्में और वेब सीरीज़ का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने कहा कि VZY टीवी को खासतौर पर भारतीय दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। डिश टीवी का मानना है कि यह स्मार्ट टीवी बाजार में नए ट्रेंड सेट करेगा और युवाओं के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल करेगा।

4
comment0
Report
Sept 08, 2025 04:40:19
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां छह दरिंदों ने मिलकर एक युवती को ज़िंदा जला दिया। इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर इस घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह दर्दनाक मामला एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है और समाज को झकझोर कर रख देता है।

6
comment0
Report
Sept 08, 2025 04:31:48
Mandi, Himachal Pradesh:

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर निकलने से परहेज़ करने और सावधानी बरतने की अपील की है। लगातार बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। जलभराव से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों और दफ्तर जाने वाले लोगों को हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है।

3
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Sept 08, 2025 04:16:32
Noida, Uttar Pradesh:
0809ZS_kgm_video_r 0809ZS_kgm_video_r 0809ZS_kgm_video_r 0809ZS_kgm_video_r
6
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 08, 2025 04:16:25
Banka, Bihar:
Script-dead body Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-8-9-25 Slug-Dead body Anchor- बांका में सनसनीखेज मामला सामने आया है पिछले रविवार को घर से निकला यूवक आज  पेड़ से लटका शव बरामद किया। Vo-घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के बिहारोतरी गांव के मृतुंजय पंजियारा का 25 वर्षीय पुत्र सत्यम पंजियारा के नाम से पहचान किया गया।  सरवरिया गांव के जंगल के एक पेड़ से गले मे फंदा से लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष दलवल के साथ घटना स्थल पहुचकर छानबीन कर रही है।यूवक लापता होने की सुचना शनिवार को कटोरिया थाना में दिया गया था।मृतक के घर परिवार में पत्नी और दो बच्चे के आलावा मां पिता सहित दो भाईयों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव समाज में तरह तरह का चर्चा का बिषय वना हुआ है। Byite-Prijan Report-Birendra banka
10
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 08, 2025 04:16:18
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग  सिंगरौली में कोयले से लोड ट्रेलर में अचानक लगी भीषण आग...  ट्रेलर का आगे का हिस्सा जलकर हुआ राख... चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, बाल-बाल टला बड़ा हादसा.... वाहन मालिक को लाखों का नुकसान, धू-धू कर जला ट्रेलर.... आग लगने का कारण अब तक अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस.... सिंगरौली जिले जयंत चौकी और यूपी के शक्तीनगर थाना क्षेत्र वार्डर इलाके की घटना... दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू...
7
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 08, 2025 04:16:11
Morena, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग ग्वालियर चाकू मारकर युवक की हत्या बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया इलाके का मामला मृतक का नाम आनन्द पाल पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों का आरोप साथ में रहने वाले लोगों ने की है हत्या एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची
7
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 08, 2025 04:16:02
Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor ________ बेतिया से खबर है जहां बैरिया के मथौली नहर में एक युवक कूद गया घर में किसी विवाद से नाराज होकर युवक नहर में छलांग लगा दिया सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक की तलास में जुट गई है युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है जो भवानीपुर का रहने वाला है एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर डूबे युवक की तलाश कर रहे है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है
6
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 08, 2025 04:15:55
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor रविवार की देर शाम चंद्रग्रहण लगने की वजह से मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे,सोमवार की सुबह से ही स्नान,ध्यान के बाद श्रद्धालु मंदिर का रुख कर रहे हैं,पटना के हनुमान मंदिर में भी रविवार शाम 7 बजे मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था,सोमवार को सुबह से ही साफ सफाई और विशेष पूजा अर्चना के बाद सुबह 5 बजे से दर्शन लाभ मिल रहा है,बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं,हनुमान मंदिर का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वॉक थ्रू
6
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Sept 08, 2025 04:15:50
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग... MOUT स्थान..गरियाबंद एंकर ...गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र के जरगांव में संदिग्ध हालात में मिले शव के गुत्थी सुलझा ली है। सड़ी गली हालात में मिले 45 वर्षीय गंगाधर की मौत करंट लगने से हुई थी।शव के पीएम पर इसका खुलासा हुआ था,जिसके बाद पुलिस एक टीम ने जांच शुरू कर दिया था।पड़ताल में पता चला कि मृतक गंगाधर अपने सहयोगी जगत कमार के साथ वन्य प्राणियों के शिकार के लिए जंगल में करंट बिछाया था,लेकिन उसकी चपेट में गंगा धर आ गया।मौके पर दम तोड़ चुके गंगा को छोड़ जगत भाग गया,और घटना की जानकारी भी छुपाए रखा।शव के सड़न पर बदबू फैलने से ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी थी।पुलिस ने 48 वर्षीय जगत राम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बाइट 1...निशा सिन्हा,एसडीओपी गरियाबंद
7
comment0
Report
Sept 08, 2025 04:15:46
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के बिंदकी की तहसील के भवानीपुर,पपरेन्दा गांव में बुखार से सैकड़ो ग्रामीण हुए ग्राम प्रधान दयाराम कुशवाहा ने बताया मैं 20 दिनों से खुद भी बुखार से पीड़ित है इस लिए अपने लेटरहेड पर लिखकर PSC भेजा तब एक दिन PSC से डॉक्टर जांच के लिए आये उसके बाद गांव के 90 प्रतिशत लोग बुखार से बीमार चल रहे हैं लेकिन अभी तक कोई बीमारों की सुध लेने नही आया।
7
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 08, 2025 04:15:40
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक कलेक्ट्रेट स्थित आत्मा सभागार में हुई बैठक अतिवृष्टि से राहत-बचाव कार्यों व तैयारियों की समीक्षा सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा मंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश लंबित कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई करने के दिए निर्देश जिले में हुए वृक्षारोपण पर भी हुई चर्चा बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, DFO मृदुला सिंह, ADM डॉ. दिनेश राय, ASP किशोर सिंह, CEO प्रकाश चंद अग्रवाल, SDM हरिसिंह देवल सहित अधिकारी मौजूद
3
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 08, 2025 04:15:33
Jalore, Rajasthan:
जालोर कलक्ट्रेट में हादसा टला, कलेक्टर कक्ष के बाहर गिरा प्लास्टर शनिवार देर रात कलक्ट्रेट भवन में बड़ा हादसा टल गया, कलेक्टर कक्ष के बाहर बने गुम्बद से अचानक छत का प्लास्टर नीचे आ गिरा, गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था, जालोर शहर में दोपहर बाद लगातार करीब पाँच घंटे हुई बारिश के चलते भवन की दीवारें और छत सीलन से प्रभावित हो गई थीं
8
comment0
Report
Advertisement
Back to top