Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandrapur442401

गडचिरोलीत भाजपने तेजस्वी यादव यांच्याविरुद्ध तक्रार केली!

AAASHISH AMBADE
Aug 22, 2025 12:48:34
Chandrapur, Maharashtra
Feed slug :--- 2208ZT_GAD_COMPLAINT ( single file sent on 2C)  टायटल:-- गडचिरोलीत भाजपने तेजस्वी यादव यांच्या विरोधात दिली पोलीस तक्रार, बिहारच्या गया येथे आज होणार आहे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांची सभा, सभेच्या पार्श्वभूमीवर तेजस्वी यादव यांनी ट्विट करत पंतप्रधानांविषयी केली आक्षेपार्ह भाषा, भाजपच्या स्थानिक आमदारांनी कार्यकर्त्यांसह तेजस्वी यादव यांच्या विरोधात पोलीस ठाण्यात नोंदविली तक्रार,  तेजस्वी यादव यांना अटक करण्याची मागणी      अँकर:--गडचिरोलीत भाजपने राजद नेते तेजस्वी यादव यांच्या विरोधात पोलीस तक्रार दिली. बिहारच्या गया येथे आज पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांची सभा होणार आहे. सभेच्या पार्श्वभूमीवर तेजस्वी यादव यांनी ट्विट करत पंतप्रधानांविषयी आक्षेपार्ह भाषा वापरली. गडचिरोलीत भाजपच्या स्थानिक आमदारांनी कार्यकर्त्यांसह तेजस्वी यादव यांच्या विरोधात पोलीस ठाण्यात तक्रार नोंदविली.  तेजस्वी यादव यांना अटक करण्याची मागणी देखील करण्यात आली. बाईट १) डॉ. मिलिंद नरोटे, आमदार, गडचिरोली आशीष अम्बाडे झी मीडिया गडचिरोली
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPurshottam Joshi
Aug 22, 2025 14:32:38
Tonk, Rajasthan:
टोंक जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आदेश जारी कर 23 अगस्त शनिवार को ज़िले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी ग़ैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है हालाँकि इस दौरान शिक्षकों और कार्मिकों को स्कूल में हाज़िरी देनी होगी जिला कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा कि मौसम विभाग की ओर से लगातार जारी किए जा रहे अलर्ट के बाद ज़िले में स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है आपको बतादें पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में मॉनसून ने ज़ोरदार क़हर बरपाया है जयपुर से लेकर सवाई माधोपुर कोटा बूँदी बारां में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो वहीं टोंक में भी लगातार जारी बारिश के चलते हैं एक ओर जहाँ बीसलपुर बाँध के दो गेट खोलकर18030 क्यूलेक पानी की निकासी की जा रही है तो वहीं बनास नदी में भी पानी के तेज बहाव के चलते अलर्ट जारी किया गया है जिला कलेक्टर अग्रवाल ने आमजन से अपील जारी करते हुए कहा है कि जल भराव तेज बहाव और बनास नदी से आम जन सावधानी बरते ।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Aug 22, 2025 14:32:20
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में ही प्रिंसिपल द्वारा बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार सामने आया है थाना नादन देहात के प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल पर गंभीर आरोप लगे हैं ताजा मामला मैहर जिले के देहात थाना क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरी फिफरी का है जहां विद्यालय में पदस्थ प्रिंसिपल ने कक्षा पाँचवी की छात्रा आंशिका प्रजापति को बुरी तरह पीटा, जिससे उसके जबड़े का दांत टूट गया और वह खून से लथपथ हो गई। घर पहुँचकर छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। गुस्साए परिजन व अन्य ग्रामीण बच्ची को लेकर नादन थाना पहुँचे, जहाँ पुलिस ने बिना देर किए प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीड़िता आंशिका प्रजापति ने बताया कि प्रिंसिपल सर शराब पीकर आते हैं और मारते हैं। आज उन्होंने इतना मारा कि मेरे जबड़े का दांत टूट गया और मुँह से बहुत खून आया वही प्रिया प्रजापति (दूसरी पीड़ित छात्रा) प्रिंसिपल सर अक्सर स्कूल नहीं आते, लेकिन जब भी आते तो शराब और गांजा पीते। फिर सारा गुस्सा हम बच्चों पर निकालते। वे सिंह और प्रजापति समाज के बच्चों में भेदभाव भी करते। थाना प्रभारी कमल नारायण बंजारे ने बताया कि पीड़ित छात्राएं परिजनों के साथ थाने आईं थीं। आरोप है कि प्रिंसिपल ने मारपीट की जिससे बच्ची का जबड़े का दांत टूट गया। इस मामले में एससी-एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में और वृद्धि की जाएगी। बाईट - के एल बंजारे थाना प्रभारी देहात
