Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhaderwah में Olive Green Cup क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, Nasha Mukt Bharat प्रचार
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 27, 2025 05:37:07
Forest Block,
Exclusive story: Army organizes ‘Olive Green Cup’ Mega Cricket Tournament in JK's Bhaderwah under Operation Sadhbhavana; Pledge taken for ‘Nasha Mukt Bharat Abhiyaan’. Slug-2710ZS_BHD_OLIVE_CUP_R By Raja Rehber Jamal Location-Bhaderwah ANCHOR: With an aim to provide a platform for youth and channel their energy towards positive activities, the Indian Army’s Rashtriya Rifles unit based at Bhaderwah has organized a mega cricket tournament — ‘Olive Green Cup’ — which commenced today under Operation Sadhbhavana. VO: The opening ceremony was held at the Sports Ground of Government Degree College Bhaderwah with great enthusiasm and participation. Commander 9 Sector, Brigadier Sunil Mishra, along with Colonel Yogesh Chouhan, Commanding Officer 4 Rashtriya Rifles, SSP Doda Sandeep Mehta, ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutiyal, BMO Dr. Varsha Sharma, and other dignitaries inaugurated the event. Noted educationist Arif Rana anchored the inauguration ceremony. SDPO Bhaderwah Shoket Ali, SHO Bhaderwah Suresh Gautam, Ex President Anjuman-e-Islamia Bhaderwah Abdul Hafiz, YAC President Naseer Mehboob and others also participated in the event. The inaugural match was played between Khonkhaar 4RR and Bhaderwah Administration XI. After winning the toss, Khonkhaar 4RR opted to bowl first. Batting first, Bhaderwah Administration XI posted a challenging total of 231 runs in 20 overs. In reply, Khonkhaar 4RR managed to score 176 runs for the loss of 9 wickets, handing Bhaderwah Administration XI a 55-run victory in the opening encounter. Radiff Nazir and Shiv Dutt of Bhaderwah Administration XI scored 95 and 74 runs respectively. While from Khonkhaar 4RR, Biswajeet Sahu and Sajan contributed 53 and 21 runs respectively. While addressing the participants, Brigadier Sunil Mishra said that the initiative is aimed at providing a meaningful platform for youth to showcase their sporting talent and stay away from negative influences. He added that the one and half month-long tournament, featuring over 70 teams, is being organized to promote local talent and encourage a drug-free society under the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan. VO: The tournament will be held in three phases — with matches currently underway in Bhaderwah involving teams from Bhaderwah, Chirala, and Marmat. The second phase will be held in Gandoh and Doda, culminating in the final round featuring 12 top teams from across District Doda. Brigadier Mishra also thanked the civil administration, police, and Bhaderwah Development Authority for their cooperation and appreciated CO 4RR Colonel Yogesh Chouhan for organizing the event on such a grand scale. VO: Meanwhile, a pledge under the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan was also taken during the inauguration ceremony. Dignitaries, players, and spectators joined together to reaffirm their commitment towards a drug-free and progressive society. VO: Educationist Arif Rana lauded the Indian Army for this positive initiative and hoped for more such youth-oriented events in the future. Feed. Shots Bytes. 1. Brigadier Sunil Mishra, Commander 9 Sector. 2. Arif Rana, Local. 3. P2C Raja Rehber Jamal.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DMDILEEP MISHRA
Oct 27, 2025 08:49:05
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी में आज योगी आदित्यनाथ मुस्तफाबाद गांव के कबीरधाम आश्रम पहुंचे और उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को जाति-पात के भेदभाव में ना बंटकर देश के लिए एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित किया इसके साथ-साथ योगी आदित्यनाथ ने मुस्तफाबाद का नाम कबीरधाम करने का ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही वह नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव मंगवाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि 2014 से पहले पहचान का संकट था आम लोगों को योजनाओं से दूर रखने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा था। भ्रष्टाचार के नित्य नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे थे। प्रधानमंत्री के सत्ता संभालने के बाद बहुत तेजी से हालात बदले। योगी आदित्यनाथ ने कहा की यात्रा पर प्रहार करने के लिए आज भी समाज विरोधी तत्व एक्टिव हैं। जाति आधारित समाज बांटने की कोशिश हो रही है देश बांटने की कोशिश हो रही है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 27, 2025 08:48:18
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Oct 27, 2025 08:46:02
Pune, Maharashtra:राज्यातील शेतकऱ्यांना संपूर्ण कर्जमाफी मिळावी या मागणीसाठी विविध शेतकरी संघटना नागपूर येथे आंदोलन पुकारत आहेत या आंदोलनात सहभागी होण्यासाठी अहिल्यानगर जिल्ह्यातून मोठ्या संख्येने शेतकरी नागपूरच्या दिशेने रवाना झाले आहेत पारनेर तालुक्यातील देसवडे गावातील भूमिपुत्र शेतकरी संघटनेच्या वतीने अडिचशे ते तीनशे शेतकरी आपल्या वाहनातून नागपूरच्या दिशेने रवाना झाले आहेत अतिवृष्टीमुळे शेतीचा पूर्ण नुकसान झालेलं असून शासनाने कर्जमाफी करावी ही प्रमुख मागणी या शेतकऱ्यांची आहे जोपर्यंत कर्ज माफी मिळणार नाही तोपर्यंत नागपूर मध्येच राहणार असल्याचा निर्धार या शेतकऱ्यांनी केला आहे
