Back
अल्मोड़ा में वन माफियाओं का लीसा दोहन, पर्यावरण को खतरा!
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 10, 2025 08:07:31
Almora, Uttarakhand
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से सटी वन पंचायतों में लंबे समय से अवैध तरीके से लीसा दोहन का खेल जोरों से चल रहा है। जहां हरे भरे पेड वन माफियाओं के लालच का शिकार हो रहे है। मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी पर खत्याड़ी, बड़सीमी, चौसली, देवली के वन पंचायतों में ठेकेदार बेशकीमती चीड़ के पेड़ों से नियम विरुद्ध लीसा निकाल रहे है। लीसा निकालने के लिए सैकड़ों पेड़ों पर चारों ओर से घाव किये गए है। अन्य नियमो व शर्तो की भी खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है लेकिन वन महकमे के कर्मचारी व अधिकारि इस पूरे मामले से अनजान बने हुवे है। जिस तरह सैकड़ो पेड़ो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है उस पर पर्यावरण प्रेमियों ने गहरी चिंता जताई है। वही मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग के अधिकारि दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रहे है।
बाइट- दीपक सिंह, डीएफओ वन प्रभाग अल्मोड़ा
बाइट- पीसी तिवारी, राज्य आंदोलनकारी व पर्यावरण कार्यकर्ता।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 10, 2025 13:02:58Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी के पास एनएच-39 सड़क में ट्रेलर ट्रक ने यात्री से भरे भारत टेंपो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। जहां डॉक्टर ऋषभ झा ने प्राथमिक इलाज किया गंभीर स्थिति को देखते हुए 6 घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। जहां डॉक्टर ऋषभ झा ने प्राथमिक इलाज किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए 6 घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया।घायलों में गुड़िया देवी (बारियातू), कलौती देवी, चरकू भुईयां (दोनों बारी, चंदवा), रोशन उरांव, सैलेश्वरी देवी (दोनों धनकारा, लातेहार), चालक रंजीत प्रसाद, ममता देवी (मैक्लुस्कीगंज), प्रतिमा देवी (हौलांग, मासियातू, बालूमाथ) शामिल हैं। गुड़िया, कलौती, रोशन, सैलेश्वरी, चरकू और चालक रंजीत प्रसाद को रिम्स रेफर किया गया है गुड़िया का हाथ टूटा है। जबकि शेष रेफर चारों का पैर टूटा हैं।चालक रंजीत प्रसाद ने बताया कि वह लातेहार से सवारी लेकर चंदवा जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक आया और सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से टेंपो में सवार सभी यात्री घायल हो गए। घटना के सूचना मिलते ही चंदवा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रतर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 10, 2025 13:02:49Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-19-7-25
Slug-Sarbni mela-1
Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को अबरखा स्थित पर्यटक मंडप के पंडाल में बांका डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा मेले की तैयारी को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की गई। 11जूलाई को उपमुख्यमंत्रि सम्राट चौधरी 2.50बजे सुलतानगंज उद्बघाटन करेगे।
Vo -बतादु कि सुलतानगंज से देवघर तक 105किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है जो 55किलोमीटर बांका जिले पडता है कि दजनो सरकारी धमशाला है एव सैकडो सेवा शिविर लगा है ।जो कांवरिया वंधु को हरेक सुविधाएं उपल्वध है ठहरने पेयजल ,शौचालय दवाई आदि का व्यस्था दी जाती है ।
Vo -मौके पर डीएम ने कहा कि मेले में साफ सफाई पर जायदा ध्यान देना है। स्वच्छता के लिए सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसकी मॉनिटरिंग बीडीओ, डीआरडीए एवं डीडीसी करेंगे। अगर कहीं भी पथ में गंदगी पाई गई है तो कार्रवाही की जायेगी। बताया गया कि कांवरिया पथ में कुल 20 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं।स्वाथ्य केंद्रों पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी एंबुलेंस भ्रमणशील रहेंगे। बताया गया कि कांवरिया पथ में पेयजल की दुरूस्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिलेबिया मोड़ में पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिए। बताया गया कि टैंकर द्वारा कांवरिया पथ पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। वहीं पूरा कांवरिया पथ पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। 24 घंटे पथ में बिजली की व्यवस्था होगी। साथ ही पेड़ों से बिजली के तार को हटाने का निर्देश दिया गया।
