Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001

झाझरा ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण समस्या, नव निर्वाचित प्रधान ने मदद की गुहार

MMMohammad Muzammil
Oct 13, 2025 09:49:09
Dehradun, Uttarakhand
देहरादून की झाझरा ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था न होने के कारण चारों ओर गंदगी के अंबार नजर आ रहे हैं। इस गंभीर मामले को लेकर ज़ब नव नियुक्त ग्राम प्रधान अर्जुन कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही चौंकाने वाला जवाब दिया। ग्राम प्रधान ने बताया की उनकी ग्राम पंचायत से कूड़े को...कूड़ा निस्तारण केंद्र सेलाकुई में डालने से मना किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान करने की गुजारिश की है... लेकिन बेहद नजदीक सेलाकुई कूड़ा निस्तारण केंद्र में इस ग्राम पंचायत को कूड़ा डालने की अनुमति नहीं मिल पा रही है... इस नई पंचायत से नगर पंचायत का नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि लम्बे समय से कूड़ा उठाने के लिए पूरे ग्रामीण इलाके में घूमने वाली गाड़ियां आखिर अब तक कहां कूड़े को डाल रही थी... कहीं अब तक कूड़ा उठाकर किसी नदी या जंगल में तो नहीं डाला जा रहा था । नवनियुक्त ग्राम प्रधान लगातार नगर निगम के अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण को लेकर उचित व्यवस्था बनाये जाने और कूड़ा निस्तारण केंद्र में इस कूड़े को डालने की अनुमति मांग रहे हैं। अब देखना होगा कि इस ग्राम पंचायत को गंदगी के इस अम्बार से कब तक मुक्ति मिलती है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Nov 12, 2025 08:03:17
Noida, Uttar Pradesh:UNIVERSITY DENIES ANY LINK TO DETAINED DOCTORS IN FARIDABAD MODULE CASE. UNIVERSITY CONDEMNS MISLEADING REPORTS, CALLS ALLEGATIONS BASELESS AND DEFAMATORY. NO CHEMICALS OR UNAUTHORIZED MATERIAL USED IN CAMPUS LABS, SAYS AL-FALAH VC. VC BHUPINDER KAUR ANAND: UNIVERSITY LABS USED SOLELY FOR MBBS TRAINING PURPOSES. AL-FALAH GROUP EXPRESSES SHOCK OVER INCIDENT, URGES RESPONSIBLE REPORTING. Vice Chancellor Prof. Bhupinder Kaur Anand issued an official statement clarifying the University’s position. Al-Falah University has been functioning as a recognized private university since 2014, and its medical college has been training MBBS students since 2019. The University expressed shock and sadness over the recent incidents and extended sympathies to those affected. It confirmed that two doctors associated with the university have been detained by investigating agencies but clarified that 'The University has no connection with the said persons apart from their official duties.' The statement denied reports circulating on online platforms alleging any misuse of university facilities. 'No such chemical or material,' as being claimed by some platforms, 'is used, stored, or handled within university premises.' All laboratory activities are conducted strictly under regulatory safety and ethical standards for MBBS and other authorized courses. The University accused some media outlets of spreading false and defamatory claims to malign its reputation. Appeal issued: The statement urged media organizations and individuals to verify information through official channels before publishing or sharing unverified content about the University.
