Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
राजस्थान विधानसभा में हंगामे का पहला दिन, विपक्ष ने किया बड़ा प्रदर्शन!
BDBabulal Dhayal
Sept 01, 2025 11:30:39
Jaipur, Rajasthan
बाइटस सब रिकॉर्ड हैँ ANCHOR विधानसभा सत्र का आज पहला ही दिन हंगामेदार रहा,,,,कथित वोट चोरी के मुददे पर विपक्ष ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया,,, ,,,तो स्पीकर ने भी विपक्ष को आचरण सुधारने तक की नसीहत दे डाली VO हाथ मे पोस्टर,,,,जुबां पर नारे,, पहले ही दिन विपक्ष ने आज सदन में आक्रामक तेवर दिखाये,,,,,,,कथित वोट चोरी से जुड़े नारे लिखी टी शर्ट पहनकर कांग्रेसी विधायक सदन में पहुंचे,,,,जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई,,,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में नारेबाजी शुरू हो गई,,,,आसन ने कई बार कड़ी चेतावनी दी,,,पर विपक्ष आसन की मर्यादा का खयाल रखता नजर नहीं आया,,, BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री VO विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरूआती तेरह मिनट लगातार हंगामा होता रहा,,जूली से लेकर पायलट तक,,,रीटा चौधरी से लेकर रोहित बोहरा तक,,सब सत्तापक्ष को घेरने में जुटे थे,,,तो सत्तापक्ष के विधायकों ने भी जमकर विपक्ष को कोसने में कोई कमी नहीं छोड़ी , दूसरी ओर स्पीकर वासुदेव देवनानी सदन की कार्यवाही चलाते रहे,,,हंगामें के बीच राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े अध्यादेश समेत कई विधेयक सदन की पटल पर रखे गये,,,,इसके बाद सदन में दिवंगत नेताओं के शोकाभिव्यक्ति प्रति शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई,,,इनमें पूर्व विधायक और चार बार के सांसद कर्नल सोनाराम,,,पूर्व मंत्री मदन कौर,सतपाल मलिक,,किशनाराम नाई,,,शिबू सोरेन,,,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर गिरिजा व्यास को सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी,,,वहीं पहलगाम की आतंकी घटना के मृतकों के साथ उतराखंड और हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से हुए भूस्खलन और बाढ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई,,,,अहमदाबाद प्लैन क्रैश में जान गंवाने वालों को भी राजस्थान विधानसभा ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी,,,,पर झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत का जिक्र शोकाभिव्यक्ति के दौरान नहीं होने से विपक्ष ने सरकार को फिर जमकर कोसा,,,विपक्ष बोला,,,सरकार की आंख का पानी मर गया है,,,,तो सरकार की ओर से मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा,,,,विधानसभा स्पीकर तय करते हैँ,,,कब शोकाभिव्यक्ति दी जानी है,,,इसमें कोई बड़ी बात नहीं है,, BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री VO बहरहाल,,,,विपक्ष ने साफ संकेत दे दिये हैं कि वो सत्र के आगामी दिनों में सरकार को चैन से नहीं बैठने देगा,,,वहीं सत्तापक्ष विपक्ष के हर हमले का जवाब देने के लिए कमर कसकर तैयार है,,,जाहिर है,,,,स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनाव से पहले पक्ष प्रतिपक्ष में रोजाना खासी गर्मागर्मी देखने को मिलेगी,,,पर प्रदेश की जनता के लिए तो यही बेहतर है कि जनहित से जुड़े मुददों को विपक्ष उठाये,,और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका जवाब दे,,,, BABULAL DHAYAL ZEE MEDIA
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 04, 2025 06:35:34
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर ब्रेकिंग अपडेट लुत्ती डैम हादसा 5 वा शव हुआ बरामद, अभी भी 2 लोग लापता, कल तक मिल चुके थे 4 शव, आज सुबह के वक्त मिला एक बालक का शव, स्कूल ड्रेस में मिला बालक शव डैम टूटने से 25 एकड़ फसल भी हुई बर्बाद, पानी की तेज बहाव में 9 मवेशी 55 बकरियों की हुई मौत, घटना के बाद से लापता 2 अन्य लोगों की तलाश जारी, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम लोगों की तलाश में जुटी, बलरामपुर जिले के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र के धनेसपुर गांव का मामला।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Sept 04, 2025 06:35:25
Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर सिध्द शमी गणेश मंदिर पर हुआ महाआरती का आयोजन , नगरवासियों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा , गजानन्द के जयकारों से गुंजा गणेश मंदिर । बेमेतरा जिले की नवागढ़ में स्थित शमी गणेश मंदिर में श्री गणेश सेवा समिति व राम जानकी सेवा मंडल के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें नगर के हजारों श्रद्धालुओं ने पर चढ़कर हिस्सा लिया, इस दौरान महाआरती में गजानन की जयकारों के साथ पूरा मंदिर परिषद गूंज उठा । आपको बता दे की बेमेतरा जिले के नवागढ़ में 14 साल पुरानी गणेश मंदिर है जिसकी मानता है कि इस मंदिर का स्थापना तांत्रिक सिद्धि से 1400 साल पहले हुई है वही उनके सामने विराजमान शमी वृक्ष मंदिर की महत्ता को और बढ़ता है जिसका गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा अपने धार्मिक ग्रंथ गणेश पुराण में भी उल्लेख किया गया है ।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 04, 2025 06:35:18
Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा ब्रेकिंग बदमाशों के हौसले बुलंद, देर रात अज्ञात लोगों ने  रानी तालाब स्थित सिंधी कॉलोनी के अंदर रिहायशी इलाके में एक साथ दर्जन भर असामाजिक तत्वों ने धावा बोल दिया। कॉलोनी के अंदर खड़ी फोर व्हीलर गाड़ियों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। घटना का कारण अज्ञात।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना। जांच में जुटी पुलिस।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 04, 2025 06:35:10
Jaipur, Rajasthan:
सीकर मास्टर प्लान को लेकर संघर्ष समिति के लोग आज जयपुर आए... और मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की... संघर्ष समिति का कहना है कि सीकर मास्टर प्लान 2041 अव्यवहारिक है जिसे इसे रद्द किया जाए.... आज समिति के प्रतिनिधियों ने मंत्री से मुलाकात कर 2047 तक का मास्टर प्लान तैयार करने का सुझाव दिया। मंत्री खर्रा ने इस प्रस्ताव को सराहा और भरोसा दिलाया कि जल्द ही 2047 मास्टर प्लान की घोषणा होगी। साथ ही यह भी साफ किया कि किसानों और गरीबों की ज़मीन से एक इंच भी अधिग्रहित नहीं की जाएगी। और किसी के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 04, 2025 06:35:06
Ambala, Haryana:
अंबाला के घेल गांव में घुसा पानी,घग्गर नदी का पानी ओवर फ्लो होकर गांव में घुसा,गांव में किया जा रहा लोगों को रेस्क्यू,बोट के माध्यम से रेस्क्यू जारी
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 04, 2025 06:34:56
Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा इलाके में पार्वती बांध के 4 गेटों को 3-3 फ़ीट खोलकर निकाला जा रहा पानी 6692 क्यूसेक पानी , पार्वती बांध का जल स्तर पहुंचा 223.10 मीटर पर , बांध की कुल भराव क्षमता है 223.41 मीटर , सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुशील गुर्जर सहित पुलिस जाब्ता बांध पर मौजूद सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से पानी की जबरदस्त आवक हो रही हैं। बांध के जलस्तर को लगातार बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को 3- 3 फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 6692 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते बांध भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 6692 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 04, 2025 06:34:48
Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:-बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़ ).....बहरोड़ उपखंड मुख्यालय पर आबकारी विभाग व शराब ठेकेदार की मिली भगति से के कारण सुबह 6 बजे से ही शराब बिकना शुरू हो जाती है। वही रात 8 बजे बाद भी अवैध रूप से शराब के ठेकों पर शराब का अवैध कारोबार परवान पर है। सरकारी समय के बाद शराब की दुकानों से हो रही है शराब की अवैध बिक्री रात भर नशेड़ी और सामाजिक तत्वों के चहल कदमी का कारण बन रही है, तो दूसरी ओर सड़क पर गुजरने वाले आम लोगों के लिए यह असुरक्षा और सिरदर्दी का कारण बन रहे हैं। आबकारी विभाग की अनदेखी कभी खासकर महिलाओं के लिए किसी अप्रिय वारदात का कारण भी बन सकती है। शहर के पुराना, बस स्टैंड, कस्बे के मुख्य फ्लाईओवर , नारनौल रोड पर शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग के नियमों को ताक पर रखते हुए शराब की दुकानें रात 8 बजे के बाद भी धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं। खास बात यह है कि दुकानें पूरी तरह बंद दिखती हैं, लेकिन शराब शटर के नीचे से व दिवार की साइड में घटा कर के बेची जा रही है। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक व्यवस्था के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। बहरोड़ शहर में शराब दुकानों की यही हालत है। पुराना बस स्टैण्ड, कस्बे के मुख्य फ्लाईओवर के निचे स्थित शराब की दुकानों पर 8 बजे बाद भी खुले आम रात्रि में अवैध तौर पर शराब का कारोबार हो रहा है। जिसमें 8 बजे तक दुकानें खुली रहती है। 8 बजे के बाद दुकान तो बंद दिखती है लेकिन दुकान संचालक शटर के नीचे से शराब बेचते हैं। रात 8 बजे बाद दुकानों पर बाहर से शटर तो बंद रहता है, लेकिन अंदर हलचल चलती रहती है। ग्राहक आते हैं। पैसे देकर शटर के नीचे से बोतल लेकर चले जाते। दुकान के पास अक्सर नशे में धुत लोग शोर गुल मचाते रहते हैं। साथ ही रात्रि कालीन इस अवैध शराब की बिक्री में शराब के ठेकेदार को ओवर रेट पर बेचने से ज्यादा इनकम होती है ऐसे में रात भर इस काली कमाई के फेर में शराब की बिक्री जारी रहती है।