Vo -बताया गया कि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का दैनिक उपस्थिति का रिकॉर्ड रखा जाएगा। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर कार्रवाही होगी। तैनात मजिस्ट्रेट एवं सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। बताया गया कि जाम से निपटने को लेकर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवरिया वाहनों को लगाया जाएगा। इसके अलावा रविवार एवं सोमवार को भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।डाक बम को परची अबरखा में पहला एवं दूसरा पास हड़खार में दी जाएगी। साथ ही फर्जी डाक बम पर भी नजर रखी जाएगी।
Vo -वहीं एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 20 जगहों पर अस्थाई थाना बनाया गया है। बताया कि मेले के दौरान ट्रैफिक को क्लीयर रखना है। बसों के छतों पर सवारी नहीं करने देने एवं ऐसे वाहन चालक पर कार्रवाही करने की बात कही। वहीं इसके अलावा चोरी, शीशा कटिंग गिरोह, नशा खुरानी गिरोह सहित अन्य असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों को दिए। घुड़सवार दल को जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिए। वहीं दुर्घटना प्रबल जगहों पर कांवरियों को जाने से रोका जाएगा। साथ ही ऐसे जगहों पर रील्स बनाने पर भी मनाही होगी। मेले के दौरान कांवरिया पथ के सभी दुकानों का निबंधन कराना व रेट चार्ट अनिवार्य होगा। दुकानों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे डस्टबीन, बाल्टी में बालू या अग्नि रोधक यंत्र, रेट चार्ट आदि व्यवस्था रहेगी।इसको लेकर भारी संख्या मे महिला और पुरुष कर्मी एवं मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मी लगाये गये है।
Byite -DM Banka -Navdeep Sukla
Byite -SP Banka-upandra nath Verma
Report-Birendra banka
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 10, 2025 13:02:41Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में कई दिनो से हो रही लगातार वारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही लगातार वारिश के चलते गरगा डैम के तीन फाटक को खोला गया जिसके चलते गरगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। नदी में बढ़े हुए इस जलस्तर के कारण नदी के आसपास रहने वालो का मवेशी डूब गया और बहते बहते बचा। लोगो ने किसी तरह से नदी के तेज धार से मवेशियों को निकाला। वही बिजली के खंभे के साथ साथ ट्रांसफार्मर डूब गया जिसके चलते चास इलाके के कई क्षेत्रों के बिजली को काटा गया। चास और चीरा चास के कई जगह के बिजली को काटा गया है और बिजली गुल होने के चलते लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पूर्व के सूचना दिए हुए गरगा डैम के फाटक को खोला गया जिसके चलते कई मवेशी बहते बहते बच्चा। लोगों का कहना है कि कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी लेकिन भारी वारिश के चलते लोग घरों में ही था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के डूब जाने के चलते बिजली गुल हो गई है और अगर इसी तरह से बारिश होती रही तो आने वाले समय में लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इधर गरगा नदी पूरे उफान पर है और नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बताते चले की गरगा डैम में कुल फाटक है जिसमें से अभी तीन को ही खोला गया है और आने वाले समय में अगर वारिस इसी तरह होती रही तो और भी फाटक को खोले जाने की बात कही जा रही है। बताते चले की गरगा डैम बोकारो स्टील प्लांट के अधीन है। इधर गरगा डैम के पास लोगो का जमवाड़ा भी लग गया है और डैम के फाटक से पानी को नदी में छोड़ते हुए देखने के लिए डैम के पास लोगो की भीड़ भी जुट रही है।
बाइट -- स्थानीय
बाइट -- स्थानीय
0
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर मानपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मानपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं और चावल भरा हुआ था.पुलिस ने वाहन में सवार ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया और थाने ले आई. सूचना मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे और चावल और गेहूं के सैंपल लिए. मानपुर थाना प्रभारी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी .
मालपुर थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी सिरसौद सियापुर गांव के बीच सड़क पर मानपुर निवासी राजेंद्र त्यागी और ट्रैक्टर चालक सब्बीर एक ट्रैक्टर ट्राली में पीडीएस का गेहूं और चावल लेकर राजस्थान की तरफ जा रहे थे. इस बार पुलिस बाइक मौके पर पहुंची तो यहां ट्रैक्टर ट्राली गुजरती दिखी. फिर से रोका तो इसमें करीब 95 कट्टों में चावल और
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 10, 2025 13:02:22Bihar:
चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा को समस्तीपुर पहुंचे एडीजी कमल किशोर सिंह, अपराध नियंत्रण पर दिया जोर
एंकर : एडीजी कमल किशोर सिंह आज समस्तीपुर पहुंचे जहां जिला अतिथि गृह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इसके बाद एडीजी पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की । इस दौरान डीआईजी डॉ स्वप्न गौतम मेश्राम और एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौजूद रहे । समीक्षा बैठक लेकर समस्तीपुर पहुंचे एडीजी कमल किशोर ने बताया कि पहले रिव्यू में पुलिस मुख्यालय से जो दिशा निर्देश दिए गए थे उनकी समीक्षा की जाएगी , कि उन दिशा निर्देशों का कितना पालन किया गया । दूसरा बिहार में आने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ़ से तैयारियां की जा रही हैं । उसकी भी समीक्षा की जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता है वैसे वैसे कुछ अपराध भी बढ़ते है । अलग तरह के अपराध होते है । उन पर कैसे सक्षम नियंत्रण हो । कैसे उन अपराधों को नियंत्रित कर सकते है ताकि एक भय मुक्त माहौल चुनाव के लिए बन सके । इसके लिए भी रिब्यू किया जाएगा ।
बाइट : कमल किशोर सिंह , एडीजी
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 10, 2025 13:02:14Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, अमित कुमार जैन ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हाल ही में जो अपराधीक घटनायें घटित हुई है उसमें देखा गया है कि उन घटनाओं में बालको या किशोरो की संख्या सामने आई है, और आपराधिक गिरोह द्वारा बालको एवं किशोरो को अपने कृतियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 5 वर्षों के आंकड़े जो उपलब्ध है उसमें 2020 में जहां लगभग 6500 कांड दर्ज हुए थे जिसमें बालको एवं किशोरो की संलिप्तता का सामने आई है 2024 में वह संख्या बढ़कर 17717 हो गई. इस वर्ष जून 2025 तक कुल 9000 के आसपास मामले दर्ज किए गए हैं. यह जो दर्द कांड हो रहा है उसमें विद्युत तरीके से किशोर जो है बालक कोवो सनलिप्त है . और यह गंभीर चिंता का विषय है पूरे समाज के लिए.
जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत इनकी कानूनी प्रक्रिया होती है, इनके द्वारा कृत अपराधों को तीन भागों में बांटा गया है
1. सिंपल ऑफेंसिव
2. गंभीर अपराध
3. जगन्य अपराध
तीनों में आपराधिक मामलों में सम्मिलित किशोर या बालकों के लिए सजा मिलती है.
हम लोग इस पर स्कूल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं. बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं इसमें सिर्फ पुलिस का ही कर्तव्य नहीं है बल्कि समाज के विभिन्न लोगों का भी कर्तव्य है परिवार और समाज की भी जिम्मेदारी है कि बच्चे इस प्रकार की गलत कृत में ना जायें. माता-पिता अपने बच्चों पर निगरानी रखें किन से बात कर रहे हैं किन के संगत में है यह सब मां-बाप को देखना होगा ताकि बच्चे किसी गिरोह का शिकार न बन जाए.
