Back
पूर्व छात्रों ने लगाए 101 पौधे, विद्यालय में छाया हरियाली का जादू!
DIDamodar Inaniya
Jul 14, 2025 08:36:18
Nagaur, Rajasthan
नागौर
नागौर जिला मुख्यालय के विद्या भारती विद्यालय शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक के पूर्व छात्रों ने विद्यालय के खेल मैदान में 101 पौधें लगाए। पूर्व विद्यार्थियो व संस्था स्टाफ द्वारा वृक्षों का पूजन अर्चन कर किया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 07, 2025 03:02:53Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-7-8-25
Slug-Dandi Yatra
Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला जो एक महीने का लम्बी मेला होता है आज 28वा दिन है ।11जुलाई से शुरु हुआ था और 9अगस्त को समापन होगा ।पुरा सावन एवं बिहार सरकार एवं झारखंड सरकार शिव भक्त कांवरिया को हर सेवा देने केलिए 24घंटा लगे रहते हैं ।
Vo-बातदु कि 105किलोमीटर का कठिन यात्रा जो सुल्तानगंज से देवघर नंगे पांव कच्ची कांवरिया पथ से बोलबम का जयकारा लगाते हैं गुजरते हैं ।बांका जिले मैं 55किलोमीटर कांवरिया पथ मैं अजगर ग़ज़ल भोले के भक्त बाबा नारी जाते हैं ।बोल बम ,डाकबम ,एवं दाण्डी बम जो जल लेकर सुल्तानगंज से दण्ड देते हुए बाबानगरी देवघर जाते जो काफी कठिन है महिना से भी ज्यादा समय लगता एवं काफी परहेज से चलते दाण्डी बम ।ये लोग खुद खाना बनाकर खाते हैं होटल का खाना नहीं खाते हैं । सैकड़ों की संख्या दाण्डी बम चल रहे हैं।
Vo-बेगूसराय के डाण्डी बम से जी मीडीया से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं 80बार डाक लेकर गये थे ।मेरे उपर SC/ST एवं डब्ल मगर का केश हो गया मैंने बाबा भोले से अर्जी लगाये जो भोले नाथ ने सुन लिया और तीन साल मैं केश फाइनल होगया ।इसी मन्नत पुरी होने पर मैं बाबा को दण्ड देकर जा रहे जलाभिषेक करते पहला सावन को जल उठाते थे 15अगस्त तक बाबा दरबार पहुंचने की मन रखें है ।ये दाण्डी बम देवो चौधरी है जो बैगूसराय जिले के भगवानपुर पंचायत का वर्तमान मुखिया भी है।बाबा भोले का महिमा अपरम्पार है।
Byite-Dandi Bom-देवो चौधरी ,वर्तमान मुखिया।
Byite-Dandibom
Report-Birendra banka
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 07, 2025 03:02:39Gaya, Bihar:
ट्रेन की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत,घटना के बाद घर में स्वजनों के बीच मची चीख पुकार,पति पत्नी फतेहपुर से इलाज कराकर ट्रेन से उतरकर लौट रहा था घर
गया कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर एवं बंशीनाला के बीच सोनारखाप कैलूडीह गांव के पास बुधवार को रेल पटरी पार करते वक्त पूरी नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आने से पति एवं पत्नी की मौत हो गई। पति मोहन यादव 55 वर्ष एवं पत्नी तिलिया देवी 50 वर्ष ग्राम कैलूडीह, पंचायत गजाधरपुर प्रखंड टनकुप्पा का रहने वाला है। घटना तीन बजे दिन में घटी है। पति और पत्नी दोनों स्थानीय बाजार फतेहपुर इलाज कराने आया था। इलाज कराकर पहाड़पुर स्टेशन से आसनसोल वाराणसी पैसेंजर से बंशीनाला हाल्ट उतरकर कैलूडीह सोनारखाप होते जा रहा था। बंशीनाला से पैदल जा रहा था। घर जाने के लिए रेल लाइन पार करते वक्त तेज गति में पुरषोत्तम एक्सप्रेस आ गई। दोनों सम्हल पाते उससे पहले दोनों दाम्पत्य जोड़ी की जीवनलीला समाप्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन एवं ग्रामीण स्थल के पास पहुंचा और शव को उठा ले गया। मृतक दंपति को चार बेटी एवं एक लड़का है। एक लड़का एवं तीन बेटी को शादी कर चुका था। सबसे छोटी 18 वर्ष की बेटी अविवाहित है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कच्ची सड़क होने के कारण लोग रेलवे लाइन पार कर मजबूरीवश आते जाते है। आये दिन उक्त स्थल के पास रेल पटरी पार करने में दुर्घटनाएं घटती रहती है। एक माह पूर्व उसी जगह पर एक व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई थी। आजादी बाद मुख्य सड़क से गांव तक पक्की सड़क सहित कोई विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। घटना के बाद घर में स्वजनों के बीच चीख पुकार मच गई है। छोटी बेटी पूजा की रोने से बुरा हाल हो गया है। घटना की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया है। घर के पास लोगो की भीड़ जुटी है।
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 07, 2025 03:01:41Gaya, Bihar:
बाजार में लौटी रौनक,रंग बिरंगी चमचमाती और रुद्राक्ष राखी की ढेरों वैरायटी उपलब्ध।
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के अटूट दृष्टि का प्रतीक माना जाता है इस त्यौहार का हर बहन को साल भर इंतजार रहता है रक्षाबंधन का त्योहार आगामी 9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन को देखते हुए गया शहर के सभी बाजारों में रियो की भरमार लगी हुई है रक्षाबंधन को लेकर विभिन्न वैरायटी की राखियां शहर के बाजार में आई हुई है। गया में कोलकाता मुंबई राजकोट अप सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से राखियां आ रही है और रियो की खरीदारी को लेकर बाकायदा बाजारों में बहनों की भीड़ भी लगी हुई है वहीं अगर कीमत की बात किया जाए तो रियो की कीमत में ₹10 से लेकर ₹5 तक राखियां मिल रही है। वहीं बाजारों में डोरेमोन राखी रुद्राक्ष राखी रेशम राखी भैया भाभी राखी वीर राखी के साथ-साथ चमकीली लाइट वाली सहित उन राखियां मार्केट में इस बार आई हुई है।
वहीं दुकानदार ने बताया कि राखी का त्यौहार आ रहा है और यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक माना जाता है इसके लेख लिए बाजार में नए-नए डिजाइन किया मिल रही है इस बार सबसे खास तौर पर स्पेशल राखी में आई है जिसकी कीमत ₹10 से लेकर ₹5 तक है यहां पर कई अच्छी-अच्छी विभिन्न वैरायटी की राखियां दी जा रही है बच्चों के लिए सबसे खास तौर पर कार्टून की राखी दी जा रही है वहीं उन्होंने कहा कि उनके पास सबसे खास तौर पर रुद्राक्ष की रखी है जिससे जिसमें तरह-तरह की वैरायटी है रुद्राक्ष की राखी की है।वंही सबसे स्पेशल राखी में स्टोन की राखी है।
बाइट:- पवन कुमार, दुकानदार
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 07, 2025 03:00:49Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में लगातार हो रहे वारिश के चलते जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त। बेरमो के कई वार्ड में जल जमाव होने के चलते स्थिति काफी गंभीर हो गई है। कॉलोनियों के सड़को पर जल जमाव होने के चलते घुटने भर पानी भर गया है जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये हाल है बेरमो के फुसरो नगर के वार्ड सांख्य 21 