Back
DH Pora में मुफ्त ब्रेन-नर्व कैंप, भारी संख्या में लोग लाभान्वित
KAKHURSHEED AALAM
Sept 10, 2025 09:49:12
Kulgam,
Today The Department of Neurology, Superspecialty Hospital Shireenbagh Srinagar, on Tuesday organized a Brain and Nerve Health Camp at Sub-District Hospital (SDH) D.H. Pora.
The health camp aimed to raise awareness about neurological disorders and provide free consultation and treatment facilities to patients suffering from brain and nerve-related health issues.
A large number of people from D.H. Pora and adjoining areas participated in the camp and availed themselves of medical services. Doctors emphasized early diagnosis and lifestyle management to prevent neurological complications.
Health officials said such initiatives will continue to be organized in remote areas to ensure better healthcare accessibility.
byte..Dr Bashir Danai
prof & head Neurology department GMC Srinagar
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArvind Dubey
FollowSept 10, 2025 14:45:12Obra, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अगर गर्मी से बचने के लिए आप भी कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सावधान...क्योंकि ये कूलर अब मौत का कारण बन गया है
CLOSE PTC- इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है...वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद नगर पालिका परिषद एक्शन मोड में है। नगर पालिका परिषद द्वारा बिजली के खंभों एवं तिराहों चौराहों पर लगाई गई प्रचार होर्डिंगस को उतारना शुरू कर दिया है। बुधवार को सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक हाईवे पर डिवाइडर के ऊपर लगे खंभों से प्रचार सामग्री हटाई गई । इसके अतिरिक्त तिराहों और चौराहों से भी प्रचार सामग्री को उतार दिया गया है। और सख्त चेतावनी दी गई है नगर पालिका परिषद से बिना परमिशन के कोई भी प्रचार सामग्री न लगाये। अधिशासी अधिकारी के के सोनकर ने बताया बिना परमिशन के कोई भी प्रचार सामग्री लगाई जाएगी तो उस व्यक्ति पर जुर्माना ठोका जाएगा।
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
बुधवार को दोपहर बिल्कीस गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अंकित तिवारी मौजूद रहे। इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र दिए गए। एसडीएम अंकित तिवारी ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण के सच्चे ध्वज वाहक होते हैं एक अच्छा शिक्षक न सिर्फ बच्चों को ज्ञान देता है बल्कि समाज में मूल संस्कार और नैतिकता की नींव भी रखता है। सेवानिवृत होने के बाद भी शिक्षकों की भूमिका समाज में प्रेरणा स्रोत बनी रहती है। एसडीएम ने कहा कि आज भी समाज में शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है।
0
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
गाँव मे बाढ़ आने के कारण गाँव से भाग कर आया था हफ़ीजाबाद, बारिश के दौरान गिरी बिजली ने ली जान।
करीमबाद गाँव से आज ही आया था मावेशियों को लेकर, मौत से परिवार मे मचा कोहराम।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।सदर कोतवाली के हफ़ीजाबाद गाँव की घटना।
4
Report

Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया - यूपी के औरैया जनपद में दबंगो की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली जहां इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। वही वायरल वीडियो में कुछ लोग हाथों में लाठी डंडों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowSept 10, 2025 14:35:35Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में इंद्री रोड पर बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश अस्पताल में एडमिट है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ही पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद दोनों का रिमांड लिया जाएगा। रिमांड में दोनों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपियों की पहचान रंभा और तखाना के रूप में हुई है।
आरोपियो ने पुलिस पर पहले फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया तो दोनों आरोपियों की टांग पर गोली लगी और बाइक दोनों से नीचे गिर गए। ठेके पर फायरिंग के मामले में वारदात के दौरान इनके साथ एक तीसरा आरोपी भी था, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्री रोड पर कुछ बदमाश घूम रहे हैं। एसपी के आदेश पर सीआईए और थाना सदर पुलिस की टीम ने इलाके में नाकाबंदी की। तभी बाइक पर आए दो आरोपियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस गाड़ी पर ही फायरिंग कर दी। गोली लगने से गाड़ी का बोनट और शीशा क्षतिग्रस्त हुआ। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे बदमाशों की टांगों पर गोली लग गई। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि गोली दोनों को लगी है या किसी एक को।
बाइट डी एस पी राजीव कुमार
0
Report

Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया -- लद्दाख के सियाचिन में ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आकर औरैया जनपद के जमौली गांव निवासी जवान मोहित कुमार शहीद हो गए। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
औरैया के जमौली गांव के रहने वाले 25 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र सुभाष चंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इन दिनों वे लद्दाख के बटालिक सेक्टर में तैनात थे।
0
Report
KKKamal Kumar
FollowSept 10, 2025 14:35:14Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -दुनिया में आने से पहले नवजात शिशु की मौतपुलविहीन नदी के चलते गाँव तक नहीं पहुंची 102 महतारी एक्सप्रेस।गर्भवती महिला को खाट में लेटाकर परिजनों ने किया नदी पार ।महतारी वाहन मे हुआ गर्भवती महिला का प्रसव। गाड़ी में कोई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं था मौजूद।समय पर नवजात शिशु का नहीं मिला उपचार, हुई मौत।पखांजूर थाना के अंजाड़ी गांव का घटना।
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 10, 2025 14:34:54Sitapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सीतापुर में नैमिषारण्य कॉरिडोर बनाने का काम तेजी से चल रहा है...इस दौरान कॉरिडोर के बीच में आ रहे पुरानी इमारतों और दुकानों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है
CLOSE PTC- बता दें की नैमिषारण्य कॉरिडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है...
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 10, 2025 14:34:43Noida, Uttar Pradesh:
Vinay Pant
@ PantVinay
जयपुर
SOG की बड़ी कार्रवाई
फर्जी खेल प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाली
बर्खास्त चल रही महिला शिक्षक को किया गिरफ्तार
हेमलता गुर्जर को किया गया गिरफ्तार
राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल से मिलकर
हेमलता ने बिना ताइक्वांडो खेले ही ताईशीटों में जुड़वाया था नाम
वहीं दलाल हितेश भादू के मार्फत फर्जी खेल प्रमाण पत्र का करवाया था सत्यापन
आरोपी महिला के पति प्रधुमन सिंह को भी पूर्व में किया जा चुका गिरफ्तार
प्रधुमन सिंह द्वारा किन-किन व्यक्तियों और पदाधिकारियों से मिलकर किया गया फर्जीवाड़ा इसकी चल रही जांच
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 10, 2025 14:34:24Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-- झांसी मोठ थाना क्षेत्र स्थित बेतवा नदी के खिरिया घाट पर कल पिकनिक मनाने परिवार के साथ गये जीजा साले नदी के पानी में डूब कर गायब हो गए थे। आज 24 घन्टे बाद दोनों की लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि जब नहाते समय जीजा आरिफ नदी में डूबने लगा तो उसको बचाने के लिए साला अरबाज भी नदी में कूद गया, और पल भर में दोनों गायब हो गये थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से तलाश की गई। नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया तब जाकर आज कड़ी मशक्कत के बाद जीजा आरिफ और साले अरबाज के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरु कर दी है।
वी/ओ.1- दरअसल जीजा आरिफ परिवार के साथ पिकनिक मनाने बेतवा नदी के खिरिया घाट पर गए था। आरिफ नदी में नहाने की जिद करने लगा पत्नी ने मना किया लेकिन उसने एक नहीं सुनी और नदी के किनारे बैठकर नहाने लगा तभी आरिफ का पांव फिसला और पानी के तेज बहाव में वहने लगा। जीजा आरिफ को डूबता देख साला अरबाज भी नदी में कूद गया। और देखते ही देखते दोनों पानी समा गए थे। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जीजा साले की तलाश की लेकिन दोनों के नहीं मिलने पर फिर आज एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने नदी के पानी में तलाश करके लापता जीजा आरिफ और साले अरबाज के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दोनों के शवों को देखकर परिजनों का रोना पीटना शुरू हो गया है।
बाइट- साबिर अली...... रिश्तेदार
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowSept 10, 2025 14:34:09Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर पुलिस की गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई,
माननीय न्यालय के आदेश पर पुलिस की कार्यवाही,
गुंडा एक्ट के आरोपी को 6 माह के लिए किया जिलाबदर,
पुलिस ने फरमान को 6 माह के लिए किया जिलाबदर,
आरोपी अगर 6 माह के अंदर जनपद में दिखा तो होगी कार्यवाही,
ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कर नोटिस किया चस्पा,
एसपी देहात आदित्य बंसल गुंडा तत्वों पर करा रहे हैँ कार्रवाई
बुढ़ाना कोतवाली के हुसैनपुर कला का मामला।।
0
Report
JPJai Pal
FollowSept 10, 2025 14:33:56Varanasi, Uttar Pradesh:
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को आठ दिवसीय भारत यात्रा के तहत वाराणसी पहुंचे।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान डमरू वादन और शंखनाद के साथ पारंपरिक तरीके से मेहमान का अभिनंदन किया गया।
भव्य स्वागत और सुरक्षा के कड़े इंतजाम-
एयरपोर्ट से लेकर ताज होटल तक मॉरीशस के प्रधानमंत्री के काफिले का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भारत और मॉरीशस दोनों देशों के झंडे दिखाकर उनका स्वागत किया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मेहमान के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें लगभग 5000 पुलिसकर्मी, 50 राजपत्रित अधिकारी और 15 आईपीएस अधिकारी तैनात हैं। पूरे रूट की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है।
कल पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक
डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यह बैठक दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक के दौरान आर्थिक, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और डिजिटल बुनियादी ढांचे जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।
आध्यात्मिक यात्रा भी करेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री-
वाराणसी प्रवास के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती भी देखेंगे। वाराणसी के बाद वह अयोध्या भी जाएंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को और भी गहरा करेगी।
WT- संत अतुलानंद चौराहे पर लिली घोड़ी लोकनृत्य के साथ.
TT- प्रदीप अग्रहरी, महानगर अध्यक्ष, BJP, वाराणसी
Reporter- Jai Pal Varanasi
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 14:33:450
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 10, 2025 14:33:36Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा के शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा में एक मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 से 5 लोग मलबे में दब गए हैं। शाहगंज क्षेत्र में सराय ख्वाजा इलाके में एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिसके नीचे एक ही परिवार के 4 से 5 लोग दब गए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना शाहगंज पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गया।इस समय मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम तेज़ी से चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी प्रभावित लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
0
Report