Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

प्रयागराज में बाढ़ ने हनुमान जी को जलाभिषेक कराया, जानें क्यों है ये खास!

MGMohd Gufran
Aug 28, 2025 03:02:28
Prayagraj, Uttar Pradesh
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना का जल तांडव देखने को मिल रहा है। डेढ़ महीने के अंदर चौथी बार मां गंगा और मां यमुना ने लेटे हनुमान जी को जलाभिषेक कराया है। यहां रहने वाले नाविक भी इस ख़ास संयोग से आश्चर्यचकित हैं। संगम क्षेत्र में रहने वालों की माने तो बीते 40 सालों में उन्होंने ऐसा नहीं देखा जब एक साल में चार बार मां गंगा ने पवनसुत हनुमान को अभिषेक कराया हो। वहीं जिस संगम क्षेत्र में आम दिनों में गाड़ियां फर्राटे भरतीं थीं, वह इलाका अब बाढ़ की जद में है। जहां तक आपकी नजर जाएगी वहां तक सिर्फ और सिर्फ पानी ही नजर आएगा। वॉक थ्रू... लेटे हुए हनुमान मंदिर दिखाते हुए वॉक थ्रू... जलमग्न संगम क्षेत्र से नाविक से बातचीत...
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Aug 28, 2025 05:17:32
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Byte - 1 इंद्रेश कौशिक कथावाचक Byte - 2 सीताराम दास महन्त अयोध्या।
0
comment0
Report
Aug 28, 2025 05:17:30
Patna, Bihar:

राज्य में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसने की आशंका है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की मंशा किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की हो सकती है। सुरक्षा को देखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 28, 2025 05:17:23
Hardoi, Uttar Pradesh:
हेलो ! तुम्हारी सौतन बोल रही हूं , महिला ने तोड़ दिया मां की गोद में दम 12 घंटे तक बही अश्रु धारा , दिल्ली से चली ढ़िकुन्नी में बस पर थमी सांसे हरदोई जिले के अतरौली थानाक्षेत्र के जलालपुर निवासी रीता 25 इन दिनों भाई व मां के साथ दिल्ली में रह रही थी , मंगलवार को रीता आराम कर रही थी तभी मोबाइल की घंटी बजी और उधर से बोली महिला ने कहा मैं तुम्हारी सौतन बोल रही हूं । इतना सुनते ही रीता के होश उड़ गए , नींद गायब हो गई । आनन फानन में रीता मां व भाई के साथ दिल्ली से मायके अतरौली के लिए बस से चल पड़ी । रास्ते भर मां की गोद में रोते हुए रीता ने अतरौली ढिकुन्नी में बस पर ही दुनिया को छोड़कर चली गई । ढाई वर्ष पूर्व जलालपुर निवासी रीता 25 की शादी ग्राम बनियामऊ थाना मछरेहटा जिला सीतापुर निवासी शैलेन्द्र से हुई थी , कुछ समय बाद रीता टीबी की बीमारी से ग्रसित हो गई थी , तो पति रीता को मायके छोड़ गया था । इलाज के दौरान तबियत ठीक होने के बाद पारिवारिक समझौते के बाद रीता पति के साथ ससुराल चली गई थी । बीते 24 मई को रीता के पिता की मौत हो जाने से रीता मायका जलालपुर आई थी जहां पति से विवाद हो गया था , मां व भाई रोहित के साथ महिला दिल्ली चली गई थी । मंगलवार को आराम करते समय रीता के फोन पर एक महिला ने खुद को रीता का सौतन बताया तो परेशान रीता ने आनन फानन में मां व भाई के साथ अतरौली के लिए बस से निकल पड़ी । मां गुड्डी के मुताबिक रीता रास्ते भर गोद में सिर रखकर रोती रही । ढ़िकुन्नी में अचानक से रीता की सांसे थम गईं । अतरौली प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने बताया भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 28, 2025 05:17:17
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी की बाढ़ ने प्रतियोगी छात्रों की भी बढ़ाई मुश्किलें, 10 हजार से अधिक प्रतियोगी छात्र बाढ़ के चलते पलायन के लिए मजबूर, सलोरी, गोविंदपुर, रसूलाबाद राजापुर और बघाड़ा इलाके में रहते हैं प्रतियोगी छात्र, बाढ़ के चलते बदल रहे ठिकाना, परीक्षा की तैयारी भी होगी प्रभावित। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में आई बाढ़ के चलते न सिर्फ आम लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बल्कि दूर दराज से आकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी बाढ़ ने मुश्किलों में डाल दिया है। प्रयागराज के सलोरी, बघाड़ा, गोविंदपुर, रसूलाबाद, राजापुर और नेवादा जैसे गंगा के तटवर्ती इलाकों में किराए के कमरों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी अब पलायन के लिए मजबूर है। क्योंकि बाढ़ का पानी अब उनके कमरों तक पहुंच गया है। ऐसे में वह सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि बाढ़ ने न सिर्फ उन्हें स्थान बदलने के लिए मजबूर किया है, बल्कि चार बार आई बाढ़ के चलते कमरा खाली कर दूसरी जगह जाने से उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है, इससे आने वाले दिनों में उनकी तैयारी का असर परीक्षाओं पर भी पड़ने वाला है। बता दे कि प्रयागराज में करीब 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दूसरे शहरों से आकर यहां पर लॉज और हॉस्टल के अलावा किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। जिसमें अधिकांश अभ्यर्थी बाढ़ प्रभावित सलोरी, छोटा बघाड़ा, मऊ सरैया, गोविंदपुर, रसूलाबाद, नेवादा, राजापुर जैसे इलाकों में किराए पर कैमरा लेकर परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लेकिन गंगा और यमुना में आई बाढ़ के चलते अब इन इलाकों में पानी पहुंच गया है। घरों के भीतर पानी पहुंचने के चलते अभ्यर्थियों ने कमरा खाली कर दिए हैं। ऐसे में कई अपने गांव और घर जाने के लिए मजबूर है तो कुछ ऐसे भी है जो दूसरे स्थान पर रहने के लिए ठिकाना ढूंढ रहे हैं। इससे अभ्यर्थियों की परीक्षाओं की तैयारी भी प्रभावित हो रही है। बाइट -- अमन पटेल, छात्र बाइट -- राजेंद्र, प्रतियोगी छात्र बाइट -- उमेश कुमार, छात्र
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 28, 2025 05:16:56
Ganderbal, :
In a Post on X Chinar Corps_ Indian Army Said Chinar Corps honours the supreme sacrifice of Braveheart Havildar Ikbal Ali, while performing operational duty in Kupwara district. His courage and dedication will forever inspire us. Chinar Warriors salute the valour and sacrifice of the Braveheart. We stand in solidarity with the bereaved family and are committed to their well-being.
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Aug 28, 2025 05:16:49
Sheikhpura, Bihar:
ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई।घटना किऊल- गया रेलखंड के शेखपुरा जंक्शन से पूरब फाटक संख्या 10 के पहले ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई।जबकि मौके पर से मृतक का साईकिल भी भी मिला है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।जबकि मृतक की पहचान को लेकर आसपास के स्टेशन के साथ स्थानीय थानों को अज्ञात शव होने की सूचना दिया गया है।ताकि मृतक की पहचान हो सके।मृतक के हाथ के कलाई में टैटू से शिवम और बिच्छू लिखा है।युवक ने खुदकुशी की या दुर्घटना में उसकी मौत हुई इसकी तपतीश में पुलिस जुटी है
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 28, 2025 05:16:41
Sitamarhi, Bihar:
Tripurari sharan एंकर ...सीतामढ़ी में राहुल गांधी की पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है ।सुबह 8: 30 बजे राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत सीतामढ़ी शहर स्थित जानकी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और यात्रा पर निकल गए। जानकी मंदिर में राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पप्पू यादव मंदिर में पहुंचे । मंदिर परिसर में मंदिर पहुंचे लेकिन माले के दीपांकर भट्टाचार्य जानकी मंदिर परिसर में गाड़ी में ही बैठे रहे मंदिर में नहीं गए । वहीं राहुल गांधी जब मंदिर पहुंचे मौके पर मौजूद लोगो ने जमकर जय श्री राम और नरेंद्र मोदी के नारे लगाए ।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 28, 2025 05:16:32
Jhalawar, Rajasthan:
झालरापाटन (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के झालरापाटन के लंका गेट दरवाजा इलाके में देर रात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। चोरी की घटना का पता सुबह करीब 9 बजे तब चला, जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। चोरों ने दुकानों के पीछे का चद्दर काटकर वारदात को अंजाम दिया। सत्यनारायण गुर्जर की दुकान से करीब 20 हजार, महावीर मोबाइल की दुकान से करीब 30 हजार और कसारा जनरल स्टोर से करीब 5 हजार का सामान चोरी हुआ है। चोरों ने फलोदी किराना शॉप में भी चोरी का प्रयास किया। घटना कीसे आक्रोशित व्यापारी एकत्रित होकर झालरापाटन थाने पहुंचे और थानाधिकारी हरलाल मीणा को रिपोर्ट और ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। थाना अधिकारी मीणा ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का जायजा लिया। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Aug 28, 2025 05:15:55
Dhule, Maharashtra:
