Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
कुलगाम में मुफ्त मेडिकल कैंप: Ashok Kol ने कांग्रेस पर हमला किया
KAKHURSHEED AALAM
Sept 20, 2025 07:47:43
Kulgam,
کولگام ۔۔ اینکر۔۔ بی جے پی جموں وکشمیر کے جنرل سیکرٹری آشوک کول نے یاسین ملک اور کانگریس پر بڑا بیان دیا کولگام میں بی جے پی کی جانب سے مفت میڈکل کیمپ کا انعقاد کیا گیا جس میں بی جے پی جنرل سکریٹری اشوک کول مہمانی خصوصی تھے۔ میڈیا سے بات کرتے ہوئے اشوک کول نے کہا کہ کشمیر کے لوگوں کو بتانا چاہتا ہو ان لیڈران سے بچ کے رکھے انکی اصلیت اپ لوگوں کو جلد معلوم ہو جائے گی۔۔۔ جبکہ پی ڈی صدر کے ایف ڈیوڈ اور سجاد غنی لون کے پریس کانفرنس کے بارے زیادہ کچھ نہی بولا لیکن کانگریس کو ہدفی تنقید بنایا۔۔۔۔۔ بائٹ ۔۔اشوک کول جنرل سکریٹری بی جے پی جموں وکشمیر ۔۔۔ خورشید عالم کولگام ۔۔
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRaju Raj
Sept 20, 2025 10:34:45
Noida, Uttar Pradesh:I'd Police encounter pc DCP Rohini Rajeev Ranjan बुधविहार में बीती रात में क्रिमिनल्स का मुक़ाबला हमारी टीम के साथ हुआ था। टोटल 5 थे जिसमे 3 पकड़े गए हैं और 2 को गोली लगी है इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। लालू नाम का बदमाश है जिसपर पहले भी कई मुक़ाबले दर्ज हैं यह गोगी गैंग का है। पब्लिक को डराने और धमकाने का इसको शौक था और यह वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। एक महापंचायत में यह फायरिंग करने वाला था जिसकी जानकारी हमें मिली थी। लालू इरफान नितेश और 2 अननोन गाड़ी में थे जिसके बाद इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। लालू और इरफान के पैर में गोली लगी इनकी गाड़ी कब्जे में लेकर मुक़दमा दर्ज किया गया है। 2 बदमाश फरार हो गए जिनको पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है। rep/ raju raj
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 20, 2025 10:34:35
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर में सोमवार से शारदीय नवरात्र पर्व की धूम शुरू होगी। इस दौरान नो दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन शहर के माता मंदिरों में होगें। नवरात्र पर्व के दौरान शहर की गली-गली व मौहल्लों में गरबा रास नृत्यों का भी जमकर धमाल होगा। गरबा पांडालो में माता रानी की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इस हेतु शहर में जगह-जगह माताजी की आकर्षक मूर्तियां तैयार की जा रहा है। तैयार मूर्तिया बिक्री के लिए आ भी गई है। शहर के मसूदा रोड गड्डी थोरियान हाउसिंग बोर्ड पावर हाउस के पास डूगल राम, अंबालाल तथा लालू राम तीनों भाई माताजी की आकर्षक मूर्तिया बनाने में जुटे हुए है। मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार डंूगल राम ने बताया कि उसके यहां एक सौ रूपए से लेकर 4-5 हजार रूपए कीमती की मूर्तियां उपलब्ध है। वर्तमान में श्री मेगा हाइवें स्थित पटेल स्कूल के सामने आकर्षक माताजी की मूर्तिया बिक्री के लिए तैयार है।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 20, 2025 10:34:24
Jaipur, Rajasthan:जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @pradeepsonizee बगरू (जयपुर) जी राजस्थान की खबर का असर खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन की टूटी नींद, ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान, रातल्या गांव के वाशिंदों को मिली नरकीय जीवन से मुक्ति, सीईटीपी के क्षतिग्रस्त चेम्बर ओर लीकेज को किया गया दुरुस्त, स्थानीय लोगों ने ज़ी न्यूज का जताया आभार एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू में जी राजस्थान की खबर का असर हुआ है....बगरू विधानसभा के रातल्या गांव में जी राजस्थान न्यूज की खबर का असर देखने को मिला हैं, दरअसल मामला बगरू विधानसभा की जगन्नाथपुरा ग्राम पंचायत के गांव रातल्या का है जहां सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र की लाईन में लीकेज होने एवं क्षतिग्रस्त चैंबर से गंदा एवं बदबूदार पानी बाहर एकत्रित होने के कारण ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे, जी राजस्थान न्यूज पर खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत मे आया और मौके पर श्रमिक भेजकर क्षतिग्रस्त चैंबर ओर लीकेज को दुरूस्त करवाया गया,... जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगो ने जी राजस्थान न्यूज का आभार व्यक्त किया है। बाइट - गिर्राज राणा, स्थानीय निवासी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 20, 2025 10:34:02
