Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदरवास में डंगल संपन्न, जावेद गानी ने बड़ी माली जीती, मुराद अली छोटी माली जीती
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 13, 2025 07:36:43
Forest Block,
To channel youth energy in a positive direction and promote age-old communal harmony, a two-day International Dangal competition concluded in Bhaderwah with thrilling final bouts. The event was organised by the Administration in collaboration with the Youth Action Committee to pay rich tributes to the martyrs and to revive traditional sports culture. The grand wrestling event witnessed participation of top male and female wrestlers from across India and neighbouring Nepal. The competition was inaugurated by Rajya Sabha MP Ghulam Ali Khatana, along with MLA Bhaderwah Dalip Parihar and DDC Chairman Doda Dhananter Singh Kotwal, in presence of YAC President and Chief Organiser Naseer Mehboob Paddar. Over 50,000 spectators turned up to witness the power-packed contests, with female participation adding a new dimension of gender inclusion in traditional sports. Prominent personalities including Touqeer Bagban, Tariq Butt, Advocate Mohd Majid Malik, Arif Rana, and Saleem Tak (Referee) also attended the event. Expressing gratitude, YAC President Naseer Mehboob thanked the people, Administration, and Police for their support in making the Dangal a huge success.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Oct 13, 2025 09:51:13
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है ,जहां एक बाइक सवार युवक रेलवे फाटक को पार कर रहा था ।इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल डिसबैलेंस होकर रेलवे लाइन पर गिर गई, उसने बचने की काफी कोशिश की लेकिन ट्रेन ने मोटरसाइकिल और उसको उड़ा दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जो काफी रोंगटे खड़े करने वाला है। दादरी थाना क्षेत्र के दतावली गांव का रहने वाला तुषार किसी कार्य से गांव से बाहर जा रहा था। इस दौरान में फाटक पर पहुंचा फाटक बंद था लेकिन उसने अपनी मोटरसाइकिल को बंद फाटक के नीचे से निकाल लिया, जैसे ही वह रेलवे लाइन पर पहुंच अचानक से उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और गिर गई। उसने मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार से आई ट्रेन ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर उसके बाद उसे युवक को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो खौफनाक को डराने वाला है। इस मामले में RPF दादरी और पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के रहने वाले एक युवक की रेल के हादसे में मौत हुई है। सूचना के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ,RPF अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सोमवार शाम का है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 13, 2025 09:50:00
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ---प्रदेश में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार आज से सभी स्कूलों में दिवाली का अवकाश शुरू हो गया है । सरकारी हो या निजी स्कूलों सभी के लिए अवकाश शुरू हो गया लेकिन कुछ ऐसे भी निजी स्कूल संचालक है जो सरकारी आदेशों की परवाह नही करते है जोधपुर में भी कुछ स्कूल ऐसी थी जहा अवकाश के बावजूद बच्चों को बुलाया गया लेकिन जैसे ही जी मीडिया की टीम पहुंची तो स्कूल का अवकाश कर दिया गया। हालाकि सुबह कई स्कूलों खुली थी लेकिन जैसे ही शिक्षा अधिकारी को जानकारी मिली तो सभी स्कूलों का बंद करवाया गया लेकिन उसके बावजूद भी दो चार संचालक शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना कर रहे थे। ऐसे में मीडिया की टीम पहुंची तो आनन फानन में स्कूल बंद कर बच्चों को रवाना किया ।हालाकि संचालक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कैमरे के सामने कोई भी नही आना चाहता था। विभाग के आदेशों की इस तरह से अवहेलना की जा रही है जबकि त्यौहार है और बच्चे भी उसे एंजाय करना चाहते है लेकिन चंद लोगो की वजह से पूरी तंत्र पर सवाल खडें हो रहे है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 13, 2025 09:49:48
