Back
BJP Leaders Protest Against Congress's Insulting Remarks on PM Modi!
ATAnuj Tomar
Aug 30, 2025 11:33:31
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: BJP LEADERS HOLD PROTEST MARCH AGAINST ALLEGED DEROGATORY REMARKS PASSED BY CONGRESS WORKERS ON PM NARENDRA MODI & UP CONGRESS PRESIDENT AJAY RAI’S STATEMENT/ POLICE DETAINED PROTESTERS / VISUALS/ KAMALJEET SEHRAWAT (BJP) & VIRENDRAA SACHDEVA (DELHI BJP PRESIDENT) S/B
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sharma
FollowAug 30, 2025 18:15:25Noida, Uttar Pradesh:
*गुरुओ को शिष्यो में आरपार,बाबा बागेश्वर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य की खुली चुनोती एक वीडियो बताये की उन्हें गाली दी गयीं*
- देश में इस वक्त गुरुओं को लेकर शिष्य आमने-सामने है... बाबा बागेश्वर ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर उन्हें गाली देने का आरोप लगाया तो शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य पंडित सोहन तिवारी भड़क गए और कहा के बाबा बागेश्वर को मैं चेतावनी देता हूं कि वह एक प्रमाण दें कि शंकराचार्य ने उन्हें क्या दुनिया में किसी एक को एक भी गाली दी हो ...
- सोहन तिवारी ने कहा बाबा बागेश्वर अपने बयानों से विवाद बढ़ा रहे हैं जितने बाबा बागेश्वर को उनके गुरु जगतगुरु रामभद्राचार्य प्रिय है उससे कहीं ज्यादा उन्हें अपने गुरु शंकराचार्य अभी अविमुक्तेश्वरानंद है...
(वीडियो - बाबा बागेश्वर)
(वीडियो - पंडित सोहन तिवारी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य)
0
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowAug 30, 2025 18:15:14Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है क्राइम ब्रांच ने नकली इना सेनसोडायने और गोल्ड फ्लैक सिगरेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर करीब 30 लख रुपए के नकली इना सेनसोडायने और गोल्ड फ्लैक सिगरेट जप्त किए हैं इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस की टीम ने रोहिणी बवाना और माजरी कार्यालय इलाके में छापे मारे जहां से नकली प्रोडक्ट बनाने की दो फैक्ट्री मशीन और पैकेजिंग मैटेरियल बरामद किए गए यह छापेमारी 11 अगस्त को की गई थी गिरफ्तार आरोपियों में साहिबाबाद का पूनम जैन समयपुर बादली का सुरेंद्र बंसल बवाना का शिवकुमार जयपुर का मनोज गुप्ता रोहिणी का दीपक और कैलाश नगर का मनीष जैन शामिल है पुलिस का कहना है कि अगर यह प्रोडक्ट मार्केट में पहुंच जाते तो लोगों की सेहत और असली कंपनियों के बिजनेस दोनों पर असर पड़ता
बवाना के सेक्टर 3 में यह गोरख धंधा चल रहा था हालांकि पुलिस ने ऑफिस जगह को सील कर दिया है और इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों को भी जप्त कर लिया है,
ज़ी मीडिया की टीम जब बवाना स्थित फैक्टरी पर पहुंची तो अभी भी वहां पर टूथपेस्ट के रैपर्स पड़े हुए थे फैक्ट्री को हालांकि सील कर दिया गया है उसकी मशीनों को भी सील कर दिया गया है
रैपर दिखाते हुए और फैक्ट्री पर सील लगाया गया इसको दिखाते हुए wt
0
Report
Surdongar, Chhattisgarh:
कोंडागांव :- कोंडागांव जिले के अंतर्गत ग्राम बनियागांव में आर डी क्लब द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तर्ज पर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित की गई है, जिसमें 70 सदस्य सम्मिलित हुए हैं और खास बात यह है कि यह समान सभी दिल्ली से लाया गया है और संयुक्त रूप से सभी के प्रयास से टेंट को बनाया गया है..| समिति के अध्यक्ष संजय राव सचिव दिवान है..| |समिति के द्वारा किए गए प्रयास की सभी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं..| उक्त जानकारी ध्रुपत सेठिया ने दी..|
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 18:00:58Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
अवैध फटाखा रखने वाले पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कार्रवाई,,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व CSP कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में दबिश,,
आरोपी सागर खत्री (25) निवासी अकलतरा रोड, जांजगीर गिरफ्तार,,
आरोपी के कब्जे से दो कार्टून पटाखे बरामद,,
जब्त पटाखों की कीमत लगभग 8 हजार रुपए आंकी गई,,
आरोपी के खिलाफ धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज,,
4
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 30, 2025 18:00:27Jaipur, Rajasthan:
जयपुर- प्रीति सैनीजयपुर में शुरू हुआ तेज बारिश का दौर
आज पूरे दिन मौसम साफ रहने के बाद आई तेज बारिश