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Sept 04, 2025 06:34:41
Rohtak, Haryana:
मगन सुसाइड केस में बड़ी अपडेट दिव्या की जमानत के लिए दोनों पक्षो की हुई बहस बहस में दिव्या के वकील विनीत वर्मा ने रखा अपना पक्ष माननीय अदालत ने कहा कि पुलिस चालान निचली अदालत में आ चुका है कल मुलजिम को मिल जाएगा चालान ,उसके बाद सोमवार को फिर से बहस होगी उसके बाद ही जमानत का फैसला होगा रोहतक पुलिस ने निचली अदालत मे किया चलाना पेश
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 06:34:22
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
BREAKING NEWS हमीरपुर – देर रात चल रही PWD विभाग की पार्टी में अचानक पहुंची पुलिस,पुलिस को देख पार्टी में मौजूद लोगों ने लगाई दौड़,PWD विभाग की इस पार्टी में लड़कियां भी आई नजर,सूत्रों के अनुसार PWD विभाग के किसी बड़े अधिकारी के लिए इस पार्टी का किया गया था आयोजन,पार्टी में डीजे की तेज आवाज के साथ बार बालाओं के डांस प्रोग्राम का भी किया गया था इंतजाम–सूत्र,देर रात 1 बजे हमीरपुर मुख्यालय के अमन शहीद के पास स्थित पूजा गेस्ट हाउस की बिल्डिंग में की जा रही थी पार्टी
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 06:33:36
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली एनसीआर से ड्रैग करें दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है यमुना खतरे के निशान से लगातार ऊपर बह रही है 2010 में आई बाढ़ का भी रिकॉर्ड इस बार टूट गया है ऐसे में जमुना बाजार लोहे के पुल के पास स्थित नीली छतरी के मंदिर में भी 10 फुट से ज्यादा पानी भर गया है
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 04, 2025 06:33:32
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर भितरवार में हिट एंड रन का मामला आया सामने, तीन बाइक सवार युवकों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को मारी टक्कर, बुजुर्ग को हॉस्पिटल में छोड़कर बाइक सवार हुए फरार, बुर्जुग की हुई मौत देखें वीडियो ,नंदकिशोर रावत उम्र 60 साल निवासी बमरोल की हुई मौत।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 04, 2025 06:33:22
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा खेत में धान जगाने गए युवक की सांप के काटने से हुई मौत,, शिवरीनारायण खाना क्षेत्र के सलखन गांव के भररी खार की घटना,, मृतक का नाम अशोक कुमार कश्यप पिता स्व हीरालाल कश्यप डीहपारा उम्र 40 वर्ष,,, ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर शिवरीनारायण पुलिस को दी सूचना,,, शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,,
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 04, 2025 06:33:09
Chittorgarh, Rajasthan:
जीएसटी काउंसिल ने पुराने जीएसटी रिजीम में कुछ बड़े बदलावों को मंजूरी दी.. जीएसटी में अब केवल दो स्लैब 5% और 18% रह गए हैं.. 12% और 18% के स्लैब खत्म कर दिए गए हैं..  हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है..  रोजमर्रा की कई चीजों पर जीएसटी घटा दिया गया है.. छोटी कारों, मोटरसाइकिल और स्कूटर पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है.. नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे.. इस बदलाव से मध्यम वर्गीय परिवार को राहत दी गई..  रायपुर के लोगों में रोजमर्रा की चींजे सस्ती होने से खुशी.. बातचीत की हमारे सहयोगी ने..  Wt
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 06:33:05
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: SUNIL VACHANI (FOUNDER & CHAIRMAN, DIXON TECHNOLOGIES) ON GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 06:33:01
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली ब्रेकिंग हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। इस दौरान बाढ़ की स्थिति समेत अन्य मसलों को लेकर चर्चा हुई। जल भराव की समस्या में तुरंत राहत देने की मांग की। सीएम स्वयं किसान के बेटे है, पीड़ा समझते है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top