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में प्रदेश में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार आज से सभी स्कूलों में दिवाली का अवकाश शुरू हो गया है. सरकारी हो या निजी स्कूलों सभी के लिए अवकाश शुरू हो गया लेकिन कुछ ऐसे भी निजी स्कूल संचालक हैं जो सरकारी आदेशों की परवाह नहीं करते. जोधपुर में भी कुछ स्कूल ऐसे थे जहां अवकाश के बावजूद बच्चों को बुलाया गया, लेकिन जी मीडिया की टीम पहुँचते ही स्कूल ने अवकाश कर दिया. सुबोध जानकारी मिली तो सुबह कई स्कूल खुले थे लेकिन शिक्षा अधिकारी को सूचना मिलते ही सभी स्कूलों को बंद करवाया गया; उसके बावजूद भी दो-चार संचालक आदेशों की अवहेलना कर रहे थे. मीडिया की टीम पहुँचने पर आनन-फानन में स्कूल बंद कर बच्चों को रवाना किया गया. संचालक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कैमरे के सामने कोई भी नहीं आना चाहता था. विभाग के आदेशों की इस तरह अवहेलना हो रही है जबकि त्योहार है और बच्चे इसे एंजॉय करना चाहते हैं, पर चंद लोगों की वजह से पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
3
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 13, 2025 09:49:22
Lucknow, Uttar Pradesh:छांगुर बाबा गिरोह पर एटीएस का शिकंजा: मोहम्मद अहमद को लखनऊ तलब, 16 करोड़ की पुणे प्रॉपर्टी से खुले राज यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के गिरोह पर एक और प्रहार किया है। छांगुर के कथित राइट हैंड मोहम्मद अहमद को लखनऊ में पूछताछ के लिए तलब किया गया। पुणे में 16 करोड़ की जमीन डील में अहमद का नाम सामने आया है। बलरामपुर के उतरौला में सक्रिय छांगुर बाबा का साम्राज्य अब पूरी तरह ढह चुका है। जुलाई में यूपी एटीएस और एसटीएफ ने छांगुर, उनकी पत्नी नीतू उर्फ नसरीन, बेटे मेहबूब और सहयोगी नवीन रोहरा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। विदेशी फंडिंग से चलने वाले इस रैकेट में 500 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई का खुलासा हुआ। ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 40 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की। पुणे डील से जुड़े अहमद की भूमिका सामने आई है और एटीएस नोटिस देकर लखनऊ बुलाने के संकेत दिए गए हैं। पुणे में 16 करोड़ की लैंड एग्रीमेंट से पुख्ता सबूत मिले हैं और गिरोह के बाकी सदस्य भयभीत होकर फरार या छिपे हैं।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 13, 2025 09:49:09
Dehradun, Uttarakhand:देहरादून की झाझरा ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था न होने के कारण चारों ओर गंदगी के अंबार नजर आ रहे हैं। इस गंभीर मामले को लेकर ज़ब नव नियुक्त ग्राम प्रधान अर्जुन कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही चौंकाने वाला जवाब दिया। ग्राम प्रधान ने बताया की उनकी ग्राम पंचायत से कूड़े को...कूड़ा निस्तारण केंद्र सेलाकुई में डालने से मना किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान करने की गुजारिश की है... लेकिन बेहद नजदीक सेलाकुई कूड़ा निस्तारण केंद्र में इस ग्राम पंचायत को कूड़ा डालने की अनुमति नहीं मिल पा रही है... इस नई पंचायत से नगर पंचायत का नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि लम्बे समय से कूड़ा उठाने के लिए पूरे ग्रामीण इलाके में घूमने वाली गाड़ियां आखिर अब तक कहां कूड़े को डाल रही थी... कहीं अब तक कूड़ा उठाकर किसी नदी या जंगल में तो नहीं डाला जा रहा था । नवनियुक्त ग्राम प्रधान लगातार नगर निगम के अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण को लेकर उचित व्यवस्था बनाये जाने और कूड़ा निस्तारण केंद्र में इस कूड़े को डालने की अनुमति मांग रहे हैं। अब देखना होगा कि इस ग्राम पंचायत को गंदगी के इस अम्बार से कब तक मुक्ति मिलती है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 13, 2025 09:48:54