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 12, 2025 08:02:55
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ कलेक्टर के पास आज कल्याणपुरा की एक वृद्ध महिला पहुंची और उसकी जीवन की जमा पूंजी लौटाने में मदद के साथ ही आर्थिक सहायता के लिए भी गुहार लगाई है।उसने बताया कि एक शिक्षक ने बरगलाकर उसकी जमा पूंजी किसी कंपनी में लगवाई थी , वह शिक्षक अब मुझे धमका रहा है। वृद्ध महिला जो शरीर से भी लाचार हो गई है न्याय पाने की आस में बैठी रही। जानकारी के अनुसार मणिबाई पिता मेघाजी राठौर, निवासी कल्याणपुरा ने अपने आवेदन में बताया कि उसकी अपने जीवन भर की कमाई लगभग ₹3,50,000/- (रुपये तीन लाख पचास हज़ार) गाँव में लोगों के घरों पर कई वर्षों तक पानी भरने का काम कर इकट्ठा की थी। गाँव के ही एक व्यक्ति केशव बुंदेला, जो कि शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत है, ने बहला-फुसलाकर सहारा कंपनी में यह संपूर्ण राशि जमा करवा दी। जब भी मैं उससे राशि की वापसी के लिए निवेदन करती हूं तो वह मुझे धमकाता है और साफ शब्दों में कहता है कि "पैसा नहीं मिलेगा, जो करना है कर लो"। वृद्धा ने बताया कि मेरा कोई सहारा नहीं है और किराए के मकान में रहती हूं, जिसका किराया ₹3000/- प्रति माह है इसके साथ आयु 65 वर्ष से अधिक है एवं मैं अब मेहनत-मजदूरी करने में सक्षम नहीं हूं। मेरे भरण-पोषण हेतु कोई भी साधन शेष नहीं है। इस दृष्टि पूर्व में मैंने जनसुनवाई में भी इस संबंध में शिकायत प्रस्तुत की थी, जिसके पश्चात मुझे पुलिस थाने बुलाया गया था परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार भी मेरे लिए अत्यंत कठिनाई भरा रहा। मूलतः आपसे निवेदन है कि- • उक्त शिक्षक केशव बुंदेला के विरुद्ध आर्थिक शोषण एवं धोखाधड़ी की वैधानिक कार्यवाही कराई जाए। • मेरी संपूर्ण जमा राशि ₹3,50,000/- की वापसी सुनिश्चित कराने हेतु शिक्षा विभाग को उनकी प्रतिमाह वेतन से ₹10,000/- की राशि ऑटो-डेबिट करने का आदेश प्रदान किया जाए, ताकि मेरा भरण-पोषण हो सके। • मेरी वृद्धावस्था और दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए शासन की आवास योजना में आवास स्वीकृती देते हुए आवासीय भूमि ग्राम बस्ती में उपलब्ध कराया जाए। बाइट.... मणिबाई
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 12, 2025 08:02:33
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर वार्ड नंबर 4 की है। मृतक किसान की पहचान कैलाशपुर वार्ड नंबर 4 के रहने वाले रुदल तांती के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि रुदल तांती घर में ही बिजली के बोर्ड में पलक लगा रहा था। तभी वह करंट के चपेट में आ गया। उन्होंने बताया है करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर घर में ही गिर गया। आनन फानन में उसे जगह से उठाकर परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा सिंघौल थाने पुलिस को दी। मौके पर सिंघौल थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में मिलकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि की रुदल तांती खेती बाड़ी कर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे。 बाइट परिजन
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 12, 2025 08:02:02
:केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने मंगलवार को बाबा केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश व देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम एवं अन्य धामों के कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालु शीतकालीन पूजा स्थलों एवं अन्य मंदिरों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं. कहा कि राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर की प्रतिकृति भेंट की जो हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा इस वर्ष मुखबा की यात्रा के बाद शीतकालीन पूजा स्थलों की ओर श्रद्धालुओं का रुख बढ़ा है और वैश्विक पहचान मिली है. कहा कि शीतकालीन यात्रा से धार्मिक तीर्थाटन को सालभर बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी मज़बूत होगी. कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय प्रयास कर रही है. विगत वर्ष आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने बाबा केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुँचकर शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया था, जिसके बाद से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बाबा केदारनाथ, मध्यमहेश्वर के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, तृतीय केदार तुंगनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ, कार्तिक स्वामी मंदिर, फलासी स्थित तुंगनाथ मंदिर, महड़ महादेव, विश्वनाथ मंदिर, अगस्त्य ऋषि मंदिर, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर, राकेश्वरी मंदिर, कालीमठ मंदिर, कालीशिला, साणेश्वर महाराज मंदिर, कर्माजीत मंदिर, नारी देवी मंदिर, रुच्छ महादेव, दुर्गा मंदिर फेगू एवं अन्य अनेक धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. शीतकालीन यात्रा से विंटर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक स्थलों में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी जिससे होटल, होमस्टे, परिवहन सेवाओं को मजबूती मिलेगी. उन्होंने देश विदेश के श्रद्धालुओं से शीतकालीन यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने का अनुरोध किया. कहा कि क्षेत्र के विकास एवं सशक्त रोजगार सृजन की दिशा में शीतकालीन यात्रा महत्वपूर्ण साबित होगी.