रहिमगंज, वार्ड 22 बाटा गली व वार्ड 23 ब्लॉक कालोनी का जहां भारी जलजमाव है। लोग किस तरह से अपने छोटे छोटे बच्चों को गोद में लेकर पानी भरे इस सड़क में सफर कर रहे है ये तस्वीरों में आप साफ देख सकते है। सड़कों में जलभराव, जलभराव से लोग की परेशानी बढ़ गई है। बोकारो के बेरमो में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जारंगडीह बाजार के सब्जी मंडी में सब्जियां विक्रेताओं को जद्दोजहद करते देखा जा रहा है तो वंही फेरीवाले लोगों को भी रोजी रोटी की जुगत लगाने के लिए तिरपाल ढक फेरी करने की विवशता उत्पन्न हो गई है जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है फेरीवाले पानी से बचने के लिए तिरपाल ओढ़ रखा है। वंही बारिश से सड़को में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।फुसरो नगर के वार्ड सांख्य 21 रहिमगंज, वार्ड 22 बाटा गली व वार्ड 23 ब्लॉक कालोनी में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई।और उत्पन्न समस्या से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।
दर्जनों घरों में पानी घुस गया है ।
जलमग्न से बाटागली, रहिमगंज के लगभग तीन दर्जन घरों में नाले का गंदा पानी प्रवेश कर रहा।
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 07, 2025 03:00:25Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर में कोसी नदी कहर बरपा रही है। नवगछिया के कई गाँव कोसी नदी के चपेट में हैं। खासकर रंगरा प्रखंड के मदरौनी , सधुवा , कोशकीपुर में हर वर्ष कोसी नदी सैकड़ों घरों में प्रवेश कर गयी है घरों में 2 से 5 फिट तक पानी है। ऐसे में उन्हें ऊंचे स्थानों पर शरण लेना पड़ रहा है। मदरौनी पंचायत हर वर्ष सरकारी उदासीनता के कारण डूबता है। अभी यहां दर्जनों घर जलमग्न है हजारों आबादी प्रभावित है लोग घरों से पलायन कर रहे हैं। आवागमन का जरिया निजी नाव है। इस क्षेत्र में कोसी नदी 70 से 75 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है लिहाजा लोग भयभीत हैं। यह पंचायत हर वर्ष इसीलिए डूब जाता है क्योंकि 2 से 3 किलोमीटर का तटबंध सरकार नहीं बनवा पा रही है। 2015 में यहां तटबंध टूटा था लेकिन अब तक उसे दुरुस्त नहीं किया जा सका। जिसके कारण कोसी नदी हर वर्ष पंचायत में प्रवेश करती है और इससे हजारों की आबादी प्रभावित होती है साथ ही साथ करोड़ों का नुकसान होता है। सरकार भी रिलीफ को लेकर करोड़ों खर्च करती है लेकिन 20-25 करोड़ खर्च कर एक बार में तटबंध नहीं दुरुस्त किया जा सका है। ग्राउंड ज़ीरो से जायजा लिया है संवाददाता अश्वनी ने....
Byte- अजित कुमार सिंह, मुखिया मदरौनी
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया ,भागलपुर
Byte- जानकी देवी, बाढ़ पीड़ित
Byte- सोनी देवी, बाढ़ पीड़ित
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 07, 2025 03:00:14Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- सकलडीहा तहसील के बाढ़ प्रभावित नरौली गांव में प्रभावितों को दी गई बाढ़ राहत सामग्री
- बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने 150 से अधिक लोगों को वितरित किया बाढ़ राहत सामग्री
- बाढ़ राहत सामग्री में आटा चावल चना नमक तेल बिस्किट लाई डाल शामिल
- विधायक सुशील सिंह ने बाल प्रभावित लोगों को दिया आश्वासन सरकार हर कदम पर आपके साथ.
