Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Samastipur848101
बलान नदी में डूबे युवक की मौत, SDRF तलाश तेज
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 05, 2025 14:01:29
Bihar
समस्तीपुर के बलान नदी में नहाने गए युवक नदी में डूबा, एक साल पूर्व हुई थी शादी, खोज में जुटी SDRF की टीम। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पंचायत सरकार भवन के नजदीक बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाने के दौरान एक युवक की नदी में डूब गया। युवक की पहचान केवटा वार्ड नंबर 4 निवासी अशोक राय के पुत्र राहुल कुमार(20) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रविवार को राहुल कुमार दोस्तों के साथ बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाने गया था. इस दौरान उसका पैर सीढ़ी से फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चला गया. राहुल को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह गहराई में जाने के बाद डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूबता चला गया. स्थानीय गोता खोर और SDRF की टीम लगातार युवक को नदी मे खोज रही थी. वही देर शाम तक नदी के बाहर भीड़ जमा थी. लेकिन युवक का शव नहीं मिला था. उसका एक वर्ष पूर्व ही शादी हुआ था और उसकी पत्नी मायके में रह रही है. पिता अशोक राय, माता चम्पा देवी और तीनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. राहुल अपने तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था. लोगों ने बताया अगर समय रहते टीम आती तो वह बच सकता था. कॉल करने के तीन घंटा बाद टीम पहुंची जिस कारण वह गहरे पानी में चला गया. जिस कारण अब उसका शव भी नहीं मिल रहा है. लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर अनुमंडल स्तर पर SDRF टीम न्युक्ति करने की बात कही.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Oct 05, 2025 16:17:19
4
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 05, 2025 16:17:08
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बेतिया में केंद्रीय पुलिस बल की 14 कंपनी आ गई है; आठ कंपनी बेतिया अनुमंडल में तैनात रहेगी, 6 कंपनी नरकटियागंज अनुमंडल में तैनात रहेगी। एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में बेतिया में केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने वाहन जांच अभियान चलाया। शहर के हरवटिका चौक, स्टेशन चौक, छावनी में सघन वाहन जांच अभियान चला गया। नरकटियागंज में भी एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल ने सघन वाहन जांच चलाया गया। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आज ही बेतिया में 14 कंपनी पहुंची है। आज इन लोगों के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया है; आगे फ्लैग मार्च, मादक पदार्थ, वारंट की गिरफ्तारी आदि अभियान चलाया जाएगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 05, 2025 16:16:31
Patna, Bihar:लोकेशन पटना जनता दल यूनाइटेड से राष्ट्रीय जनता दल में गए परवत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार जनता दल यूनाइटेड द्वारा साजिश के आरोप को लेकर के कहा कि 2015 के बाद 17 में जब एनडीए में भागे थे तब कौन साजिश किया था. उस समय जनता दल यूनाइटेड ने साजिश किया था. महागठबंधन को जनता ने माइंडेड दिया था और उसके बाद भाग करके चले गए उधर और उधर से फिर भाग करके इधर चले आए. नौटंकी बना दिया है आप जब साथ जुड़ते हैं तो जंगल राज मंगल राज हो जाता है और है जाते हैं तो जंगल राज हो जाता है. बिहार की जनता को मुख्य समझ रहे हैं यह लोग यह सब नौटंकी नहीं चलेगा जनता बहुत समझदार है अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. यही सब भीड़ में आदमी को भेजते हैं और अनाप-शनाप बुलवाने का काम करते हैं. पहले नीतीश जी का 0% टॉलरेंस था अब हंड्रेड परसेंट हो गया है . भ्रष्टाचार में लिप्त है या सरकार रहने लायक नहीं है जदयू ना ही एनडीए का कोई भी दल
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 05, 2025 16:15:53
