Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pune413133
इंदापुर में तीन दिन से बारिश: घर-खेत पानी में डूबे
JMJAVED MULANI
Sept 16, 2025 07:05:48
Baramati, Maharashtra
JAVEDMULANI SLUG 1609ZTINDPAURRAIN_ FILE 5 पुण्याच्या इंदापुरात सलग दुसऱ्या दिवशी पावसाचा जोर कायम... सलग तीन दिवस पावसामुळे जनजीवन विस्कळीत.... Anchor_पुण्याच्या इंदापूर मध्ये गेल्या तीन दिवसापासून सातत्याने मोठा पाऊस कोसळतोय. आज तिसऱ्या दिवशीही पावसाचा जोर कायम आहे. रविवारी मध्यरात्री झालेल्या मुसळधार पावसामुळे काल इंदापूर तालुक्यातील सणसर येथे ओढ्याला महापूर आला होता. यामुळे अनेकांच्या घरात पाणी शिरलं होतं. तर शेतीच ही मोठ्या प्रमाणात नुकसान झालं होतं. आज सकाळपासून काहीशी उघडीप या पावसाने दिली होती. मात्र सकाळी 11 च्या नंतर पुन्हा एकदा पावसानं चांगलाच जोर धरलाय.....
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 16, 2025 08:52:22
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 16, 2025 08:52:14
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी बारिश के बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से नुकसान की खबरें हैं। शिमला में भी देर रात रिज मैदान के साथ लगते इलाके में बड़ा लैंडस्लाइड हुआ। रिज मैदान के साथ स्कैंडल प्वाइंट के पास GPO के नज़दीक भूस्खलन हुआ। स्थानीयों ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे भारी बारिश हो रही थी, उसी दौरान यह हादसा पेश आया। इस भूस्खलन में GPO कॉलोनी को जाने वाली सड़क धंस गई और मलबा साथ लगते होटल में घुस आया। होटल में काम करने वाले अनिल चौहान ने बताया कि हादसे के वक्त वो होटल में थे। मलबे की चपेट में एक ढारा भी आ गया, जिसमें एक कश्मीरी मज़दूर भी दब गया। सुबह क़रीब 3 बजे बारिश रुकी उसके बाद फंसे हुए मजदूर को निकाला गया। इस व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से IGMC भेज दिया गया। होटल मालिक हरबिंदर का कहना है कि होटल में कोई गेस्ट नहीं था। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीयों का कहना है कि ख़राब ड्रेनेज सिस्टम के चलते यह हादसा हुआ है। सड़क पर सही तरीके से नाली न बने होने के कारण ज़मीन धंस गई। उहोंने कहा कि इसी मॉनसून के दौरान सड़क बैठ गई थी, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने अब जल्द से जल्द पक्की रिटेनिंग दीवार लगाने की है। फ़िलहाल प्रशासन और विभिन्न विभागों की टीमें मौके पर पहुंची हैं और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। बाइट -- 1 अनिल चौहान बाइट -- 2 हरबिंदर
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 16, 2025 08:52:07
Pali, Rajasthan:रोहट ( पाली ) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @BalaramHarawas 21 वीं सदी में भी रोहट के गांवों में विकास आमजन से है कोसों दूर, मौत के बाद भी अंतिम यात्रा दुःखदायी व बनी संघर्षपूर्ण, रोहट के दीवांदी गांव में एक सप्ताह में दूसरी शव यात्रा का रहा भयावह सफर, 19 वर्षीय युवक भैराराम सुथार की मौत का अंतिम यात्रा का सफर रहा पीड़ादायक, परिजन और ग्रामीण 2 से 3 फीट नदी के गहरे पानी में शवयात्रा के साथ गुजरे श्मशान घाट तक, नदी के तेज बहाव से जूझते हुए व कंधों पर अर्थी रखकर अंतिम यात्रा की पार, लकड़ियों की भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी बमुश्किल से बहते पानी से हुई पार, शमशान मार्ग पर न रपट … न पक्का मार्ग - हर बरसात में दोहराती है त्रासदी, ग्रामीण बोले – अब तो मृत्यु के बाद की यात्रा तो होनी चाहिए सम्मानजनक । उपखंड प्रशासन व जिम्मदार जनप्रतिनिधियों की नहीं उड़ रही है नींद ।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 16, 2025 08:51:56
Ballia, Uttar Pradesh:Slug- बलिया में चोरों की करतूत हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, लाखों की चोरी घटना को दिया चोरों ने अंजाम रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनांक-16-09-2025 एंकर- बलिया सदर कोतवाली अंतर्गत माफी पिपरा गांव में चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरसअल रिटायर्ड सूबेदार मेजर के घर के सभी सदस्य बेटे को एग्जाम दिलाने के लिए दूसरे शहर में गए हुए थे। तभी रात 1:00 बजे के आसपास चोर बांस के जरिए गेट से घर के अंदर और घर में अलमारी होलकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कर हाथों में लोहे का औजार भी लिए हुए हैं और पूरी बेफिक्री से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं ।चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। और इस ग्रुप में आपका घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच कर जांच में जुट गई है। बाइट-मोहन सिंह , मकान मालिक के रिश्तेदार
