Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदेरवहा में 21 दिसंबर से पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू, 90 बूथों के साथ
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 20, 2025 05:48:32
Forest Block,
Pulse Polio Immunization Drive to Begin on December 21 in Bhaderwah, Jammu and Kashmir. Bhaderwah and its adjoining areas will observe the latest round of the Pulse Polio Immunization Programme starting December 21, 2025. All necessary arrangements for the drive have been put in place by the concerned Block Medical Officers (BMOs) as part of India’s continued efforts to sustain its polio-free status. BMO Bhaderwah Dr Varsha Sharma said that December 21 will be the main booth-based vaccination day, followed by door-to-door vaccination and mop-up rounds from December 22 to December 23 to ensure no child is left out. The oral polio vaccine (OPV) will be administered to all children under five years of age, irrespective of their previous immunization status. A total of 90 vaccination booths have been established at designated health centres, community centres, schools, and four transit points, including bus stands, Pasri Adda, Domail Naka, and other key locations. Although India was declared polio-free by the World Health Organization (WHO) in 2014, such campaigns remain vital to maintain high community immunity and prevent the re-importation of the virus from neighbouring countries where polio is still endemic, including Pakistan and Afghanistan. The Health Department has deployed 400 trained staff, volunteers, and mobile teams, including ASHA, Education Department and Anganwadi workers, to ensure maximum coverage, particularly in hard-to-reach and high-risk areas. BMO Bhaderwah urged parents and guardians to cooperate fully and ensure that all eligible children receive the oral polio vaccine during the drive.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 20, 2025 07:21:37
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत। सर्किट हाउस रोड हादसा, कार चालक की मौत, साथी घायल। बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण बिगड़ने के कारण वाहन सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ा। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 20, 2025 07:19:50
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल की PC में सह प्रभारी विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष महंत, पूर्व मंत्री शिव डहरिया समेत पदाधिकारी रहे मौजूद.. MNREGA का नाम बदल जी राम जी किए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस.. सांसद एस सेंथिल ने कहा - V RAM G बिल पास होना काला दिन रहा.. मनरेगा एक स्कीम नहीं एक्ट था.. मनरेगा से मजदूरों को उनका हक मिला.. मजदूरों को मनरेगा ने बार्गेनिंग पावर दिलाई.. मजदूरों को इज्जत की तनख्वाह दी जाती थी.. G RAM G बिल से BJP देश को गुलामी के दौर में ले गई.. मजदूरों के हक को BJP ने स्कीम बना दिया.. 70 साल में सबसे बड़ा काला दिन VB RAM G बिल है. केवल राम जी का नाम लेकर बिल कर दिया गया.. बिल को लेकर संसद में कोई चर्चा नहीं की गई.. BJP सरकार पूंजीपतियों के लिए बनी सरकार है.. कांग्रेस इसके खिलाफ एक बड़ा क्रांतिकारी आंदोलन करेगा.. नेशनल हेराल्ड मामले पर कहा- बीजेपी को विपक्ष ही नहीं चाहिए.. वह प्रजातंत्र नहीं चाहते.. वह कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं.. नेशनल हेराल्ड मामला उसका उदाहरण है.. यह कितना झूठा था इसका साफ हुआ की कोर्ट ने इस पर कोगनीजम भी नहीं लिया.. साथ ही ईडी को फटकार लगाई.. बिना क्राईम के चार्जशीट दाखिल कर दी.. विपक्ष को खत्म करने में इनका इंटरेस्ट है.. ये कांग्रेस मुक्त भारत के जरिए देश को फासीजम की ओर ले जाना चाहते हैं.. बाइट- शशिकांत सेंथिल, सांसद, कांग्रेस
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 20, 2025 07:19:33
Chatra, Jharkhand:चतरा : पथलगड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी की दो बोलेरो गाड़ियों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में छतरपुर पलामू निवासी रंजीत जायसवाल एवं टीको केरेडारी, हजारीबाग निवासी विकास कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन तथा एक एल-सेफ का लोहे का ढांचा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पथलगड़ा थाना क्षेत्र से चोरी गई बोलेरो गाड़ी के अनुसंधान के क्रम में पथलगड़ा के जगन्नाथी गांव के समीप एंटी क्राइम वाहन जांच के दौरान रंजीत जायसवाल को चोरी गई बोलेरो (Jh 18 E-6995) के साथ पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने छतरपुर से चोरी गई दूसरी बोलेरो की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केरेडारी के विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया। अनुसंधान में सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में पथलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार, अनुसंधानकर्ता प्रदीप सिंह, तकनीकी शाखा के आरक्षी एवं पथलगड़ा थाना के अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और चोरी के अन्य मामलों में भी खुलासे की उम्मीद है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 20, 2025 07:19:14
Patna, Bihar:पटना में डीएम को फोन करके आपने अपने कैंडिडेट को जितवाया है जैसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा कि यह गलत वीडियो है। आप सुन चुके होंगे इस इलेक्शन में भी सुनना हुआ कि रिकाउंटिंग हुआ तो 27 वोट से जीते हैं। एक जगह रिकाउंटिंग हुआ तो हमारे जदयू के कैंडिडेट हार गए। रिकाउंटिंग मांगा जाता है हमारा विश्वास जैसे ही डाउन हुआ वह छोड़कर भाग गया इसलिए हमने उसको कहा कि भाई 2020 में रिकाउंटिंग हुआ था तो तुम जीत गया था। रिकाउंटिंग मांग था तो क्यों भाग गया इस पर हमको अभिषेक सिंह का नाम जहां तक आता है उसके समय वही थे वह एक सक्षम पदाधिकारी थे और जस्टिस करने वाले थे हमने मांगा की भाई काउंटिंग दीजिए तो उन्होंने दे दिया इस समय भी हम समझते हैं कि जस्टिस करने वाले थे हमने रिकाउंटिंग की मांग की और उन्होंने दे दिया। इस समय भी हमको लगता है कि अगर रिकाउंटिंग मांगते तो वह दे देते और रिकाउंटिंग होता तो हम लोग चुनाव भी जीत जाते। एक 27 वोट से जीता और एक 27 वोट से हारा। हम लोग भी जीत सकते से इसी बात की चर्चा हम लोगों ने की थी. अनिल कुमार कह रहे हैं कि मांझी जी किस परिपेक्ष में बोलें है हमको मालूम नहीं है जिस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अनील कुमार डेमोरलाइज होकर के भाग गए थे उन्ही की गलती है अगर वह नहीं भागते रिकाउंटिंग मांगते और इलेक्शन में ऐसा होता है जो डाउन होता है रिकाउंटिंग होता है हम भी 1990 में हार गये थे 127 वोट से तो रिकाउंटिंग नहीं मांगा था हार गए रिकाउंटिंग मांगते तो हो सकता की जीत जाते. रिकाउंटिंग मांगना चाहिए और वहां पर जो पदाधिकारी का सवाल है तो रिकाउंटिंग मांगने पर वह लोग दे देता है. हमारा कैंडिडेट रिकाउंटिंग नहीं मांगा इसीलिए हमने कहा उस समय अभिषेक सिंह से हमने कहा था और उन्होंने रिकाउंटिंग दे दिया था और जब रिकाउंटिंग हुई तो हमारी जीत हुई. उसी प्रकार से अगर इस बार भी रिकाउंटिंग मांगते तो हम समझते हैं कि हम जीत सकते थे. इसलिए हमने ऐसा कहा और दूसरे लोग तोड़ मरोड़ के दूसरे तरीके से बात कर रहे हैं. विपक्ष कह रही है कि वोट चोरी का बड़ा सबूत जीतन राम मांझी ने दे दिया है मशीनरी की जीत हुई है इस पर मांझी ने कहा कि मशीनरी में कहीं कोई दोष नहीं है. ना पदाधिकारी में दोष है, हमारी कार्यकर्ता में दोष है होतोहस्त होकर के भाग जाता है. भभुआ में देखा गया 20 गाड़ियों से 200 कार्यकर्ताओं के साथ आया और रिकाउंटिंग मांगा जो हार रहा था वह जीत गया. चंपारण में JDU का कैंडिडेट हार गया. हम लोग कैंडीडेट को केवल उत्साह बढ़ा रहे हैं तुमको लड़ना चाहिए और रिकाउंटिंग की मांग करनी चाहिए रिकाउंटिंग नहीं मांगा और जहां-जहां रिकाउंटिंग नहीं देता है वह ऑपशर ठीक नहीं होता है जैसे हमारे चुनाव में था हम 1990 में 182 वोट से हार गए थे हम रिकाउंटिंग मांगते रहे पदाधिकारी ने रिकाउंटिंग नहीं दिया इस बात की चर्चा हम कर रहे थे. बाइट : जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 20, 2025 07:18:40
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित.. तेलीबांधा तालाब से पंडरी खालसा स्कूल तक निकाली गई रैली.. सीएम विष्णुदेव साय हरि झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना.. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल.. छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा कार्यक्रम आयोजित.. कई संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित.. सीएम साय ने कहा गुरु गोविंद साहब के साहिबजादे किसी भी तरह के दबाव में नहीं आए.. अपनी आस्था और धर्म के लिए अपनी शहादत दे दी. उनके शहादत को नमन करते हैं.. उनकी स्वर्ग गाथा आने वाली nuestra पीढ़ी जाने.. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में वीरबाल दिवस के रूप में घोषित किया है.. अल्पसंख्यक आयोग की ओर से भव्य वीर बाल रैली निकाली गई.. कायून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा- कांग्रेस की स्थिति क्या है.. देश को मालूम है.. छत्तीसगढ़ में हार से इतने बौखलाई हैं कि मुद्दा विहीन हो गए.. उनके पास कोई तथ्य और तर्क नहीं है.. ऊलजुलूल मुद्दे उठाते हैं.. कांग्रेस की बातों में कोई दम नहीं.. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा.. वह दुख की बात.. ऐसा नहीं होना चाहिए.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 20, 2025 07:18:12
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेकिंग. भुसावळ येथील 11 ब मध्ये पोलीस आणि राष्ट्रवादी शरद पवार गटाच्या उमेदवारामध्ये शाब्दिक बाचाबाची मतदान केंद्रावर भाजपच्या उमेदवाराचे प्रतिनिधी आत मध्ये जात असल्याचा राष्ट्रवादी शरद पवार गटाच्या सदस्य पदाच्या उमेदवार भावना अजय पाटील यांनी आक्षेप घेत पोलिसांना विचारला जाब उमेदवार भावना पाटील यांनी मोठ्या आवाजात पोलिसांना जाब विचारत गोंधळ घालण्याचा प्रयत्न केल्याने पोलिसांनीही उमेदवार भावना पाटील व त्यांचे पती अजय पाटील यांना सुनावले खडेबोल उमेदवाराकडून थेट पोलिसांवरच आक्षेप घेतला जात असल्याने पोलिसांनी उमेदवार व त्यांच्या प्रतिनिधींना गोंधळ न घालण्याच्या दिल्या सूचना आधी पोलीस व मतदान केंद्रावरील कर्मचाऱ्यांमध्ये वाद झाला होता त्यानंतर पोलीस आणि राष्ट्रवादी शरद पवार गटाच्या सदस्य पदाच्या उमेदवारा मध्ये वाद निर्माण झाल्याने मतदान केंद्रावर काही काळ गोंधळाचे वातावरण
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top