Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Bastar Kanker494776

आजादी के बाद पहली बार, पखांजूर के गाँवों में पहुंचेगी बिजली!

Kamal Kumar
Jul 02, 2025 09:10:34
Pakhanjur, Chhattisgarh
EXCLUSIVE पखांजूर ब्रेकिंग-- जी मीडिया के खबर का बड़ा असर।दो दर्जन से अधिक गाँव मे पहुंचेगी बिजली।आजादी के सात दशक बाद आजतक बिजलीविहीन है गाँव।बिजली पहुँचाने चार करोड़ रूपये राशि स्वीकृती।जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर। Place -- पखांजूर एंकर, आजादी के सात दशक बाद भी दो दर्जन से अधिक ऐसे गाँव है जहाँ प्रशासन बिजली नहीं पहुंचा सकी है।शाम होते ही गाँव के ग्रामीणो को ऐसा लगता है मानो गाँव के लोगो को मानो आजादी के सात दशक बाद भी अँधेरे से आजादी न मिली न हो।लेकिन ओ दिन अब दूर नहीं ज़ब in दो दर्जन से अधिक गाँव मे घरो मे चिमनी या दिया नहीं बल्कि बल्प जलेंगे। क्यूंकि पखांजूर मे एकबार फिर जी मीडिया के खबर का बड़ा असर हुआ है।दो दर्जन से अधिक बिजली विहीन गाँव मे बिजली पहुंचाने के लिए चार करोड़ रूपये राशि स्वीकृति हो गई है।राशि स्वीकृति होने से गाँव के ग्रामीणों मे काफी ख़ुशी और उत्साह है।अब वें दिन दूर नहीं जब गाँव के घरो मे दिये और चिमनी के जगह बल्प जलेगी।बच्चो की पढ़ाई के आलावा ग्रामीणों के दैनिक कार्य समेत किसानों के खेती बिना किसी परेशानी के होंगे।और आजादी के सात दशक बाद अँधेरे से आजादी मिलेगी। जी मीडिया ने ग्रामीणों की इस समस्या को प्रमुखता से दर्शकों को दिखाया था जिसके बाद प्रशासन हरकत मे आया और बिजली विहीन गाँवो की सुध लेते हुए राशि स्वीकृति की गई। सात दशक बाद गाँव मे बिजली पहुँचाने के लिए सरकार ने करोड़ो की राशि तो स्वीकृति तो कर दी लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है।राशि स्वीकृति मिलने के बाद भी अब तक काम शुरू नहीं किया गया है।जबकि ग्रामीणो का कहना है की यदि बारिश मे भी बिजली विभाग काम करती है तो मदद करने के लिए पूरा गाँव तैयार है उनसे जो मदद बना सकेगा वें जरूर करेंगे। PTC 01.... बाईट 01 सिया राम पुड़ो,जनपद सदस्य बाईट 02 गजेंद्र उसेंडी,पूर्व जनपद सदस्य बाईट 03 कमलेश नेताम, उप सरपंच ग्राम पंचायत उरपांजूर बाईट 04 रामकुमार चौहान, कार्यापालन अभियंता, बिजली विभाग पखांजूर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement