Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गुलाम अहमद मीर के मुताबिक एनसी ने राजयसभा चुनाव के लिए दलों को साथ लिया
WMWaqar Manzoor
Oct 13, 2025 10:21:52
Ganderbal,
All India Congress Committee General Secretary Ghulam Ahmad Mir on Rajya Sabha Elections in J&K: "The National Conference should have taken other like-minded parties into confidence. All 60 MLAs are not going to vote for the BJP. The BJP itself is facing internal rifts within the party."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Dec 07, 2025 07:33:20
Ranchi, Jharkhand:देश के संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद रांची लौटे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि सत्र की कार्यवाही अच्छी चल रही है और फिर कल यानी सोमवार से कार्यवाही शुरू होगी जिसमें वंदे मातरम पर चर्चा होगी। वंदे मातरम के डेढ़ सौ वर्ष पूरे हुए हैं जो देश के लिए सौभाग्य की बात है। संजय सेठ ने बताया कि वंदे मातरम पर लगभग 11 घंटे की चर्चा होगी। क्योंकि वंदे मातरम हमारी आन बान और शान है और जी मंत्र से 140 करोड़ देशवासी एक साथ खड़े होते हैं और हमारे सोल्जर मातृभूमि की रक्षा करते हैं वंदे मातरम कहने से ही लहू गर्म हो जाता है और देशभक्ति का भाव प्रकट होता है। देश वंदे मातरम की 150वीं जयंती मना रहा है तो उसमें संसद में चर्चा जरूरी है क्योंकि कुछ लोगों को वंदे मातरम कहने से परहेज है। इस देश के 140 करोड़ देशवासी वंदे मातरम का सम्मान करता है। चर्चा के दौरान 150 वर्ष की गाथा सुनाई जाएगी और आने वाले शताब्दी के लिए एक बहुत बड़ा माइलस्टोन होगा।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 07:31:25
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद हरियाणा। तापमान में लगातार गिरावट के चलते रात में अब सर्दी पड़नी शुरू चुकी है। ऐसे में बेघरों के लिए नगर निगम की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रैन बसेरे में लोगों के ठहराव के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी मीडिया पर खबर चलने के बाद नगर निगम हरकत में आया और रैन बसेरे में बेगर एवं बेसहारा लोगों के रहने के लिए कंबल, गद्दे, बेडशीट, जैसी सुविधा की व्यवस्था की है। वहीं मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी हरिचंद प्रजापति ने बताया की सर्दियां पड़नी शुरू हो गई इसलिए प्रशासन के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरे की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है इसमें यात्रियों के लिए गद्दे, कंबल, पीने का पानी, दवाइयां और रूम हिटर की व्यवस्था की गई है। 24 घंटे खुला रहता है रेन बसेरा जिसमें तीन केयरटेकर लोगों की ड्यूटी लगाई है।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 07, 2025 07:20:36
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर - मांस से भरे दो ट्रक पकड़े गए। सेवर थाना पुलिस ने गुंडवा टोल के पास कार्रवाई की। यूपी की तरफ से आ रहे थे दोनों ट्रक। मामले की जांच में जुटी सेवर थाना पुलिस। ट्रकों में भरे मांस की नगर निगम और पशुपालन विभाग की टीम करेगी जांच। हिन्दू संगठनों के लोग ट्रकों में बीफ होने का कर रहे हैं दावा, लेकिन सेवर पुलिस जुटी है जांच। दोनों ट्रकों को सेवर थाने लाया गया। एसएचओ सेवर सतीश भारद्वाज का बयान। किसका मांस है इसकी निगम व पशुपालन की टीम करेगी जांच। अभी कुछ भी कहना होगा जल्दबाजी। कार्रवाई से हड़कम्प। यूपी के बरेली से महाराष्ट्र जा रही थी दोनों गाड़ियाँ। अल कबीर लॉजिस्टिक के हैं दोनों ट्रक कंटेनर। बिलाल नाम के व्यापारी का है माल。
33
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 07, 2025 07:20:22
Hisar, Haryana:एसआईआर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस मुखर होती नजर आ रही है। हिसार में सांसद जयप्रकाश ने आज कहा कि एसआईआर के मसले को लेकर कांग्रेस संसद में बहस चाहती है, लेकिन बीजेपी इससे पीछे हट रही है। हिसार में आज ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले तो चुनाव में जो वादा किया गया था, उसे पर भाजपा पूरी तरह से खरी नहीं उतरी। योजना में इन्होंने बदलाव किया है। कांग्रेस के लिए क्या आज भी गुटबाज़ी एक बड़ा सवाल है? इस पर कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाज़ी नहीं है, विचारों का मतभेद बेशक हो सकता है। उन्होंने भाजपा पर पलट वार करते हुए कहा कि बीजेपी ख़ुद गुटबाज़ी की शिकार है। इंडिगो फ्लाइट के मामले को लेकर भी कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।
43
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 07, 2025 07:20:07
