Back
गंगा में बाढ़: मुंगेर के कुतलुपुर पंचायत में घर विलीन!
PKPrashant Kumar
Aug 30, 2025 06:01:46
Munger, Bihar
मुंगेर: गंगा के लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिसके कारण बाद की स्थिति बन गई है वहीं सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत में फिर से बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है और मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क भंग हो गया है। वही इस पंचायत के वर्ष संख्या 6 हरि बाबू टोला में फिर से कटाव तेज हो गया जिसके कारण आज तीन घर गंगा में विलीन हो गए । वही गंगा में कटाव को देख धीरे धीरे ग्रामीण अपने घर को खाली करना शुरू कर दिए है। वही ग्रामीणों को डर है कि कटाव इसी तरह होता रहा तो पूरा वार्ड गंगा में विलीन हो जाएगा।वही जिलाधिकारी द्वारा दो दिन पूर्व कटाव रोधी कार्य शुरू किया था जिसके बाद गंगा में कटाव बंद हो गया लेकिन गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण फिर आज से इस वार्ड में कटाव शुरू हो गया ।वही जिलाधिकारी निखिल धनराज ने एसडीओ कुमार अभिषेक कुमार निर्देश देते हुए कहा कि वह जांच कर फिर कटाव रोधी कार्य को शुरू करे ।
बाइट ग्रामीण
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Unnao, Uttar Pradesh:
कलेक्ट्रेट उन्नाव केपन्नालाल सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर के ऑफिसर्स कमांडिंग की बैठक में
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य सामान्य परिचय, नागरिक सुरक्षा के उपाय, आपदा के दौरान आपदा के उपरांत की जाने वाली व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा के आधारभूत सिद्धांत, सुरक्षा संगठन, नागरिक सुरक्षा सेवाएं, वार्डन सेवा सहित विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 30, 2025 11:34:10Noida, Uttar Pradesh:
Azamgarh
डंपर ने स्कूल बस को मारी टक्कर 14 बच्चे समेत 16 लोग घायल, चार की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा है इलाज।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर श्रीरामगंज तिराहे के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कूली बस की डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें स्कूल के 14 बच्चे वह ड्राइवर खलासी समेत 16 लोग घायल हो गए। जहां घटना के दौरान अचानक आपस में टकरा जाने से स्कूल की बस सड़क के बगल में गड्ढे में जा पलटी। वही आनन फानन में सभी घायल बच्चों को 108 एंबुलेंस से 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय टीकरगाढ़ लालगंज भेज गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिसमें चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और शेष सामान्य घर जिनका उपचार भी किया जा रहा है। वहीं मौके पर स्थानीय प्रशासन वह पुलिस मौके पर मौजूद है।
Bite :- 1. प्रत्यक्षदर्शी
2. डॉ. प्रवेश कुमार यादव, 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय लालगंज
3. भूपाल सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज
V.O. 2. :- घायलों में बच्चे 1- कृष्णा पुत्र राकेश सरोज 13 वर्ष गोमाडीह थाना गंभीरपुर, 2-प्रतीक पुत्र आनंद 8 वर्ष बहादुरपुर थाना गंभीरपुर, 3-प्रिया कुमारी पुत्र आनंद 8 वर्ष बहादुरपुर थाना गंभीरपुर, 4-अंजलि पुत्री लालबहादुर पन्दहा थाना मेहनगर, 5-सागर पुत्र इंद्रेश महगूपुर थाना गंभीरपुर, 6-शिव प्रसाद पुत्र आनंद यादव बहादुरपुर थाना गंभीरपुर, 7-अनन्या राय पुत्र प्रदीप राय गोसाई की बाजार थाना गंभीरपुर, 8-आयुषी राय पुत्री हरिओम राय गोमाडीह थाना गंभीरपुर, 9-अनुज गुप्ता पुत्र कृष्ण मुरारी गोसाई की बाजार गंभीरपुर, 10-शिव प्रसाद पुत्र आनंद 14 वर्ष अमेठी थाना गंभीरपुर, 11-प्रिया यादव 15 वर्ष पुत्री लालबहादुर यादव पंदहा थाना मेहनगर,
12-सौरभ 15 वर्ष पुत्र इंद्रेश कुमार मेहनगर आजमगढ़, 13-सागर उम्र 17 वर्ष पुत्र इंद्रेश मेहनगर आजमगढ़, 14-तेजस राय उम्र 12 वर्ष पुत्र पंकज राय अमौड़ा थाना गंभीरपुर, 15-ड्राइवर कमलेश राय पुत्र शिव प्रसादअमेठी 55 वर्ष थाना गंभीरपुर,16-कंडक्टर भीम 25 वर्ष पुत्र मूलचंद मिर्जाआदमपुर थाना देवगांव आज़मगढ़ है।
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 30, 2025 11:33:58Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
वोट अधिकार यात्रा से पटना लौटने के बाद आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रावड़ी आवास पहुंचे इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बहुत ही ऐतिहासिक रहा. लोकतंत्र के जननी बिहार है वहां से भाजपा के लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, बेईमानी करना चाहते हैं बिहार के लोग जागरुक है. कई लोग आज हमारे साथ थे अखिलेश यादव जी हमारे साथ थे उन्होंने छपरा और भोजपुर में शामिल रहे. उनके आने से हम लोगों को मजबूती मिली है और आने वाले समय में एक-एक देश का बच्चा कहने लगा है जो की बिहार से मैसेज गया है वोट चोर गद्दी छोड़. हमको लगता है कि बीजेपी के लोग डरे हुए हैं और बेचैनी में डर के कारण तेजस्वी का विजन जो है वह चाहते हैं लागू करना. तेजस्वी का विजन तो अभी शुरुआत ही नहीं हुआ है. अभी हमारा काम शुरुआत ही नहीं हुआ है. अभी बहुत सारी ऐसी चीज हैं जो हम नोटिफिकेशन के बाद बताएंगे कि क्या-क्या हम लोगों करेंगे.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यह नकलची सरकार है इनके पास कोई विजन नहीं है . नकलची जो सरकार है वह नकल तो कर सकती है लेकिन विजन नहीं ला सकती और देश का लोग देख रहे हैं. यह बेशर्म लोग हैं और बिहार में लोग कह रहे हैं कि हमको डुप्लीकेट CM नहीं चाहिए हमको ओरिजिनल सिम चाहिए.
बाइट : तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 30, 2025 11:33:31Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: BJP LEADERS HOLD PROTEST MARCH AGAINST ALLEGED DEROGATORY REMARKS PASSED BY CONGRESS WORKERS ON PM NARENDRA MODI & UP CONGRESS PRESIDENT AJAY RAI’S STATEMENT/ POLICE DETAINED PROTESTERS / VISUALS/ KAMALJEET SEHRAWAT (BJP) & VIRENDRAA SACHDEVA (DELHI BJP PRESIDENT) S/B
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 30, 2025 11:33:27Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर सामान्य चिकित्सालय में सात माह की गर्भवती महिला के इलाज के दौरान हुई मौत.
मृतक के पर पक्ष में ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप.
जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. हरियाणा के नूह जिले के सालाहेड़ी गांव निवासी फारुख ने अपनी दो बेटियों—रुखसाना और सहिस्ता—का निकाह करीब तीन साल पहले गोपालगढ़ निवासी तारीक मुसलमान जोगी और साजिद से कराया था. पीहर पक्ष का आरोप है कि निकाह के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज को लेकर ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता रहा. हालांकि, बीच में समझौता हो जाने के बाद रुखसाना को फिर से ससुराल भेज दिया गया.
तीन दिन पहले रुखसाना, जो कि 7 महीने की गर्भवती थी, अचानक बीमार पड़ी. उसे पहले अलवर के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तबीयत में सुधार न होने के बावजूद उसे गांव ले जाया गया. वहां अकरम नामक एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाया गया. जिसने उसे कई तरह के इंजेक्शन लगाए. इसके बाद उसकी हालत और बिगड़ गई.
गंभीर स्थिति में रुखसाना को फिर से महिला चिकित्सालय लाया गया. जहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई. फिलहाल मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाइट__यासिन ,पूर्व सरपंच, सलाहेड़ी नूंह हरियाणा
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 30, 2025 11:33:03Noida, Uttar Pradesh:
NOIDA (UP): union DEFENCE MINISTER RAJNATH SINGH & UP CM YOGI ADITYANATH ATTENDS RAPHE MPHIBR PRIVATE LIMITED EVENT/ VISUALS/ YOGI ADITYANATH (UP CM) SPEECH
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 30, 2025 11:32:49Charkhi Dadri, Haryana:
हरियाणा में अक्टूबर से फिर शुरू होगा जाट आरक्षण को लेकर आंदोलन
: जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया की अगुवाई में दादरी में आयोजित हुआ भाईचारा सम्मेलन
: रोहतक के जसिया में 5 अक्टूबर को आरक्षण को लेकर होगा मंथन, आंदोलन का किया जाएगा आगाज
चरखी दादरी। हरियाणा में एक बार फिर से अक्टूबर माह में जाट आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। आंदोलन से पहले जहां प्रत्येक जिलों में विधानसभा स्तर पर भाईचारा सम्मेलन आयोजित कर लोगों से की राय शुमारी की जा रहा है वहीं एकजुट होकर अपने हकों को लेकर मंथन किया जा रहा है। जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया की अगुवाई में दादरी में भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प दिलाया गया।
दादरी के जाट धर्मशाला में आयोजित भाईचारा सम्मेलन की अध्यक्षता आरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने की। जाट नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा जाट समाज को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इस बार समाज को एकजुट कर हकों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी अपने हकों के लिए 52 दिन तक शांतिपूर्वक आंदोलन किया था। उस दौरान कुछ लोगों ने आंदोलन के बीच घुसकर उनके आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास किया था। उन्हें बार-बार सरकार द्वारा अहीर, गुर्जर के समान आरक्षण देने का वादा किया गया है लेकिन इसे धरातल पर लागू नहीं किए जाने के कारण जाट समाज को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। इस बार वे शांतिपूर्वक ढंग से दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे। जाट नेताओं ने कहा कि प्रदेश के सभी 90 विधानसभा स्तर पर भाईचारा सम्मेलन कर रहे हैं। वहीं 5 अक्टूबर को रोहतक के जसिया में छोटूराम धाम पर प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर जाट आरक्षण को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इनपुट : जाट आरक्षण समिति पदाधिकारी भाईचारा सम्मेलन में पहुंचे, उपस्थित लोग व संबोधन के शाटस
बाइट : प्रताप दहिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष
गंगाराम श्योराण, प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
AMAbhishek Malviy
FollowAug 30, 2025 11:32:28Noida, Uttar Pradesh:
Delhi bjp president virendra sachdeva, MP kamaljeet shehrwat, yogendra chandauliya, MLA tarwindar singh marwah arvindar singh lovely with other bjp leaders
वॉटर कैनन का इस्तेमाल करके रोकने की कोशिश, दिल्ली बीजेपी के प्रोटेस्ट में पुलिस पानी का इस्तेमाल कर रही हैडबल लेयर बैरिकेड करके रोक गया प्रोटेस्ट
Byte of bjp president virendra sachdeva from bus
Reaction of
Kamaljeet shehrwat
MP bjp,
Kailash gehlot MLA
Arvindar singh lovely
Tarwindar singh marwah
Ravindar negi
Sanjay goel
WT done from the spot
TT:- ramesh bidhuri
Bjp leader
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 30, 2025 11:32:23Noida, Uttar Pradesh:
Feed ID
*3008ZN_HINDU_REFUGEE_R
दिल्ली के मजनू के टीला इलाके में रह रहे करीब एक हज़ार हिंदू शरणार्थियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश एक बड़ी राहत का सबब बनकर आया है ।सुप्रीम कोर्ट ने शरणार्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए फिलहाल उन्हें यहां से हटाए जाने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार और DDA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
मजनू के टीला इलाके में रहने वाले लोग दरअसल पाकिस्तान से आए हैं। पाकिस्तान में एक लंबे वक्त तक धार्मिक और सामाजिक प्रताड़ना झेलने के बाद यह लोग हिंदुस्तान आए और पिछले करीब 10-15 सालों से यही पर रह रहे हैं ।इनमें से कुछ लोगों ने भारतीय नागरिकता भी हासिल कर ली है। कुछ के आवेदन अभी पेंडिंग है। इनका कहना है कि पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर भेदभाव झेलना पड़ता था ।वहां उनकी बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी और इसी के चलते वह किसी कीमत पर अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते
उनका कहना है कि सनातन धर्म को मानने के चलते उनका देश अब सिर्फ हिंदुस्तान है। अपना मुल्क, अपनी ज़मीन, अपने परिवार और सगे सम्बन्धी छोड़कर हिंदुस्तान पहुंचे इन तमाम हिंदू शरणार्थियों को भारत ने जीवन दान दिया, इनको शरण मिली। लेकिन पिछले कुछ वक्त से इन्हें अपना आशियाना खोने का खतरा मंडराने लगा ,जब डीडीए ने नोटिस चस्पा कर इन्हें यहां से हटाने के लिए कहा। इसके खिलाफ पहले हाई कोर्ट में अर्जी दायर की गई लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में रहना पर्यावरण मानकों के अनुकूल नहीं है। हाई कोर्ट से कोई राहत न मिलने के बाद इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया ।सुप्रीम कोर्ट में वकील विष्णु शंकर जैन पेश हुए। याचिका में दलील दी गई कि इतने लंबे वक्त से रह रहे इन शरणार्थियों को पहले DDA की ओर से कोई रहने की दूसरी जगह दी जानी चाहिए थी। अगर बिना इसके उन्हें जबरन हटाया जाता है तो यह उनके मौलिक अधिकारों का हनन है।
सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। इसका मतलब यह कि फिलहाल के लिए इन शरणार्थियों को यहां से नहीं हटाया जाएगा। लेकिन कोर्ट आगे चलकर इस मामले में DDA और केंद्र सरकार का जवाब आने के बाद और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अंतिम फैसला लेगा
*मंदिर के प्रांगण से भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के पास शरणार्थियों के साथ WKT/ बातचीत
( यह जगह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ज्यादातार लोगों ने पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर भेदभाव और प्रताड़ना की बात कही है)
*बस्ती में घरों में जाकर लोगों से बातचीत है। घरों में मौजूद मंदिर- तस्वीरों/ शिवलिंग के भी visual है।
• लोगों ने बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संतोष जताया है और उम्मीद की है कि कोर्ट का अंतिम फैसला भी उनके पक्ष में होगा।
*नागरिकता हासिल करने के प्रमाण पत्र( Certificate of Naturalization)।उन लोगों से भी बातचीत
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 30, 2025 11:32:16Jaunpur, Uttar Pradesh:
पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में युवक ने लगाई गोमती नदी में छलांग, नाविक ने बचाई जान
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला स्थित शास्त्री पुल पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया। पत्नी से विवाद और शराब के नशे में धुत युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। पुल पर खड़े लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक तेज धारा में बहने लगा।
इसी बीच मौके पर मौजूद नाविक इंद्रजीत निषाद ने साहस दिखाते हुए नदी में कूदकर युवक की जान बचाई। जब युवक से बातचीत की गई तो उसने बताया कि पत्नी की डांट-फटकार से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
गौरतलब है कि नाविक इंद्रजीत इससे पहले भी एक महिला को डूबने से बचा चुका है। फिलहाल भारी वर्षा के चलते गोमती नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाईट इंदजीत निषाद बचाने वाला युवक
बाईट पीड़ित युवक
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 30, 2025 11:32:05Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
शाहपुरा में फ्लाईओवर निर्माण कार्य मामला,
NHAI प्रोजेक्ट मैनेजर अजय आर्य ने किया निरीक्षण,
फ्लाईओवर निर्माण कार्य का लिया जायजा,
फ्लाईओवर निर्माण धीमी गति से होने से आमजन परेशान,
निरीक्षण में निर्माण कम्पनी की बड़ी लापरवाही आई सामने,
निर्माण कार्य के दौरान फ्लाईओवर के हिले ब्लॉक,
ब्लॉक हिलने से हादसे का मंडरा रहा खतरा,
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 का है मामला
एंकर....जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुरा में बन रहा फ्लाईओवर अव्यवस्था और लापरवाही का शिकार हो गया है। निर्माण कार्य कछुआ चाल से चलने के कारण हाइवे पर आएदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय आर्य ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंपनी की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। फ्लाईओवर पर लगाए गए कई ब्लॉक हिल चुके हैं और आपस में टच हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। प्रोजेक्ट मैनेजर अजय आर्य ने मौके पर ही कंपनी के कर्मचारियों को ब्लॉक सही करने और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही दो माह में फ्लाईओवर का काम पूरा करने की हिदायत भी दी। इस दौरान उपेन यादव भी साथ रहे.