ANCHOR - शिरपूर तालुक्यात बिबट्याचा थरार पाहायला मिळाला. दोन तासाचा रेस्क्यू ऑपरेशन नंतर बिबट्या मुक्त कारण्यात आले. शिरपूर तालुक्यातील निमझरी रस्त्यावर पाठचारी शिवारात बिबट्या दिसल्याने एकच खळबळ उडाली. शेतात काम करणाऱ्या शेतकऱ्याला अचानक बिबट्या दिसला आणि त्याने ही माहिती तातडीने इतर शेतकऱ्यांना दिली. काही वेळातच परिसरात भीतीचे वातावरण पसरले. गावातील प्रतिष्ठित व्यक्तींनी याची माहिती तात्काळ शिरपूर शहरातील वनविभागाच्या अधिकाऱ्यांना दिली. वनविभागाचे अधिकारी घटनास्थळी दाखल होताच बिबट्याला सुरक्षितरित्या पकडण्यासाठी मोठे रेस्क्यू ऑपरेशन सुरू करण्यात आले. तब्बल दोन तास चाललेल्या या मोहिमेत वनविभागाने बिबट्याला ट्रॅक्युलाइज गनच्या सहाय्याने बेशुद्ध करून यशस्वीपणे जेरबंद केले. बिबट्याला तात्काळ प्राथमिक औषधोपचार करून वनविभागाच्या ताब्यात घेण्यात आले असून पुढील उपचारासाठी त्याला धुळे येथे हलविण्यात येणार असल्याची माहिती अधिकाऱ्यांनी दिली. प्रशांत परदेशी, धुळे.
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 28, 2025 05:15:09
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर- निजीकरण को लेकर जिला चिकित्सालय बाड़ी में लैब टेक्नीशियन संवर्ग ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन जिला कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर पाराशर ने बताया कि लैब सरकार हमारी हर मांग को अनदेखा कर रही है जिससे लैब टेक्नीशियन संवर्ग में रोष है अगर हमारी मांगों को नहीं माना तो आगे बढ़ा आंदोलन होगा लैब टेक्नीशियन जयंत अरेला ने बताया कि 10 दिन पहले हमारे सभी साथियों ने जिला कलेक्टर्स को ज्ञापन दिए जिसमे 10 दिन का टाइम दिया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ आज से राजस्थान के समस्त लैब टेक्नीशियन काली पट्टी बांधकर 3 दिन विरोध प्रदर्शन करेंगे अगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आगे प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर आगे की कार्यवाही करेंगे जिसमें समस्त लैब टेक्नीशियन संवर्ग हड़ताल पर भी जा सकता है और अपने हक के लिए हर प्रयास करेगा लैब टेक्नीशियन महामंत्री पुनीत जिंदल ने कहा कि हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे बेरोजगार लैब टेक्नीशियन शतेंद्र ने कहा कि हम अपने हक के लिए लड़ेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी बाइट 1 लेब टेक्नीशियन
0
comment0
Report
Aug 28, 2025 05:12:43
Shahabad, Uttar Pradesh:
ब्लॉक कैंपस में बुधवार को दोपहर 3:00 बजे नये भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ने पूजन-अर्चन कर निर्माण कार्य की शुभारंभ किया। भूमिपूजन समारोह में खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा और इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय को बेहद आकर्षक लुक दिया जाएगा। जिसमें सारी सहूलियतें होंगी आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समारोह में क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय नेता, एवं ग्रामीणों
0
comment0
Report
Aug 28, 2025 05:10:49
New Delhi, Delhi:

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान को पार कर गया है। मौसम विभाग और प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। राहत और बचाव दल तैनात किए गए हैं। प्रशासन द्वारा स्कूलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्थिति और बिगड़ सकती है।

4
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 28, 2025 05:03:45
Chittorgarh, Rajasthan:
#बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी उपखंड के देवदा गांव में 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे दो सियारों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो दिन तक चला यह रेस्क्यू ऑपरेशन बरसात और अंधेरे के बावजूद जारी रहा। पहले दिन सफलता नहीं मिलने पर कुएं में भोजन और पानी पहुंचाया गया ताकि सियार जीवित रह सकें। बुधवार को ग्रामीणों के सहयोग और टीम की कड़ी मशक्कत से दोनों सियारों को नया जीवन मिला। वन विभाग ने सहयोग करने वाले ग्रामीणों का आभार जताया।
3
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 28, 2025 05:03:40
Ajmer, Rajasthan:
AJM-09 लोकेशन-पीसांगन,अजमेर विधानसभा-नसीराबाद जिला संवाददाता-अभिजीत जी दवे। मोबाइल नंबर-9829102621 स्थानीय संवाददाता-ओमप्रकाश चौधरी। मोबाइल नंबर-9461069323 Twitter-@opchoudhary1231 पीसांगन में हत्या का सनसनीखेज मामला आया सामने,युवक की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार। अवैध सम्बंध बने मौत की वजह.... न्यायालय ने भेजा जेल...... पीसांगन में गत 22 अगस्त को पिचोलिया सरहद में सुखपाल पड़ौदा के पानी के हौज में समरथपुरा निवासी कालूसिंह रावत का शव मिलने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी तीजा रावत व पत्नी के नागौर जिले के पादूकलां हाल भगवानपुरा निवासी प्रेमी शब्बीर मौहम्मद को मृतक कालूसिंह रावत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने पत्नी व प्रेमी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। अवैध सम्बंध बने मौत की वजह। पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि मृतक कालूसिंह रावत की पत्नी तीजा देवी और उसके प्रेमी शब्बीर मौहम्मद के मध्य लंबे समय से अवैध संबंध थे। इन रिश्तों के कारण आए दिन विवाद और झगड़े होते थे। मृतक को प्रताड़ित कर मानसिक दबाव में डालने के चलते वह तनावग्रस्त हो गया और आखिरकार मौत को गले लगा बैठा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पहाड़ी के पास पानी के हौज में मिला शव,गांव में फैली सनसनी। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक गत 22 अगस्त को उन्हें सूचना मिली थी कि पिचोलिया सरहद में पहाड़ी की तलहटी में स्थित रामपुरा डाबला निवासी सुखपाल पड़ौदा के पानी के हौज में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर वह उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल शुरू करते हुए। शव को हौज में भरे पानी से बाहर निकलवाया। तब मृतक की पहचान समरथपुरा निवासी 38 वर्षीय कालूसिंह रावत के रूप में हुई। मौके पर एमओबी व फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए पीसांगन मोर्चरी भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच पड़ताल में मामला आत्महत्या का प्रतीक हो रहा था। लेकिन पुलिस की गहन छानबीन,पूछताछ एवं साक्ष्यों ने अवैध संबंधों का राजफाश दिया। पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक मृतक के बड़े भाई शेरसिंह रावत के द्वारा दर्ज कराई गई। नामजद रिपोर्ट में शब्बीर मौहम्मद पर उसकी भाभी तीजादेवी को लव जिहाद में फंसाने के आरोपों की जांच पड़ताल के साथ ही एफएसएल और एमओबी टीम की जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक की पत्नी तीजादेवी रावत व नागौर जिले के पादूकलां हाल निवासी भगवानपुरा शब्बीर मौहम्मद के मध्य लंबे समय से अवैध संबंध थे। मृतक इन अवैध रिश्तों के चलते लंबे समय से परेशान व प्रताड़ित था। पुलिस पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपितो ने मृतक को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया। आरोपियों की कॉल डिटेल और गवाहों के बयानो से मामला और पुख्ता हो गया। यह थे टीम में शामिल। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के अलावा हैंड कांस्टेबल सुनील कुमार धेतरवाल,गणेशराम सामरिया,कांस्टेबल प्रकाश जाखड़,कैलाश उड़द,शोबाराम जाखड़,राजेन्द्र थांकjण,जोराराम जाट,रामकुंवार शास्त्री,कुशाल पचार,जगदीश खटखड़,धर्मेन्द्र रोज,दिनेश चौधरी,प्रीति वैष्णव,लोकेश जाखड़ व महेन्द्र कुमावत शामिल थे। संलग्न:-पुलिस गिरफ्त में आरोपित व गत 22 अगस्त के मौके के फाइल विसुअल।
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 28, 2025 05:03:31
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 स्वर्ण पदक विजेता ज्योति नटवाड़िया का नीमकाथाना पहुंचने पर हुआ स्वागत।हांगकांग-चीन में आयोजित 5वीं अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर किया था देश का नाम रोशन। एंकर नीमकाथाना के ढाणी गुमानसिंह की बेटी ज्योति नटवाड़िया हांगकांग-चीन में आयोजित 5वीं अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया उनका नीम का थाना लौटने पर विजयी रैली के माध्यम से जोरदार स्वागत किया गया। आकाशदीप स्कूल से शुरू हुई रैली इसके बाद रैली जैसे-जैसे आगे बढ़ी, शहरवासियों में साफा और फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।रैली जब खेतड़ी मोड़ सर्किल पहुंची तो वीर तेजाजी जाट छात्रावास की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद रामलीला मैदान सर्किल पर अग्रवाल महिला समिति की महिलाओं ने ज्योति को साफा पहनाकर और फूल बरसाकर सम्मानित किया।कपिल जिला चिकित्सालय के सामने मेडिकल समुदाय द्वारा भी अभिनंदन किया गया। शहर के मुख्य बाजार में दर्जनों दुकानदारों ने फूल बरसाकर और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।रामलीला मैदान में आतिशबाजी कर वातावरण को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया गया।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top