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति के गुप्तांग को दांतों से काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बनेकेला निवासी 33 वर्षीय अनिल राठिया राजमिस्त्री का काम करता है। उसकी शादी को लगभग 13 साल हो चुके हैं और उसके तीन बच्चे हैं,बताया गया कि दोपहर करीब 1 बजे उसकी पत्नी बिमला राठिया अपनी ननंद से किसी घरेलू विवाद को लेकर झगड़ रही थी। झगड़ा बढ़ने पर अनिल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उस समय वह शराब के नशे में था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच गाली-गलौज और मारपीट होने लगी, और गुस्से में आकर महिला ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट लिया। घटना के बाद घायल युवक को तत्काल लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके प्राइवेट पार्ट में 7 से 8 टांके लगाए। इलाज के बाद पीड़ित ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीओपी धर्मजयगढ़ सिद्धांत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 296 बीएनएस, 115(2) बीएनएस, 118(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 05, 2025 16:15:24
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र प्रिय डॉ. मोहन यादव जी, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में हिंदू और मुसलमान व्यापारियों के बीच साम्प्रदायिकता का जहर बोने वाली घटना की ओर आपका ध्यान दिलाना चाह रहा हूँ। जहॉ सत्ताधारी दल भाजपा के दबाव में पुलिस आरोपियों पर मुकदमा न कर असामाजिकतत्वों को संरक्षण दे रही है। इस घोर निंदनीय घटना की पूरे प्रदेश में ही नही, देश में भी चर्चा हो रही है। बी.बी.सी. न्यूज सर्विस ने साम्प्रदायिक विभाजन करने के प्रयास की रिर्पोटिंग कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मामला पहुँचा दिया है। बी.बी.सी. के कवरेज की प्रति संलग्न है। मध्यप्रदेश पुलिस की खुफिया शाखा के माध्यम से आपको भी इस घृणित घटनाक्रम का पता चल गया होगा। सत्ताधारी दल के नेताओं के सामने इंदौर पुलिस किस कदर बेबस है, यह एक माह से जारी घटनाक्रम से परिलक्षित होता है। अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में पूर्व मंत्री स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ और स्थानीय विधायक व पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी सिंह गौड के पुत्र एकलव्य गौड ने शीतलामाता मंदिर बाजार, इंदौर के व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें मुस्लिम कर्मचारियों को दुकान से हटाने का फरमान जारी किया। साथ ही कहा कि जो भी मुस्लिम व्यापारी दुकानें लगा रहे हैं, उनसे दुकाने खाली करा ली जायें। एकलव्य गौड़ विधायक पुत्र हिंद रक्षा संगठन नामक संस्था चलाता है और स्थानीय राजनीति में भाजपा विधायक का पुत्र होने के नाते सक्रिय है。 इंदौर कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष हेमा पंजवानी कहते है कि एकलव्य गौड़ के आदेश के बाद व्यापारी मुस्लिम सेल्समैनों को काम से हट रहे है। भाजपा नेता का कहना है कि मुस्लिम कर्मचारी बाजार में लव जिहाद चला रहे है। जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई भी शिकायत अभी तक दर्ज नही है। भाजपा नेता के नफरत भरे बयान से भयभीत मुस्लिम कर्मचारी और व्यापारी रोजी-रोटी छिनने से बेरोजगार हो रहे है। दो सौ से अधिक मुस्लिम वर्ग के कर्मचारी दुकानों से हटा दिये गये है। यह घोर आश्चर्य का विषय है कि आपके पास न सिर्फ गृह विभाग है बल्कि इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री भी है। आपके प्रभार के जिले इंदौर में साम्प्रदायिकता का इतना घृणित खेल आपकी ही पार्टी का एक विधायक पुत्र कर रहा है और ‘‘देश भक्ति जन सेवा’’ का नारा लगाने वाली पुलिस बेबस और लाचार है। इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चिंटू चौकसे और शीतलामाता बाजार क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों ने 15 दिन पूर्व इस घटना का एक ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त, आयुक्त पुलिस और डी.सी.पी. को सौपा था। जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई। इंदौर में 27 सितम्बर को मैंने एक तटस्थ स्थान पर पीड़ित और प्रताड़ित व्यापारियों के साथ बैठक कर इस घटनाक्रम की वस्तुस्थिति जानी थी। एकलव्य गौड़ का विरोध प्रदर्शन कर अपना पक्ष रखने वाले अल्पसंख्यक व्यापारियों की व्यथा सुनी। मैने भारत के संविधान में निहित आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिये संघर्ष में साथ देने का वादा किया है। इस दौरान जब मैने शीतलामाता मंदिर के दर्शन करने का कार्यक्रम बनाया तो स्थानीय पुलिस ने mnie बाजार में जाने से रोक दिया। फिर मैने स्थानीय नेताओं और व्यापारियों के साथ चर्चा कर स्थानीय थाने में जाकर टी.