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Nov 12, 2025 08:01:32
Navi Mumbai, Maharashtra:दिल्ली ब्लास्ट मामला... आतंकी संगठन का नया मोड्स.. व्हाइट कॉलर मुस्लिम टेररिस्ट.. आतंकी संगठन जैश एह मोहम्मद ने दिल्ली ब्लास्ट में शामिल उन लोगों को चुना जिनके कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं थे. जो बड़े बड़े शहरों में रहते हैं, काफ़ी पढ़े लिखे हैं.. बस इस्लाम के नाम पर उनको रेडिकलाइज्ड किया गया. रेडिकलाइज़्ड भी इस कदर किया है कि वो आतंकी बन गए। दिल्ली ब्लास्ट में सभी आरोपी बड़े बड़े शहरों के रहने वाले हैं, पढ़े लिखे हैं, और डॉक्टर जैसे पेशे से जुड़े हैं. आतंकी संगठन ने यह नया मोड इसलिए निकला कि जांच एजेंसी और पुलिस गुमराह हो उन तक पहुंचने में.. व्हाइट कॉलर मुस्लिम टेररिस्ट जांच एजेंसी और पुलिस के लिए नई चुनौती है.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 12, 2025 08:01:03
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : सांसद खेल महोत्सव के तहत अटल रंगमंच पर दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, प्रतियोगिताओं में 5 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में सांसद खेल महोत्सव के तहत अटल रंगमंच पर बुधवार से दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। विधानसभा स्तर पर आयोजित हो रही इन प्रतियोगिताओं में 5 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, सहकारिता मंत्री गौतम दक और सांसद सीपी जोशी करेंगे। सांसद खेल महोत्सव के प्रभारी रितेश सोमानी ने बताया कि पंचायत स्तर पर सांसद खेल महोत्सव के संपन्न होने के बाद अब विधानसभा स्तर पर वृहद पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांच ब्लॉक के लगभग 5 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। 13 और 14 नवंबर को आयोजित होने वाले कबड्डी, क्रिकेट ,वॉलीबॉल के मुकाबलो में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। वहीं महिलाओं के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यहाँ जो खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें संसदीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। सोमानी ने बताया कि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। अटल रंगमंच पर आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं का आगाज वंदे मातरम गीत के साथ होगा, दिन में खेल प्रतियोगिताएं और रात्रि में यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। प्रसिद्ध भजन कलाकार गोकुल शर्मा भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 14 नवंबर को सुबह सामूहिक योग और दोपहर में पारितोषिक वितरण के दौरान भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती गौरव दिवस के रूप में भी मनाई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में पार्टी पदाधिकारीयों के साथ 200 शारीरिक शिक्षक भी लगे हुए हैं। बाइट- रितेश सोमानी, प्रभारी सांसद खेल महोत्सव
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 12, 2025 08:00:38
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर भारत-पाक बॉर्डर पर जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में 12 दिन से चलने वाले ऑपरेशन त्रिशूल के 11वें दिन "मरू ज्वाला" का युद्धाभ्यास हुआ। इस अभ्यास में इंडियन आर्मी और एयरफोर्स के जवानों ने आतंकवादियों के ठिकानों और दुश्मन की अग्रिम चौकियों पर अटैक किए। पहले ड्रोन से दुश्मन के ठिकानों का पता लगाया गया। उसके बाद ड्रोन से अनाउंसमेंट कर गांवों को खाली कराया गया। वही भारतीय सैनिको के घायल होते ही रोबोटिक डॉग फर्स्ट एड बॉक्स लेकर पहुंचे। थल सेना से मैकेनाइज्ड और आर्मर्ड कोर (टैंक रेजिमेंट) ने इसमें हिस्सा लिया। वहीं लड़ाकू हेलीकॉप्टरों और हवाई पेट्रोलिंग प्लेटफॉर्म बनाया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य यह साबित करना है कि भारतीय सेना दुश्मन से निपटने को किसी भी परिस्थिति में सक्षम है।