Sikar, Rajasthan:सीकर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस मनाया जाएगा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 23 सितंबर को सीकर के प्रधानजी का जाव में रावणा राजपूत समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने जानकारी दी। आयोजकों ने कहा कि मेजर दलपत सिंह शेखावत ने इजराइल के हाइफा शहर को तुर्की और जर्मन सेनाओं के कब्जे से मुक्त कराया था। दलपत सिंह ने जोधपुर सेना की टुकड़ी के साथ साहस का परिचय दिया था। ऐसे वीर योद्धा किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। बाइट हनुमान सिंह पालवास,
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 10:33:50
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 20, 2025 10:33:46
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। जिला क्षय निवारण केन्द्र ब्यावर पर शनिवार को टीबी उन्मूलन जनभागीदारी अभियान सेवा पखवाडे के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाडे के तहत आयोजित कार्यक्रम में एक सौ टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सीएमएचओ डा. संजय गहलोत ने भामाशाहों को टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प लेने तथा निक्षय मित्र बनने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्खय चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गहलोत, अतिरिक्त मुख्खय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश कुमावत, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश वर्मा, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर अमित वैष्णव, पुखराज मरममट, अरविंद, अमित जांगिड़, हरिसिंह मीणा, नितिन साहू, गिरीश पालीवाल तथा कमल कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। बाईट _डॉ संजय गहलोत सीएमएचओ ब्यावर
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 20, 2025 10:33:31
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर की गड्ढा युक्त सड़कों को लेकर शहर जिला कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा ग्वालियर शहर की बदहाल सड़कों को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज बेटी बचाओ तिराहे से शासन प्रशासन को जगाने के लिए पदयात्रा निकाली पदयात्रा का नेतृत्व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव कर रहे थे मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार सबसे भ्रष्ट है जिसका यह परिणाम है कि देश की 100 स्मार्ट सिटी में से ग्वालियर स्मार्ट सिटी में सम्मिलित है और ग्वालियर के स्मार्ट अधिकारी ग्वालियर की सड़कों बिजली और सीवर की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि यदि शीघ्र सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा की ग्वालियर शहर की तीनों विधानसभा से कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं और इस प्रकार के धरना आंदोलन पदयात्रा जब तक चालू रहेगी जब तक पूरे शहर की सड़कों की रिपेयरिंग ना कर दी जाए यहां उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सड़कों की बदहाली को लेकर अपनी नाराजगी प्रस्तुत कर चुके हैं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें नगर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है वही आज की पदयात्रा में ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार ग्वालियर दक्षिण के पूर्व विधायक प्रवीण पाठक सहित अनेक कांग्रेस के नेता अनुपस्थित रहे इससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम सीमा पर है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 20, 2025 10:33:18
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर। श्राद्ध पक्ष के अवसर पर जोधपुर के ऐतिहासिक और प्राचीन जलाशयों पर परंपरागत तर्पण कर्म सम्पन्न करा रहे विद्वान पंडितों को आज सर्व ब्राह्मण महासभा – राजस्थान प्रदेश इकाई की ओर से सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सनातन परंपरा को जीवित रखने वाले इन कर्मकांडी विद्वानों के प्रति आभार व्यक्त करना था।महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. एस. के. जोशी और प्रदेश सचिव जितेन्द्र जी बोहरा के नेतृत्व में महासभा के सदस्यों ने अलग-अलग घाटों पर विराजमान पंडितों का सम्मान किया।समारोह की शुरुआत कायलाना सरोवर से हुई, जहां जोधपुर के वरिष्ठ पंडित विजय दत्त पुरोहित को सम्मानित किया गया।इसके पश्चात भूतनाथ स्थल पर अजय हर्ष,गड़ी में पोलजी महाराज स्थल पर शिवदत्त महाराज,तथा पदम सागर घाट पर पं. ओम श्रीराम और पं. योगेश त्रिवेदी को सम्मान पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे कर्मकांडी ब्राह्मण समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जो पीढ़ियों से सनातन धर्म की परंपराओं को आगे बढ़ा रहे हैं।कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बाईट01 आचार्य एस के जोशी, हिंदू धर्माचार्य बाईट02 जितेंद्र बोहरा प्रदेश सचिव सर्व ब्राह्मण महासभा