आई. से बात की। पूर्व में व्यापारियों द्वारा दिये गये ज्ञापन पर अब तक मुकदमा दर्ज नही करने का कारण जानना चाहा। अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त दिशेष अग्रवाल ने बताया कि उनके पास ज्ञापन विगत एक सप्ताह से जांच में लंबित है। आगामी 15 दिन में 6 अक्टूबर तक जांच पूरी कर मुकदमा दर्ज करने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा。 मेरा आपसे निवेदन है कि इंदौर सहित पूरे प्रदेश का सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली इस घटना पर आपके स्तर से संज्ञान लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 196, 197, 293, 299 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देष देने का कष्ट करें। पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने की स्थिति में साम्प्रादायिकता फैलाने वाली इस घटना को लेकर मैं पीड़ितों के साथ उनके हक को लेकर न्यायालय में याचिका दायर करूँगा。 मेरा आपसे अनुरोध है कि उक्त आवेदन पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें。 सादर, आपका / (दिग्विजय सिंह) डॉ. मोहन यादव जी माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 05, 2025 16:03:51
Churu, Rajasthan:सरदारशहर। देराजसर गांव का 30 वर्षीय युवक बनवारीलाल ब्राह्मण लापता, शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे बाद फोन आ रहा है बंद। अपने रिश्तेदार को पैसे देने के लिए सरदारशहर आया था बनवारीलाल, but मिलने से पहले ही फोन बंद। बनवारीलाल अपने गांव में पंडित का काम करता था। मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों व कॉल डिटेल के आधार पर तलाश में जुटी है। देराजसर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीलाल स्वामी ने बताया कि परिजनों के अनुसार बनवारीलाल कल अपने घर से किसी रिश्तेदार को पैसे देने के लिए सरदारशहर आया था। रिश्तेदार ने कहा मैं कच्चा बस स्टैंड पर हूं, तब बनवारीलाल ने कहा मैं रोडवेज बस स्टैंड पर हूं, पांच मिनट में आ रहा हूं। लेकिन वह नहीं पहुंचा। परिजनों ने खोज शुरू की, 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला। पुलिस कॉल डिटेल के अनुसार अंतिम लोकेशन तारानगर और राजगढ़ तहसील के बीच मौलाना गांव के पास था। पुलिस टीम सीसीटीवी व कॉल डिटेल से तलाश में जुटी है। ग्रामीणों के अनुसार बनवारीलाल सीधे-सादे व्यक्ति थे और आसपास के गांव में पंडित का काम करते थे। लापता होने से परिवार और ग्रामीण चिंतित हैं।
2
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 05, 2025 16:03:39
Ratlam, Madhya Pradesh:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार देर शाम रतलाम शहर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। शहर के पांच स्थानों से प्रारंभ हुए संचलन का महासंगम सैलाना बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर हुआ। हजारों की संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में अनुशासन के साथ पथ संचलन में शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पांचों उपनगरों में दोपहर 3:30 बजे स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ, जिसके बाद शाम 6 बजे संचलन प्रारंभ हुआ। शाम 6:30 बजे महाराणा प्रताप चौराहे पर दो दिशा से 8-8 पंक्तियों और एक दिशा से 4 पंक्तियों वाला संचलन एकत्र हुआ। एक ताल, गूंज के साथ यह आयोजन अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन रहा। पथ संचलन का समापन शहर के पोलो ग्राउंड में हुआ, जहां स्वयंसेवकों ने एक स्वर में राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया。
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 05, 2025 16:03:05
Chhattisgarh:पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का आरोप:- जांजगीर विधायक व्यास कश्यप कांग्रेस का कमच्छा लगाकर खूंखार अपराधियों के बर्थडे में जाता है जिसने छत्तीसगढ़ के अनेक मर्डर पॉकेट मार, उठाई गिरी 50 लोग उस बर्थडे में उपस्थित थे, वहां पर कांग्रेस विधायक शान से जाता है माने पुरस्कार लेने पहुंचा है और वह उस अपराधी का केक काटता है। यही नहीं जिसे जेल का प्रतिनिधि बनाया था आज वह खुद जेल में है। जहां कॉलेज में एक प्रतिनिधि बनाया उसके लड़के के खिलाफ FIR हो गया। तो शक्ति और जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस विधायक कर क्या रहे है। क्या जनता ने इस लिए चुना है,विधायक का कम होता है कैसे हम अपराधियों को जेल के सिकचो में भेजे ,लेकिन उनके जन्म दिन में जाना और केक काटना,अपराध के लिए प्रोत्साहित करना यह दुर्भाग्य पूर्ण बात है। हम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष से हम इस बात की जवाब चाहते है। और ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी तत्काल बर्खास्त करे, और जितने भी इस प्रकार से कृत कर रहे विधायक नैतिकता से पद से इस्तीफा दे और फिर से जन आदेश के लिए जनता के बीच जाए। कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के आरोपों को लेकर कहा कि डबल इंजन की सरकार है सब उनके है जांच कर ले,जांच में सही पाया गया तो समय के साथ सब को चलना पड़ता है। कही पर बात आ गई है तो बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है। सुनियोजित तरीके से सताधारी के पदाधिकारी और ऊपर के लोग कांग्रेस के विधायकों पर इस प्रकार के अनर्गल प्रचार उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है जो आरोप लगाते हैं वह पहले अपने आईने में देखें कि हमारे साथ कौन-कौन है किन का किनका संरक्षण प्राप्त था अगर फिर हुआ है या कहीं का ऑडियो वायरल हुआ है तो नारायण चंदेल जी अपने साथियों के साथ ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। इसके पहले भी पीयूष जायसवाल के संबंध में कहा था जिसे हमने जवाब दिया मेरी तो खुली चुनौती है मेरे से सीनियर रहे हैं छह बार चुनाव लड़े हैं तीन बार के विधायक रह चुके हैं किसी भी विषय पर बात कर ले व्यास कश्यप जवाब देने के लिए तैयार है। आज उनकी सरकार है तो तथ्य पर जांच कर ले पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन सब उनका है कहीं पर कोई गलत है तो दंड के भागीदारी है चाहे व्यास कश्यप क्यों न हो, मानव है के स्वभाव में कहीं पर त्रुटि हो जाती है वह अलग विषय है पर बूझकर अगर गलती कहीं हो रही है तो जवाब देने की जिम्मेदारी से नहीं हटेंगे। लोकतंत्र में काम करते हैं सभी प्रकार के कार्यकर्ता आते हैं किसी की विषय और किसी के दिल के विषय में हम नहीं जानते वह है क्या की कौन है चंदेल जी जिस बात की आरोप लगा रहे हैं वह व्यक्ति पहले कौन थे किसके सलाहकार थे किनके संरक्षण पर काम करते थे। अब पुरानी बातों को लाकर आज परेशानी में डाल रहे हैं। तो समय का काल चक्र घूमता है धैर्य रखिए और समय का इंतजार कीजिए। बाइट : नारायण चंदेल (पूर्व नेता प्रतिपक्ष) बाइट : ब्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 05, 2025 16:02:34
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के गरौठा कस्बे में एक परिवार में एक दर्दनाक घटना घटी। एक ही दिन में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई और उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। गरौठा कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी राम रतन गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी रामदेवी गुप्ता की मौत ने पूरे कस्बे को शोक में डूबो दिया। राम रतन गुप्ता और रामदेवी गुप्ता ने अपना जीवन एक साथ बिताया था। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उनका प्यार और साथ हमेशा बना रहा। राम रतन गुप्ता ने अपनी मेहनत से अपना व्यवसाय स्थापित किया था और रामदेवी गुप्ता ने उनका पूरा साथ दिया। वहीं कस्बे में पति पत्नी की मौत और एक साथ अंतिम संस्कार ने सबको भावुक कर दिया। दरअसल शनिवार को 70 साल की रामदेवी गुप्ता की तबीयत अचानक खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। उनके बेटे को सूचना दी गई और वह अंतिम संस्कार के लिए घर आ रहा था। लेकिन इससे पहले कि बेटा घर पहुंचता, मगर पत्नी के सदमे में 75 वर्षीय राम रतन गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए। दोनों की मौत के बाद उनके परिवार ने एक साथ उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। दोनों की चिताओं को एक साथ बेटों ने दाह संस्कार करके अग्नि दी। इस दौरान कस्बे के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और उन्होंने पति-पत्नी को श्रद्धांजलि दी। वहीं पति-पत्नी की मौत की खबर सुनकर पूरे कस्बे में शोक की लहर फैल गई। लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top