Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गंदरबल: हाईवे बंद से सेब किसान भारी नुकसान, सरकार से राहत की मांग
WMWaqar Manzoor
Sept 16, 2025 05:03:07
Ganderbal,
Ganderbal, Sept 16: Farmers in Wakura Tehsil of Ganderbal district, a region known for its horticulture sector, are facing severe hardships as the apple harvesting season peaks. The majority of residents depend on horticulture for their livelihood, but repeated closures of the Srinagar-Jammu National Highway have left fruit-laden trucks stranded, causing heavy damage and losses running into crores. Growers also complained about fake pesticides in the market, unregulated prices, and the absence of proper marketing infrastructure. They appealed to the government to regulate pesticide prices and introduce market facilities to safeguard the interests of orchardists. Farmers further urged the government to run additional train services to ease transportation and demanded that the Srinagar-Jammu National Highway be kept open during the peak harvesting season. “Due to the closure of the highway, our fruits have started to get damaged. If we had cold storage facilities, apples would have lasted longer. Unfortunately, government support has not reached the ground,” said one of the local farmers. The crisis has cast a shadow over Kashmir’s apple industry, which is the backbone of the region’s horticulture sector. Employing lakhs of people and contributing thousands of crores to the economy, the industry was already struggling with transport bottlenecks and rising input costs. Farmers fear that if the fruit fall persists, the valley’s apple output—and their livelihoods—will take another severe hit this year. Byte1:-Farmer Abdul Rehman. Byte2:-Farmer _Mushtaq. Byte3:-Farmer _Zahid. Byte4;-Farmer _Fayaz. Byte5:-President Fruit and Vegetables Mandi Zazna Ganderbal _Manzoor Bhat.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JMJAVED MULANI
Sept 16, 2025 07:05:48
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 16, 2025 07:04:21
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-नाचना रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 नाचना में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता विवादों में घिरी, ओवरवेट निकले चार खिलाड़ी बाहर नाचना, जैसलमेर जैसलमेर जिले के नाचना में चल रही 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता विवादों का केंद्र बन गई। सांकड़िया और धायसर टीम के बीच मैच से पहले खिलाड़ियों के वजन को लेकर बड़ा विवाद हो गया। नियमों के मुताबिक 17 वर्षीय वर्ग में 55 किलो से अधिक वजन वाले खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते। सांकड़िया टीम ने धायसर टीम के एक खिलाड़ी पर ओवरवेट होने का आरोप लगाते हुए दोबारा वजन करवाने की मांग की। लेकिन खेल संयोजक ने पूर्व में गठित कमेटी का हवाला देते हुए वजन कराने से इनकार कर दिया। इस पर विवाद बढ़ गया और पुलिस ने सांकड़िया टीम को ही मैदान से बाहर कर दिया। वही इसके बाद मामला जिला स्तर तक पहुंचा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBO) विजय परिहार के हस्तक्षेप पर नई तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जांच में धायसर टीम के चार खिलाड़ी ओवरवेट पाए गए, जिन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। पक्षपात के आरोप सांकड़िया टीम प्रभारी हमीर खान ने आरोप लगाया कि धायसर टीम आधा घंटा लेट पहुंची, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।19 वर्ष वर्ग के पीटीआई की टीम ने 17 वर्ष वर्ग में दखल दी।दोबारा वजन करवाने की मांग करने पर सांकड़िया टीम को ही मैदान से बाहर निकाल दिया गया। वही जैसलमेर सीबीईओ विजय परिहार ने कहा की "17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में वजन को लेकर विवाद की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई। दोबारा वजन करवाकर ओवरवेट खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया। प्रतियोगिता में केवल योग्य खिलाड़ियों को ही खेलने दिया जाएगा।" इस विवाद के चलते कबड्डी प्रतियोगिता की पारदर्शिता और आयोजन पर सवाल उठ गए हैं, वहीं खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में नाराज़गी का माहौल है। बाइट-हमीर खां,टीम प्रभारी राज्य की उच्च माध्यमिक विद्यालय साकडिया अध्यापक