बाईट : अमित कुमार जैन
अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 10, 2025 13:02:08Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा 1007ZRJ_BSW_MINISTER_R
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री का पद संभाल रहे प्रेम चंद बैरवा को जिले में यात्रा के दौरान अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। उन्हें 10 से 15 मिनट तक जाम में रुकना पड़ा। आगे एस्कॉर्ट कर रही पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर उप मुख्यमंत्री के लिए मार्ग सुलभ कराया। दरअसल उप मुख्यमंत्री बैरवा गुरुवार को परिवार के साथ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। तभी तलवाड़ा से त्रिपुरा सुंदरी मंदिर जाने वाले रास्ते में एक से डेढ़ किमी लंबा जाम लग गया। इस मार्ग पर इन दिनों सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए यहां सिर्फ एक लाइन ही खुली है जिस पर आमने सामने दोनों तरफ के वाहन का आवागमन हो रहा हैं। त्रिपुरा सुंदरी क्षेत्र माइनिंग एरिया है। ऐसे में जाम में कई बड़े भारी वाहन भी जाम में फंसे रहे साथ ही कई दर्शनार्थी भी जाम के कारण परेशान रहें। बड़ी मुश्किल से मंदिर पहुंचे मंत्री ने परिवार के साथ पूजा की। पंडित निकुंज मोहन पंड्या ने विधि विधान से पूजा कराई। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट की और से स्वागत किया गया और उच्च शिक्षा मंत्री होने के नाते गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो केएस ठाकुर सहित स्टाफ ने भी स्वागत किया।
वीओ - जाम में फसे
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 10, 2025 13:02:00Saiki, Bihar:
थाना बिलाईगढ पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार। सीसी कैमरा हुई कैद के आधार पर कार्यवाही।
एंकर/प्रार्थी संतोष साहू पवनी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विपरीत दिशा सारंगढ तरफ से आ रही पीकअप वाहन के चालक द्वारा लहराते हुये वाहन लाया और ट्रेक्टर के दाहिना साईड से रगड़ते हुये निकल गया जिससे ट्रेक्टर का डाला खुल गया और पीकअप को खरोच लग गया,जिससे ट्रेक्टर को खड़ी कर पिकअप सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केवट अपने अन्य साथियो के साथ पिकअप से उतर कर आया,एक लाख रूपये की मांग करते और अश्लील गाली गलौच कर जान सहित मार देंगे कहते हुये पकड़कर हाथ मुक्का थप्पड से मारपीट कर गमछा में जगदीश साहू के ढ़ाबा के सामने लोहे के पाईप खंभा में बांध कर,कअश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीकअप वाहन को जप्त कर। आरोपीगणो द्वारा अपराध घटित करने पाये जाने से सात आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
0
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 10, 2025 13:01:52Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर....
आज गुरु पूर्णिमा है और खंडवा में दादाजी धूनी वाले की समाधि पर माथा टेकने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। "भज लो दादाजी का नाम, भज लो हरि हर जी का नाम" की धुन गाते श्रद्धालु कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए यहां पहुंचते हैं।
दादाजी के इन श्रद्धालुओं के लिए खंडवा शहर मेजबान बना हुआ है। खंडवा शहर के अंदर और शहर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख राजमार्गों पर सैकड़ो की संख्या में निशुल्क भंडारे लगे हुए हैं। हर भंडारे में अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसे जा रहे हैं। भंडारों में सेवा करने वाले व्यापारी,ग्रहणी, बच्चे,डॉक्टर, इंजीनियर और यहां तक की राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालयों के कर्मचारी भी अपनी सेवा देते हैं।
जानते हैं खंडवा शहर में कितने भंडारे लगे हैं और इन भंडारों में दादाजी के भक्तों के लिए क्या क्या व्यंजन परोसे जा रहे हैं।
WT
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 10, 2025 13:01:13Banswara Rural, Rajasthan:
बांसवाड़ा
अनास नदी में लगाई महिला नें अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ छलांग
