Back
महिला चोरों का गैंग गिरफ्तार, बुजुर्गों को बना रहे थे शिकार!
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 31, 2025 10:51:04
Unnao, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग न्यूज़।
उन्नाव।
महिला चोरों का गैंग गिरफ्तार।
लगातार बैंक उपभोक्ताओं को बना रही थी शिकार।
उन्नाव के अजगैन थाना के नवाबगंज में 24 जुलाई को 70 वर्षीय महिला से 20 हजार की हुई थी चोरी ।
बैंक के पास से महिला के रूपये चोरी कर फरार हुईं थी महिलाएं।
सीसीटीवी से महिला चोरों का गुरोह किया गया चिन्हित ।
गिरोह में शामिल महिलाएं मध्यप्रदेश के रायगढ़ जिले की रहने वाली।
ऑटो बुक कर विभिन्न जनपदों में कैंप बनाकर वारदात करती थीं।
गिरोह की महिलाएं,बुजुर्ग और कमजोर लोगों को निशाना बनाकर बैंक से निकाले गए पैसे चुराती थीं।
31 जुलाई को रिंग रोड पुलिया के पास चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंची सभी 6 महिलाएं पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ीं।
पूछताछ में महिलाओं ने उन्नाव, बागरमऊ और बीघापुर की घटनाओं में शामिल होना स्वीकारा।
सभी से कुल 30 हजार रुपये की चोरी की रकम बरामद की गई।
पुलिस ने चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
SP दीपक भूकर के नेतृत्व में उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
बाइट : दीपक भूकर एसपी उन्नाव
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 01, 2025 08:01:27Dudu, Rajasthan:
जिला: जयपुर
विधानसभा : चाकसू
लोकेशन : चाकसू
रिपोर्टर :दिलीप चौधरी
स्थानीय संवाददाता:मुकुट शर्मा
मो. 9001563265
@ mukutsharmazee
चाकसू (जयपुर )चाकसू उपखंड के ग्राम पंचायत सवाई माधोसिंहपुरा में सिंचाई विभाग के अधीन आने वाले बड़े बांध में रिसाव को रोकने के लिए सरपंच रामजी लाल यादव ,ग्राम विकास अधिकारी रवि शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण स्वयं ही जुट गए।
ग्रामीणों ने मिट्टी के कट्टे भरकर रिसाव वाले स्थान पर लगाए बता दे कि बांध में रिसाव होने के बाद भी सिंचाई विभाग ने इसकी सुध नहीं ली
बजट नहीं होने का हवाला देकर विभागीय अधिकारियों ने हाथ खड़े कर लिए।
0
Report
LBLAILESH BARGAJE
FollowAug 01, 2025 08:01:20Pune, Maharashtra:
अहिल्यानगर ब्रेकिंग
अहिल्यानगर तालुका पोलिसांची मोठी कारवाई...
बनावट नोटा बनवणाऱ्या टोळीचा पडदा फार्स...
छत्रपती संभाजीनगर येथून 7 आरोपींना घेतले ताब्यात...
जवळपास 60 लाखांच्या 500 रुपयांच्या बनावट नोटा पोलिसांनी घेतल्या ताब्यात...
बनावट नोटा बनवनारी टोळी जेरबंद...
बनावट नोटा बनवण्यासाठी लागणारे डिजिटल प्रिंटर कागद आणि इतर साहित्य जप्त...
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 01, 2025 08:00:35Kota, Rajasthan:
इटावा
जहां सरकार ओर प्रशासन गांव गांव में विकास को लेकर दम भरता हे तो वही इटावा क्षेत्र के सीनोता गांव की यह तस्वीर सूबे के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की ग्रामीणों को लेकर जताई जा रही संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करती हे
इटावा उपखंड क्षेत्र के सीनोता पंचायत मुख्यालय पर मुक्तिधाम नहीं होने से बारिश के मौसम में किसी ग्रामीण की मृत्यु होने पर अंतिम यात्रा में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हे
सरकार बुजुर्गों को चार धाम ओर अन्य देव स्थान पर मुफ्त यात्रा का तोहफा देती हे मगर यहां तो अंतिम यात्रा की डगर ही कठिनाइयों से भरी हे
सिनोता गांव में किसी की मृत्यु होने पर अंत्येष्टि के लिए पहले तो ट्रेक्टर की सहायता से दो किमी दूर ऊबड़ खाबड़ रास्ते,ओर खेतो के बीच होते हुए चम्बल नदी किनारे जाना पड़ता हे,बारिश के दौरान तो यहां पहुंचना भी दूभर हो जाता हे।
इसके बाद चंबल नदी किनारे अंत्येष्टि करने के लिए ग्रामीण बारिश के दौरान अस्थाई टीन का जुगाड करते हे और बड़ी मुश्किल से अंतिम क्रिया को पूरा कर पाते हे
ग्रामीण बताते हे कि सरपंच सहित लोकसभा स्पीकर तक ,ग्राम सचिव से लेकर जिला क्लक्टर तक सभी जिम्मेदार को इस समस्या का समाधान करने को लेकर अवगत करवा चुके हे मगर कोई ध्यान नहीं दे रहा ओर समस्या जस की तस बनी हुई हे
ग्रामीणों ने गांव के पास मुक्तिधाम बनाए जाने की मांग की हे
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 01, 2025 08:00:10Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा किशनगढ़
स्थानीय रिपोर्टर - पदम् कोठरी 9829070420
जिला रिपोर्टर - अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - किशनगढ़ के सरगांव तालाब में सिंघाड़े की बुवाई करते समय पैर फिसलने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह दुखद घटना शुक्रवार को हुई, जब कोटपूतली-बहरोड़ के नवरंगपुरा निवासी 35 वर्षीय राजू मेहरा तालाब में काम कर रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद राजू को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने उनके शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। शहर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
Shamsabad, Uttar Pradesh:
मनियां थाना इलाके में स्थित पार्वती नदी की राडोली- कुसेन्डा रपट पर पानी के तेज बहाव में एक केन्ट्रा गाड़ी बह गई है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। केन्ट्रा गाड़ी में सवार लोग आगरा जिले के बताए जा रहे हैं,। घटना सुबह करीब 8:45 बजे की है, जिसमें एक केन्ट्रा गाड़ी पार्वती नदी की रपट को पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गई है।
दो की तलाश जारी है।
1
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
यूपी के महोबा में वीर शिरोमणि आल्हा-उदल को लेकर बनाए गए एक यूट्यूब गीत में जाति को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता संगठन ने इस गीत को लेकर कड़ा ऐतराज जताते हुए संबंधित यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महासभा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर नारेबाजी करते हुए यूट्यूबर शोभा यादव के विरुद्ध शिकायती पत्र सौंपा है। संगठन ने विवादित गाने को यूट्यूब सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म से हटाने के साथ सार्वजनिकरूप से माफ़ी मांगने एवं मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की है।
3
Report
Patran, Punjab:
गांव नयाल के दो युवकों, देविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह द्वारा पुलिस कर्मचारी की कथित मारपीट और बेइज्जती से आहत होकर सल्फास निगल आत्महत्या करने की घटना के बाद मामला गरमा गया है। घटना के छह दिन बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने शनिवार को मृतकों की डैड बॉडी के साथ
1
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 01, 2025 07:52:30Dudu, Rajasthan:
रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी
@ jprdilip
डिग्गी कल्याण जी की 60 वीं पदयात्रा में
श्रद्धालुओं की सुरक्षा में प्रशासन चाक चौबंद, माधोराजपुरा एसडीएम राजेश मीणा ने बांडी नदी पर लगाई चेक पोस्ट।
बांडी नदी पर नहाने या अन्य गतिविधियों पर लगेगा 21 सौ रुपए का जुर्माना।
बांडी और मांसी नदी पर बढ़ाई सुरक्षा, एनीकट पर चल रही है चादर।
दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा, फागी एसडीएम राकेश कुमार, माधोराजपुरा एसडीएम राजेश मीणा कर रहे हैं मॉनिटरिंग।
बारिश में भी नहीं रूकी आस्था की डगर, उत्साह के साथ सावन की रिमझिम में भी बढ़ रहे हैं श्रद्धालु।
2
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 01, 2025 07:52:23Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
राजगढ़-माचाडी सड़क मार्ग के मध्य स्थित ऐतिहासिक और पौराणिक पर्यटन स्थल झरना धाम प्रशासन की नाकामी के आगे अपने दर्द के आंसू रो रहा है.
विगत मानसून में झरना स्थित बांध की पाल के समीप से जमीन धंस गयी थी. एवं ऊपर जाने वाली सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाकर रोक लगा दी थी.
लेकिन मरम्मत नही करवाई.
आज भी इस मानसून में स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है. मात्र बांध के चारो तरफ वन विभाग की तरफ से तारबंदी कर दी. ताकि लोग नहाए नही. लेकिन भारी बरसात के चलते बांध की चादर चल गई है. पर्यटक आते है. वही सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है. एवं बांध के आस-पास की जमीन धंस गई है. जोकि कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
सबसे बड़ी देखने वाली बात यह है कि गत मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त सीढ़ियों व धंसी जमीन को सही नही करवाया गया. वही बारिश के कारण लबालब हो गया है एवं जगह-जगह रिसाव हो रहा है.