Jaunpur, Uttar Pradesh:डीएम कार्यालय के सामने समाजसेवी जेपी राठौर ने खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी होने के नाते तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया, जिससे उनकी जान बच गई。 सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जेपी राठौर को हिरासत में लेकर थाने ले गई。 जेपी राठौर ने रसूलाबाद स्थित प्रेम हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में नाबालिग बच्चों का अवैध गर्भपात किया जाता है. इस कृत्य का विरोध करने पर अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार थाने पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर उन्होंने आज डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ जुट गई और लोगों में हड़कंप मच गया。
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Oct 13, 2025 09:48:38
Keonjhar, Odisha:କ୍ଷୟକ୍ଷତି କରୁଛନ୍ତି ବନ୍ୟପ୍ରାଣୀ,ଧନ ଜୀବନ ସମେତ ଫସଲ ସୁରକ୍ଷା ଦାବି ନେଇ ଜିଲାପାଳଙ୍କ ଦ୍ୱାରସ୍ତ ହେଲେ ମହିଳା ଏଠାରେ ଭୁୟାଁ,ଜୁଆଙ୍ଗ,ମୁଣ୍ତା ସଂପ୍ରଦାୟର ଆଦିବସୀ ବର୍ଗର ଲୋକେ ଜନବସତି ସ୍ଥାପନ କରି ରହିଆସୁଛନ୍ତି। ଏଠାରେ ଲୋକ ଧାନ,ମକା,ବିରି, ସୋରିଷ ଆଦି ଫସଲ ଚାଷକରି ଖାଇଵା ସହିତ ବିକ୍ରିବଟା କରି ଗୁଜୁରାଣ ମେଣ୍ଟାଉଛନ୍ତି।ତେବେ ହାତୀ,ବାରାହା, ମାଙ୍କଡ ଆଦି ବନ୍ୟପ୍ରାଣୀ ଫସଲ ନଷ୍ଟ କରିବା ସମେତ ଘରଦ୍ବାର ଭାଙ୍ଗି ଧନଜୀବନ ହାନୀ ଘଟାଉଥିବା ଅଭିଯୋଗ ହୋଇଛି।ହାତୀମାନେ ଗାଁ ମୁହାଁ ହେଉଥିବାରୁ ବିଦ୍ୟୁତ୍ କାଟ୍ ହେଉଥିବାରୁ ଲୋକେ ଅନ୍ଧାର ରେ ରହୁଛନ୍ତି।ସେନେଇ ବାੰଶପାଳ ବନପାçal ଙ୍କୁ ଅନେକ ଥର ଅଭିଯୋଗ ଦିଆଯାଇଥିଲେହେଁ କୈାଣସି ସୁଫଳ ମିଳିପାରୁ ନାହିଁ। ମାଟି ଘରେ ଏହି ପରିବାର ଗୁଡିକ ରହୁଥିବା ଯୋଗୁଁ ହାତୀମାନେ ଘର ଓ କବାଟ ଭାଙ୍ଗି ସଂଗୃିହୃତ ଧାନ ଚାଉଳ ଖାଇବା ସହିତ ଘର ଭାଙ୍ଗି ଦେଉଛନ୍ତି।ପ୍ରଶାସନିକ କ୍ଷେତ୍ର ରେ କୈାଣସି ଦୃଷ୍ଟି ଦିଆଯାଉନଥିବାରୁ ଲୋକେ ଅବହେଳିତ ଅବସ୍ଥାରେ ରହିଛନ୍ତି। ତେଣୁ ଆଜି ଏକାଧିକା ମହିଳା ଏହାର ସମାଧାନ ପାଇଁ ଜିଲାପାଳଙ୍କ ଦ୍ବାରସ୍ତ ହୋଇ କ୍ଷତି ପୁରଣ ସହ ଏହାର ସ୍ଥାୟୀ ସମାଧାନ ପାଇଁ ଦାବି କରିଛନ୍ତି l
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 13, 2025 09:48:22
Dholpur, Rajasthan:नए आपराधिक कानूनों के लागू होने पर सरमथुरा उपखंड कार्यालय परिसर में वीसी हुई आयोहित सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा कस्बे के उपखंड कार्यालय परिसर में आज सोमवार को नए आपराधिक कानूनों के लागू होने पर वीसी का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वीसी में गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से प्रदर्शनी का आगाज किया गया। एवं अपराध से लेकर न्याय तक के सिद्धांत का 10 मॉडल में लाइव डेमो में दिखाया गया। कार्यक्रम में लोगों को नए क़ानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान उपखंड अधिकारी अमन चौधरी , तहसीलदार महेश सिंह चौहान,थाना प्रभारी कृपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Oct 13, 2025 09:48:08
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. बारहरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बुर्का पहने एक नाबालिक हिन्दू लड़की को एक मुस्लिम युवक द्वारा ट्रेन से बंगाल ले जाते समय रोक लिया. यह मामला लव जिहाद और धर्मान्तरण का बताया जा रहा है. पुलिस ने मुस्लिम युवक सहेली अली को हिरासत में लिया है. घरेलू खबर के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 24 के तोताराम होटल में खाना बनाने का काम करने वाले नेपाली की सातवें कक्षा में पढ़ने वाली युवती 9 अक्टूबर को घूम हो गई थी. जिस की एफआईआर युवती के पिता ने सेक्टर 24 के थाने में दर्ज कराई थी. युवती के रेशमा खातून नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनाकर सफर कराया गया था. पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाला साहल अली बुर्का पहनाकर दिल्ली ब्राह्मपुत्र मेल ट्रेन से लेकर जा रहा था. 12 अक्टूबर को साहिबगंज जिले के बारहरवा रेल स्टेशन पर आरपीएफ को नाबालिक पर संदेह हुआ और पूछताछ के बाद नाबालिक और साथ में सफर कर रहे युवक को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. पूछताछ में युवती ने हरियाणा गुरुग्राम की पता बताई. इसके बाद गुरुग्राम सेक्टर 24 के थाना से सम्पर्क करने पर वहां केस दर्ज होने का बात बताई. जिसके बाद सारी बातों का खुलासा हुआ. आज हरियाणा से पुलिस और युवती के पिता साहिबगंज के बारहरवा पहुंचा जिन्हें युवती और युवक को सौंप दिया गया. यह पूरा मामला धर्मान्तरण से जोड़ा जा रहा है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top