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची के झालसा स्थित न्याय सदन में ज्यूडिशियल ऑफिसर्स के लिए 40 घंटे का हाइब्रिड मोड मेडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें ज्यूडिशियल ऑफिसर्स के साथ इंटरैक्टिव प्रैक्टिकल सेशन का आयोजन हुआ। झालसा यानी झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण झारखंड सरकार की एक ऐसी संस्था है जिसका मुख्य काम समाज के कमजोर और वंचित वर्गों जैसी गरीब, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांगजन, आदिवासी को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना, उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना। इसी को लेकर झालसा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत में झालसा का थीम संग दिखाया गया जिसके बोल हैं एक मुट्ठी आसमान में हक हमारा भी तो है, उम्मीदों की इस गुलिस्तान पर हक हमारा भी तो है। वीडियो थीम सॉन्ग झालसा के द्वारा 40 घंटे के हाइब्रिड मोड मेडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद शामिल हुए और सम्बंधित पदाधिकारियों ने ज्यूडिशियल ऑफिसर्स के साथ इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन हुआ। झारखण्ड हाई कोर्ट के जज और झालसा के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने ज्यूडिशियल ऑफिसर्स को ट्रेनिंग दी। उन्होंने बताया कि मेडिएशन के कांसेप्ट को समझने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम की जरूरत है। लोगों को मेडिएशन पर कैसे ज्यादा भरोसा हो और वह मेडिएशन में भागीदारी सुनिश्चित करें और केस में जाने से बचें। जब भरोसा होगा तभी लोग पार्टिसिपेट करेंगे। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने बताया कि ज्यूडिशल ऑफीसर्स को किसी मेडिएशन को गार्जियन के तौर पर सुलझाना है ना की ड्यूटी के तौर पर। उन्होंने बताया कि जब दो लोगों की लड़ाई होती है तो पिता समझा कर मामला सुलझाता है। इसी तरीके से मामलों को सुलझाना है। बाइट....जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ट्रेनिंग की जानकारी देते हुए प्रिंसिपल जज और झालसा की सेक्रेट्री कुमारी रंजना अस्थाना ने बताया कि जलसा की यह कोशिश है कि आम लोगों तक न्याय पहुंचे और इसके लिए पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कवायत जारी है। आज का सेगमेंट रोल प्ले का है जिसमें ज्यूडिशियल ऑफिसर शामिल हुए हैं। प्रैक्टिकल तरीके से कैसे मेडिएशन किया जाए ट्रेनर्स के द्वारा उन्हें जानकारी दी गई। ताकि किसी भी डिस्प्यूट के रेजोल्यूशन के लिए मेडिएशन एक अहम किरदार अदा करेगी और कोर्ट पर बढ़ रहे पेंडेंसी का बोझ काम हो जाएगा बाइट....कुमारी रंजना अस्थाना,सेक्रेट्री,झालसा
60
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 07, 2025 07:19:41
Ranchi, Jharkhand:सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्ट्रीट डॉग्स को लेकर दिए गए फैसले के बाद आज राजधानी रांची में डॉग लवर्स ने मोराबादी स्थित बापू वाटिका में मौन धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला गलत है। नगर निगम दावा तो कर रहा है कि शेल्टर होम बनाए जाएंगे और फीडिंग ज़ोन तय किए जाएंगे, लेकिन ज़मीनी स्तर पर अब तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। एक काटने-घटने के आधार बनाकर सभी कुत्तों को अपराधी घोषित कर देना उचित नहीं है। उनका कहना है कि ये निर्णय बिना पूरी समझ और विचार के लिया गया है और यह पूरी तरह गलत है। आदेश के कारण सरकारी अधिकारियों द्वारा इलाकों से कुत्तों को उठाकर शेल्टर में भर दिए जाने की बात कही जा रही है, जबकि इलाके में शेल्टर और उचित व्यवस्था का अभाव है — शेल्टर कहां हैं और ज़्यादा संख्या में उठाए गए कुत्तों को कहाँ रखा जाएगा, इसकी कोई स्पष्टता नहीं दी गई। प्रदर्शनकारी यह भी बताते हैं कि केवल चुनिंदा काटने-घटने के मामलों को आधार बनाकर सभी कुत्तों को अपराधी घोषित कर देना उचित नहीं; यदि एक कुत्ते ने काटा है तो भी पूरे समुदाय को दंडित नहीं किया जाना चाहिए।
71
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Dec 07, 2025 07:18:58
Banda, Uttar Pradesh:बांदा के पैलानी तहसील परिसर में स्थित महर्षि उद्यान पार्क में महर्षि पायल की मूर्ति का अनावरण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने विधानसभा से पूजा अर्चना करने के पश्चात मूर्ति का अनावरण किया है। पैलानी कस्बे का नाम महर्षि पैल के नाम से ही पड़ा था। मार्च पहले पैलानी गांव में ही रहकर की साधना की थी। पैलानी तहसील परिसर में महर्षि पैल उद्यान को स्थानीय लोगों की मदद से मनाया गया है तत्कालीन एसडीएम शशि भूषण मिश्रा चेतन प्रयास से यह उद्यान बनकर तैयार हुआ था लेकिन इस उद्यान के उद्घाटन और महर्षि पैल की की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन एसडीएम की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही।
83
comment0
Report
Advertisement
Back to top