अगर बांध की सीढ़ियां टूटती हे तो बांध के पानी से हो सकता बड़ा हादसा.
झरना धाम विकास समिति अपने स्तर पर बार-बार प्रशासन से सही करने की मांग कर रहा है. लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है. भारी मूसलाधार बरसात के कारण 7 दिन से ओवरफ्लो चल रहा बांध.
3
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 01, 2025 07:51:38Srinagar, :
Preparations Begin for Independence Day at Baldan Satam, Srinagar
Srinagar, Aug 1: In view of the upcoming Independence Day celebrations, elaborate preparations have begun at Baldan Satam in Srinagar, under the supervision of Superintendent of Police, Syed Mubashir Hussain.
All key departments, including Srinagar Municipal Corporation (SMC), Floriculture, Jal Shakti Department, and Fire & Emergency Services, are actively involved in ensuring cleanliness, beautification, water supply, and safety arrangements at the venue.
Officials inspected the site to review ongoing work, including flag hoisting arrangements, stage setup, and security protocols. The SP emphasized coordination between departments to ensure a smooth and dignified celebration
.
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 01, 2025 07:51:10Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़: चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात व नकदी, कैश और सोने -चांदी के आभूषण चोरी*
अलीगढ़ में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना बन्नादेवी इलाके के नई आबादी क्षेत्र में हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार फिरोजाबाद एक गमी में शामिल होने गया था। देर रात जब परिवार घर लौटा तो ताले टूटे मिले और घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब लाखो रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और वारदात की छानबीन शुरू कर दी है।
इस बड़ी चोरी की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
*बाइट:- पीड़ित महिला*
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 01, 2025 07:51:02Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर अनियंत्रित गाड़ी डिवाइडर से टकराई,
हादसे में कर सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,
पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल भेजा,
अनियंत्रित कार हादसा सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
उत्तराखंड के लंढोरा निवासी है कार सवार व्यक्ति,
पुरकाजी कस्बे के बिजली घर के पास का मामला।
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 01, 2025 07:50:54Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या को लेकर पर्यटन विभाग ने काम शुरू कर दिया है। मसूरी में अब जाने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने बाकायदा एक पोर्टल भी जारी किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस मामले में कहा है कि एनजीटी और कोर्ट से पर्यटन स्थलों की केरिंग कैपेसिटी को लेकर निर्देश दिए गए हैं। जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने एक मेकैनिज्म तैयार किया है। अगर यह सही तरीके से कार्य करता है तो अन्य पर्यटन स्थलों पर भी इसे लागू किया जाएगा। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो पर्यटक सुरक्षित पर्यटन स्थलों तक पहुंचे यही सरकार का उद्देश्य है
बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowAug 01, 2025 07:50:49Barwadih, Jharkhand:
पलामू के मेदिनीनगर में विश्व स्तनपान समारोह 2025 का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत शहर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। उपायुक्त समीरा एस. ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्तनपान को लेकर अभी भी जागरूकता की कमी है। बच्चों के जन्म के बाद उन्हें स्तनपान कराना काफी जरूरी होता है। बावजूद जानकारी के अभाव में महिलाएं ऐसा नहीं कर पाती, जिससे बच्चों के पोषण पर बुरा असर पड़ता है। जिसके लिए यह जागरूकता रैली निकाला गया है।
बाइट - समीरा एस., उपायुक्त, पलामू
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 01, 2025 07:49:40Jhabua, Madhya Pradesh:
पिछले दिनों झाबुआ कलेक्टर की गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी जिसके बाद प्रशाशन द्वारा डंपर चालक और मालिक पर कार्यवाही भी की...परंतु अब झाबुआ कलेक्टर ने एक ऐसा फरमान जारी किया हे....जिसके झाबुआ शहर में एक भी भारी वाहन नहीं आने दिया जाएगा....पूरे दिन भर यह वाहन शहर के बाहर होते हुए जाएंगे.....बकायदा इसका लाउड स्पीकर द्वारा एलाउंस करवाया गया.....जिसके बाद अब चर्चा हे कि कलेक्टर मेडम को टक्कर मारी तो इतना हल्ला हो रहा हे..अगर आम जनता के साथ घटना होती हे तब प्रशाशन क्यों कार्यवाही नहीं करता...वही रोजाना आम जनता ओर ट्रांसपोर्ट की गदिया अगर शहर में रोजमर्रा का सामान लेकर नहीं आएगी तो फिर जनजीवन कैसे चलेगा.....मेडम ने फरमान तो जारी कर दिया...परंतु कुछ रस्ते ऐसे हे जो शहर हो कर ही दूसरे गांव शहर को जोड़ते हे
बाइट...विजय नायर व्यापारी
बाइट ..ललित चौहान व्यापारी
1
Report