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 22, 2025 14:32:11
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले के मेढेसरा गांव में बीते 17 अगस्त की रात एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है चार लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहनों की इस चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. वी/ओ-1 पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये वहीं आरोपी है,जिन्होंने चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया था आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहलेदुकान के सीसीटीवी कैमरे को डिस्कनेक्ट किया और शटर उखाड़कर अंदर घुसे पूरी घटना को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया था ताकि कोई सुराग न मिले लेकिन ग्रामीणों द्वारा लगाए गए बाहरी सीसी टीवी कैमरों में चोरों की हरकतें कैद हो गईं इन्हीं फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चारों को धर दबोचा छावनी थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश बादल सोनी इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड निकला उसके साथ तीन अन्य साथी भी इस वारदात में शामिल थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल किए गए चीजों को भी बरामद कर लिए हैं फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता खंगाली जा रही है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय पर मिली सीसी टीवी फुटेज से इस केस को सुलझाने में बड़ी मदद मिली और आने वाले दिनों में अपराध नियंत्रण को लेकर और भी सख्ती बरती जाएगी. बाइट- अभिषेक झा एडीसनल एसपी
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 22, 2025 14:31:57
Danapur, Bihar:
Anchor प्रधानमंत्री के बौद्ध सर्किट ट्रैन के उदघाटन के बात दानापुर के पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची गया–वैशाली फास्ट मेमो ट्रेन को ट्रेन को डिपो अधिकारी अनिल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र स्टेशन से रवाना किया। इस मौके पर स्टेशन परिसर में रेलवे कर्मियों और यात्रियों की मौजूदगी रही। अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को गया–वैशाली रूट पर बेहतर सुविधा और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की योजना है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 22, 2025 14:31:50
Munger, Bihar:
बोटर अधिकार यात्रा को लेकर भाजपा विधायक ने कहा यह कुर्सी यात्रा है जो पूरी होने वाला नहीं है। मुंगेर : इंडिया गठबंधन का बोटर अधिकार यात्रा को लेकर भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की कुर्सी यात्रा है जो कभी पूरी होने वाली नहीं है। भाजपा विधायक ने कहा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मुंगेर के शक्तिपीठ चंडिका स्थान और विश्व योग विद्यालय में ना जाकर मुंगेर के खानकाह रहमानी गए जंहा बोट की राजनितिक का तुष्टिकरण करने के लिए माथा टेकने के लिए गए। उन्होंने कहा बोट के लिए ये लोग कही भी माथा टेक सकते है और गिड़गिड़ा सकते है ,उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान लोगो ने मुंगेर के अध्यात्म और मुंगेर की जनता के साथ अपमान करने की कोशिस की उसका सूद के साथ मुंगेर की जनता चुनाव में जबाब देगी। उन्होंने कहा की जानकारी मिली राहुल गांधी की खानकाह रहमानी से खानदानी रिश्ता है हम चाहेंगे की एक बार उनका डीएनए टेस्ट करवा दिया जाए। उन्होंने राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर चलते है लेकिन वे बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर दिए। उन्होंने कहा राहुल गांधी को लोगो की आस्था के साथ कोई मतलब नहीं है वे बोट की राजनीति करने के लिए आये हुए थे। उन्होंने कहा ये लोग कितनी भी कोशिश कर ले बिहार में इन लोगो की सत्ता नहीं आने वाली है बिहार में फिर से नीतीश के नेतृत्व में फिर से बिहार में सरकार बनायेंगे। बाइट प्रणव कुमार यादव भाजपा विधायक मुंगेर