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 30, 2025 11:31:58Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग:
3008ZUP_AMR_GUNDAGARDI_R1
एंकर: यूपी के अमरोहा जिले के गजरौला में दबंगों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। गजरौला कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे पर दबंगों ने दिनदहाड़े एक युवक को लाठी-डंडों और लोहे के पाइप से पीट दिया। वारदात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, रहदरा गांव के मेले में युवती से छेड़खानी विवाद के बाद मामला तूल पकड़ गया। आरोप है कि हापुड़ से आए दबंग गजरौला पहुंचे और हाईवे पर गांव के युवकों से भिड़ गए। लाठी-डंडों और पाइप से की गई ताबड़तोड़ पिटाई के चलते हाईवे पर अफरातफरी मच गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। गजरौला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।
बाइट अंजली कटारिया सी ओ धनौरा
रिपोर्ट – विनीत अग्रवाल, अमरोहा
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 30, 2025 11:31:50Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर--झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के पशुपति कॉलोनी में कुछ संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की सूचना पर पुलिस की टीम ने एक मकान में छापा मारकर महादेव एप्प के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले इंटरनेशनल गैंग के चार शातिर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 24 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक, 6 चेकबुक, रजिस्टर और डायरी के अलावा 33 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की है। निशांत यादव उर्फ रोलेक्स दुबई और श्रीलंका में भी काम देखता था, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी है।
वी/ओ.1- एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह के चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सुदीप यादव समेत कुल चार लोगों को पकड़ा है, इनके कब्जे से एक लैपटॉप, 20 मोबाइल 24 एटीएम, 33 हजार पांच सौ रुपये के अलावा ऑनलाइन सट्टा कराने में जो सामग्री उपयोग होती थी, उसको भी बरामद किया है। यह महादेव एप्प के माध्यम से ग्राहकों का पैसा जमा कराते थे, जो गिरोह का सरगना है उसका नाम निशांत यादव रोलेक्स है वह विदेश में रहता है अपने साथियों को मिनी एडमिन बनाकर उनके माध्यम से इस गैंग को संचालित करता है। इन सभी अपराधियों पर उचित धाराओं में दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट- सिटी ज्ञानेंद्र सिंह......एस पी सिटी, झांसी
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 30, 2025 11:31:42Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 3008ZUP_AMR_CYBER_R
एंकर अमरोहा पुलिस की साइबर क्राइम पर बड़ी पहल… गजरौला थाने में साइबर सेल कक्ष की शुरुआत, एसपी ने किया उद्घाटन
Vo अमरोहा पुलिस ने साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। जिले के गजरौला थाने में साइबर सेल कक्ष शुरू किया गया है। शनिवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने इसका उद्घाटन किया। साइबर सेल में विशेष प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल ठगी से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। उद्घाटन मौके पर एसपी ने कहा कि बिना मेहनत के धन कमाने का लालच लोगों को ठगी का शिकार बना देता है। जल्द ही जिले के सभी थानों में साइबर सेल कक्ष स्थापित किए जाएंगे।
बाइट – अमित कुमार आनंद, एसपी अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 30, 2025 11:31:35Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सर्कुलर रोड पर जीवनदीप अस्पताल के सामने डीजल टैंकर की चपेट में आने से बैरिया विजयपुर थाना तरबगंज के रहने वाले 50 वर्षीय राजाराम मौर्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक राजा राम मौर्या अपने बाइक से गोंडा मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए हुए थे। जहां सर्कुलर रोड होकर के निजी अस्पताल में इलाज करवाने जा रहे थे जाते समय डीजल टैंकर की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा डीजल टैंकर को कब्जे में लेकर के पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक राजाराम के परिजनों की तहरीर पर डीजल टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report