Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhaderwah में रिकॉर्ड बर्फबारी जीवन अस्त-व्यस्त, पेयजल व बिजली सेवाएं प्रभावित
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 28, 2026 03:49:55
Forest Block,
Exclusive Ground Zero Report on Chenab Valley witnessed heavy snowfall this season, throwing daily life out of gear. Road connectivity snapped, power and water supply badly affected. By Raja Rehber Jamal Location-Bhaderwah Anchor: As predicted by Met Department, heavy snowfall continues to lash Bhaderwah and its adjoining areas of Chenab Valley including Doda, Ramban and Kishtwar districts, with not only the higher reaches but even the plains witnessing record snowfall this year. While the snowfall has been much-needed for the revival of water bodies and has raised hopes for the tourism, agriculture, and horticulture sectors, it has also brought severe hardships for local residents. Several roads remain blocked, vehicles and houses are buried under thick layers of snow, and essential services including water supply and electricity remain disrupted. The heavy snowfall has effectively turned into a disaster for the locals, as normal life has been thrown completely out of gear. No doubt the snowfall has transformed Bhaderwah into a breathtaking winter paradise but now locals are feeling helpless due to its impact. Residents are facing immense difficulties in carrying out day-to-day activities, with mobility restricted and basic amenities badly affected following the record snowfall. While higher reaches received more than 6 feet snowfall during last 5 days, the plains also received more than 2 feet of snowfall so far.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 28, 2026 07:09:27
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Jan 28, 2026 07:09:18
Kondagaon, Chhattisgarh:कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 में धरोहर समिति को प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। धरोवर समिति का मकसद एक है विलुप्त हो रही प्राकृतिक धान की किस्मो को बचाने के साथ किसानों को रासायनिक खेती छोड़ परम्परागात देशी खेती के लिए प्रेरित करना जिससे भूमि बंजर होने से बचे उर्वरकता शक्ति बड़े इसमें सफल हो भी हो रहा इनका प्रयास इसके लिए समिति के प्रयास को देखते हुए कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 में धरोहर समिति को प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की है । छत्तीसगढ़ को यूं ही धान का कटोरा नहीं कहा जाता है लेकिन बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में आज यह पहचान खतरे में है। अधिक उत्पादन के लालच में हाईब्रिड धान की बढ़ती खेती ने पारंपरिक देसी प्रजातियों को विलुप्ति के कगार पर ला खड़ा किया है। ऐसे समय में कोंडागांव के किसान शिवनाथ यादव और उनकी ‘धरोहर समिति’ उम्मीद की एक मजबूत मिसाल बनकर सामने आए हैं। करीब 25 वर्षों की निरंतर मेहनत से शिवनाथ यादव ने धान की 290 देसी और विलुप्त होती किस्मों को सहेज कर रखा है, जबकि 44 किस्मों पर उनका शोध अभी भी जारी है। यह काम केवल बीज संग्रहण तक सीमित नहीं, बल्कि पारंपरिक ज्ञान, पर्यावरण संरक्षण और किसानों के अधिकारों की रक्षा से जुड़ा एक व्यापक आंदोलन है। प्रेरणा से आंदोलन तक शिवनाथ यादव को देसी बीजों के संरक्षण की प्रेरणा मुंबई की स्वयंसेवी संस्था रूरल कम्यूनस के फाउंडर स्व. मुन्नीर से मिली। इसी प्रेरणा के साथ उन्होंने वर्ष 1995 में कोंडागांव के गोलावंड में किसानों का समूह बनाकर ‘धरोहर’ की नींव रखी। तब से लेकर आज तक यह समूह देसी बीजों के संरक्षण और संवर्धन में जुटा है। उनके इस उल्लेखनीय कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली। पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार प्राधिकरण, कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 में धरोहर समिति को प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। बेचते नहीं, बांटते हैं बीज धरोहर समिति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बीजों का व्यापार नहीं करती। शिवनाथ और उनका समूह बीजों की अदला-बदली