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Sept 16, 2025 07:02:01
Jammu, :*WALKTHROUGH FROM BORDER AREA ARNIA SECTOR* REPORTER: RAJAT VOHRA VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI *FEED INGESTED THROUGH TVU29* जम्मू के RS Pura Sector के अरनिया इलाके में पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम. सुरक्षा बलों ने एक एक-47, मैगजीन और कारतूस का कंसाइनमेंट बरामद किया है. सुरक्षा बलों को आशंका है कि ये हथियार संदिग्ध ड्रोन से भेजे गए हैं. सुरक्षा बलों द्वारा फिलहाल पूरे बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर तलाशी शुरू की गई है. जांच जारी है कि ये हथियारों की खेप किसके लिए और किस मकसद से भेजी गई थी. *Report:* Input बर्फ पड़ने से पहले घुसपैठ की फिराक में 40 आतंकी. ऑपरेशन सिंदूर में पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुकी पाकिस्तानी सेना और ISI एक बार फिर जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की फिराक में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को इनपुट मिले हैं कि जम्मू कश्मीर के राजौरी, पूंछ, कुपवाड़ा और बारामुल्ला LOC से 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 7 से 8 लॉन्च पैड एक्टिव हैं, जहां ये आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं. दअरसल अब अक्टूबर से LOC के ज्यादातर इलाकों में बर्फ पढ़ना शुरू हो जाएगी, जिसके बाद आतंकियों के घुसपैठ के सभी रस्ते बंद हो जाएंगे ऐसे में आतंकी उससे पहले LOC पार कर जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं. पहाड़ी इलाकों में ये बर्फ फरवरी माह तक रहती है, ऐसे में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तौबा, TRF और PAFF लगातार अपने आतंकियों को घुसपैठ के लिए तैयार कर रहा है. बता दें की पिछले कुछ दिनों में घुसपैठ की कोशिशें बड़े हैं, और ये आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर, पुंछ के कृष्णा घाटी, मेंढर सेक्टर, राजोरी के केरी, नौशेरा, सुंदरबनी और बारामुला में भी कुछेक जगहों पर आतंकी मौजूद हैं। ये आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के संगठन टीआरएफ और जैश-ए-मोहम्मद के हैं। मौजूदा समय में आतंकी संगठनों के पास कश्मीर में आतंकियों का स्थानीय कैडर नहीं है। इसलिए पाकिस्तान वहीं के आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत में भेजने की फिराक में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक IB से भी घुसपैठ की कोशिश की जा सकती है. ऐसे में जम्मू कश्मीर में LOC और IB सेक्टर में सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 16, 2025 07:01:21
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *दिल्ली-कांग्रेस के नेताओं की सीएम फेस को लेकर चुप्पी* *तेजस्वी के सीएम फेस वाले सवाल पर-आप को क्या लगता है की हमारा रिस्ता ऐसा है की वो कहेंगे आप पीएम हम कहेंगे सीएम ..न वो न हम किसी बात का बुरा मानते है- पवन खेडा RJD-काँग्रेस का रिश्ता ऐसा नहीं....-CM फेस के सवाल पर भड़के पवन खेडा* इसको लेकर के बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस ने साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. इसके बाद से राजद में तिलमिलाहट बढ़ गई है और राजद एकला चलो की राह पर चल पड़ा है. पूरा बिहार जानता है कि यदि तेजस्वी यादव के CM फेस पर चुनाव लड़ा गया तो जनता माहागठबंधन के उम्मीदवारों पर धूल चटा देगी. एनडीए के एकजुटता के आगे कोई दल या गठबंधन टिकने वाला नहीं है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिहार में CM की कुर्सी के लिए कोई वैकेंसी ही नहीं है. अब कांग्रेस के चिंतक बोल भी तो क्या बोले कांग्रेस के पास वैसा चेहरा भी नहीं है. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल में इन दिनों वाक्य युद्ध चल रहा है. वाक्य युद्ध इसलिए चल रहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में तेजस्वी यादव को CM चेहरा घोषित नहीं करना चाह रही है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को ब्लैकमेल कर रही है. ब्लैकमेल भी इसलिए की सीटों की संख्या का निर्धारण होने के पहले कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के CM फेस पर कोई बयान नहीं देना चाह रही है. सारा मामला यहीं आकर के फंसा हुआ है. मेरा तो स्पष्ट मानना है कि ना कांग्रेस पार्टी CM फेस घोषित करेगी और ना तेजस्वी यादव कांग्रेस को 70 सीट देने वाली है. अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव घोषणा होने से पहले या घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी को कितनी सिटे मिलती है और कांग्रेस तेजस्वी को सीएम घोषित करती है कि नहीं. बाइट : अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राजद के प्रवक्ता प्रमोद सिन्हा ने कहा की बिहार जनता बदलाव चाहती है और जो 20 वर्षों से जो खटारा सरकार है उसको बिहार के जनता बदलना चाहती है. हमारे नेता तेजस्वी जी ने अपने प्रण के अनुसार 17 माह के सेवा काल में उन्होंने 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का काम किया. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी देने का काम किया. अब बिहार की जनता जन् विश्वास के प्रतीक तेजस्वी जी के साथ है . बिहार के जनता मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी जी को आशीर्वाद देने जा रही है. बिहार के युवा पलायन कर दूसरे राज्यों में जाते हैं उसके लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था हो नौकरी की व्यस्था हो. इसलिए बिहार के जनता ने मन बना लिया है कि अगले मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी जी ही होंगे बाइट : प्रमोद सिन्हा, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा की बिहार का वर्तमान चुनाव बिहार के हक हुकुम की लड़ाई के लिए है. बिहार के भविष्य के निर्माण के लिए है. CM फेस कौन होगा नहीं होगा यह तमाम चीज आपको ससमय जानकारी दे दिया जाएगा. बावजूद इसके यह जो चर्चा का विषय बनाया जा रहा है सबको मालूम है कि कांग्रेस आरजेडी एक पुरानी गठबंधन की सहयोगी रही है. दोनों दलो का एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान भाव कोई पद प्रतिष्ठा के लिए नहीं है. वे व्यापक मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहे हैं और व्यापक मुद्दे की लड़ाई में यह सब बातें गौर हो जाती है बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 16, 2025 07:00:49
Patna, Bihar:सीएम नीतीश कुमार का एक्स पर पोस्ट बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है। हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 16, 2025 07:00:09
Chittorgarh, Rajasthan:\B \B \Bपाज़िटिव स्पेशल स्टोरी- फॉर सुभाष चंद्रा सर शो \B गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - कभी अंधेरे कोने में बैठकर चुपचाप किताबों के पन्ने पलटते ये बच्चे… आज पूरे आत्मविश्वास से भविष्य की इबारत लिख रहे हैं। किसी ने कहा है – शिक्षा वह दीपक है, जो अज्ञान के अंधकार को मिटा देता है। और यही दीपक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार कस्बे में जला है। नाम है – एम टू… जो सिर्फ एक कोचिंग नहीं, बल्कि शिक्षा का आंदोलन बन चुका है। गरीब और वंचित बच्चों के लिए, जिन्हें महंगी कोचिंग का खर्च उठाना मुश्किल था, यहां शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क दी जाती है। गांव की गलियों से लेकर मंदिर के प्रांगण तक, यहां शिक्षा की गूंज सुनाई देती है। माता-पिता अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के सपने देखने लगे हैं। वहीं बच्चे अपनी मेहनत और लगन से हर प्रतियोगिता में नया इतिहास रच रहे हैं। देखिए चित्तौड़गढ़ से जी मीडिया संवाददाता अभिषेक शर्मा की यह खास रिपोर्ट। वीओ – 1 चित्तौड़गढ़ के गंगरार कस्बे में एम टू की नींव मनोज मीणा ने रखी। 2013 में, उन्होंने अपने गांव के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का संकल्प लिया। शुरुआती दौर में केवल तीन बच्चे ही उनके साथ पढ़ते थे। मनोज ने उन्हें नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया और एक बच्चे का चयन हुआ। सफलता ने अन्य बच्चों को भी प्रेरित किया। धीरे-धीरे और बच्चे जुड़ने लगे, ग्रामीण और अभिभावक भी सहयोग देने लगे। आज एम टू में करीब 2000 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं और उनके सपनों को उड़ान मिल रही है। यह केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि गरीब बच्चों को जीवन में पहला अवसर देने और आत्मविश्वास जगाने की कहानी है। बाइट - मनोज मीणा ................. संस्थापक वीओ – 2 एम टू में लड़कियों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। संस्थान में सुरक्षित और समर्पित वातावरण बनाया गया है। माता-पिता अपने बच्चों को बिना किसी डर के भेज सकते हैं। यहां प्रवेश की पहली शर्त और प्राथमिकता यह है कि बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता हो, ताकि ग्रामीण और पिछड़े बच्चों को सही अवसर मिलें। यहां लड़कियां बिना किसी शुल्क या डर के पढ़ाई कर सकती हैं। सुबह से शाम तक चलने वाली क्लासेस में बच्चों को व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है, ताकि हर बच्चा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सके। बाइट - सुमन शर्मा ................ छात्र व शिक्षक वीओ – 3 एम टू के माध्यम से गरीब और पिछड़े बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। बड़ी-बड़ी कोचिंग संस्थाओं की मोटी फीस न चुका पाने वाले बच्चे यहां शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान में नियम और व्यवस्था बच्चों को नियमित अध्ययन और अनुशासन में बनाए रखते हैं। डेली क्लास, रिवीजन और संडे टेस्ट के माध्यम से बच्चों का व्यक्तिगत मूल्यांकन किया जाता है। इस प्रणाली से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास बढ़ता है। बाइट - रवीना जाट ............. छात्र व शिक्षक वीओ – 4 कुछ बच्चे ऐसे हैं, जिनके पास पढ़ाई के लिए संसाधन नहीं थे। ऐसे छात्रों के लिए एम टू उम्मीद की किरण बन गया। नवोदय और सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षाओं में बच्चों का चयन लगातार बढ़ रहा है। यहां छोटे बच्चों को बड़े छात्र पढ़ाते हैं, जिससे सीखने और सिखाने दोनों की संस्कृति विकसित होती है। एम टू बच्चों को न केवल शिक्षा देता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाता है। बाइट - प्रद्युमन सिंह चौहान ........... छात्र व शिक्षक वीओ – 5 एम टू में तीसरी से बारहवीं कक्षा तक की कोचिंग चलती है। बीएसटीसी, रीट और अग्निवीर जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी यहां तैयारी कराई जाती है। लाइब्रेरी और अन्य संसाधनों की व्यवस्था से बच्चों का अध्ययन और भी प्रभावी बनता है। बच्चों को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए पूरा सहयोग और मार्गदर्शन दिया जाता है। बाइट - अशोक सेन ........... छात्र व शिक्षक वीओ – 6 एम टू का पूरा माहौल नैतिकता और अपनत्व पर आधारित है। यहां बच्चों को आत्मविश्वास, नैतिक शिक्षा और समाज में सही मार्गदर्शन मिलता है। लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए बराबरी का माहौल है। प्रतियोगिता में सफलता मिलने पर बच्चे पौधा लगाकर उसकी देखभाल करते हैं। यह केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक शिक्षा भी विकसित करता है। बाइट - राहुल कुमार धाकड़ ............. छात्र व शिक्षक वीओ – 7 कोविड महामारी के दौरान भी एम टू ने बच्चों की पढ़ाई जारी रखी। ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था के माध्यम से बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार पढ़ाया गया। पुराने छात्र नए छात्रों की मदद करते हैं और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं। यहां का नियम है कि जो छात्र चयनित होते हैं, वे भविष्य में नए छात्रों को पढ़ाने में योगदान दें। यही सिस्टम बच्चों में जिम्मेदारी और शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना विकसित करता है। एम टू ने चित्तौड़गढ़ के बच्चों के जीवन में आशा और प्रेरणा की नई कहानी लिखी है। यहां गरीब और पिछड़े बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, सुरक्षित वातावरण और बराबरी का अवसर मिलता है। पिटीसी - अभिषेक शर्मा, जी मीडिया, चित्तौड़गढ़
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 16, 2025 06:49:17
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास एडीजे कोर्ट संख्या-1 के न्यायाधीश प्रशांत चौधरी ने खैरथल क्षेत्र में हुई बहुचर्चित डकैती प्रकरण में निर्णय सुनाते हुए कच्छाधारी गैंग के सात आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक दोषी पर बीस-बीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह फैसला आरोपी संतोष, शंकरलाल, श्यामबाबू, मनोज, विरंच, विजय और कर्ण उर्फ कटवा के विरुद्ध सुनाया गया। अपर लोक अभियोजक एडवोकेट वीरेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने अदालत में कुल 20 गवाह प्रस्तुत किए और 50 से अधिक दस्तावेज प्रमाणित कराए। पीड़ित के बयान और घटनास्थल से जुड़े पुख्ता सबूतों के आधार पर अदालत ने यह सख्त निर्णय सुनाया। न्यायाधीश ने अपने फैसले में उल्लेख किया कि डकैती और हथियारों के साथ घर में घुसपैठ जैसी घटनाएं समाज में डर और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करती हैं, और इन पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है, ताकि इस प्रकार के अपराधों पर रोक लगाई जा सके। बाइट. वीरेंद्र सिंह नरूका एडवोकेट।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top