Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

एसपी ऑफिस में नौकरी का झांसा देकर ठगी, लाखों की चपत!

KSKartar Singh Rajput
Jul 08, 2025 13:32:56
Morena, Madhya Pradesh
एंकर,,,एसपी ऑफिस में चपरासी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर शहर के चार भोले भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार फरियादी एसपी ऑफिस पहुंचा और उसने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. फरियादी का कहना है कि उसके और उसके तीन अन्य साथियों से आरोपी द्वारा करीबन 8 लाख 36 हजार रूपये लिए गए लेकिन ना तो नौकरी लगवाई गई और ना ही अब उनके रुपए वापस मिल रहे हैं थाना पुलिस से भी मामले की शिकायत की गई लेकिन पुलिस भी कोई शिकायत की सुनवाई नहीं कर रही है ऐसे में मजबूर होकर उन्हें एसपी ऑफिस आना पड़ा. दरअसल ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले गजेंद्र चतुर्वेदी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि ग्वालियर के चिनौर थाना क्षेत्र के इटमा गांव के रहने वाले विनोद तिवारी से उनकी पहचान ग्वालियर कलेक्ट्रेट में हुई थी. विनोद ने बताया था कि ग्वालियर भिंड और मुरैना एसपी से है और वह एसपी ऑफिस में चपरासी की नौकरी लगवा सकता है. विनोद ने नौकरी के एवज में गजेंद्र से 360000 रुपए की मांग की जिसमें गजेंद्र ने 55000 रुपए विनोद को दे दिए. गजेंद्र के साथ ही आरोपी ने अभिषेक शर्मा, कुलदीप भदौरिया और कोक सिंह जाटव से भी 260000 रुपए अलग-अलग लिए इस तरह आरोपी द्वारा करीबन 830000 सभी लोगों से ले लिए गए लेकिन रुपए देने के 14 माह बाद भी ना तो और फरियादियों को नौकरी मिल सकी और ना ही रुपए वापस मिले. फरियादी जब यूनिवर्सिटी थाने पहुंचे तो वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई ऐसे में फरियाद जी आज एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई, एसपी ऑफिस में डीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन ने इनकी शिकायत सुनी और आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी. बाईट,,, गजेंद्र चतुर्वेदी, ठगी का शिकार हुआ युवक बाईट,,, रॉबिन जैन, डीएसपी हैडक्वाटर
15
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top