करता है और किसानों को खुद बीज उत्पादन के लिए प्रेरित करता है। पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिकों का सहयोग लेकर धान की किस्मों को संरक्षित किया जा रहा है। शिवनाथ यादव बताते हैं, “पहले किसान जमीन की प्रकृति के अनुसार अलग-अलग किस्म का धान बोते थे। गोबर की खाद और प्राकृतिक तरीकों से कीट नियंत्रण होता था, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता था। आज अधिक उत्पादन की होड़ में रासायनिक खाद और दवाओं का अत्यधिक उपयोग हो रहा है, जिसका असर पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों पर पड़ रहा है。” देसी धान: पोषण भी, औषधि भी शिवनाथ यादव के अनुसार देसी धान की कई किस्में पोषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर हैं। काटा मैहर धान में प्राकृतिक रूप से आयरन पाए जाने की बात पारंपरिक ज्ञान में मिलती है। इलायची आलचा जैसी किस्में दवाई के रूप में उपयोग की जाती रही हैं。 सुगंधित और विशेष किस्मों में — पतला श्रेणी: बादशाहभोग, लोकटी माछी मोटा श्रेणी: दांदर, कुमड़ा फूल, कुकड़ी मुंही, अलसागार, बासमुही अर्ली वैरायटी: भूरसी, लालू-14, धंगढ़ी काजर सहित अनेक किस्में शामिल हैं, जिन पर शोध जारी है। जैविक खेती की बढ़ती संभावनाएं आज देश-विदेश में ब्लैक राइस, रेड राइस और पोषक तत्वों से भरपूर देसी चावल की मांग बढ़ रही है। इससे बस्तर अंचल में जैविक खेती और किसानों की आय बढ़ाने की नई संभावनाएं बन रही हैं। शिवनाथ यादव का मानना है कि यदि देसी बीजों को संरक्षित कर उन्हें बाजार से जोड़ा जाए, तो यह क्षेत्र आत्मनिर्भर कृषि की मिसाल बन सकता है। विरासत को बचाने की जंग धरोहर समिति का यह प्रयास सिर्फ खेती नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए खाद्य सुरक्षा और जैव विविधता को बचाने की लड़ाई है। शिवनाथ यादव जैसे किसानों की मेहनत यह साबित करती है कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो विलुप्त होती विरासत को भी फिर से जीवन दिया जा सकता है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Jan 28, 2026 07:08:14
Harda, Madhya Pradesh:मौसम का कहर,ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह जिले में चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइन के प्रभाव से मौसम ने अचानक करवट ली। बीती रात जिले में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक तेज बारिश दर्ज की गई। ग्रामीण इलाकों में स्थिति उस समय और गंभीर हो गई, जब बोर और चने के आकार के ओले गिरे। सबसे अधिक ओलावृष्टि सोनतलाई क्षेत्र के सेनगुड, पांचातलाई, करनपुरा, कचबेड़ी, जामली, बिछोला, हनीफबाद और डोमरी सहित लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में हुई। तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी चना, गेहूं, सरसों और मक्का की फसलें आड़ी पड़ गईं और कई जगह पूरी तरह बिछ गईं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान का सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। बाइट 01 बसत सारण, किसान बाइट 02 सुनील जाट,किसान बाइट03 पवन विश्नोई,किसान बाइट 04 सतीश विश्नोई, किसान
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 28, 2026 07:07:54
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलों पर बयान महाराष्ट्र प्लेन क्रैश को लेकर कहा- मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली.. उप मुख्यमंत्री थे महाराष्ट्र के उनके साथ और भी अन्य चार लोग थे कद्दावर नेता थे विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच समन्वय के लिए उनका नाम था विशेष प्लानिंग करने में उनकी बड़ी महारत थी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को संबल प्रदान करें डीजी कॉन्फ्रेंस की समीक्षा को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री आज DG कॉन्फ्रेंस की समीक्षा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री से प्राप्त दिशा निर्देश मार्गदर्शन पर हमारे विभाग के माध्यम से चर्चा होगी 。 राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा- 7 तारीख को बस्तर पंडुम में माननीय राष्ट्रपति का आगमन होगा जो कि बस्तर की समृद्धि के लिए आयोजित किया जा रहा है इसके पश्चात 9 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी दौरा होगा 8 तारीख को गृह मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक भी रखी गई है..