इस इस अभ्यास का नेतृत्व आर्मी की दक्षिणी कमान ने किया। दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने खुद युद्ध क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कोणार्क कोर और बैटल एक्स डिवीजन द्वारा किए गए संयुक्त युद्धाभ्यास की सराहना की। वही युद्ध मे जवानों की कार्य कुशलता की सराहना भी की। “मरुजवाला” के दौरान सेना और वायु सेना के बीच अभूतपूर्व तालमेल देखने को मिला। रेत के समंदर में टैंक, तोपें, हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट्स एक साथ समन्वित प्रहार करते नजर आए। यह सिर्फ शक्ति का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि आधुनिक युद्ध में ‘संयुक्तता’ की वास्तविक परीक्षा थी। श्रेणी प्रयुक्त उपकरण मुख्य भूमिका मुख्य युद्धक टैंक टैंक टी-90 भारतीय सेना की बख्तरबंद शक्ति का आधार पैदल सेना वाहन BMP-2 (इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल) सैनिकों को सुरक्षित ले जाना और समर्थन देना हमलावर हेलीकॉप्टर Apache AH-64 टैंक-रोधी और ज़मीनी हमला स्वदेशी हल्का हेलीकॉप्टर ALH (WSI) Rudra भारत निर्मित हमलावर हेलीकॉप्टर लड़ाकू जेट/हेलीकॉप्टर Jaguar, Mi-17 वायु-थल संयुक्त अभियान में हवाई सहायता उन्नत हथियार Canister-Launched Anti-Armour Loitering Munition दूरस्थ बख्तरबंद लक्ष्य पर सटीक प्रहार टोही ड्रोन AI Surveillance Quadcopters सटीक निगरानी और डेटा संचार तोपखाना 130mm और 105mm तोपें लंबी दूरी की गोलाबारी एक ओर, वायुसेना के विमानों से 12,500 फीट की ऊंचाई से जांबाज पैरा कमांडो ने छलांग लगाकर पारंपरिक तरीके से धावा बोला, वहीं दूसरी ओर, सेना की नई 'ड्रोन आर्मी' ने आसमान से सटीक बमबारी कर अपने तकनीकी कौशल का लोहा मनवाया। यह विशाल शक्ति प्रदर्शन सेना के सबसे बड़े त्रि-सेवा युद्धाभ्यास 'ऑपरेशन त्रिशूल' के तहत आयोजित 'मरु ज्वाला' अभ्यास का निर्णायक चरण था। आसमान से धावा- 12,500 फीट से पैराट्रुपिंग 'ऑपरेशन त्रिशूल' के दूसरे चरण 'मरु ज्वाला' अभ्यास में सेना की विशिष्ट 'सेवन पैरा टीम' के कमांडो ने दुर्गम रेगिस्तानी इलाके में दुश्मन के ठिकानों पर पैराट्रूपिंग की। वायुसेना के C-130 हरक्यूलिस और AN-32 एंटोनोव जैसे बड़े परिवहन विमानों ने रेगिस्तान के ऊपर उड़ान भरी, जहाँ से पैरा कमांडो ने लगभग 12,500 फीट की रिकॉर्ड ऊंचाई से पैराशूट के सहारे 'वॉर ज़ोन' में प्रवेश किया। सैकड़ों पैराशूट का एक साथ आसमान से उतरना एक विहंगम और साहसी नजारा था, जिसने भारतीय सेना के अदम्य साहस को प्रदर्शित किया। जवानों ने पूरी युद्ध सामग्री और हथियारबंद स्थिति में ल.landिंग की। कमांडो ने तुरंत ही मोर्चा संभालते हुए रणनीति के तहत दुश्मन के मजबूत गढ़ों और सप्लाई लाइनों पर हमला किया और उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बाईट- धीरज सेठ-दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 12, 2025 08:00:18
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एग्जिट पोल के रुझान पर कहा कि जनता की जो आवाज है और NDA सरकार के लिए जो लहर है वही एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है. मुझे लग रहा है कि उससे भी ज्यादा एनडीए के पक्ष में सीट आएंगी. दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा सिटे लेकर के एनडीए सरकार बनाएगी. बिहार में प्रधानमंत्री के नाम और काम का असर है और बिहार के मुख्यमंत्री के सुशासन की लहर है और युवा कल्याण महिला कल्याण गरीब कल्याण के लिए जो काम किया गया है वह चुनाव में मतदान के रूप में देखा जा रहा है. एनडीए की सरकार भारी बहुमत के साथ बनेगी. एग्जिट पोल के आकड़ो पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि दिल उनका मान रहा है लेकिन वह नहीं मान रहे हैं. अब एक-दो दिन की बात है मान जाएंगे जनता उनको समझा दिया है समझ गए हैं उनका सुपरा साफ होने वाला है.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 12, 2025 07:59:53