स्थानीय नाविको नें महिला कों निकाला सुरक्षित
मासूम बच्चे की तलाश जारी
मोके पर अरथूना थाना पुलिस पहुंची
सेलाना निवासी बताई जा रही महिला
मानसिक तनाव में होने की आशंका
हालांकि अभी पुलिस मासूम की कर रही तलाश
2
Share
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 10, 2025 13:01:03Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- प्रदेश सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सालाना करोड रुपए खर्च कर रही है। लेकिन नर्मदापुरम जिले में स्कूलों की स्थिति को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहे हैं। यहां जिला मुख्यालय पर करीब 100 साल पुराने जर्जर भवन में भय के साये में स्कूल की कक्षाएं संचालित कर बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया जा रहा है। शहर के बीचो-बीच स्थित शासकीय प्राथमिक शाला उर्दू की हालत दयनीय हो गई है। शाला का भवन बुरी तरह से जर्जर हो रहा है।
भवन के कबेलू से बारिश का पानी टपक रहा। फर्श गीला रहता है जिसके कारण बच्चों को इधर-उधर बैठकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। भवन दीवारें बुरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। जो कि कभी भी धराशाई हो सकती हैं। बच्चों की सुरक्षा को खतरा है लेकिन वे मजबूरन जर्जर भवन में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे है। बाबजूद इसके शिक्षा विभाग के अफसर बेपरवाह हैं।
वीओ01- दरसल मौरछली चौक के पास शासकीय प्राथमिक शाला उर्दू 1907 से संचालित होता आ रहा है। अब यह विद्यालय 100 वर्ष से अधिक का हो चुका है। जो की बुरी तरह से जर्जर हो रहा है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों की जान जोखिम में डालकर इस जर्जर शाला के भवन में कक्षा एक से पांचवी तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस शाला में करीब 20 बच्चे अध्यनरत हैं। जिन्हें जाम जोखिम में डालकर पढ़ाया जा रहा है। करीब 100 साल पुराने इस भवन में लगे कवेलू फूट रहे दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो कभी भी गिर सकती है। शाला में अवस्था का आलम यह है कि शाला में बच्चों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। शाला परिसर में बनी पानी की टंकी से बच्चे पानी पी रहे हैं। जिसमें बारिश का पानी गिर रहा है। शाला प्रबंधन में शाला की मरम्मत के लिए विभाग को पत्राचार किया है। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते शाला की ना तो मरम्मत कराई जा रही ही और ना ही शाला को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। जिससे कि बच्चों को सुविधा मिल सके।
वीओ03- शिक्षा विभाग की बीआरसी सपना गोल्हानी ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला उर्दू का भवन करीब 100 साल पुराना है। इस शाला में करीब 20 बच्चे अध्यनरत है। बच्चों की सुरक्षा को खतरा है। जल्द ही बच्चों को नजदीक के स्कूल में शिफ्ट करने के लिए आदेश जारी किए जाएंगे, जहां उनकी पढ़ाई और सुरक्षा का ध्यान रखा जा सकेगा।
बाइट(A1)- अमन ( छात्र )
बाइट(A2)- धनलक्ष्मी ( छात्रा )
बाइट(A3)- योगेंद्र परसाई ( प्रभारी प्राचार्य )
बाइट(A4)- सपना गोल्हानी ( बीआरसी )
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 10, 2025 13:00:51Dehradun, Uttarakhand:
Special report
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- मुख्यमंत्री के निर्देश पर...प्रशासन पहुँचा जनता के द्वार।
एंकर :--- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के नेतृत्व में आज पूरा प्रशासनिक अमला बटोली गाँव में पहुँच गया।
Opening walk threw on ground Zero... 2:16 मिनिट वाली...
वि ओ :--- राजधानी देहरादून का ये वही बटोली गाँव है...जिसका रास्ता सैलाब की भेट चढ़कर पूरे गाँव के लोग गाँव में ही कैद होकर रह गए ।
हफ्ते भर पहले खबर मिलते ही Z मीडिया की टीम ने इस खबर को ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रमुखता से दिखाया था ।
खबर उजागर होते ही मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और प्रशासनिक अमला हरकत में आया...