विजुअल
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 07, 2025 03:00:06Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू --
एटीएस ने गजवा-ए-हिंद के षड्यंत्र में शामिल होने के संदेह में तीन युवकाें से पूछताछ की है
फिलहाल इन तीन युवकों से पूछताछ जारी है और अभी इनकी पहचान उजागर नही की गई है
मामले में गिरफ्तार कट्टरवादी अमरोहा निवासी अजमत अली और महाराष्ट्र के ठाणे निवासी डॉ. उसामा माज शेख के सीधे संपर्क में रहे कुछ अन्य संदिग्ध युवकों की भी तलाश की जा रही है
एटीएस अब डा.उसामा और अजमत अली को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रहा है
कोर्ट में आज रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी
ग्राफ़िक्स इन--
1--अब तक की जांच में सामने आया है कि डा.उसामा का नेटवर्क अन्य राज्यों में भी फैला था और वह उसके संपर्क में आए युवकों को हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देने के लिए उकसा रहा था
2-- वह उत्तर प्रदेश में बड़ी घटना कराने के प्रयास में था
3-उसामा के मोबाइल फोन से उसके कई पाकिस्तानियों के सीधे संपर्क में होने की बात सामने आई है
4--उसके संपर्क आइएसआइ के हैंडलर से होने की भी आशंका है
5--एटीएस के अनुसार आरोपित अजमत अली रिवाइविंग इस्लाम नाम के जिस वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था, उसमें शामिल रहे कई अन्य संदिग्ध युवकों के बारे में भी छानबीन की जा रही है
6-- दोनों आरोपितों ने अपने मोबाइल फोन का काफी डेटा डिलीट कर दिया था, जिसकी रिकवरी का प्रयास भी किया जा रहा है
7--डा.उसामा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसके संपर्क में आए युवकों को जिहाद और हिंसा के लिए उकसाता था
8--एटीएस दोनों आरोपितों की इंटरनेट मीडिया की गतिविधियों को भी खंगाल रहा है
9-सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने जिन तीन युवकों से पूछताछ कर रही है वह व्हाट्सएप और सिगनल ऐप से डॉक्टर ओसामा और अमरोहा निवासी उसके साथी अजमल अली से जुड़े हुए थे
10--सिग्नल और इंस्टाग्राम एप पर जुड़े युवाओं को एक-47 जैसे खतरनाक हथियारों का बंदोबस्त करने को कहा गया था
11---10 हज़ार युवाओं की एक फौज भी तैयार करने के लिए कहा गया था
12--अमरोहा और उसके आसपास के जिले के रहने वाले हैं तीनों युवक
13--सरकार को गिरा कर शरिया लागू करने का ताना-बाना बुन रहे थे
14--पाकिस्तान के ग्रुप में एक्टिव थे
0
Report
NKNished Kumar
FollowAug 07, 2025 02:47:28Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट निषेद
मौसम विभाग ने आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है , अगले तीन दिनों तक मौसम बदले रहने की संभावना भी जताई है । 21 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है …… ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में अत्यधिक वर्षा के साथ बिजली गिरने और 40KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं….वहीं यलो अलर्ट वाले जिले में बिजली गिरने और तेज हवा चलने की आशंका है ।
मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, कैमूर , रोहतास, औरंगाबाद में अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है
वही वेस्ट चंपारण , ईस्ट चंपारण, गोपालगंज , शिवहर , सीतामढ़ी ,मधुबनी , पूर्णिया , कटिहार , किशनगंज, गया, पूर्णिया , कटिहार में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है ।
वही पटना , मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर ,वैशाली , दरभंगा , मधेपुरा ,सहरसा , खगड़िया , भागलपुर ,मुंगेर , बांका, जमुई ,नालंदा , भोजपुर , बक्सर , सारण , सिवान में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की है ।
wt
3
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 07, 2025 02:47:11Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--थाना जमुनापार क्षेत्रान्तर्गत ट्रेक्टर ट्राली व ट्रक का टायर फट जाने के कारण आपस में टकराने के कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु व एक व्यक्ति घायल
मथुरा--दुर्घटना में तीन लोगों की मौत ट्रक का टायर फट जाने से हुआ हादसा
ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की आपस में हुई टक्कर
तीन लोगों की दुर्घटना में हुई मौत
थाना जमुनापार इलाके की घटना
byte--राजीव कुमार सिंह, एसपी सिटी
8
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowAug 07, 2025 02:47:03Yavatmal, Maharashtra:
Anchor : विदर्भातील शेतशिवारामध्ये हुमणी अळी ने हैदोस घातला आहे. पिकांवरील हुमणी अळीच्या प्रकोपामुळे शेतकरी हैराण आहे. हुमणी या बहुभक्षी अळीचा खरिपातील सोयाबीन, कापूस, तूर, हळद, ज्वारी, मका यासह ऊस या नगदी पिकावरही प्रादुर्भाव झाल्याचे दिसून येत आहे. हुमणी अळी जमिनीमध्ये राहून विविध पिकांच्या मुळा कुरतडून मोठे नुकसान करत आहे. यवतमाळ जिल्ह्यात देखील हजारो हेक्टर मधील पिके हुमणी अळीमुळे कोमेजली असून शेतकऱ्यांना मोठा आर्थिक फटका बसला आहे. याबाबत आढावा घेतला आहे आमचे प्रतिनिधी श्रीकांत राऊत यांनी.
