Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

डालटनगंज विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप सिंह नामधारी का पैदल मार्च

Nov 12, 2024 02:18:53

पलामू के डालटनगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप सिंह नामधारी ने मेदिनीनगर शहर में पैदल मार्च कर अपना जनसमर्थन दिखाया। हजारों समर्थकों के साथ दिलीप नामधारी ने शहर के लोगों से मुलाकात की और चुनाव में अपना समर्थन मांगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVINOD KANDPAL
Dec 11, 2025 12:05:21
Haldwani, Uttarakhand:कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी में कृषि, उद्यान, ग्राम विकास की समीक्षा बैठक की, इस दौरान अधिकारी, मंत्री के सवालों से मुंह ताकते नजर आए, मंत्री गणेश जोशी उद्यान विभाग के अधिकारियों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पूछने लगे तो अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर कृषि मंत्री नाराज दिखाई और उन्हें कड़ी फटकार लगाई है उन्होंने कहा कि अगली बार सभी अधिकारी बैठक में तैयारी से आए, इसी प्रकार कृषि विभाग व ग्रामीण विकास विभाग की भी समीक्षा बैठक की गई जिसमें मंत्री, विभागीय अधिकारियों से संतुष्ट नजर नहीं आए, मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं हर लाभार्थी तक पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार दिन-रात काम कर रही है, लेकिन अधिकारियों को समझना होगा कि लाभार्थियों और जनप्रतिनिधियों तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी समय पर पहुंच सके। और लोगों को लाभ मिले, इसके निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं।
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 11, 2025 12:04:40
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 11, 2025 12:04:07
Chaka, :JK पुलिस ने इमिग्रेशन और फॉरेनर्स एक्ट के उल्लंघन के लिए कई होटलों, हाउसबोट और गेस्टहाउस पर केस दर्ज किए。 एक चीनी नागरिक को कथित वीज़ा और यात्रा नियमों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लेने के बाद, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है और इमिग्रेशन और फॉरेनर्स एक्ट के तहत अनिवार्य फॉर्म-C रिपोर्टिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए कई होटलों, होमस्टे और हाउसबोट के खिलाफ कई FIR दर्ज की हैं。 कश्मीर में सभी आवास प्रदाताओं, होटलों, गेस्टहाउस, हाउसबोट, होमस्टे से कहा गया है कि वे सभी विवरण उपलब्ध रखें, जिसके तहत सभी विदेशी मेहमानों का विवरण उनके आगमन के 24 घंटे के भीतर फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRO) को ऑनलाइन फॉर्म-C में देना कानूनी रूप से अनिवार्य है। यह नियम अधिकारियों को विदेशी नागरिकों को ट्रैक करने और उन पर नज़र रखने में मदद करता है。 श्रीनगर और कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान, जिसमें श्रीनगर के राजबाग, खानयार, लाल बाज़ार, निशात और राम मुंशी बाग और बडगाम के हुमहामा क्षेत्र शामिल हैं, कई प्रतिष्ठानों को अनिवार्य फॉर्म-C जमा किए बिना विदेशी नागरिकों को ठहराते हुए पाया गया, कुछ मामलों में जानबूझकर उनके ठहरने की जानकारी छिपाई गई。 अब तक कम से कम छह FIR दर्ज की गई हैं। आरोप इमिग्रेशन और फॉरेनर्स एक्ट की धाराओं के तहत आते हैं, और नियमों का पालन न करना एक गंभीर अपराध माना जाता है, जिसके लिए पांच साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है。 जिन संपत्तियों पर कार्रवाई की जा रही हैं उनमें शामिल हैं: लाल बाज़ार में IMY होमस्टे। डल झील पर चार हाउसबोट: फ्लोटिंग कैसल, बेस्ट व्यू, क्रिस्टल पैलेस और लेक पैलेस। निशात में एक घर का मालिक। राजबाग में होटल ब्लॉसम, होटल ग्रैंड MS और होटल गोल्डन फॉरेस्ट और बडगाम के हुमहामा क्षेत्र में रोज़ कॉटेज जैसे अन्य होटल, जिन पर इमिग्रेशन और फॉरेनर्स एक्ट की धारा 7, 8, 14, 16 और 23(b) के उल्लंघन के तहत FIR नंबर 65/2025 (राजबाग), FIR नंबर 60/2025 (लाल बाज़ार) और FIR नंबर 101/2025 (निशात) दर्ज की गई हैं। राम मुंशी बाग में हाउसबोट क्लस्टर के खिलाफ (FIR नंबर 94/2025) और पुलिस स्टेशन हुमहामा बडगाम में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स एक्ट, 2025 की धारा 8 और 23(b) के तहत एक FIR (नंबर 337/2025) दर्ज की गई। जम्मू कश्मीर पुलिस ने दोहराया है कि फॉर्म-C जमा करना अनिवार्य है और चेतावनी दी है कि किसी भी गैर-अनुपालन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क Kashmir होटल एसोसिएशन ने भी क Kashmir में रहने की जगह देने वाले सभी लोगों को सावधान रहने और पुलिस द्वारा मांगी गई सभी औपचारिकताएं पूरी करने की सलाह दी है。 