Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhaderwah में Republic Day सुरक्षा चाकचौबंद, JeM इनपुट के बाद कड़े इंतजाम
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 25, 2026 04:03:39
Forest Block,
In view of the upcoming Republic Day celebrations and specific security inputs about possible attempts by Pakistan-based terror outfit Jaish-e-Mohammad (JeM) to disrupt national events, Jammu and Kashmir Police, along with the Special Operations Group (SOG), have intensified security measures in the snow-bound high-altitude areas of Bhaderwah in JK's Doda district. The massive search-and-cordon operations and patrolling are being conducted under the supervision of SSP Doda Sandeep Mehta and SP Bhaderwah Vinod Sharma to maintain a tight vigil on anti-national elements and to neutralize any potential threat. Teams of Jammu and Kashmir Police and the Special Operations Group, led by SDPO Bhaderwah Naveed Shoket Qazi, are maintaining strict surveillance not only in interior areas but also at all entry and exit points of the region. Despite heavy snowfall and extreme weather conditions, security forces are conducting extensive search operations and patrolling in higher reaches to prevent any possible infiltration or movement of terror elements. Officials said that the heightened security measures are part of a multi-layered security grid put in place following intelligence inputs suggesting that Jaish-e-Mohammad may attempt to target sensitive locations during Republic Day celebrations. According to officials, elaborate security arrangements have been made, including intensified vehicle frisking, establishment of additional checkpoints, deployment of sniffer dogs, use of metal detectors, and increased night patrolling to ensure the peaceful and incident-free celebration of Republic Day in the region.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Jan 25, 2026 05:36:51
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली जयपुर दिल्ली हाइवे पर देर रात्रि दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे दोनों कार सवार की दो लोगों की मौत हो गई वही दो गंभीर घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया वही पुलिस ने दोनों शवों को कोटपूतली की राजकीय बीडीएम अस्पताल की मोर्चेरी में शवों को रखवा गया जहां सुबह होने पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है मृतक एक कोटपूतली निवासी है वही दूसरा हरियाणा का रहने वाला है जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई थी जानकारी के अनुसार देर रात्रि जयपुर की ओर से आ रही कार अचानक से बेकाबू हो गई जो दूसरे सड़क मार्ग पर आकर सामने से आ रही कार से जा टकराई जिसमें दोनों कारों के प्रवख्चे उड़ गये और दोनों कारों में सवार एक एक की मौत हो गई वही दो गंभीर घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार देकर जयपुर SMS अस्पताल refer कर दिया गया
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Jan 25, 2026 05:36:38
Jaspur, Uttarakhand:पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय को मिले अतिक्रमण के नोटिस ने पार्टी के भीतर छिपे अंतर्विरोधों का ज्वालामुखी विस्फोट कर दिया, जिसके बाद काशीपुर से लेकर गदरपुर तक सियासत के गलियारे 'अपनों' के ही जुबानी हमलों से दहक उठे हैं। इस सियासी घमासान में काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने मोर्चा संभालते हुए सीधे अरविंद पांडेय की भाजपा के प्रति निष्ठा और वफादारी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया, लेकिन इस विवाद ने तब और भी नाटकीय मोड़ ले लिया जब पूर्व विधायक प्रत्याशी गगन कांबोज ने महापौर बाली के खिलाफ ही ताल ठोक दी और उनके आरोपों का जवाब बड़े ही विस्फोटक अंदाज में देते हुए खुद की गलतियों को 'पाप' करार दिया। कांबोज ने न केवल दीपक बाली की पिछली जीत की शुचिता पर सवाल उठाए बल्कि उन्हें सार्वजनिक रूप से कसम खाकर अपनी जीत का सच बताने की चुनौती दे डाली, जिससे साफ हो गया है कि भाजपा के भीतर की खेमेबाजी अब किसी गुप्त मंत्रणा का हिस्सा नहीं बल्कि एक खुले युद्ध में तब्दील हो चुकी है जो आगामी निकाय चुनाव की दहलीज पर पार्टी के लिए गंभीर संकट खड़ा कर सकती है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 25, 2026 05:35:02