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 20, 2025 10:32:43
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर - सेवा पखवाड़े के तहत विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया और जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर कई सुधारात्मक निर्देश दिए। वीओ - सेवा पखवाड़े के तहत चलाए जा रहे अभियान में विधायक मुकेश टंडन ने शहर भ्रमण किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। वीओ - निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के बाहर बनी अस्थायी दुकानों को व्यवस्थित ढंग से पक्का बनाने के निर्देश दिए। वहीं, ऑटो और वाहन स्टैंड के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग तथा अस्पताल परिसर के बाहर शेड निर्माण कराने की बात भी कही। विधायक ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन एक घंटा श्रमदान और भ्रमण किया जाएगा। उन्होंने विभागों और आम जनता से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की। बाइट - मुकेश टंडन, विधायक।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 20, 2025 10:31:59
Jaipur, Rajasthan:Jaipur MUNNA BHAI (FEED SENT BY OFC) चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में डिवाइस के साथ पकड़ा अभ्यर्थी । जयपुर अशोकनगर थाना पुलिस की कार्रवाई। B Tech आरोपी रवि कुमार झाझडिया गिरफ्तार। मुरलीपुरा का रहने वाला है आरोपी। महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से पकड़ा। अंडर गारमेंट में स्मार्ट वॉच लेकर पहुंचा था आरोपी। राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा में नकल करते एक बीटेक किए हुए परीक्षार्थी को जयपुर की अशोक नगर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पहली पारी में एग्जाम के दौरान आरोपी स्मार्ट वॉच से प्रश्नपत्र को एग्जाम सेंटर से बाहर भेजना चाहता था या फिर स्मार्ट वॉच से आंसर हासिल करना चाहता था इसे लेकर जांच की जा रही है। मामले में अशोक नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर नकल में यूज स्मार्ट वॉच और उसके घर से एक मोबाइल को जब्त कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने स्मार्ट वॉच दिल्ली के चोर बाजार से साल 2019 में ₹600 में खरीदी थी.. एडिशनल डीसीपी साउथ पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि आरोपी रवि झाझरिया सीकर का रहने वाला है और जयपुर में मुरलीपुरा इलाके में आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। उसने बीटेक कर रखी है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में उसका जयपुर के अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था। पहली पारी में एग्जाम देने पहुंचा रवि अंडरगामेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर ले गया। एग्जाम के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर परीक्षा हॉल में तलाशी ली गई।तलाशी में स्मार्ट वॉच मिलने पर चेक किया गया। Lअशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी रवि को तुरंत राउंडअप कर स्मार्ट वॉच कब्जे में ले ली। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बाईट - पूनम चंद बिश्नोई, एडिशनल डीसीपी साउथ
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 20, 2025 10:31:52
Jaipur, Rajasthan:चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में डिवाइस के साथ पकड़ा अभ्यर्थी । जयपुर अशोकनगर थाना पुलिस की कार्रवाई। B Tech आरोपी रवि कुमार झाझडिया गिरफ्तार। मुरलीपुरा का रहने वाला है आरोपी। महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से पकड़ा। अंडर गारमेंट में स्मार्ट वॉच लेकर पहुंचा था आरोपी। राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा में नकल करते एक बीटेक किए हुए परीक्षार्थी को जयपुर की अशोक नगर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पहली पारी में एग्जाम के दौरान आरोपी स्मार्ट वॉच से प्रश्नपत्र को एग्जाम सेंटर से बाहर भेजना चाहता था या फिर स्मार्ट वॉच से आंसर हासिल करना चाहता था इसे लेकर जांच की जा रही है। मामले में अशोक नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर नकल में यूज