तारिक गोहानी, क Kashmir चैंबर और होटल एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा, "हमने पहले ही अपने सदस्यों को सूचित कर दिया है कि फॉर्म-C एक सरल तरीका है जिसके तहत पुलिस को विदेशी आगंतुकों का विवरण चाहिए, इसलिए हमें सभी विवरण लेने चाहिए। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि अगर अब तक किसी ने गलती की है तो उसे मौका दिया जाए और FIR दर्ज न की जाए। यह चीनी यात्री का मामला होटल मालिकों के लिए एक उदाहरण है जो बिना अनुमति के यहां आया था, मैं सभी होटल मालिकों से अनुरोध करता हूं कि बिना उचित दस्तावेजों के मेहमानों को न रखें।" यह कार्रवाई एक चीनी नागरिक, हू कोंगताई (29) की हिरासत के बाद शुरू हुई, जिसने अपने वीजा की शर्तों का उल्लंघन किया था और प्रतिबंधित क्षेत्रों में यात्रा की थी。 हू भारत में एक पर्यटक वीजा पर आया था जो विशिष्ट बौद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, आगरा, नई दिल्ली, जयपुर, सारनाथ, गया और कुशीनगर तक सीमित था। उन जगहों पर जाने के बजाय वह अवैध रूप से जम्मू कश्मीर और लद्दाख गया。 कहा जाता है कि उसने FRO के साथ आवश्यक अनुमति या पंजीकरण के बिना लद्दाख और कश्मीर में कई संवेदनशील और रणनीतिक स्थानों का दौरा किया। उसके मोबाइल फोन को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया क्योंकि उसकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री में CRPF की तैनाती और अनुच्छेद 370 जैसे विषयों पर सर्च दिखे थे。 हू को कई खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में लिया और पूछताछ की। उसे वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में श्रीनगर से दिल्ली भेज दिया गया है, जहां से उसे हांगकांग वापस भेज दिया जाएगा。
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 11, 2025 12:03:37
Vidisha, Madhya Pradesh:6 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर राम मंदिर बन जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी उस दिन से हर साल 6 दिसंबर और गीता जयंती के मौके पर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं जिसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है इस बार गीता जयंती 14 दिसंबर रविवार को मनाई जानी है इस दौरान शहर में एक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ वाहन रैली का आयोजन होगा बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा यहां बौद्धिक का आयोजन करने के साथ माधवगंज तिलक चौक बड़ा बाजार बजरिया होते हुए रामलीला मैदान में इसका समापन होगा इसी आयोजन को लेकर लोगों के बीच समर्थन जुटा ने और उन्हें जानकारी देने के उद्देश्य से बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सदस्य निकले
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 11, 2025 12:03:12
Noida, Uttar Pradesh:घटना छह दिसम्बर की है. बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका, पत्नी रंजना पांडेय अस्पताल में हैं। SSP समेत अधिकारियों ने मौके पर जांच और कार्रवाई में जुटी। मृतक की पहचान मारा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी रजनीश पांडेय उर्फ राजू के रूप में हुई है, जो जिले के महिला अस्पताल में एएनएम रंजना पांडेय के पति थे। वे आज शाम अपने गांव से जिला मुख्यालय आ रहे थे, जुनेदगंज बाइपास के पास पुलिया पर पीछे से आए बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। गोली लगते ही वह गिर पड़े। परिजन ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर एसएसपी, सीओ सिटी समेत आला अधिकारी पहुंचे, फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक अनुमान है कि हत्या जमीन विवाद के कारण हो सकता है। आसपास के सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके परिवार से जुड़ा पुराना जमीन विवाद न्यायालय में चल रहा, जिसे लेकर उनके पति को गोली मारी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही घटना का अनावरण कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 11, 2025 12:02:35