PTO C 30 second वाली
वि ओ :--- तस्वीरो में देखिए कैसे जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल इस कठिन और जानलेवा सफऱ को तय करने के बाद अपने पूरे अमले को लेकर जनता के द्वार बटोली गाँव में ही पहुँच गए।
प्रशासनिक टीम के साथ स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी इस जानलेवा सफर को तय करने के बाद गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचे सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी बीते दिनों इस गंभीर मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणो के बीच जाकर जनता की फरियाद सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियो को कुछ अहम निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने खाई से गुजरने वाले इस वैकल्पिक रास्ते पर मानसून सीजन के दौरान लोक निर्माण विभाग की टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए है ... ये टीम भूसखलन होते ही मजदूरों और मशीनो के जरिये इस पगडंडी वाले रास्ते को तुरंत दुरुस्त करने का काम करेंगी।
गाँव के हर परिवार को मानसून सीजन में मदद के तौर पर 4 हजार रूपये हर महीने मदद भी दी जाएगी।
मेडिकल सहित अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए प्रशासन जल्द गाँव में वेकल्पिक हेलीपेड भी तैयार करेगा।
जिलाधिकारी ने कहाँ की मानसून की चुनौती से निपटने के बाद इस बड़ी समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बाइट:--- सविन बंसल ( जिलाधिकारी देहरादून )
Closing final PTOC on ground zero 1:40 मिनट वाली...
0
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 10, 2025 13:00:43Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में देसी शराब की दुकान को रिहाइसी इलाके और मंदिर परिसर के पास से हटाने को लेकर ग्रामीणों ने काशीपुर तंबौर मार्ग जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। स्थानीय ग्रामीणों ने 3 महीने पहले जिलाधिकारी आबकारी विभाग थाना और क्षेत्रीय विधायक को समस्या से अवगत कराया था ग्रामीणों का आप है कि शराब पीकर लोग उनके घरों के सामने गाली गलौज करते हैं इस बात की शिकायत ग्रामीण आईजीआरएस पर भी दर्ज कर चुके हैं लेकिन विभाग ने गलत आख्या लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया था आकर्षित ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही से नाराज होकर सड़क जाम की और शराब की दुकान पर भी ताला लगा दिया सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीएम शिखा शुक्ला ने ग्रामीणों को समझाया इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला एसडीएम ने फिलहाल शराब की दुकान को बंद करने के आदेश दिए हैं और दुकान को रिच इलाके से दूर किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की बात कही है।
Vis...
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 10, 2025 13:00:33Chhatarpur, Madhya Pradesh:
BYTE-- वायरल वीडियो में गालियां हैं..
एकंर -छतरपुर के गढीमलेहरा मे बीते दिन एक मंदिर के पुजारी के द्वारा दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया था जिस पर गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने बुजुर्ग पुजारी को गिरफ्तार कर FIR दर्ज कर जेल पहुंचा दिया था इसके बाद आपराधिक प्रव्रत्ति के व्यक्ति मुकेश कुशवाहा उर्फ मुक्के दादा द्वारा सोशल मीडिया पर शराब के नशे में ब्राह्मण समाज, बजरंग सेना,करणी सेना,आदि हिंदू संगठन को अश्लील गालियां दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके बाद हिंदू संगठनों ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और बीएनएस की धारा 196 के तहत मामला दर्ज किया।
बाइट.. अरुण कुमार सोनी,CSP छतरपुर
बाइट.., आर डी प्रजापति-पूर्व विधायक
0
Share
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 10, 2025 13:00:23Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
रेलवे की खंदी में भरे पानी मे डूबे दो किशोर,दोनो मछली पकड़ने गए थे, दोनो की मौत।
रामपुर के थाना केमरी क्षेत्र के गांव चकिया हयातनगर में
फैज (16) और अयान (16) नामक दो किशोर रेलवे द्वारा मिट्टी की खुदाई से बनी गहरी खंदी में डूब गए।
पैर फिसलने से फैज खंदी में गिरा, बचाने में अयान भी डूबा। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
0
Share
Report