Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001
गरबा हंगामा: मुस्लिमों की नो एंट्री पर बाबा बागेश्वर का नया बयान
HGHarish Gupta
Sept 22, 2025 00:15:22
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -मध्यप्रदेश मे नवदुर्गा मे गरबा मे मुसलमानों की नो एंट्री के बीच मचे बबाल पर अब बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की इन्टी हो गई है ,छतरपुर के लवकुशनगर मे उन्होने कहा कि जब हम उनके हज यात्रा मे नही जाते है ,तो उनको भी हमारे माता की आराधना गरबा मे नही आना चाहिए ,उन्होंने इस मामले को बडाते हुये गरबख संचालको से मांग की कि उन्हे गरबा की इन्टी वाले गेट पर गौमूत्र रखना चाहिए। बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 22, 2025 01:30:52
4
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 22, 2025 01:30:40
Noida, Uttar Pradesh:Akhilesh Yadav @yadavakhilesh जनता पूछ रही है भाजपा सरकार ने पिछले 8 सालों में जो वसूली जीएसटी के नाम पर की है: 1. वो कुल राशि यूपी भाजपा सरकार के महाकुंभ मॉडल की तरह पुलिस द्वारा ‘घर’ पर ‘कैश’ पहुँचाई जाएगी? 2. ⁠या बीमे के अगले प्रीमियम में एडजस्ट की जायेगी? 3. ⁠या डाइरेक्ट बेनेफ़िट के माध्यम से खातों में सीधे वापस आ जाएगी? 4. ⁠या भाजपाइयों के ऊपर वादे का जो पंद्रह लाख बचा है, उसमें से घटाई जाएगी? 5. ⁠या होली-दीवाली के बहुत दिनों से लंबित पड़े सिलेंडरों के आश्वासन के साथ दो किस्तों में दी जाएगी? 6. ⁠या कंपनियों से भाजपा को पिछले दरवाज़े से मिली राशि से चुकता की जाएगी? 7. ⁠या ये रक़म भाजपाई नेताओं के द्वारा अगले चुनाव की पूर्व संध्या पर द्रव्य रूप में बाँटी जाएगी? 8. ⁠या बच्चों की फ़ीस न लेकर पूरी की जाएगी? 9. ⁠या इसकी क्षतिपूर्ति बीमारों और बुज़ुर्गों की दवा-देखभाल को निःशुल्क घोषित करके की जाएगी? 10. या भाजपा के जुमलाकोश में जोड़ दी जाएगी?
3
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 22, 2025 01:30:32
Damoh, Madhya Pradesh:देर रात एटीएम को लूटने की कोशिश, चोरों के मंसूबे नहीं हो पाए पूरे.. एंकर/ दमोह जिले के हिंडोरिया में बीती रात एक बड़ी वारदात होने से बच गई जब यहां एक एटीएम को लूटने की कोशिश नाकाम हो गई। दरअसल देर रात हिंडोरिया कस्बे में लगे एसबीआई के एटीएम को कुछ लोगों द्वारा तोड़ने की कोशिश की जा रही थी इसी बीच नाइट गश्त पर निकले पुलिस के जवानों को कुछ गड़बड़ लगा और पुलिस कर्मियों ने एटीएम के पास गाड़ी रोकी तो लुटेरे भाग खड़े हुए। इस घटना में एटीएम मशीन को थोड़ा नुकसान हुआ है लेकिन किसी भी प्रकार की धन हानि नहीं हुई है। हिंडोरिया पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एटीएम में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। बाइट/ धर्मेंद्र गुर्जर ( थाना प्रभारी हिंडोरिया दमोह)
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Sept 22, 2025 01:15:27
Bihar:ATTN :BIHAR DESK/22.09.2023 FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ SLUG :2209_ZBJ_GOP_NAWRATRA_R ANCHOR:- आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है आज माँ के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है जिले के सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी सुबह 3 बजे मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया जिसके बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया वही सुबह 5 बजे से विशेष आरती का आयोजन किया गया थावे दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आज माँ शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है यह सिद्धपीठ है ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है यहाँ बिहार के अलावे यूपी व नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं वही नवरात के दिनों में ज्यादा भीड़ होती है Wt -मदेश तिवारी,संवाददाता, गोपालगंज बाइट -संजय पाण्डेय, प्रधान पुजारी,
5
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 22, 2025 01:15:18
Delhi, Delhi:दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुआ (मेक इन इंडिया) अभियान आज एक स्थापित और सफल पहल बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब "मेड इन इंडिया" और "मेक इन इंडिया" का नारा दिया गया था, तब पूरे देश ने इसे अपनाया और निवेश तथा उद्योग जगत ने सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी की। विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह अभियान अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम बन चुका है। इसके चलते न केवल विदेशी निवेश में बढ़ोतरी हुई है बल्कि घरेलू उद्योगों और स्टार्टअप्स को भी मजबूती मिली है। उन्होंने जीएसटी सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि देश में टैक्स को कम किया गया है। इसका लाभ सीधे व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को मिला है। घटे हुए टैक्स और सरल कर प्रणाली ने आर्थिक विकास की रफ्तार को और तेज किया है। विजेंद्र गुप्ता ने विश्वास जताया कि आने वाली पीढ़ी (मेक इन इंडिया) की इस पहल से और बड़े स्तर पर लाभान्वित होगी तथा देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टैक्स और कम होंगे, जिससे न केवल उद्योग जगत को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश में खुशहाली और समृद्धि भी और बढ़ेगी।
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 01:10:52
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 01:07:13
Raebareli, Uttar Pradesh:कस्बे में सोमवार से नवरात्र शुरू हो गया हैं शनिवार को पितृपक्षसमापन होते ही बाजारों में खरीदारी की भीड़ उमडने लगी है जिसकी देखते हुए मूर्ति सिंगर और पूजा सामग्री के लिए बाजार सज गए हैं देवी मंदिरों के रंग रोगन का काम भी चल रहा है दुकानदारों में चुनरी माला मूर्ति घंटी पंचमेवा माता की पोशाक सहित पूजा से जुड़ी सामग्री दुकानों पर बिकना शुरू हो गया है कस्बा स्थित पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार पिन्टू अग्रवाल का कहना है कि नवरात्र में मां दुर्गा को लाल रंग की के वस्त्र और सिंगर सामग्री चढ़ाई जाती है मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु फूलों के साथ नारियल की माला भी चढ़ाते हैं और प्रसाद में पंचमेवा की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है लाल रंग की चुनरी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है बाजार में ₹10
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top