Panipat, Haryana:कांग्रेस पर महिपाल ढांडा का प्रहार—‘500 करोड़ की बोली से सीएम? यह है कांग्रेस की राजनीति’ “भारतीय जनता पार्टी साधारण कार्यकर्ता को भी सीएम बनाती है”—महिपाल ढांडा की कांग्रेस को चुनौती हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ कुर्सी की भूख”—शिक्षा मंत्री का तीखा हमला समाजिक कुरीतियों पर शिक्षा मंत्री का चिंता जताना—“पारिवारिक विवाद दहेज व अपराध में बदल जाता है पानीपत। पानीपत भाजपा कार्यालय में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। दरबार में आए अधिकांश लोग अपनी पारिवारिक और निजी समस्याएँ लेकर पहुँचे। इस पर मंत्री ढांडा ने कहा कि समाज को जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि अधिकांश मामले सामाजिक कुरीतियों और पारिवारिक विवादों से जुड़े होते हैं। ढांडा ने बताया कि जो सामाजिक व डेवलपमेंट के काम होते हैं, वह मुश्किल से 10% लोग लेकर आते हैं। लगभग 90–92% लोग पर्सनल वर्क्स के लिए ही आते हैं। समाज में अवेयरनेस की बेहद जरूरत है।” उन्होंने कहा कि कई पारिवारिक विवाद आगे बढ़कर दहेज, पैसे के लेन-देन के झगड़े और कभी-कभी गंभीर अपराधों का रूप ले लेते हैं। समाज में बदलते स्वरूप पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों पर सामूहिक जागरूकता ही समाधान है। मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस की नेत्री और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “कांग्रेस में वही मुख्यमंत्री बनता है जो 500 करोड़ की बोली लगाता है।” ढांडा ने इस बयान पर कांग्रेस को जमकर घेरा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता न लोगों की सुनते हैं, न समझते हैं। सिर्फ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ठीकरा फोड़ना इनकी आदत बन गई है।” उन्होंने आगे कहा कि अगर आपकी ही नेत्री कह रही है कि कांग्रेस में 500 करोड़ देकर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो इसे स्वीकार करो और डिक्लेअर करो कि अब एक रुपया भी नहीं लोगे।” ढांडा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में 200–500 करोड़ रुपये देकर मंत्री और मुख्यमंत्री बनना आम बात बन चुकी थी। शिक्षा मंत्री ने तुलना करते हुए कहा कि भाजपा में एक साधारण कार्यकर्ता भी मेहनत और निष्ठा से मुख्यमंत्री या मंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि हम पारदर्शिता और ईमानदारी से काम कर रहे हैं। जिसका हक है, उसे उसका हक मिल रहा है। लोगों ने जमीन-आसमान का अंतर देख लिया है।ढांडा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ते हैं। हरियाणा में इनके नेता आपस में लट्ठम-लट्ठा हैं। बस चाबी हाथ आ जाए, फिर लोगों को भूल जाते हैं। 100–100 करोड़ देकर मंत्री बनते हो और सोचते हो कि जनता बेवकूफ है?उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत शुरू से ही संदिग्ध रही है, और जनता अब जागरूक हो गई है。 बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 11, 2025 12:01:58
Kaithal, Haryana:कैथल होटल में संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़, कैथल पुलिस ने पांच जोड़ों को दबोचा पांच प्रेमी जोड़े पकड़े गए शहर के होटल में पुलिस का छापा, पांच लड़के–पांच लड़कियां बरामद, महिला थाने में पूछताछ जारी कैथल: शहर की करनाल रोड पर स्थित रिलैक्स होटल पर कैथल पुलिस ने छापेमारी कर पांच कमरों से पांच प्रेमी जोड़ों को बरामद किया। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि होटल में अवैध तरीके से गलत काम कराया जा रहा है। शिकायतों की पुष्टि के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और बुधवार को होटल में अचानक रेड की।रेड के दौरान होटल के पांच अलग-अलग कमरों से पांच लड़के और पांच लड़कियां मिले। पुलिस टीम ने सभी को मौके से हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाना कैथल लेकर पहुंची। वहां पर सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। महिला थाना प्रभारी वीना ने बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जैसे ही रिलैक्स होटल से संबंधित शिकायतें मिलीं, उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर टीम बनाकर छापेमारी की गई।थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ चल रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर नियमों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस होटल प्रबंधन की भूमिका और दस्तावेजों की भी जांच कर रही है。