स्मार्ट वॉच और उसके घर से एक मोबाइल को जब्त कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने स्मार्ट वॉच दिल्ली के चोर बाजार से साल 2019 में ₹600 में खरीदी थी.. एडिशनल डीसीपी साउथ पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि आरोपी रवि झाझरिया सीकर का रहने वाला है और जयपुर में मुरलीपुरा इलाके में आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। उसने बीटेक कर रखी है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में उसका जयपुर के अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था। पहली पारी में एग्जाम देने पहुंचा रवि अंडरगामेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर ले गया। एग्जाम के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर परीक्षा हॉल में तलाशी ली गई।तलाशी में स्मार्ट वॉच मिलने पर चेक किया गया। Lअशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी रवि को तुरंत राउंडअप कर स्मार्ट वॉच कब्जे में ले ली। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बाईट - पूनम चंद बिश्नोई, एडिशनल डीसीपी साउथ
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 20, 2025 10:31:44
Ranchi, Jharkhand:रांची के खेलगांव में आयोजित डिफेंस एक्सपो को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह आयोजन न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए एक माइलस्टोन साबित होगा। उन्होंने बताया कि देशभर से 175 से अधिक स्टॉल लगे हैं और अन्य स्टॉलों को मिलाकर कुल संख्या 225 से भी अधिक हो गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है। संजय सेठ ने कहा कि यह कार्यक्रम खास इसलिए है क्योंकि आम जनता और स्कूलों के बच्चों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बच्चे यहां आकर इनोवेशन और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को नज़दीक से देख पाएंगे। यही आने वाली पीढ़ी है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो संकल्प है — 2047 तक विकसित भारत का, उसका साकार रूप यही है। उन्होंने कहा कि नया भारत अब आत्मनिर्भर बन रहा है और डिफेंस सेक्टर में हुई प्रगति को खेलगांव में प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। इस एक्सपो से झारखंड में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। एमएसएमई सेक्टर और स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं के लिए व्यापक संभावनाएं खुलेंगी। संजय सेठ ने आगे बताया कि इस एक्सपो में अब तक 136 बैठकों का आयोजन हुआ है, यह दर्शाता है कि देशभर से आए उद्योगपति, और प्राइवेट प्लेयर्स झारखंड में निवेश और काम करने के इच्छुक हैं। बाइट: संजय सेठ रक्षा राज्य मंत्री।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 20, 2025 10:31:18
Deoghar, Jharkhand:देवघर बकाया भुगतान को लेकर सफाई कर्मियों का हंगामा, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी देवघर। एंकर। देवघर के पानी टंकी स्थित डिपो में शनिवार को सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान को लेकर जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि श्रावणी मेला और भादो मेला के दौरान दो महीने की ड्यूटी करने के बावजूद अभी तक वेतन उनके खातों में नहीं पहुंचा है। सूचना मिलते ही नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि श्रावणी व भादो मेला के दौरान 108 सफाई कर्मियों को एजेंसी के माध्यम से काम पर लगाया गया था और उनके भुगतान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कर्मियों को आश्वस्त किया कि बकाया राशि शीघ्र उनके खातों में भेजी जाएगी। हालांकि, सफाई कर्मी गुड़िया देवी ने बताया कि एजेंसी दो महीने काम कराने के बाद वापस चली गई, लेकिन वेतन अब तक नहीं मिला है। उनका कहना है कि यदि दोपहर 2 बजे तक भुगतान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। महिला सफाई कर्मी ने कहा कि दुर्गा पूजा नजदीक है और ऐसे समय में बकाया भुगतान न होना परिवार के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। कर्मियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक सफाई कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। नगर प्रबंधक बार-बार समझाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर सफाई कर्मी अपने निर्णय पर अडिग हैं। इससे शहर में सफाई व्यवस्था बाधित होने की आशंका गहराई है। बाइट : देवघर नगर प्रबंधक, प्रकाश मिश्रा। बाइट : सफाई कर्मी, आशा देवी बाइट : सफाई कर्मी गुड़िया देवी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top