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 22, 2025 14:31:15
Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग -बलरामपुर एक ही परिवार के तीन सदस्य आये डायरिया की चपेट में जिसमे से एक महिला की डायरिया से हुई मौत । 2 अन्य सदस्यों का इलाज जारी उल्टी और दस्त से पिड़ित थे परिवार के सदस्य। घटना के बाद मौके पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम दूषित पानी हो सकता है डायरिया फैलने की वजह रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र वेवदी गांव का मामला
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 22, 2025 14:31:08
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में देवीश्री अहिल्याबाई मातोश्री की 330वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहर में भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। अहित्या उत्सव कमेटी ने दोपहर 3 बजे उत्कृष्ट स्कूल परिसर में फूलों से सुसज्जित पालकी में अहिल्याजी की प्रतिमा को विराजित कर पूजन-अर्चन किया। पूर्व कृषिमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने मातोश्री का पूजन किया और पालकी लेकर चले। पालकी यात्रा की अगुवाई अहिल्याजी की वेशभूषा में श्रृंगारित अश्व सवार बालिकाओ द्वारा की गई। । रास्ते भर मां अहिल्या से श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद ग्रहण किए ।अलग अलग स्थानों पर पालकी यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। VISUAL - 1&2 RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 22, 2025 14:31:00
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले और कुएं लबालब हो गए हैं। इस बीच बीते दो दिनों में पानी से जुड़ी दो दर्दनाक घटनाएं सामने आईं। पहली घटना सरवन थाना क्षेत्र की है, जहाँ गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक तीन वर्षीय मासूम दीपक खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गया और अचानक फिसलकर पानी में गिर गया। घटना के बाद रेस्क्यू टीम लगातार तलाश में जुटी रही और आखिरकार शुक्रवार शाम बच्चे का शव कुएं से निकाला जा सका। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं दूसरी घटना जिले के पल्दुना गांव की है। यहाँ 17 वर्षीय छात्रा काजल गुरुवार को अपने छोटे भाई के साथ मलेनी नदी की पुलिया पर खड़ी थी। भाई उसकी फोटो खींच रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से 17 वर्षीय छात्रा काजल मलेनी नदी मे गिर गयी और तेज बहाव में बह गई। घटना के बाद से रेस्क्यू दल लगातार नदी में तलाश कर रहा है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी काजल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन और ग्रामीण नदी किनारे टकटकी लगाए खड़े हैं। प्रशासन ने कहा है कि रेस्क्यू तब तक जारी रहेगा जब तक छात्रा का पता नहीं चल जाता। लगातार बारिश और इन हादसों ने इलाके में दहशत और गम का माहौल बना दिया है। WT_RESQUE_CONTINUE_R. Mp4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Aug 22, 2025 14:30:35
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 अनूपपुर फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रकरण में 6 आरोपी को न्यायालय ने दोषी,करार दिया, न्यायलय ने सुनाई 4 साल की सजा स्लग फर्जी एंकर अनूपपुर। जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए इसमें लिप्त सभी 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विष्वलाल ने प्रत्येक आरोपी को 4 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई हैँ। वी ओ 01 मामला चचाई थाना क्षेत्र का है। 