Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ganderbal में हिट-एंड-रन मुआवजे योजना की समीक्षा; 15 अनट्रेस मामलों पर कार्रवाई
WMWaqar Manzoor
Dec 10, 2025 10:38:26
In compliance with the directions issued by the Hon'ble Supreme Court of India vide order dated 12.01.2024 in WP (Crl) No. 295 of 2012, IA No. 71387 of 2023 titled S. Rajaseekaran V/s union of India & Others, and in furtherance of the implementation of the Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022 (as amended in 2025), a bi-monthly review meeting of the Monitoring Committee was convened today in the office chamber of Secretary DLSA, Ganderbal, to review the implementation of the Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022 (as amended in 2025). The meeting was chaired by Sheikh Babar Hussain, Secretary, DLSA Ganderbal, and attended by Sheikh Salahu-ud-Din, Assistant Commissioner Revenue (Claims Inquiry Officer) Ganderbal, and Owaise Rashid, Additional Superintendent of Police (ASP) Ganderbal. The Secretary, DLSA Ganderbal, emphasized the importance of the Monitoring Committee's role in ensuring the effective implementation of the Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022 (as amended in 2025), which provides for compensation to victims of hit and run motor accidents, with compensation amounts of ₹2 lakhs for death and ₹50,000 for grievous injury. During the meeting, the Secretary, DLSA Ganderbal, discussed the 26 hit and run cases registered in District Ganderbal since January 2022, with 15 cases remained untraced. The Assistant Commissioner Revenue (Claims Inquiry Officer), Ganderbal, informed that no compensation has been disbursed to any victim, dependent, or legal heir of the deceased pursuant to the scheme. The meeting resolved to take several steps to implement the scheme, including the Additional Superintendent of Police (ASP) Ganderbal will provide complete and accurate particulars of all 15 untraced hit and run victims to DLSA Ganderbal within 10 days. The DLSA Ganderbal will contact the victims or their legal heirs and facilitate their appearance before the Claims Inquiry Officer, Ganderbal. The committee will ensure to conduct awareness programs and outreach initiatives to inform the general public about the Compensation to Victims of Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022. The Monitoring Committee will convene bi-monthly meetings to review the implementation of the scheme. Mr. Sheikh Babar Hussain, Secretary, DLSA Ganderbal, emphasized the importance of timely coordination between the administration, police, and DLSA to ensure that eligible victims receive compensation without delay. He stressed that the committee is committed to safeguarding the rights of victims and their families and ensuring that the benefits under the Hit and Run Motor Accidents Scheme, 2022 (as amended in 2025), reach all affected families. The meeting concluded with a reaffirmation of the committee's commitment to ensuring that the victims of hit and run motor accidents and their families receive the compensation and support they are entitled to under the law.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAMIT AGGRWAL
Dec 10, 2025 11:52:53
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 10, 2025 11:52:37
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक के केबिन में मिला है। साथी चालक द्वारा तहरीर में दी गई जानकारी अनुसार ट्रक रातभर स्टार्ट हालत में खड़ा रहा और लाइटें भी जलती रहीं। चालक की पहचान बलिया जिले के राम अवध यादव के रूप में हुई है। अब सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की जांच और जानकारी जुटाने में जुटी। वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर जंगल के पास खड़ा एक ट्रक जिसे सुबह लोगों ने स्टार्ट हालत में देखा। लेकिन ट्रक के अंदर का दृश्य चौंका देने वाला था, केबिन के भीतर चालक मृत अवस्था में मिला। यह ट्रक मंगलवार की रात माल लोड करके दूसरे ट्रक के साथ रॉबर्ट्सगंज की तरफ निकला था। दोनों ट्रक कुछ दूरी पर चल रहे थे। लेकिन रास्ते में एक ट्रक रुक गया और आगे नहीं बढ़ा। साथ चल रहे दूसरे चालक ने बताया कि वह रात 8:30 बजे से रेणुकूट के राधाकृष्ण मंदिर के पास अपने साथी का इंतज़ार कर रहा था। पूरी रात बीत गई, लेकिन ट्रक नहीं पहुंचा, उसे लगा कि शायद सो गया हो। इस दौरान साथी चालक ने जब फोन लगाने का प्रयास किया तो नेटवर्क नहीं होने की वजह से फोन भी नहीं लग रहा था। तहरीर में दी जानकारी अनुसार साथी चालक ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे जब वह साथी ट्रक को तलाशते हुए जंगल की ओर पहुंचा तो ट्रक स्टार्ट मिला, लाइटें ऑन थीं और अंदर चालक राम अवध यादव बेहोश पड़े थे, जिन्हें अस्पताल ले जाने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मौत की वजह के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि चालक की तबीयत अचानक बिगड़ी, या कोई और कारण इस मौत के पीछे है। फिर हाल मौत किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 10, 2025 11:52:08