ठंडी हवाओं से मौसम हुआ सुहावना
मौसम विभाग ने जयपुर के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अब जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
फिलहाल विभाग ने अलग–अलग जगहों पर अलर्ट किया जारी
अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर और जयपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट
वहीं 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट किया जारी
जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर,
टोंक, पाली, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर चित्तौड़गढ़,
राजसमंद, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर जिलों में येलो अलर्ट
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 30, 2025 18:00:19Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के वार्ड आठ में शाम करीब साढ़े सात बजे वार्डवासियों व परिजनो की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई,एक व्यक्ति छोटी बच्ची को उठाकर ले जाते हुए पकड़ कर पुलिस के हवाले कर सख्त कार्रवाई कि मांग कि तो वही पुलिस मामले की जाँच में जुटी है
बाईट : कुलदीप शर्मा,पिता
0
Report
STSharad Tak
FollowAug 30, 2025 18:00:07Sirohi, Rajasthan:
रेवदर (सिरोही)
निम्बज में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लगी आग
आग लगने से अंदर पड़े कम्प्यूटर समेत कई उपकरण जले,
धुआँ उठता देख मौक़े पर पहुँचे दर्जनों ग्रामीण,
सूचना पर बैंक कार्मिक भी मौक़े पर पहुँचे,
रात क़रीब 9 बजे बैंक के अंदर लगी आग
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 17:46:56Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
शराब पीने के लिए पैसे की मांग पर मारपीट और मोबाइल तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार,,
शराब पीने के पैसों के लिए युवक पर किया था हमला,,
गिरफ्तार आरोपी – दीपक तिवारी (22) और कमलेश तिवारी (46) निवासी सेमरा,,
पुलिस के द्वारा आरोपी का नगर में निकल गया जुलूस,,,
पीड़ित रितेश कश्यप से 3500 रुपए जबरन मोबाइल से ट्रांसफर किए थे,,
आरोपियों ने मारपीट कर मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ा, घायल भी हुआ पीड़ित,,
नवागढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा,,
8
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 30, 2025 17:46:50Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। स्वर्गीय काशीनाथ गोरे स्मृति में लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका विमोचन समारोह का आयोजन शनिवार को सिम्स ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पहुंचे और द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की। इस अवसर पर प्रांत संचालक टोप लाल वर्मा, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री व शहर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्व. काशीनाथ गोरे जी का जीवन समाज सहित और राष्ट्र के लिए अनुकरणीय रहा है। वे एक आदर्श संघ सेवक, आदर्श पुत्र और श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। एफसीआई में कार्यरत रहते हुए भी वे संगठन और समाज सेवा के कार्यों के लिए निरंतर समर्पित रहे। उनके त्याग, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का स्मरण आज भी उनके सहकर्मी करते हैं।स्मारिका विमोचन अवसर पर सभी अतिथियों ने स्व. गोरे को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन मूल्यों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
एंबिएंस–मोहन भागवत सरसंघचालक आरएसएस
एंबिएंस-डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़
5
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 17:46:43Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
दहेज की मांग पर पत्नी से मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार,,,
आरोपी सुशील केंवट (22) ग्राम चंगोरी निवासी,,,
शादी में दहेज न मिलने पर करता था गाली-गलौच और मारपीट,,,
विवाद में पत्नी को जलाकर गंभीर चोटें पहुंचाई,,,
अपराध क्रमांक 413/25, कई धाराओं में मामला दर्ज,,,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर कार्रवाई,,,
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,,
थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई,,,
3
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 17:46:36Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
पामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,91 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त,,,
₹1 लाख 82 हजार की महुआ शराब बरामद,,,
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाहीं,,,
दो आरोपी ,छबि लाल भारद्वाज और पिंकू मनहर किए गए गिरफ्तार,,,
दोनों ग्राम भुइगांव, थाना पामगढ़ के निवासी,,,
34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज,,,
दोनों आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
पामगढ़ थाना क्षेत्र के भुईगांव का पूरा मामला,,,
1
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 30, 2025 17:46:29Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर शहर के दो भाइयों ने स्वीडन में एक नया रिकॉर्ड बनाकर देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। शहर के सुखेर में रहने वाले गौरव सिखवाल और सौरव सिखवाल ने स्वीडन के कालमार में हुई दिग्गज आयरनमैन ट्रायथलॉन को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई भाई बने है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने करीब 15 डिग्री ट्रेम्प्रेचर में समुद्र में 3.8 किमी में तैराकी की, खुली सडक़ों पर 180 किमी साइकिलिंग और बाद में 42.2 किमी की मैराथन दौड़ को पूर्ण किया। गौरव सिखवाल ने बताया कि आयरनमैन को अक्सर दुनिया की सबसे कठिन सहनशक्ति प्रतियोगिता कहा जाता है। वास्तव में हर पल बहुत कठिन था लेकिन उन्होंने जो सपना देखा और जो ठान रखा था उसे पूरा किया। इस आयोजन में 75 से ज्यादा देशों से आए 2800 से अधिक एथलीट्स ने भाग लिया।
बाईट- गौरव सिखवाल
बाईट- सौरव सिखवाल
1
Report
SKSumant Kumnar
FollowAug 30, 2025 17:46:18Delhi, Delhi:
Defence Minister Rajanath Singh inagurated New Drone Manufacturing Unit with CM Yogi, CDS and Army Chief at Noida, Sector 81.
2
Report
SKSumant Kumnar
FollowAug 30, 2025 17:46:13Delhi, Delhi:
CM Yogi inagurated Drone Unit and Defence Production Unit at Noida
Walkthrough
Shots
Security Walkthrough
Security Shots
7
Report
GJGaurav Joshi
FollowAug 30, 2025 17:46:09Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल में मां नंदा देवी के मेले का आगाज हो गया है। कदली वृक्ष यानी केले के पेड़ से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर दिया गया है। जिसके बाद अब ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा और सुनंदा की इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
नैनीताल में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को पूर्ण रूप से हाथों से बनाया जाता है और ये मूर्तियां पूरी तरह से इको फ्रेंडली होती हैं। इन मूर्तियों को बनाने में रुई, बांस, कपास, केले के पेड़ समेत प्राकृतिक रंगों का प्रयोग किया जाता है। मूर्तियों को इको फ्रेंडली बनाने का मुख्य कारण है कि डोला विसर्जन के बाद इनसे निकलने वाले पदार्थ किसी प्रकार से प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचते हैं।
बाइट - प्रो ललित तिवारी, सदस्य राम सेवक सभा
------
मां नंदा सुनंदा खुद लेती है अपना स्वरूप
कई वर्षों से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर रहीं कलाकार आरती बताती हैं कि मां नंदा और सुनंदा अपना आकर (स्वरूप) खुद धारण करती हैं। कभी मां का हंसता हुआ चेहरा बनता है, तो कभी दुख भरा सामने आता है। जिससे आने वाले समय का भी आकलन किया जाता है, कि आने वाला समय कैसा होगा। कई सालों से मां की मूर्ति को आकर दे रहे कलाकार बताते हैं कि उनके द्वारा मां की मूर्ति के निर्माण में जो भी रंग और सामान प्रयोग में लाए जाते हैं, वो पूरी तरह से इको फ्रेंडली होते हैं। मां की मूर्ति के निर्माण में करीब 24 घंटे का समय लगता है। जिसको बांस, कपड़ा, रूई, आदी से बनाया जाता है। जिसके बाद मां की मूर्ति को सोने चांदी के सुंदर गहनों से सजा दिया जाता है।जिसके बाद ही मां की मूर्ति को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाता है।
--------
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार मां नंदा सुनंदा अपने ससुराल जा रही थी तभी राक्षस रूपी भैंस ने नंदा सुनंदा का पीछा किया, जिनसे बचने के लिए मां नंदा सुनंदा केले के पेड़ के पीछे छिप गई। तभी वहां खड़े बकरे ने उस केले के पेड़ के पत्तों को खा दिया, जिसके बाद राक्षस रूपी भैंस ने मां नंदा सुनंदा को मार दिया।इस घटना के बाद से ही मां नंदा सुनंदा का ये मेला मनाया जाता है।जिसमें मां अष्टमी के दिन स्वर्ग से धरती में अपने ससुराल आती हैं और कुछ दिन यहां रह कर वापस अपने मायके को लौट जाती हैं।
बाइट -प्रो ललित तिवारी सदस्य राम सेवक सभा।
3
Report