Back
वन अधिकारी ने लगाए 1100 पौधे, हरियाली का अनूठा संदेश!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0207ZRJ_PRTP_PLANTS_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : हरियाली बढ़ाने की अनूठी पहल, वन अधिकारी ने निजी खर्चे से लगाए 1100 पौधे, पर्यावरण को हरा-भरा और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ चलाया पौधारोपण अभियान
एंकर/इंट्रो : पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्रीय वन अधिकारी ने एक सराहनीय पहल करते हुए समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने निजी खर्चे से 1100 पौधे लगाकर न सिर्फ हरियाली का संदेश दिया, बल्कि आमजन को भी इस अभियान से जोड़कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। यह पौधारोपण अभियान करमदिया नर्सरी और आसपास के क्षेत्रों में संचालित किया गया। वन अधिकारी ने न केवल स्वयं पौधे लगाए, बल्कि स्थानीय लोगों को भी पौधे वितरित कर पर्यावरण को संवारने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान जरूरतमंद संस्थाओं को भी नि:शुल्क पौधे उपलब्ध करवाए गए, जिससे वे भी इस अभियान का हिस्सा बन सकें। इस पहल को स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों और विभागीय कर्मचारियों ने भरपूर सराहना दी। उनका कहना है कि आज जब पर्यावरणीय असंतुलन और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियां सामने हैं, ऐसे समय में व्यक्तिगत स्तर पर उठाया गया यह कदम समाज को जागरूक करने और हर व्यक्ति को जिम्मेदारी का अहसास कराने वाला है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement