Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भादराह Bhaderwah के दुग्गा घाटी में रोशनी परियोजना से ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ी
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 25, 2025 06:17:39
Forest Block,
Spl package Story;Army’s 4RR Spreads Light in Bhaderwah’s Remote Dugga Valley under Project Roshni Slug:2510ZS_BHD_ROSHNI_ARMY_R Location-Bhaderwah ANCHOR:With an aim to dispel darkness and strengthen the bond between the Army and the local population, the Indian Army’s 4 Rashtriya Rifles unit based at Bhaderwah has launched Project Roshni under Operation Sadbhavana. Under this initiative, solar search lights were distributed among dozens of families residing in the remote and forested areas of Dugga Valley in Additional District Bhaderwah. VO 1: (Visuals: Army personnel distributing solar lights among villagers, interaction with locals, women holding solar lamps) With an aim to bring light and safety to far-flung areas, the 4 Rashtriya Rifles unit of the Indian Army organized a special distribution drive under Project Roshni in Dugga Valley and its adjoining hamlets of Additional District Bhaderwah. The initiative aims to provide solar search lights to families living near dense forests — an area that often plunges into darkness during harsh winters due to frequent power cuts. VO 2: Commanding Officer Colonel Yogesh Chouhan, along with Ex-Sarpanch of Jalga Kuldeep Manhas, Army officers, and local representatives, personally distributed the lights to dozens of households. The move is expected to enhance night-time safety and vigilance against wild animals and anti-national elements who exploit the darkness in these remote stretches. BITE – Col Yogesh Chouhan, CO 4RR: “These solar search lights will help villagers keep wild animals away and will also assist them in keeping a close watch during long winter nights. Our aim is to ensure their safety and strengthen our bond with the people.” VO 3:(Visuals: Villagers thanking Army, women using lights, smiling children) The villagers expressed heartfelt gratitude to the Army for their compassionate gesture.They said that these lights will be a boon during winters when snowfall often disrupts electricity supply for days together. BITE – Ex Sarpanch Jalga, Kuldeep Manhas: said “This initiative by the Army will go a long way in safeguarding villagers and in building a stronger bond between the people and the forces.” BITE– Villagers(women): said “In winters, electricity remains off due to heavy snowfall, but now these solar lights will help us stay safe and connected even during dark nights.” VO 4:Under Project Roshni, the Indian Army continues its commitment to community welfare and nation-building — lighting up not just homes, but also hearts in the remote Dugga Valley. Beside, Army is also helping locals by organising Free Medical and Veterinary Camps, constructing bridges, helping flood effected families and many other means. ANCHOR OUTRO:A small step by the Army that has brought a big change in the lives of people living in the shadow of the forest. Indeed, Project Roshni is a shining example of how the Indian Army continues to illuminate lives beyond the Battlefield.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Oct 25, 2025 08:47:20
Madhubani, Bihar:LOCATION MADHUBANI BINDU BUSHAN एंकर मधुबनी पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार सह गोरखपुर के सांसद रवि किशन, बेनीपट्टी विधान सभा के लोहा स्कूल प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी बिनोद नारायण झा के लिए आयोजित चुनावी सभा को किया संबोधित। रवि किशन ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान। महागठबंधन पर भी जमकर साधा निशाना। बिहार में 160 से 170 सीट पर NDA की जीत का किया दावा। बेनीपट्टी से भाजपा प्रत्याशी बिनोद नारायण झा को भारी मतों से जिताने की अपील की। गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन में एक बार फिर राजा के प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला किया है रवि किशन ने कहा है कि अगर पलायन रुका नहीं तो खेसारी यहां से आकर कैसे चुनाव लड़ रहे हैं ।खेसारी लाल यादव ने कहा था कि रवि किशन ने बिहार में पलायन रोकने के लिए क्या काम किया है इस पर रवि किशन ने पलटवार किया।छठ गीत गाकर लोगों का मनोरंजन भी किया। बाइट रविकिशन सांसद गोरखपुर सह भोजपुरी स्टार
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 25, 2025 08:47:08
Motihari, Bihar:*मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कारवाई , विधानसभा चुनाव से पहले पेंटर के घर से बरामद किया हथियारों का जखीरा* बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोतिहारी पुलिस ने बड़ी करवाई किया है। ये करवाई गोविंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में उपेंद्र सिंह के घर पर हुआ है। पुलिस ने उपेंद्र सिंह के घर से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए। छापेमारी में , भारी मात्रा में शराब, एक कार्बाइन, राइफल, तीन पिस्टल, देशी कट्टा, 100 से अधिक गोलियां और दो लाख से अधिक नकद रुपया जप्त किया है । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक कुछ दिन पहले मोतिहारी में पुलिस को एक बड़ा हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। बीती रात हुई इस छापेमारी में इतनी संख्या में हथियार देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों का चुनाव में कहां और किस तरह इस्तेमाल होना था। मामले में गृहस्वामी के पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को सन्देह है उपेन्द्र सिंह हथियारों के तस्करी में शामिल हो सकता है। विधानसभा चुनाव में हथियार सप्लाई के लाया गया हो। सभी एंगल से पुलिस जांच में जुटी है। पूरा मामला जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली कि जितवारपुर के निवासी उपेंद्र सिंह, जो क Kashmir में पेंट का काम करता है, ने अपने घर में हथियारों का जखीरा रखा हुआ है और चुनाव से ठीक पहले इसे बेचने की योजना बना रहा है। मोतिहारी के कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को यह गुप्त सूचना मिली। उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी और खुद भेष बदलकर हथियार खरीदने पहुंचे। उनके संकेत पर पहले से तैयार मोतिहारी पुलिस ने एक साथ छापेमारी की। इस रेड में लगभग चार घंटे तक 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस दौरान मौके से एक कार्बाइन, एक राइफल, तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा, सौ से अधिक गोलियां और दो लाख से अधिक नकद बरामद हुए। साथ ही उपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए पुलिस के कब्जे में लिया गया। इस छापेमारी में मोतिहारी साइबर डीएसपी, अरेराज डीएसपी, चकिया डीएसपी, तकनीकी शाखा और कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शामिल थे। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस बरामदगी में कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार का अहम योगदान रहा। उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अब गिरफ्तार दोनों पति-पत्नी से बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की तलाश कर रही है कि ये हथियार चुनाव में कहां इस्तेमाल होने वाले थे。 बाइट--स्वर्ण प्रभात , एसपी मोतिहारी
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 25, 2025 08:45:40
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-9 हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कैंटर की टक्कर के बाद सीमेंट से भरे एक ट्रक में तेजी से आग भड़क गई. देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर हाईवे पर जलने लगा. ट्रक में सवार चालक और परिचालक ने जलते हुए ट्रक से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. इस घटना से हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि देर रात आलू से लदा एक कैंटर मुरादाबाद की ओर जा रहा था. जैसे ही कैंटर दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंचा, तभी आगे चल रहे सीमेंट के बोरों से भरे ट्रक से भिड़ गया. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कैंटर में लदे आलू के बोरे हाईवे पर बिखर गये, जबकि ट्रक टक्कर लगते ही धू-धू कर जलना शुरू हो गया. इस घटना में जैसे-तैसे चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर बिग्रेड कर्मियों ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 25, 2025 08:45:28
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा सड़क हादसे का मामला हादसे में 5 लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल शादी से पहले उठ गई युवक की अर्थी हादसे से शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रहा था मृतक युवक कृष दिल्ली की रहने वाली महिला से आज होनी थी युवक क्रिस की कोर्ट मैरिज आज दिल्ली से महिला को लेने जाना था युवक को दिल्ली हादसे में मृतकों के शव पहुंचते ही मची चीखपुकार परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मरने वालों में महिला बबली,कृष,कमल,भानु प्रताप और बंटेश है शामिल आगरा के थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी में देर रात हुआ था हादसा तेज रफ्तार कार चालक ने 7 लोगों को अपनी कार से रौंदा 5 की हुई थी मौत और दो बुरी तरह घायल,जिनका चल रहा इलाज कार चालक को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार/डीसीपी सभी शवों को घर पहुंचाया,शांति व्यवस्था कायम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज/डीसीपी