Jodhpur, Rajasthan:शेरगढ़ जोधपुर सोइन्तरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित मेगा हाईवे पर सड़क किनारे रीट भर्ती परीक्षा 2025 के करीब 28 प्रवेश पत्र बिखरे हुए मिले। मौके पर मिले प्रवेश पत्र बालोतरा, सिणधरी, जालोर और बाड़मेर जिलों के अभ्यर्थियों के बताए जा रहे हैं। ये सभी प्रवेश पत्र 17 से 19 जनवरी के बीच आयोजित रीट भर्ती परीक्षा से संबंधित हैं। मौके पर मिले प्रवेश पत्रों में जोधपुर,बाड़मेर,जालोर,सिणधरी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के नाम, फोटो और परीक्षा केंद्रों का विवरण दर्ज है। सभी प्रवेश पत्र एक ही स्थान पर पड़े मिले, जिससे मामला सामान्य नहीं लग रहा। इतने सारे प्रवेश पत्र एक साथ गिरना संयोग नहीं हो सकता, आशंका है कि किसी एजेंट या दलाल द्वारा इस्तेमाल के बाद इन्हें फेंक दिया गया हो, मामला रीट भर्ती में फर्जीवाड़े या सेटिंग से जुड़ा हो सकता है。
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jan 25, 2026 05:34:38
Chowk, Uttar Pradesh:एंकर- महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने आज गणतंत्र दिवस के पूर्व भारत नेपाल सरहद पर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाला और देश के प्रति लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत की । सैकड़ो की संख्या में जवानों ने हाथ में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों के साथ 66वी बटालियन के कैंप कार्यालय से तिरंगा यात्रा शुरू की और नौतनवा नगर के मुख्य चौक चौराहा होते हुए लोगों के अंदर देश के प्रति देशभक्ति की भावना जागृति की । 66वीं बटालियन की कमांडेंट जगदीश प्रसाद दवाई ने बताया कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर तिरंगा यात्रा निकाला गया है इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर देश के प्रति देशभक्ति की भावना को जागृत करना है हमारे जवान बॉर्डर की सुरक्षा के साथ-साथ आज गणतंत्र दिवस से ठीक 1 दिन पहले इस बड़े तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देशवासियों को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियां का एहसास कराया है ड्यूटी के साथ-साथ आज बड़े स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाला गया है
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 25, 2026 05:34:09
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Jan 25, 2026 05:33:23
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jan 25, 2026 05:33:09
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्यप्रदेश गणतंत्र दिवस परेड भोपाल राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर 26 जनवरी को होने वाली परेड इस बार सबसे लंबी परेड में शामिल परेड में कुल 23 प्लाटून होंगे शामिल, जिसमें 1300 जवान और डॉग स्क्वॉड इसके बाद स्कूली और आदिवासी कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश..... परेड में प्रदेश के सरकारी विभागों की झांकियां भी निकाली जाएंगी परेड कमांडर होंगे आईपीएस अधिकारी आयुष जाखड़, आयुष ग्वालियर जिले में एसडीओपी के रूप में पदस्थ परेड की सेकेंड कमांडर रतलाम की डीएसपी नीलम, राज्य पुलिस सेवा की अफसर परेड में इस बार एनएसएस का दल भी शामिल परेड में एमपी पुलिस, एसएएफ, पुलिस बैंड, एनसीसी की गर्ल्स और बॉयज विंग, स्काउट गाइड की टीम के अलावा महिला शौर्य दल भी होगा शामिल गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में इस साल तीन केंद्रीय बलों की टुकड़ियां राज्य स्तरीय परेड में शामिल होने के लिए इंडो तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपनी प्लाटून भेजी हैं गृह विभाग की झांकी में हाल ही में शुरू की गई डायल 112 सेवा और शहीद स्मारक को दिखाया जाएगा
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Jan 25, 2026 05:32:39
Satna, Madhya Pradesh:सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा रोड स्थित गोपाल कॉम्प्लेक्स के सामने से शनिवार की दोपहर एक बाइक चोरी हो गई। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धवारी निवासी अंकित तिवारी गोपाल कॉम्प्लेक्स स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करते है। दोपहर जब अंकित अपने ऑफिस में थे तभी बाहर खड़ी उनकी बाइक नंबर MP 19 MB 8645 चोरी हो गई। शाम को जब बाइक चोरी का पता चला तो थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। घटना की जांच के दौरान पुलिस को कॉम्प्लेक्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात बदमाश का सुराग लगा है। सीसीटीवी फुटेज में नक्जाबपोश आरोपी काफी देर तक रेकी करते हुए नजर आया और फिर मास्टर चाभी से लॉक खोल कर बाइक ले कर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस फिलहाल नकाबपोश बदमाश की पहचान करने में जुटी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top