Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल में शहीदों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन
WMWaqar Manzoor
Jan 30, 2026 07:53:11
GANDERBAL, JANUARY 30: A solemn two minutes’ silence was observed on 30th January 2026 across Ganderbal District to pay rich tributes to the martyrs who sacrificed their lives for the freedom of India. In this connection, the main event was organised at Mini-Secretariat Ganderbal under the chairmanship of Deputy Commissioner (DC), Jatin Kishore, joining the Union Territory level observation virtually. The observance was marked with dignity and reverence, as officers, officials and staff members participated in the tribute, remembering the supreme sacrifices made by the brave sons and daughters of the nation. The silence was observed as a mark of respect and gratitude towards the martyrs whose courage and dedication paved the way for India’s independence. Deputy Commissioner on the occasion highlighted the importance of remembering the sacrifices of freedom fighters and reaffirmed the collective commitment to uphold the values of unity, peace, and patriotism.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRavi sharma
Jan 30, 2026 09:18:21
Jammu, :अमृतसर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ अमृतसर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार से संचालित नार्को-स्मगलिंग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में 51.5 किलोग्राम हेरोइन (103 पैकेट) बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर के संपर्क में थे और सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थे। आरोपियों के मोबाइल फोन की गहन जांच के दौरान कई संचार लिंक और अन्य आपत्तिजनक डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं। इस मामले में पुलिस स्टेशन घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस नेटवर्क के आगे और पीछे के लिंक खंगालने के लिए आगे की जांच कर रही है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह नार्को-टेरर और ड्रग तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि पंजाब को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके。
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jan 30, 2026 09:18:02
New Delhi, Delhi:सूरजकुंड मेले को लेकर पूरी तैयारी है, अबकी बार आत्मनिर्भर शिल्प मेला नाम दिया गया है। शिल्प कलाकारों के लिए और कल्चरल के लिए यह महत्वपूर्ण होगा। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक फरीदाबाद में आयोजन होगा। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन इसका उद्घाटन करेंगे। 39वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव न केवल देश बल्कि दुनिया के सांस्कृतिक और पर्यटन मानचित्र पर एक सशक्त छाप छोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने के मकसद से आयोजित यह महोत्सव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों, शिल्पकारों और बुनकरों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करेगा। बजट सबका साथ सबका विकास लेकर चलेंगे मोदी जी जो राज्यों की मांग आती है मोदी जी निर्मला सीतारमण एक दृष्टि से देखते हैं पूरी कोशिश करते हैं पूरे देश का विकास हो。
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Jan 30, 2026 09:17:53
Almora, Uttarakhand:Almora: नगर निगम ने अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से बंदरों के आतंक को नियंत्रण में लाने के लिए पिंजरे लगाकर बंदरों को पकड़ना शुरू कर दिया है। पांडेखोला और एनटीडी क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में बंदर फंसे। जैसे ही बंदर पिंजरे में फंसे, उनके समूह में अफरा-तफरी मच गई और शेष बंदर वहां से भाग खड़े हुए। एडम्स क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में कोई बंदर नहीं फंका क्योंकि वहां बंदरों की आवाजाही नहीं हो पाई। लंबे समय से बंदरों का उत्पात लोगों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ था—घरों में घुसकर सामान नुकसान, राहगीरों पर झपटना और बाजारों में अव्यवस्था फैलाने जैसी घटनाएं सामने आ रही थीं। बंदरों के बढ़ते आतंक को लेकर पूर्व में कुछ पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर ठोस कार्रवाई की मांग की थी। जनप्रतिनिधियों के दबाव और आमजन की परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने यह अभियान शुरू किया। पकड़े गए बंदरों को एनटीडी स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है; बंध्याकरण/ sterilization के बाद इन बंदरों को जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 09:17:46
Mau Aima, Uttar Pradesh:मऊआइमा थाना क्षेत्र में रामफल इनारी चौकी के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना दुबाही ग्राम सभा में मितवा ढाबा के सामने हुई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, एक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिसने लखनऊ से सीमेंट लादकर आ रहे दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। सीमेंट लदे ट्रक का नंबर UP 67 AT 2466 है, जबकि प्रतापगढ़ की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक का नंबर UP 42 DT 9618 है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को ट्रकों से बाहर निकाला। उन्हें मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाने के लिए जेसीबी और क्रेन की मदद ली जा रही है। एक ट्रक को हटा दिया गया है और दूसरे को हटाने का प्रयास जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। रामफल इनारी चौकी प्रतापगढ़ का बॉर्डर है, और रामफल इनारी चौकी से रामनगर गांसीयारी, दुबाही, गणेशगंज तक कोई बाईपास न होने के कारण लोग अक्सर जल्दी में रॉन्ग साइड से वाहन चलाते हैं। चौकी इंचार्ज रामफल इनारी, कुमार चंद ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 30, 2026 09:17:04
Sikar, Rajasthan:खंडेला, सीकर प्रशासनिक क्षेत्र के विरोध में यूजीसी कानून के खिलाफ आक्रोश उभरा। बिहारी जी मंदिर से SDM कार्यालय तक रैली निकाली गई, राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया और यूजीसी को निरस्त करने की मांग की गई। सर्व समाज के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। सर्व समाज द्वारा बिहारी जी मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए SDM कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया गया, तथा ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा गया। ज्ञापन से पूर्व SDM कार्यालय पहुंचकर हनुमान चालीसा पाठ किया गया और यूजीसी को काला कानून बताते हुए इसे निरस्त की मांग की गई। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि आगामी 19 मार्च की सुनवाई से पहले लोकसभा से इसे निरस्त किया जाए ताकि आंदोलन शांत हो सके。
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Jan 30, 2026 09:16:50
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। लक्सर–हरिद्वार स्टेट हाईवे पर खराब खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिसके चलते कार चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारणों की पड़ताल की जा रही है, साथ ही ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Jan 30, 2026 09:16:19
Jalore, Rajasthan:जालोर एंकर___जालोर जिले के राजकीय कृषि महाविद्यालय केशवाना में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय पिछले चार वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का अभाव व पर्याप्त संसाधनों के बिना संचालित हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों की अध्ययन प्रभावित हो रहा है। छात्रों ने महाविद्यालय को शीघ्र स्थायी भवन में स्थानांतरित करने, कृषि विषय के योग्य स्थायी स्टाफ की नियुक्ति तथा नोडल अधिकारी की व्यवस्था की मांग रखी। विद्यार्थियों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते शैक्षणिक गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर समस्याओं के निराकरण की मांग की。 बाइट___01,02 छात्राए
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Jan 30, 2026 09:15:51
Gumla, Jharkhand:शबे बरात को लेकर गुमला सदर थाना में शांति समिति की बैठक, सौहार्द व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट गुमला। आगामी पर्व शबे बरात को लेकर जिले में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुमला सदर थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज ने की। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना रहा। इस अवसर पर अधिकारियों ने उपस्थित सदस्यों से आपसी भाईचारा बनाए रखने एवं सामाजिक समरसता को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज ने कहा कि पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही रात्रिकालीन गश्त को भी और सशक्त किया जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि प्रमुख चौक-चौराहों, मस्जिदों एवं धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर शांति एवं भाईचारे का संदेश फैलाएंगे। साथ ही सदस्यों द्वारा यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देने का सुझाव भी दिया गया, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में प्रशासन की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया कि शबे बरात का पर्व शांति, अनुशासन एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाए। समाज के सभी वर्गों से अपील की गई कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि पर्व हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ संपन्न हो सके।
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 09:10:26
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top