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 25, 2025 08:45:11
Noida, Uttar Pradesh:हिंडन में जल न पहुंचने से भड़कीं छठ व्रती महिलाएं, बोलीं– “अगर पानी नहीं छोड़ा तो सिंचाई विभाग की ईंट से ईंट बजा देंगे” हिंडन नदी में जल उपलब्ध न होने के कारण गाजियाबाद के छठ त्योहार की तैयारी बाधित हो गई है। पूर्वांचल समाज की महिलाएं और श्रद्धालु जल व्यवस्थापन को लेकर नाराज दिखे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग तथा प्रशासन ने समय रहते उचित व्यवस्था नहीं की, जिससे घाटों की तैयारी अधूरी रह गई। पूर्वांचल महिला संगठनों ने कहा है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से हिंडन नदी में जल नहीं छोड़ा गया, जिससे छठ व्रतियों को पूजा के लिए जल उपलब्ध नहीं हो रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी नहीं छोड़ा गया तो 10,000 से अधिक लोग सड़कों पर उतरकर सिंचाई विभाग के खिलाफ धारदार प्रदर्शन करेंगे। महिलाओं ने साफ कहा है — “हम श्रद्धा से छठ मनाते हैं, लेकिन अगर श्रद्धा में बाधा आई तो सिंचाई विभाग की ईंट से ईंट बजा देंगे।” स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सिंचाई विभाग से लगातार समन्वय किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द हिंडन नदी में पर्याप्त जल प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 08:40:37
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन बी.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद हाथरस शाखा द्वारा संपन्न कराया गया। देशभक्ति गीतों से गूंजा विद्यालय परिसर, विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग कर दिखाई शानदार प्रस्तुति। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा, क्षेत्रीय संयोजक संस्कार अमित सिंघल, क्षेत्रीय संयोजक संपर्क डॉ. अनिल कुमार वार्ष्णेय एवं अन्य क्षेत्रीय अन्य प्रांत पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर अध्यक्ष जय शर्मा, सचिव तरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष रिचा खंडेलवाल, ज्योति सिंह महिला सहभागिता, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रवीण खंडेलवाल अन्य लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 25, 2025 08:40:24
Kota, Rajasthan:कोटा कोचिंग नगरी में नकाबपोश बदमाशों द्वारा हंगामा, लाठियों और सरियों से हमला करने और उत्पात मचाने की तस्वीरें सामने आई हैं। दावा किया जा रहा है कि यह बदमाश वही है जिन्होंने दो दिन पहले पुलिसकर्मियों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था. इसके बाद बदमाश दूसरी जगह वारदात को अंजाम देने पहुंचे. पुलिस बदमाशों को तलाशती रही और बदमाश बेखौफ होकर एक युवक के घर जाकर हमला किया और दहशत मचाई. इस मामले में तस्वीरें भी सामने आई हैं. बदमाशों ने दो दिन पहले ही पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरकेपुरम थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला और राजकार्य का मुकदमा दर्ज किया था. वही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी है, लेकिन बदमाश एक और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल आरके पुरम थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 25, 2025 08:40:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से एक खबर सामने आई है जिसमें सुसाइड ड्रामा के दौरान पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता सामने आई। बिहार की बीकॉम छात्रा ने राप्ती नदी में आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन गोरखपुर पुलिस की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। लगभग आधे घंटे तक नदी में रहने के बाद प्रशिक्षित टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और मेडिकल चेकअप के बाद परिजनों से संपर्क किया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह बक्सर जिले की फार्मासिस्ट की बेटी है और हाल ही में बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है। घर वालों से नाराज़ होकर वह बिना बताए निकल गई थी और बक्सर से लखनऊ जाते समय गोरखपुर पहुंचकर सुसाइड का फैसला कर लिया। पहले राजघाट पुल से कूदने की कोशिश की, लेकिन जाली देख कर नीचे उतर गई और नदी में चली गई। पानी की धारा तेज होने के कारण वह डर गई और वहीं रुक गई। लोगों और पुलिस की समझाइश के बाद उसकी जान बच गई। फिलहाल छात्रा को सुरक्षित परिवार के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक तनाव में थी।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 25, 2025 08:39:52
Hathras, Uttar Pradesh:हथरस से बड़ी खबर मंदिर पर रखा प्रसाद बना जानलेवा एक महिला की मौत, कई लोग गम्भीर मंदिर पर रखे मिले थे खोवे के लड्डू लड्डू खाने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर हाथरस के सिकंदराराऊ के माधुरी गांव में जहरीला प्रसाद खाने से एक महिला की मौत हो गई है... इस घटना में कई अन्य महिला, पुरुष और बच्चे भी फूड पॉइजनिंग का शिकार होकर बीमार पड़ गए हैं.. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आगरा के अस्पतालों में चल रहा है... बताया जा रहा है कि... 21 अक्टूबर की शाम को गांव के मंदिर में खोवे की मिठाई के तीन डिब्बे मिले थे... गांव की महिलाओं और पुरुषों ने इसे प्रसाद समझकर भगवान को भोग लगाया और आपस में बांटकर खा लिया... अगले दिन, 22 अक्टूबर को भी मंदिर पर इसी प्रकार खोवे की मिठाई के डिब्बे मिले... जिसे फिर से प्रसाद के रूप में वितरित किया गया और बच्चों, महिलाओं, पुरुषों ने खाया... 22 अक्टूबर की शाम से ही प्रसाद खाने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी... हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया... 23 अक्टूबर को कुछ गंभीर मरीजों को आगरा रेफर किया गया... 24 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद हाथरस से स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची... टीम ने मंदिर में बचे हुए लड्डू जांच के लिए अपने साथ ले लिए हैं... 25 अक्टूबर की सुबह से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुकेश, बृजेश, श्रीमती, रामादेवी और एक बच्चे का इलाज चल रहा है.. गांव निवासी 55 साल की मुन्नी देवी गांव में ही मौत हो गई... ग्रामीणों का कहना है कि किसी मानसिक रूप से ग्रस्त व्यक्ति ने ये घिनौना काम जानबूझकर किया है.... जिसका पता लगाया जा रहा है...
1
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 25, 2025 08:39:41
Barh, Bihar:मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने आज चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला के हाथ से नहाय खाय का प्रसाद ग्रहण किया। वे आज जनसंपर्क के लिए डुमरा गांव पहुंचे थे। उनके साथ सैकड़ो समर्थकों का काफिला भी चल रहा था। लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तभी जब वे अपने काफिले के साथ डुमरा गांव पहुंचे, तभी एक महिला थाली में छठ का प्रसाद लेकर अपने घर से निकली। छठ व्रती महिला ने बड़े प्रेम से अपने हाथों से बाहुबली अनंत सिंह के मुंह में प्रसाद का कौर खिलाया। अनंत सिंह ने भी पूरी आस्था के साथ छठ का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद उनके अन्य समर्थकों ने भी महिला के हाथों से छठ का प्रसाद ग्रहण किया। चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। बाइट मुकेश सिंह, समर्थक, अनंत सिंह
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 25, 2025 08:39:16
Noida, Uttar Pradesh:अलवर रूस में लापता अलवर का एमबीबीएस छात्र — सात दिन बाद भी सुराग नहीं जगह-जगह तलाश में परिवार केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगा रहा है। परिजन शनिवार को अलवर पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले। इस दौरान मंत्री ने उन्हें विदेश मंत्री से मुलाकात कराने और भारतीय एंबेसी के माध्यम से मदद का भरोसा दिलाया। गोविंदगढ़ प्रधान गोपाल चौधरी ने बताया कि छठे दिन भी अजीत का कोई अता-पता नहीं है। अजीत के पिता रूपसिंह चौधरी ने तीन बीघा जमीन बेचकर बेटे को डॉक्टर बनाने के सपने के साथ रूस के बक्सिर स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने भेजा था। लेकिन अब कॉलेज प्रशासन की ओर से भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही है। परिजनों ने बताया कि वे पहले भी मंत्री भूपेंद्र यादव से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कॉलेज या स्थानीय पुलिस से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई। पिता रूपसिंह ने भावुक होकर कहा — “अब बस सरकार ही हमारी आखिरी उम्मीद है। हमें भरोसा है कि विदेश मंत्रालय और मंत्री भूपेंद्र यादव की मदद से हमारा बेटा जल्द मिल जाएगा।” बताया जा रहा है कि दीपावলী के दिन अजीत का मोबाइल फोन, जैकेट और जूते नदी किनारे मिले थे, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। परिवार का कहना है कि वे लगातार भारत सरकार और भारतीय दूतावास से मदद की अपील कर रहे हैं। बाइट्स: रूप सिंह — छात्र के पिता लियाकत — सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी — प्रधान
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top