Noida, Uttar Pradesh:मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला फैमिली गैंग हुआ गिरफ्तार, गाजियाबाद कविनगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक मचाने वाले पांच बदमाश कविनगर पुलिस ने किए गिरफ्तفرض. गिरोह में दो महिलाएं और तीन लुटेरे, मुख्य सरगना की पुलिस कर रही है तलाश. कई चेन के टुकड़े और कैश बरामद. गाजियाबाद एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि मॉर्निंग वॉक पर जाने वाली महिला और पुरुषों के साथ बाइक सवार बदमाश चेन स्नेचिंग मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसके चलते गोविंदपुरम से तीन शिकायतें आई और वही दो शिकायत है राजनगर से आई जिसके बाद पुलिस चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश में जुट गई. सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक का नाम राम है दूसरे का नाम मोंटी है तीसरे के नाम चिंटू है और एक महिला मंजू रानी है और दूसरी महिला का नाम रजनी है. आपको बता दे गिरफ्तार रामा ,मंजू रानी, और रजनी यह आपस में सगे बहन भाई है और जो मुख्य आरोपी वंचित है श्यामा वह भी रामा का जुड़वा भाई है. यह खुलासा किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं जिसमें पूरा परिवार ही चेन स्नेचिंग,लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. दोनों भाई राम और श्याम चैन , मोबाइल स्नेचिंग की घटना करते हैं उनकी बहनें मंजू रानी और रजनी दुकानों पर जाकर चोरी का माल बेच देती थीं ताकि शक ना हो बहाना बनाकर की घर में कोई बीमार है या पैसों की दिक्कत है इसलिए हम यह सामान बेच रहे हैं. रामा और श्यामा दोनों जुड़वा तो है ही साथ ही साथ दोनों हमशक्ल भी हैं दोनों को एक साथ खड़ा कर दें तो पहचानना मुश्किल होगा इसी बात का यह फायदा उठाते थे जब रामा पकड़ा जाता था तो बोल देता था कि श्यामा ने घटना की है मैने नहीं और जब श्यामा पकड़ा जाता था तो बोल देता था रामा ने घटना की है , लेकिन इस बार रामा की चालाकी उसके काम नहीं आई फिलहाल पुलिस ने रामा और उसकी दोनों बहने और दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है श्यामा, मोनू, पंकज की तलाश जारी है, पुलिस ने उनके पास से सोने की चेन के चार टुकड़े और पीले धातु के तीन गोलियां ,4570 रुपए नगद बरामद किए हैं. इन पांचो के आपराधिक इतिहास की बात करें तो पांचो का अपराधी इतिहास काफी लंबा है 2019 से यह के स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं लूट का जो सामान बेचकर पैसे आते थे उससे यह अय्याशियां किया करते थे।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 12, 2025 07:59:31
Sithmara, Uttar Pradesh:लूट,चोरी के बाद पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ कानपुर देहात भोगनीपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें एक नाबालिक है इस एनकाउंटर में जहाँ दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में देवीपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक चौहान भी घायल हो गए। घटना मंगलवार देर रात की है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक बरौर रोड पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही भोगनीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही संदिग्ध भागने लगे। पीछा करते हुए जैसे ही पुलिस टीम भज्जापुर रोड पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल बदमाशों और चौकी इंचार्ज अभिषेक चौहान को तत्काल पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ सभी का इलाज जारी है। पकड़े गए तीनो बदमाश वही हैं जिन्होंने 10 नवंबर की रात देवीपुर में शादी समारोह से लौट रही महिला से चैन छीनी थी। यही गिरोह कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का बैग लूटकर फरार हुआ था। इनके खिलाफ रनिया क्षेत्र में भी कई लूट के मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से तमंचे, कारतूस और एक काली मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। घायल चौकी इंचार्ज की हालत स्थिर बताई जा रही है。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 12, 2025 07:59:03
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top