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Jan 28, 2026 07:07:41
Raipur, Chhattisgarh:डीएड आवेदकों ने आज सुबह स्कूल शिक्षामंत्री गजेंद्र यादव का घेराव किया.... पदर्शन के दौरान एक आवेदक की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया...गजेंद्र यादव ने डीएड आवेदकों से मिलने के लिए शाम का वक्त दिया है....पिछले एक महीने से डीएड आवेदक आमरण अनशन कर रहे हैं... डीएड आवेदकों का कहना है 2621 बीएड वाले को बर्खास्त करने के बाद उनके स्थान पर डीएड आवेदकों को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है.... अभी तक डीएड आवेदकों की भर्ती प्रक्रिया में लगभग 2300 पद रिक्त हैं, जिनको बहाल करने के लिए हाईकोर्ट दो बार आदेश दे चुकी है...इसी के खिलाफ महीने से आवेदक आंदोलन कर रहे हैं..आवेदकों का कहना है कि इस दौरान करीब 200 आवेदकों की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है...
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Jan 28, 2026 07:07:32
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में जमीन से जुड़े कामों के लिए अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की मजबूरी कम होने जा रही है। राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीणा ने अपना खाता móvil ऐप लांच किया। इस ऐप के जरिए अब आम नागरिक अपने मोबाइल फोन से ही जमीन से जुड़ी प्रमुख राजस्व सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। मंत्री ने बताया कि अपना खाता ऐप के माध्यम से नामांतरण, सीमाज्ञान, सहमति विभाजन, जमाबंदी, भू-मानचित्र, विभिन्न प्रकार की नकलें, गिरदावरी, आवेदन की स्थिति सहित कई सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। साथ ही गैर-राजकीय प्रतिबंधित भूमि की रिपोर्ट और विभागीय परिपत्र भी ऐप पर देखे जा सकेंगे। राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों द्वारा उठाए गए मामलों का प्राथमिकता से और समयबद्ध निस्तारण किया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि विभाग का फोकस पारदर्शी, सरल और डिजिटल राजस्व व्यवस्था तैयार करना है। मंत्री ने कहा कि विधायकों से मिले सुझावों को गंभीरता से लेकर नीतिगत और व्यवहारिक स्तर पर लागू किया जाएगा। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और आम नागरिकों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा। इस अवसर पर राजस्व एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, राजस्व मंडल अध्यक्ष हेमंत गेरा, शासन सचिव डॉ. जोगा राम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 28, 2026 07:07:01
Alwar, Rajasthan:नौगांवा में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, 2.5 लाख नकद सहित करीब 10 लाख का नुकसान अलवर जिले की नौगांवा नगर पालिका क्षेत्र में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। धोबी मोहल्ला निवासी पिंकी पुत्र छिद्दी लाल के घर से सटे कमरे में अचानक आग लग गयी, जिसमें ढाई लाख रुपए नकद, महंगे कपड़े, ड्राइक्लीनिंग की मशीन और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। पीड़ित पिंकी ने बताया कि वह कपड़े प्रेस करने और ड्राइक्लीनिंग का कार्य करता है। घर के पास बने कमरे में ग्राहकों के महंगे कपड़े और मशीन रखी हुई थी। साथ ही किसी को देने के लिए 2.5 लाख रुपए नकद भी वहीं रखे थे। रविवार रात करीब 12 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे कपड़ों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर करीब 50 हजार रुपए की मशीन, लाखों रुपए के महंगे कपड़े और अन्य घरेलू सामान जल गया। नकद रखे 2.5 लाख रुपए भी पूरी तरह जल गए। आग से कुल नुकसान करीब 10 लाख रुपए आंका जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर नौगांवा थाना पुलिस और हल्का पटवारी बलबीर मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। हल्का पटवारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, निर्देश मिलने के बाद नियमानुसार मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Jan 28, 2026 07:06:38
Kaithal, Haryana:कैथल के पास सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति व बेटे की दर्दनाक मौत एंकर : कैथल के नजदीक कुरुक्षेत्र रोड पर नेशनल हाईवे-152 के पास बुधवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में चिरंजीव कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 74 वर्षीय देवराज, उनकी 72 वर्षीय पत्नी उषा और 45 वर्षीय बेटे सचिन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, शाहाबाद के एक अस्पताल से इलाज कराकर कैथल लौट रहे देवराज परिवार की कार अचानक सामने आए एक पशु से टकरा गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कैथल के नागरिक अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि देवराज शाहाबाद में किसी बीमारी का इलाज करवा रहे थे। फिलहाल इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। बाइट : रमेश चंद sho थाना सदर