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 11, 2025 12:01:39
Ghazipur, Uttar Pradesh:ED की बड़ी कार्रवाई: मुख्तार अंसारी नेटवर्क से जुड़े 2.03 करोड़ की संपत्तियां अटैच\n\nप्रयागराज ED ने 2.03 करोड़ की छह संपत्तियां की अटैच, मुख्तार नेटवर्क से लिंक\n\nप्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 2.03 करोड़ रुपये मूल्य की छह अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया। ये संपत्तियाँ गाज़ीपुर की फर्म M/s विकास कंस्ट्रक्शन से जुड़े मामले में अटैच की गई हैं, जिसे स्वर्गीय मुख्तार अंसारी और उनके साथियों द्वारा संचालित बताया जाता है। जिन संपत्तियों पर कार्रवाई हुई है वे शादाब अहमद और उनकी पत्नी के नाम पर हैं। शादाब को लंबे समय से मुख्तार का करीबी और नेटवर्क का सक्रिय सदस्य माना जाता है।\n\nदुबई से लौटते ही गिरफ्तारी, 2022 से था फरार\n\nअक्टूबर 2025 में जारी ED के लुकआउट सर्कुलर के आधार पर शादाब अहमद को शारजाह से लौटते समय लखनऊ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें स्पेशल जज (PMLA/CBI), लखनऊ की अदालत में पेश किया गया और नॉन–बेलेबल वारंट के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 31 अक्टूबर 2025 को ED प्रयागराज ने उसकी कस्टडी हासिल कर ली। ED की 2022 में की गई सर्च के बाद से शादाब फरार चल रहा था। पूछताछ में सामने आया कि उसने लगभग 10 करोड़ रुपये के अवैध धन को लेयरिंग और ट्रांसफर करने में अहम भूमिका निभाई।\n\n सरकारी जमीन पर अवैध गोदाम, FCI को किराए पर देकर करोड़ों की कमाई\n\nED की जांच मौ और गाज़ीपुर में दर्ज दो FIRs पर आधारित है। जांच में सामने आया कि विकास कंस्ट्रक्शन ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मौ के रैनी गाँव में गोदाम बनाया और गाज़ीपुर में भी इसी तरह अवैध निर्माण किया। बाद में दोनों गोदाम FCI (Food Corporation of India) को किराए पर दिए गए। किराए और NABARD सब्सिडी के जरिए करोड़ों रुपये कमाए गए, जबकि जमीन सरकारी थी। अब तक ED करीब 27.72 करोड़ रुपये के Proceeds of Crime (POC) की पहचान कर चुकी है।\n\nकंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग, सैलरी–लोन के नाम पर बनाई संपत्तियां\n\nशादाब दो कंपनियों—Aaghaaz Project & Engineering Pvt. Ltd. और Inizio Network Solution Pvt. Ltd.—का डायरेक्टर और फाइनेंशियल ऑपरेटर था। इन कंपनियों के बैंक खातों से वह मुख्तार नेटवर्क द्वारा कमाए गए अवैध पैसों को बिजनेस ट्रांज़ैक्शन की आड़ में घुमाता और छुपाता था। जांच में सामने आया कि उसकी भूमिका के बदले उसे 1.91 करोड़ रुपये सैलरी और 74 लाख रुपये अनसिक्योर्ड लोन के रूप में दिए गए, जिनसे उसने संपत्तियां खरीदीं। वर्तमान अटैचमेंट के साथ इस केस में कुल अटैच संपत्तियों की राशि 8.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। ED का कहना है कि जांच जारी है और आने वाले समय में और बड़ी कार्रवाई संभव है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 11, 2025 12:01:26
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। नेता विपक्ष विरोधी दल समाजवादी पार्टी माता प्रसाद पांडेय का गोंडा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है। वहीं SIR को लेकर सही से मैपिंग ना होने पर नेता प्रतिपक्ष विरोधी दल माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यह चुनाव आयोग की नाकामयाबी है। मैपिंग करवा करके ही इनको SIR करवाना উচিত था मैपिंग के माने है कि 2003 की पुरानी लिस्ट से वर्तमान की वोटर लिस्ट से मिलान किया जाएगा बंद करो जाए। अब जब मैपिंग नहीं होगी जो भी व्यक्ति SIR फॉर्म भरेगा उसको तीसरे नंबर