27 अप्रैल 2014 से 16 जुलाई 2019 के बीच ग्राम बसंतपुर दफाई अमलाई में सरपंच यदुराज पनिका, सचिव जितेन्द्र प्रजापति और हल्का पटवारी शैलेन्द्र शर्मा ने मिलकर षड्यंत्र कर रमा गिरी की पुत्रियों प्रियंका और मधु के लिए फर्जी गोंड जाति प्रमाण पत्र तैयार कराया। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शासकीय सुविधाएँ प्राप्त की गईं और हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग भी की गई। वी ओ 02 शिकायतकर्ता श्रीनिवास तिवारी ने क थाना चचाई में मामला दर्ज कराया था लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने अदालत में 17 गवाहों और 107 दस्तावेजों के साथ मजबूत पक्ष रखा। बचाव पक्ष से एक गवाह और 8 दस्तावेज पेश किए गए। वी ओ 03 सभी साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर अदालत ने सरपंच, सचिव, पटवारी सहित सभी 6 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 4 साल की सजा सुनाई। फैसला सुनाए जाने के बाद सभी दोषियों को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया। बाइट 01 पुष्पेंद्र कुमार मिश्र लोक अभियोजक/ जिला शासकीय अभिभाषक अनूपपुर अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Aug 22, 2025 14:30:18
Chandwad, Maharashtra:
अँकर :- शेतकऱ्यांचा महत्त्वाचा सण म्हणून ओळखला जाणारा बैलपोळा याच दिवशी नाशिकच्या चांदवड तालुक्यातील राहुड येथील शेतकरी आक्रमक झाले राज्य सरकारला जाग आणण्यासाठी थेट बैलाच्या पाठीवर सातबारा कोरा करा, शेतकऱ्याची कर्जमाफी झालीच पाहिजे, इडा पिडा तोडून दे बळीच राज्य येऊ दे हे मेसेज लिहण्यात आले तसेच या मागण्यांची शेतकऱ्यांनी जोरदार घोषणाबाजी करत सरकारचे लक्ष वेधण्यासाठी आगळे वेगळे आंदोलन केले
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 14:27:40
Manpur, Madhya Pradesh:
नगर परिषद मानपुर के वार्ड-15 हंचौरा में सड़क न होने से आमजन परेशानियों का सामना कर रहे हैं आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं बरसात के चलते देवरी से हंचौरा पहुंच मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है‌ ग्रामीणों ने बताया कि गड्ढों से भरी सड़क के कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया है कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं स्थिति इतनी विकट है कि बारिश के समय तो मार्ग से गुजरना ही खतरे से खाली नहीं ग्रामीणों ने मानपुर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही देवरी–हंचौरा मार्ग का निर्माण कराया जाए यदि नए निर्माण में समय लग रहा है तो कम से कम अस्थायी मरम्मत कार्य कर तत्काल राहत दी जाए ताकि आमजन को सुरक्षित आवाजाही मिल सके ग्रामीणों नेे गुहार लगाई है कि इस बदहाल सड़क को शीघ्र चुस्त दुरुस्तकरवाया जाए।
1
comment0
Report
Aug 22, 2025 14:24:53
Kanpur, Uttar Pradesh:
जिला बदर की कार्यवाही के संदर्भ में दीपक यादव क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई बाइट जिलाधिकारी के आदेश पर उन्नाव पुलिस ने जिला बदर की की कार्रवाई
1
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 22, 2025 14:20:12
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला- सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-9571435333, 7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चोहान। हेडलाइन:- मरम्मत के बाद पहली बारिश में ही टूटी बोदल की उगाड़ पुलिया, सवाई माधोपुर का MP और 5 बड़े जिलों से सीधा संपर्क कटा,NHAI के घटिया निर्माण की खुली पोल। एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में बोदल की उगाड़ पुलिया एक बार फिर से बड़ी लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। हाल ही में मरम्मत पूरी होने के बाद पुलिया से हैवी वाहनों का आवागमन शुरू किया गया था, लेकिन पहली ही तेज बारिश में पुलिया ध्वस्त हो गई। इसके बाद सवाई माधोपुर का मध्य प्रदेश के 10 बड़े शहरों और राजस्थान के 5 जिलों से संपर्क पूरी तरह कट गया है। पानी के तेज बहाव ने पुलिया पर किये गए NHAI द्वारा घटिया निर्माण की कलई खोल कर रख दी। खबर :- आपको बता दे कि हाल में बोदल