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 08:44:26
Harihar Pur, Uttar Pradesh:वाराणसी के राजातालाब स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात लगभग 11 बजे दो माह की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी रूबी पटेल और आदर्श पटेल की दो माह की बेटी को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। रविवार देर शाम तबीयत बिगड़ने पर रूबी बच्ची को राजातालाब (परसुपुर) स्थित निजी क्लिनिक लेकर पहुंची थी परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने दवा देने और भांप देने की प्रक्रिया शुरू की लेकिन इलाज के कुछ ही समय बाद बच्ची की हालत और बिगड़ गई और कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 27, 2025 08:43:13
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर के बेलापार गांव में रविवार देर रात एक युवक को अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलला युवक को परिजनों ने बचाकर पास के नौपेड़वा सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बेलापार निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव के 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। शनिवार की रात वह घर के पीछे टिन शेड में चारपाई डालकर सोया हुआ था। करीब ढाई बजे रात में अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। विनोद की चीख-पुकार सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। तब तक युवक के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं हमलावरों की तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 08:42:49
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत के नामचीन राम अवध अस्पताल में मरीज की मौत को लेकर डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाले 200 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना स्थल पर लगे cctv फुटेज की मदद से आरोपीयों के घर दबिश देकर कार्रवाई शूरु कर दी है। वही घटना को लेकर ima ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए ऐसे मरीजों से अपने को खतरा बताया है। मामले को लेकर ima अध्यक्ष डाक्टर भरत सेठी ने बताया कि 19 अक्टूबर की शाम हमारे सीनियर ima मेम्बर डाक्टर जे एन मिश्रा के हॉस्पिटल पर एक मरीज की मौत के बाद 200 लोगो मे एकत्रित होकर हंगामा कर अभद्रता कर डॉक्टरों को बंधक बना दिया। जिसमें डाक्टर के बेटे उनकी बहू सभी से मारपीट की है। ये बड़ी पीड़ा का विषय है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 27, 2025 08:42:40
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम अरुण साव का विभिन्न मसलो पर बयान प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर दौरे पर कहा- 1 नवंबर हमारे राज्य का स्थापना दिवस है. ये राज्योत्सव खास है क्योंकि रजत जयंती मना रहे हैं.रजत जयंती राजेत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त होगा..5 कार्यक्रम प्रधानमंत्री का निर्धारित है. सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. मोदी  की उपस्थिति हम सब को प्रेरित करेगी. प्रदेश में राज्योत्सव को लेकर उत्साह है. लाखों की संख्या में लोग आने वाले हैं.निश्चित रूप से ऐतिहासिक रहने वाला है.. कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए जारी किया स्टार प्रचारको की सूची पर कसा तंज क्षेत्रीय दल के सहयोगी दल के रूप में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस पार्टी के आपस के झगड़े हमने देखा है. कांग्रेस की दुर्दशा ही हो होनी है. बाइट- अरुण साव, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 27, 2025 08:42:27
Noida, Uttar Pradesh:राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान बोले राष्ट्रपति को हमने श्री आनंदपुर साहिब में जो समागम कार्यक्रम होंगे उसका न्योता दिया है श्री गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 शहीदी समागम को लेकर पंजाब में एक महीने कार्यक्रम हो रहे हैं उनके बारे में भी बताया गया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दरबार साहब भी आ चुकी है और हमें यकीन है वह श्री आनंदपुर साहिब आएंगे प्रधानमंत्री मोदी से भी वक्त मांगा गया है जैसे ही मिलेगा हम उनको भी इनविटेशन देंगे कई देशों के एंबेसीडर को भी इसमें बुलाया गया है सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों को भी नेता दिया गया है
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 27, 2025 08:40:02
Farrukhabad, Uttar Pradesh:2 दिन पहले जमीन के विवाद में हुए झगड़े का वीडियो वायरल जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद जमकर चले थे लाठी डंडे और पत्थर पुलिस को दी गई थी तहरीर दोनों पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के बिरियाडाडा गांव में दो दिन पहले जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। झगड़े का घटनाक्रम गांव में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और पत्थर जमकर चले। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हुए। घटना के दौरान गाली-गलौज भी खूब हुई और एक पक्ष ने दबंगई करते हुए हमला कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया। पुलिस कार्रवाई और तहरीर झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों की तहरीर के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। खास बिंदु विवाद की वजह जमीन पर कब्जा बताई जा रही है। मारपीट में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी घायल हुई हैं। पुलिस ने थाने में दोनों पक्षों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की है और जांच प्रक्रिया में जुटी है। वीडियो वायरल होते ही ग्रामीणों में तनाव का माहौल बन गया। यह मामला स्थानीय स्तर पर जमीन विवादों के चलते हिंसा और कानून-व्यवस्था के सवालों को फिर से चर्चा में ले आया है