में डाल देंगे। तीसरे नंबर में डालने का मतलब यह उनको नोटिस देंगे कि तुम्हारा नाम हम कांटे की रखें सबूत तुम दो यहां के हो कि नहीं इसी में घपला होगा। यह देखिए वोट काटने की रणनीति है और उसे रणनीति को हमने बताया है पहले जो मरे हैं उनको छांट देंगे। जो शिफ्ट कर गए हैं उनको छोड़ देंगे ठीक है की लड़कियों की शादी हो गई है वह चले जाएंगे ठीक है। लेकिन जिनकी मैपिंग नहीं हो रही है 2003 की यह जो वोटर लिस्ट नहीं दिला पा रहे हैं और मैपिंग नहीं हो पा रही है तो उसको यह तीसरे नंबर पर डाल देंगे। तीसरे नंबर में डालने का मतलब है अब यह लोग आगे बढ़ा रहे हैं कि नहीं बढ़ा रहे हैं लेकिन इसके बाद इन लोगों को नोटिस दिया जाएगा की आप बताइए यहां के कैसे नागरिक हैं। कैसे आप वोटर लिस्ट में है उनसे सबूत मांगा जाएगा आधार कार्ड चुनाव आयोग ने मान्य नहीं किया है इसीलिए उन लोगों को बड़ी दिक्कत होगी। उनको निवास प्रमाण पत्र बनवा करके लाना होगा एक निवास प्रमाण पत्र जा करके तहसील में बनवाकर के लाइए देखिए कितनी दिक्कत है इसी बहाने यह लोग वोटों को काटेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद के अंदर बोले गए असंसदीय शब्द को लेकर के माता प्रसाद पांडे ने कहा कि असंसदीय शब्द उनको बोलना नहीं है अगर उन्होंने असंसदीय शब्द बोला है। तो यह जिम्मेदारी हमारे स्पीकर की है। कि उनको अमित शाह को नोटिस देकर के उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। गोंडा में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा अधिकारियों को दिए गए गाली को लेकर के कहा कि अब इसमें हम क्या कहें जिन अधिकारियों को उन्होंने गाली दिया है उन अधिकारियों को उनके ऊपर मुकदमा लिखवाना चाहिए。
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 11, 2025 12:00:42
Amethi, Uttar Pradesh:पेंशन चालू कराने के नाम पर बुजुर्ग से 20 लाख की ठगी जालसाजों ने ऑनलाइन उड़ाए 20 लाख रुपए शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज अमेठी में एक बुजुर्ग से पेंशन चालू करवाने के नाम पर अज्ञात जालसाजों ने उसके अकाउंट से करीब 20 लाख रुपए गायब कर दिए।जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे बना मजरे बाहरपुर गांव का है जहां के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग बृजमोहन पुत्र महाराजदीन ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पेंशन को चालू करवाने के नाम उसके एकाउंट से 19 लाख 28 हजार रुपए गायब कर दिए गए।उसके मोबाइल पर 7009986438 से पेंशन चालू करने के लिए फोन आया था जिसके बाद उन्होंने अपनी जरूरी जानकारी फोन पर बताई तो उसके बाद उनके एकाउंट से 19 लाख 28 हजार रूपर गायब हो गए।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर 7009986438 के आधार पर अज्ञाक्त अभियुक्तों के खिलाफ धारा 319 (2),318(4) और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पीड़ित के मुताबिक फोन करने वाले ने अपने आप को मुंबई डीआरएम ऑफिस का डीपीओ बताया और पेंशन चालू करने के लिए कागजो में त्रुटि बताई और जब मेरे द्वारा जानकारी दी गई तो मेरे एसबीआई एकाउंट से 19 लाख 28 हजार रुपए गायब हो गए। बाइट अतुल सिंह सीओ अमेठी
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 11, 2025 12:00:28
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर छत्तीसगढ़ में सुर्खियों में छायी डीएसपी कल्पना वर्मा मामले में पुलिस का बयाना कल्पना वर्मा मामले में पुलिस की ओर से पहला ऑफिसियल बयान आया सामने पंडरी थाना और खम्हारडीह थाने में की गई है शिकायत.. पंडरी थाने में बरखा टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के साथ मानसिक प्रताड़ना की हेमंत वर्मा ने करी है शिकायत खम्हारडीह थाने में हेमंत वर्मा और राकेश वर्मा के खिलाफ कार रखने और अपने पास बदनियति से चेक ले जाने की बरखा टंडन ने करी है शिकायत दोनो शिकायतों की जांच कर निराकरण करने की SSP ने कही बात प्रेम प्रसंग और ठगी से जुडे मामले पर नहीं की गई है शिकायत आपस में पैसे के लेनदेन से जुड़ा है विवाद- SSP आर्थिक धोखाधड़ी और आपसी लेनदेन की मिली है शिकायत- SSP लव ट्रैप में फंसाने की कारोबारी ने नहीं की है शिकायत बाइट- डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top