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद से दर्दभरा समाचार: बीएलओ ने तहसीलदार की प्रताड़ना से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास कायमगंज तहसील में बीएलओ ने तहसीलदार विक्रम सिंह और अन्य अधिकारियों- कर्मचारियों की निरंतर प्रताड़ना से इतनी दुःखी होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। बीएलओ, जो ममापुर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक भी हैं, की हालत गंभीर हो गई।परिजन तुरंत उन्हें क्षेत्रीय सीएचसी में भर्ती कराए, लेकिन हालत में सुधार न देखते हुए तेजी से जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया। बीएलओ ने बताया कि तहसीलदार विक्रम सिंह और उच्च अधिकारी निरंतर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मानसिक प्रताड़ना देते रहे, जिससे वह बेहद विचलित हो गए।यह दुखद घटना कायमगंज के उस व्यक्ति की खुदकुशी के कगार पर जाने की कहानी है, जो अपने कर्तव्यों में निष्ठावान था लेकिन प्रशासनिक अत्याचार के सामने उसकी हिम्मत टूट गई। इस मार्मिक घटना ने पूरे इलाके में सहानुभूति और चिंता की लहर दौड़ा दी है। समाज और प्रशासन से उम्मीद की जाती है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएलओ को न्याय और सुरक्षा दिलाए।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 10, 2025 11:51:42
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी बरुआसागर थाना क्षेत्र के मनसिल माता मंदिर के पुजारी विशाल कुशवाहा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुजारी की हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई थी। हत्यारोपी बालाराम की बहन से विशाल के प्रेम संबंध थे। कुछ महीने पहले विशाल ने उसके सामने ही बहन को माला पहना दी थी। इस बात से नाराज होकर बालाराम ने पुजारी विशाल से रंजिश मान ली थी। दो दिसंबर की रात करीब आठ बजे विशाल को अकेला देख बाला अपने जीजा सलिल के साथ मंदिर जा पहुंचा। यहां उसने विशाल को पीट दिया। विशाल को मंदिर के अंदर ले जाने पर बाला दोबारा पहुंचा और पास में रखे माइक स्टैंड को उठाकर उसके सिर पर कई वार कर डाले। इससे वह लहूलुहान हो गया। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और इलाज के दौरान पुजारी विशाल की 6 दिसंबर को ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने पुजारी विशाल की हत्या के आरोप में बाला को लक्ष्मणपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया और हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया。
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Dec 10, 2025 11:51:29
Sultanpur, Uttar Pradesh:सुल्तानपुर से सपा सांसद राम भुआल निषाद लापता है। लोग बैनर पोस्टर लेकर उनकी खोजबीन कर रहे हैं। आने जाने वाले राहगीरों से उनकी खोजबीन की जा रही है। दरअसल 2024 में सुल्तानपुर की जनता जनार्दन इस उम्मीद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भुआल निषाद को चुनाव में जिता कर सांसद भवन भेजा था, ताकि वे यहाँ के लोगों का कार्य कर सकें। पूर्व मंत्री और तत्कालीन सांसद मेनका गांधी ने समय के जो विकास कार्य अधूरे रह गए थे उन विकास कार्यों को गति दे सकें। लेकिन सांसद राम भुआल निषाद से लोगों की उम्मीद टूट चुकी है। शायद यही वजह की समाजसेवी सौरभ मिश्रा کی अगुवाई में कुछ युवक उनका बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर निकल पड़े और उनकी खोजबीन शुरू कर दी। आने जाने वाले राहगीरों से वे सांसद राम भुआल निषाद के बारे में जानकारी करते दिख रहे हैं। खोजबीन करने वाले युवाओं की माने तो वे अपनी पीड़ा किस्से कहे, इसी लिए वे मुख्यालय में उनकी खोजबीन कर रहे हैं। यदि अभी भी उनका पता कोई नहीं बता पाया तो वो सांसद के गुमसुदा होने का मामला दर्ज करवायेंगे
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 10, 2025 11:50:59
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--जोधपुर शहर में नगर निगम के दावे लगातार विफल होते नजर आ रहे है। नगर निगम की लापरवाही की वजह लोगो को नारकीय जीवन जीना पड रहा है। ऐसे ही हालात है शहर के कुडी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में। जहाँ सीवरेज का गंदा पानी ना केवल सडको पर जमा हो रहा है बल्कि सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है। सडको पर सीवरेज का पानी होने से आसपास में बदबू के साथ साथ मच्छरों की वजह से बिमारिया फैलने का भी खतरा लोगो के स्वास्थ्य पर मंडराता नजर आ रहा है। हालत यह है कि सडको पर सीवरेज ka गंदा व बदबूदार पानी अब लोगो के घरो की चौखट तक पहुंचने लगा है जिससे घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। विशेषकर बच्चो को बडी परेशानी होती है जिनको गंदे पानी से होकर स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पडता है। लोगो की माने तो कई बार शिकायत की गई लेकिन नगर निगम की ओर से सीवरेज लाइनो को दुरस्त नही किया जा रहा है। यहा तक बार बार निगम अधिकारियों के पास जाने की वजह से वहा पर भी अब जल्द से जल्द अधिकारी रवाना करने में रहते है। हालाकि लोगो की समस्या को जी मीडिया ने उठाया और जनता से बात की। इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों से बात की तो कहा कि समाधान जल्द होगा लेकिन कैमरे से बात करने से इंकार करते रहे। लोगो को इस तरह से असुविधा होने के बावजूद अधिकारियों का आश्वासन उनके लिए कानों में रोज गुंजता है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगो की माने तो रोज आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन गंदे व बदबूदार पानी की वजह से उनका जीना दुश्वार हो रहा है जबकि विशेषकर छोटे छोटे बच्चे इस पानी से गुजरते है तो उनके गिरने व बिमार होने का डर हर समय सताता है। समस्या का समाधान नही हो रहा है जबकि वोटों के समय वादे तो बडे बडे किए जाते है लेकिन बाद में जनता को परेशानी होती है लेकिन नेता व पार्षद गायब हो जाते है।
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Dec 10, 2025 11:49:13
Mahasamund, Chhattisgarh:एंकर-खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार के मंशानुरूप जिले में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी है। आज धान खरीदी को अब महिना भर होने जा रहा है। जिले के सभी 182 धान उपार्जन केन्द्रों में आज 2 लाख 20 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। धान बेचने वाले 40 हजार पंजीकृत किसानों ने अपना धान अबतक बेच चुके हैं। इन किसानों ने बताया कि, धान खरीदी केंद्रों में सबसे पहले सूखत जांच की जा रही है। इसके बाद धान की तौल और धान का उठाव होता है। धान बेचने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसलिये धान खरीदी केंद्रों में पीने का पानी बैठने के लिए छायादार व्यवस्था की गयी है। खरीदी केंद्र के प्रभारी और किसानों ने बताया कि धान बेचने के बाद 48 घंटे में पैसे भी अकांट में आ जाता है।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 10, 2025 11:47:01
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा में जमीन विवाद ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा, चक्काजाम से घंटों बाधित यातायात कवर्धा। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में भूमि अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार को विवाद बढ़ गया। मामला तब अधिक गंभीर हो गया जब एक पक्ष ने आरोप लगाते हुए कवर्धा–राजनांदगांव नेशनल हाईवे 130A पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। सड़क पर अचानक लगे जाम से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और ग्रामीणों में तनाव का माहौल बन गया। प्रशासन को स्थिति नियंत्रण में लाने मौके पर पहुंचना पड़ा। प्रदर्शनकारी पक्ष का कहना है कि स्कूल के लिए सुरक्षित की गई भूमि पर दूसरे पक्ष द्वारा अवैध रूप से कबीर कुटी का निर्माण किया जा रहा था। सोहननाथ शिव उपासक ने बताया कि गांव के लोगों ने इस कथित अवैध कब्जे का कई बार विरोध किया गया और प्रशासन से शिकायत भी किए लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक निर्माण कार्य पूरी तरह रोका नहीं जाता और भूमि को विद्यालय हेतु सुरक्षित नहीं किया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। दूसरी ओर जीवन झारिया ने बताया कि वर्ष 2003 से झारिया समाज का भवन उक्त स्थान पर मौजूद है। उनका कहना है कि हाल ही में हुए सामाजिक सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के समक्ष समाज के लिए भूमि की मांग रखी गई थी, जिसके बाद समाज ने कबीर कुटी निर्माण कार्य शुरू किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सोहननाथ शिव उपासना समूह के लोगों ने विरोध करते हुए कबीर कुटी को तोड़ दिया और समाज के लोगों के साथ गाली-गलौच की। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार विवेक गोहिया ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और बताया कि विवादित भूमि की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही रास्ता खाली कर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी बढ़ाई गई है। प्रशासन दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top