6
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 07, 2025 02:45:52Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने और फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से बैंकमोड़ थाना पुलिस एवं डेल्टा‑106 आरएएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च की शुरुआत भूली मोड़ से की गई, जो वासेपुर कमरमकदुमी रोड, नवी नगर, नीचे मुहल्ला, मदीना नगर, माहेरूफगंज, आरा मोड़ और मटकुरिया बस्ती सहित कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ इलाके में गश्त करते हुए लोगों में कानून‑व्यवस्था के प्रति भरोसा जगाने का संदेश देता रहा। फ्लैग मार्च के साथ‑साथ पुलिस ने इलाके में फरार अपराधियों, वारंटियों और दागियों के घरों का सत्यापन किया। संदिग्ध घरों एवं ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कई आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई और उनके ठिकानों की पहचान की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धनबाद जिले में फरार अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके। धनबाद पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि वे अपराधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके।
5
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 07, 2025 02:45:21Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
आदमपुर कचरा खंती के कारण 1 किलोमीटर दायरे में भूजल और हवा प्रदूषित
सुप्रीम कोर्ट में खुली भोपाल नगर निगम की पोल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 80 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की
आदमपुर कचरा खंती में 12 लाख टन कचरे के ढेर
कचरें में बार-बार लग रही आग की वजह से भूजल और हवा प्रदूषित
7 शहरी गांव में स्वच्छ हवा-पानी तक नहीं
रिपोर्ट के अनुसार भूजल में आयरन की मात्रा 100 गुना अधिक
पानी न केवल पीने के लिए, बल्कि सब्जी और फसलों की सिंचाई के लिए भी खतरनाक
7
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 07, 2025 02:45:10Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
इंदौर के छात्र की चाकू मारकर हत्या
पेट्रोल पहले डलवाने को लेकर 3 युवकों से हुआ था विवाद
दोस्त के साथ घूमने निकला था युवक
मिनाल के सामने एक छात्र की तीन बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी
विवाद गेट नंबर तीन के पड़ोस में बने पेट्रोल पंप से शुरू हुआ था
एक बाइक पर आए तीन बदमाश पहले पेट्रोल भरवाने की बात पर युवक से भिड़े थे
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया
2
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 07, 2025 02:33:42Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर की अतिथि होटल में एक लड़की से देह व्यापार करने वाली आरोपी शीतल और मथुरा प्रसाद दुबे ने जबलपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जाता कि आरोपी नेपाल में फरारी काट रहा था। 2 जून को असम की एक महिला ने जबलपुर पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए बताया था, गढ़ा क्षेत्र में स्थित अतिथि होटल में देह व्यापार चल रहा है, जहां पर कि ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि असम. कोलकाता, सिक्किम और रायपुर से भी लड़कियां लाई जाती है। एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस न छापा मारा तो होटल मालिक अतुल चौरासिया तो गिरफ्त में आ गया, पर देह व्यापार चलाने वाला शीतल उर्फ मथुरा प्रसाद दुबे फरार हो गया। मूलता डिंडौरी जिले का रहने वाला शीतल दूसरे राज्यों से लड़कियों को बुलाकर होटल में रुकवाता और फिर शहर के बड़े-बड़े लोगों के पास भेजा करता था। बुधवार को 10 हजार के इनामी शीतल दुबे ने जबलपुर कोर्ट के समक्ष पेश होकर अपने आपको सरेंडर किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
9
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 07, 2025 02:33:10Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर में LIVE भीषण सड़क हादसा,
अनियंत्रित प्राइवेट बस ने बाइक सवारों को कुचला,
कार-दो बाइकों में दूसरी साइड जाकर मारी टक्कर,
सड़क पर मौजूद लोगों ने बस चालक को भी पीटा,
उपचार के दौरान बस चालक मुकेश की हुई मौत,
मुजफ्फरनगर व बहसूमा मार्ग की थी प्राइवेट बस,
बाइक सवार घायलों का अस्पताल में इलाज जारी,
लाइव हादसा और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,
तीन दिन पूर्व का बताया जा रहा है वीडियो
मारपीट करने वाले आधा दर्जन व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
मीरापुर कोतवाली के कस्बा बस स्टैंड का है मामला।
5
Report