गांव के समीप मानसरोवर बांध की उगाड़ पुलिया का 18 दिनों तक मरम्मत कार्य चला था। उसके बाद 18 अगस्त को मेजरमेंट एक्सपर्ट की जांच के बाद हैवी वाहनों का आवागमन शुरू किया गया। लेकिन गुरुवार रात को हुई तेज बारिश और मानसरोवर बांध से छोड़े गए पानी के तेज बहाव ने पुलिया की पोल खोल दी। पुलिया पहली ही बारिश का दबाव नहीं झेल पाई और देखते ही देखते टूट गई। गनीमत रही कि उस दौरान पुलिया से कोई हैवी वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिया टूटने से मध्यप्रदेश के श्योपुर, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, शिवपुरी समेत 10 जिलों और राजस्थान के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ और करौली जिलों का संपर्क टूट गया है। इस मार्ग पर रोजाना 100 से अधिक बसें, 2 हजार ट्रक, 8 हजार कार और करीब 15 हजार बाइक गुजरती थीं। इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी ने पुलिया मरम्मत में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। ग्रामीणों का कहना है कि सीमेंटेड गिट्टी की जगह पीली मिट्टी का भराव किया गया और ठेका भी किसी अपंजीकृत ठेकेदार को सौंपा गया। पुलिया टूटने से आसपास के गांवों के लोग दीवार के सहारे पैदल और बाइक से निकलते नजर आए। मौके पर प्रशासन की गैरहाजिरी को लेकर भी सवाल उठे। सबसे बड़ी परेशानी उन 200 से अधिक छात्रों को झेलनी पड़ी, जिन्हें एमएससी और डीएलएड की परीक्षा देनी थी। पुलिया टूटने से वे परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए। परीक्षार्थियों ने सरकार से दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की है। बैकग्राउंड:- दरअसल, 30 जुलाई को भी यही पुलिया टूटी थी और उसके बाद मरम्मत का कार्य किया गया। लेकिन पहली ही बरसात में पुलिया टूटने से विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा है। वहीं एनएचएआई अधिकारी आशु गर्ग ने सफाई देते हुए कहा कि इस बार पानी का वेग सामान्य से ज्यादा था। मरम्मत कोई स्थायी समाधान नहीं है। स्थायी समाधान केवल फ्लाईओवर निर्माण से ही संभव होगा। विजुअल/फोटो अटैच। वाईट:- स्थानीय ग्रामीण।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 22, 2025 14:19:12
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने पांवटा साहिब के स्ट्रीट वेंडर सुलेमान को जमानत दे दी है, जिसे सोशल मीडिया पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” कैप्शन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने मंगलवार को आदेश सुनाते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, जिससे पता चले कि याचिकाकर्ता के कृत्य ने भारत सरकार के प्रति घृणा, असंतोष या अलगाववादी प्रवृत्ति को भड़काया हो। कोर्ट ने कहा कि ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद' शब्द अपने आप में राजद्रोह का अपराध नहीं बनते, क्योंकि ये न तो सशस्त्र विद्रोह भड़काते हैं और न ही विध्वंसकारी या अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। याचिका में कहा गया था कि शिकायत में इस बात का कोई दावा नहीं है कि भारत में क़ानून द्वारा स्थापित सरकार के प्रति नफ़रत या असंतोष व्यक्त किया गया था। आरोपों से पता चलता है कि पोस्ट में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' शब्दों का ज़िक्र था। मातृभूमि की निंदा किए बिना किसी देश की जय-जयकार करना राजद्रोह का अपराध नहीं बनता। इसलिए प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता को अपराध से जोड़ने के लिए पर्याप्त सामग्री नहीं है। बता दें कि इस साल 27 मई को पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि सुलेमान ने फेसबुक पर एक विवादास्पद तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे भड़काऊ और राष्ट्रीय हित के विरुद्ध माना गया था।
3
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 22, 2025 14:18:59
Noida, Uttar Pradesh:
ये आरोपियों के शॉट्स है ats द्वारा गिरफ्तार हुए
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top