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 27, 2025 08:37:38
Palwal, Haryana:palwal देश के गृह मंत्रालय का मानना हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश : भूपेंद्र हुड्डा जहां कानून व्यवस्था कायम करने वाले दो दो अधिकारी आत्महत्या करें वहां कानून व्यवस्था की क्या उम्मीद : भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगे आरोपों पर भूपेंद्र हुड्डा ने साधी चुप्पी पलवल जिले के गांव पृथला में तंवर पाल द्वारा आयोजित 52 पाल सत्यनारायण कथा एवं भंडारे प्रसाद कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत कर आयोजकों को विशाल आयोजन की बधाई दी एवं कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा एवं सामाजिक ताना बाना मजबूत होता है। समाज में ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए。 वहीं उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। जब कानून व्यवस्था को कायम रखने वाले पुलिस अधिकारी आत्महत्या कर रहे हैं, फिर कानून व्यवस्था कहां है और यह में ही नहीं कह रहा。 देश का गृह मंत्रालय भी यह मानता है कि हरियाणा सबसे ज्यादा असुरक्षित प्रदेश है。 वहीं इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र पर लग रहे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली。 बाइट : भूपेंद्र हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Oct 27, 2025 08:36:30
Fatehpur, Uttar Pradesh:फतेहपुर में किराना दुकान पर अधेड़ के साथ अश्लील हरकत (बैंड टच), विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट — पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी मुराइनटोला में किराना दुकान पर सामान लेने गए एक अधेड़ व्यक्ति के साथ कुछ दबंग युवकों द्वारा अश्लील हरकत (बैंड टच) और मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मो. इरफान (45 वर्ष) पुत्र निसार अहमद, निवासी उत्तरी मुराइनटोला, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर के पास एक किराना दुकान है। वे वहां पान मसाला लेने गए थे। उसी दौरान मौके पर मौजूद मोहम्मद शेर अली, खुशी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ गलत हरकत (बैंड टच) की। जब अधेड़ ने विरोध किया तो मोहम्मद शेर अली ने उनकी तहमत खींच ली और साथी खुशी व अन्य व्यक्ति हंसने लगे। जब उन्होंने इस हरकत का विरोध किया तो सभी ने मिलकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच बचाव में आए पीड़ित के पुत्र आदिल (15 वर्ष), आरिफ (25 वर्ष) और भतीजे शकील (28 वर्ष) पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। सभी को लात-घूंसे मारे गए और गंदी-गंदी गालियां दीं। मारपीट में पीड़ित और परिजनों को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोहम्मद शेर अली, खुशी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 27, 2025 08:36:03
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत कलेक्ट्रेट से बड़ी खबर सामने आई है।यहां भूमिया देवता की जमीन पर कब्जे को लेकर 35 से अधिक परिवारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों में आक्रोश साफ नजर आ रहा है। महिलाएं, बच्चे और बुजर्ग सभी धरने में शामिल हैं।और देवस्थल कब्जा मुक्ति की गुहार लगा रहे है। धरना योगेश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ, जिसमें विमेला सहित दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रहीं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग, जो संघ यानी आरएसएस से जुड़े हुए हैं, भूमिया देवता की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने एसडीएम और डीएम दोनों से शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस भी दबंगों के पक्ष में काम कर रही है, जिसके चलते गांव में आम लोग खुलकर आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। आरोप है कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अब मामला बेहद गंभीर हो गया है। धरने पर बैठे लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे इस्लाम धर्म कबूल करने की अनुमति मांगेंगे। उनका कहना है कि या तो प्रशासन भूमिया देवता की जमीन को कब्जा मुक्त कराए, या फिर उन्हें धर्म परिवर्तन की अनुमति दी जाए।यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव से जुड़ा है, जहां से ग्रामीणों ने अब न्याय की लड़ाई कलेक्ट्रेट तक पहुंचा दी है.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 27, 2025 08:35:28
Noida, Uttar Pradesh:कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक और कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के कब्जे से 3.6 ग्राम स्मैक सहित बरामद करके को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच जानकारी के अनुसार एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान “एरिया डोमिनेन्स” के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर नशे के सौदागर आरोपी नरेश कुमार आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से 3.6 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है। कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा कहां से लाता था और किन लोगों को सप्लाई करता था。 एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top