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 16, 2025 08:51:45
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 16, 2025 08:51:04
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 16, 2025 08:50:09
Noida, Uttar Pradesh:स्पेशल स्टोरी एंकर---उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और नई टीम की नियुक्ति लंबे समय से अधर में लटकी हुई है। पंचायत चुनाव,एमएलसी चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा संगठन को फिर से मजबूती देने की जरूरत है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर घोषणा न हो पाने की वजह से नई टीम की भी घोषणा नही हो पा रही है। जातीय समीकरण, राजनीतिक हालात और राष्ट्रीय घटनाक्रम इन नियुक्ति को लगातार प्रभावित कर रहे हैं।ऐसे में भाजपा के सामने चुनौती है कि अगर इस महीने भी नई टीम घोषित होती भी है तब भी टीम के गठन की प्रक्रिया में कम से कम दो महीने लग जाएंगे जो पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव पर सीधा असर डालेंगे वीओ--यूपी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो चुका है, लेकिन तब से नए नाम पर सहमति नहीं बन पाई। इसकी प्रमुख वजह भाजपा की सामाजिक समीकरण साधने की चुनौती है।ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती न होने की वजह से अभी भी बीजेपी की पुरानी टीम ही बनी हुई है जिसका कार्यकाल पूरा हो चुका है ऐसे में प्रदेश की नई टीम को भी बनाने की बड़ी चुनौती है।अगले साल पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव दोनो है ऐसे में अगर इसी महीने भी नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया गया तब भी नई टीम बनते बनते 2 महीने का समय लग जायेगा जो पार्टी के लिए चुनावो में बड़ा खतरा है। बाईट ---नरेंद कश्यप मंत्री यूपी सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा यूपी भाजपा ग्राफ़िक्स इन--- 1 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होना है 2-- भाजपा के बचे हुए 28 जिलों के जिला अध्यक्षों का नाम भी अभी तक घोषित नहीं हो पाया है उनका भी ऐलान होना है 3-- भाजपा के प्रदेश पदाधिकारीयो की नई टीम का भी गठन होना है जिसमे प्रदेश संगठन में मंत्री उपाध्यक्ष प्रवक्ता भी शामिल है 4-- भाजपा के सभी मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान के साथ-साथ सभी मोर्चो की लंबी चौड़ी टीम का भी गठन होना है 5--यूपी में भाजपा अपने जमीनी संगठन को मजबूत करने के लिए हर शक्ति केंद्र और बूथ पर समानांतर टीम का भी ऐलान होना है जिसमे प्रत्येक टीम का नेतृत्व एक संयोजक करेगा, जिसमें 100-200 सदस्य होंगे। यह टीम विभिन्न आयोजनों और अभियानों का संचालन करेगी। 6-- भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के भी पदाधिकारीयो का ऐलान होना बाकी है ग्राफ़िक्स आउट--- वीओ--- यूपी बीजेपी की इस लेट लतीफी पर लगातार विपक्ष भी हमलावर है ।समाजवादी पार्टी को बड़ा मौका मिल गया है जब वह प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन पर सवाल खड़े कर रही है बाईट फकरुल हसन सपा प्रवक्ता वीओ---भाजपा के 98 सांगठनिक जिलों में भाजपा भले ही चुनावी अभियान को लेकर कई कार्यक्रम चला रही हो लेकिन अभी तक नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के साथ-साथ नई टीम की घोषणा ना हो पाने का असर पार्टी के कार्यक्रमों में दिखाई पड़ रहा है। ऐसे में अगर पार्टी इस महीने भी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर देती है तभी कम से कम 2 महीने और पार्टी को लगेंगे अपनी नई टीम बनाने में जो पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव पर सीधा असर डालेगी
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 16, 2025 08:50:03
Noida, Uttar Pradesh:\B \Bएंकर -22 अगस्त की रात्रि को चमोली जनपद के थराली ,चेपडो में आई भीषण आपदा के बाद थराली में अब जनजीवन धीरे धीरे सामान्य होने लगा है । थराली के पूर्व विधायक डॉ0 जीतराम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रभावितो की उपेक्षा कर रही है । डॉ जीतराम ने कहा कि सरकार आपदा राहत पैकेज को लेकर जो दावे कर रही है वो धरातल पर नजर नहीं आ रहा है \B \B \B \Bबीओ 1 / पूर्व विधायक डॉ0 जीत राम ने कहा कि थराली के आपदा प्रभावितो को राहत देने में केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह फेल रही है उन्होंने कहा कि आपदा के 24 दिनों बाद भी सोल घाटी को जोड़ने वाली सड़क नहीं खुल पाई है वहीं कुराड़,पार्था समेत देवाल के वाण को जोडने वाली सड़क भी बाधित है डॉ जीतराम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आपदा प्रभावितो को राहत देने में भी भेदभाव कर रही है ।\B \B \B \BByte- डॉ जीतराम पूर्व विधायक\B
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 16, 2025 08:49:35
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT .....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR.... वक्फ संशोधन बिल 2025 भारत सरकार लेकर आयी, और 1960 फिर 2012 के बने कानूनो मे कुछ संशोधन किया। दोनों संसदों से बिल पास भी हो गया, कुछ संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट मे वक्फ संशोधन बिल पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर कर दी, सुप्रीम कोर्ट ने बिल पर मुकम्मल स्टे देने से इंकार करते हुए दो से तीन जगह संशोधन करके अपना फैसला सुना दिया। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने इन तमाम मुद्दों पर प्रेस को जारी किये गये बयान मे कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, जो भी फैसला दिया है वो देश, समाज, और मुसलमानो के हितों मे है। फैसले मे जजो ने भारत सरकार और याचिका दायर कर्ता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बहुत अच्छा और बेहतरीन फैसला किया है। मौलाना ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर कड़ा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश को जल्द से जल्द भंग कर दिया जाये, चूंकि बोर्ड करप्शन का अड्डा बन चुका है। ये जुमला लखनऊ में काफी मशहूर है कि जो शख्स वक्फ बोर्ड के दरवाज़े से अन्दर कदम रखता है तो बोर्ड की दीवारों से आवाजें आती है कि यहां की एक एक ईंट पैसा मांगती है। बोर्ड के सदस्य, कर्मचारी, और उच्च पदों पर बैठे हुए लोग करप्शन में लिप्त हैं। एक छोटी सी मस्जिद की कमेटी, या काब्रिस्तान की कमेटी या दरगाह की कमेटी बनवाने के लिए सालो साल बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं और बगैर रिश्वत दिए काम नही हो सकता। इसलिए अब इस तरह के बोर्ड की जरूरत नहीं है, इसको तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश सरकार भंग करने की घोषणा करे। मौलाना ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार करप्शन में जीरो टॉलरेंस की निती पर काम कर रही है। मुसलमानो की सबसे बड़ी संस्था वक्फ बोर्ड से सम्बंधित सभी लोगों के करप्शन की जांच की जानी चाहिए, इन लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मुकदमे लिखे हुए हैं, उस पर भी कार्रवाई होना चाहिए। मौलाना ने कहा कि बोर्ड के उच्च पद पर बैठे हुए समाजवादी पार्टी के समर्थक को भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, बोर्ड के अध्यक्ष सपा मुखिया अखिलेश यादव के चहिते हैं, सपा शासन काल में भी वो अध्यक्ष थे, और वो आज भी भाजपा के पहले शासनकाल और दुसरे शासन काल में भी अध्यक्ष बने हुए हैं। मै भाजपा के लोगो से पूछना चाहता हूं कि इनके अंदर कौन सी खुबिया हैं जिसकी वजह से अखिलेश यादव के चहिते को 8 साल से अध्यक्ष बना रखा है । बोर्ड के अध्यक्ष महोदय बसपा शासनकाल में 5 साल अध्यक्ष रहे, फिर सपा शासन काल मे 5 साल अध्यक्ष रहे, इन्होंने सपा नेता आजम खां के साथ घुम घुम कर कार्य किये, रामपुर में वक्फ जमीनो मे खुर्द बुर्द भी उसी दौर की यादगार है। बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
3
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 16, 2025 08:49:01
Sithmara, Uttar Pradesh:*कानपुर देहात ब्रेकिंग* घरेलू विवाद के चलते कुएं में कूद गई बहु छोटे भाई की पत्नी को बचाने के लिए बड़े भाई ने भी कुएं में लगा दी छलाग काफ़ी देर तक जब दोनों नहीं निकले बाहर तो पुलिस को दी गई सूचना सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस और फायर फाइटर फायर कर्मियों ने दोनों को निकाला कुएं से बाहर और भिजवाया गया अस्पताल अस्पताल में डॉक्टर ने बहू और जेठ दोनों को किया मृत्यु घोषित कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से दोनों की हो गई दर्दनाक मौत पुलिस कर रही परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ घर वालों का रो रो कर बुरा हाल एक साथ चली गई दो जानें मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गांव की घटना
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top