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Jan 28, 2026 07:06:17
Raipur, Chhattisgarh:दो रसोईयों की मौत की खबरों पर सरकार ने बयान जारी करके कहा है कि दोनों रसोईये की मौत तूतू धरना स्थल पर नहीं हुई है....दोनों की मौत अपने गृह जिलों में हुई है..इनकी मौत का हड़ताल से कोई सीधा संबंध नहीं है.....हड़ताली रसोईयों का भी कहना है कि जिन दो लोगों की मौत हुई है..वो 24 और 25 तारीख तक हड़ताल में बैठे थे...उसके बाद इलाज के लिए यहाँ से चले गए थे...हड़ताल कराने वाले रसोइयों ने मांग की है कि दोनों मृतकों को सरकार 5 – 5 लाख का मुआवजा दे...ये लोग एक महीने से ज़्यादा हड़ताल पर बैठे हैं...इनका कहना है कि इनका मानदेय कलेक्टर दर पर किया जाए...सरकार का कहना है कि रसोईयों की मांगो के बाद उनके मानदेय में 5 सौ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है...लेकिन रसोईये इसे नाकाफी बताते हुए हड़ताल पर बैठे हुए हैं....
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Jan 28, 2026 07:05:35
Dhamtari, Chhattisgarh:खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान की हुई मौत धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम केकराखोली से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है..... गांव के ही रहने वाले जंगलू राम कुंजाम, जो एक मेहनती किसान बताए जा रहे हैं, अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे..... इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर का पहिया खेत की मेड पर चढ़ गया...... ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, और जंगलू राम उसके नीचे दब गए.... मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी..... परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने जंगलू राम को मृत घोषित कर दिया.... वही इस दुखद हादसे के बाद पूरे इलाके में ग़म का माहौल है..... फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 07:05:30
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना प्रेमनगर क्षेत्र से 17 वर्षों से फरार चल रहे लूट के मामले के वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर की गई। मामला वर्ष 1997 का है, जिसमें लूट के एक केस में आरोपी संतोष उर्फ गुड्डू पुत्र रामपाल सिंह, निवासी नवादा शेरखान, थाना बारादरी, बरेली लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी लगातार अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिसके चलते वह वांछित घोषित किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने 27 जनवरी 2026 को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2009 से इस मुकदमे में अदालत नहीं गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपता फिर रहा था।पुलिस की इस कार्रवाई को लंबे समय से लंबित मामलों में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Jan 28, 2026 07:05:23
Seoni, Madhya Pradesh:बस और बाइक की भिंडन्त सड़क हादसे में युवक की मौत सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाघाट–सिवनी मुख्य मार्ग पर जेवनारा गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक यात्री बस बालाघाट की ओर से सिवनी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बरघाट की ओर से आ रही एक बाइक पर दो युवक सवार थे। जैसे ही दोनों वाहन जेवनारा गांव के पास पहुंचे, बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बरघाट थाना पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल बरघाट में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। मृतक का नाम शंकरलाल पिता समरलाल इनवाती उम्र 30 साल निवासी बेहराई उमरवाड़ा एवं घायल का नाम रामप्रसाद कंगाली उम्र 30 साल निवासी बेहराई उमरवाड़ा है। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों का कहना تھا कि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है और यहां आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस संबंध में बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने बताया कि बस और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top