Back
रायसेन में बाढ़ का कहर: बेतवा नदी ने तोड़ा रिकॉर्ड!
RKRaj Kishore Soni
Jul 31, 2025 13:30:55
Raisen, Madhya Pradesh
एंकर
रायसेन जिले में बारिश थमने के बाद बाढ़ से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। सांची रोड स्थित बेतवा नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि छोटा पुल और आसपास के मंदिर पूरी तरह डूब गए हैं। नदी का पानी निकटवर्ती खेतों में भी फैल गया है।ड्रोन से देखिए बाढ़ का नजारा
ड्रोन से लिए गए वीडियो में दूर-दूर तक केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इस वर्ष रायसेन में बारिश ने पिछले दस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।जुलाई माह में ही 32 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि मानसून सीजन में अभी ढाई महीने शेष हैं।
PTC
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAlok Tripathi
FollowAug 01, 2025 10:31:20Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के सौना के मठिया गांव में गुरुवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शराबी और मनबढ़ किस्म के पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।इस हत्याकांड की पुष्टि शुक्रवार दोपहर 2 बजे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 10:31:19DMC, Chandigarh:
शहीद उधम सिंह की जन्म भूमि पर आकर उन्हें नमन करने का अवसर मिला यह मेरे लिए गौरवपूर्ण- मुख्यमंत्री
13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला हत्याकांड हुआ और शहीद उधम सिंह ने जनरल डायर को मौत के घाट उतारा
शहीद उधम सिंह ने हजारों निहत्थे लोगों की हत्या का बदला लिया और अपना सर्वस्व इस देश पर कुर्बान किया- मुख्यमंत्री
शहीद उधम सिंह की महान तपस्या उनका साहस और उनके बलिदान हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत शहीदों के सपनों का भारत बने
हमें देश को उसे दिशा में लेकर जाना है जो सपना क्रांतिकारियों ने आजाद भारत के लिए देखा था- मुख्यमंत्री
*शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर किसान हितैषी फैसला*
शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर हरियाणा के किसानों को दी बड़ी सहायता
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रबी 2025 के फसल खराबें के पैसे किए एक क्लिक से जारी
22617 किसानों को 52.14 करोड़ रूपये की राशि हुई जारी
अब तक पिछले लगभग 11 सालों में 15000 करोड़ रूपये किसानों को मुआवजा के तौर पर दिए गए
2004-14 तक केवल इसका एक तिहाई 5500 करोड़ के करीब मुआवजा किया गया था जारी
मौजूदा सरकार के समय में लगभग 1360 करोड़ के क़रीब औसतन मुआवजा प्रति वर्ष फसल ख़राबे का किसानों को मिला
अब तक किसानों के हक में हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए फैसले
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20 लाख किसानों के खातों में 6130 करोड़ रुपये डाले गये
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 33 लाख 68 हजार से अधिक किसानों को 8624 करोड़ रुपये बीमा क्लेम दिया गया
मेरी फसल, मेरा ब्योरा डी.बी.टी. के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 1 लाख 25 हजार करोड रुपये डाले गए
भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत 16 हजार किसानों को 64 करोड़ रुपये की राशि दी गई
सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने वाला हरियाणा पहला एवं इकलौता राज्य
किसानों को 72 घण्टे के भीतर उनकी फसलों का भुगतान करना सुनिश्चित हुआ
अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से खत्म किया तथा 134 करोड़ रुपये का बकाया आबियाना भी माफ किया
पहले विधानसभा सत्र में ही किसान हित में 3 नए कानून बनाए
हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक-2024 पारित करके पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाली का काम किया
ईस्ट पंजाब यूटिलाइजेशन ऑफ लैंड एक्ट-1949 के तहत शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज कृषक पट्टेदारों को उस भूमि का मालिकाना हक दिया
गांवों में 20 वर्ष से अधिक समय से 500 वर्ग गज तक क्षेत्र में बने अवैध मकानों के कब्जाधारियों को उन मकानों का मालिकाना हक दिया
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 01, 2025 10:30:31Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
चैक अनादरण के मामले में दो साल का कारावास
एसीजेएम विकास गजराज ने सुनाई सजा
जेडीजे ज्वेलर्स उधार लिए गहनों के बदले दिया था चैक
सुजानगढ़। चैक अनादरण के मामले में एसीजेएम विकास गजराज ने आरोपी राजेन्द्र कुमार पारीक को दो साल के कारावास एवं साढ़े तीन लाख रूपये प्रतिकर की सजा सुनाई है। एड. विनोद सोनी ने बताया कि परावा निवासी राजेन्द्र कुमार पारीक ने जेडीजे ज्वैलर्स 2,72,494 रूपये के जेवरात उधार में खरीद किये थे। जिनके भुगतान के बदले में पंजाब नेशनल बैंक शाखा सुजानगढ़ को चैक दिया था। परिवादी ने बैंक में चैक जमा दिया, लेकिन राजेन्द्र कुमार के खाते में पर्याप्त राशि नही होने से चैक अनादरित हो गया। जिसके संबंध में परिवादी ने वर्ष 2022 में एसीजेएम के समक्ष परिवाद पेश किया। एसीजेएम विकास गजराज ने दोनो पक्षों को सुनने के पश्चात आरोपी राजेन्द्र कुमार पारीक को दोषी मानते हुए दो साल के कारावास एवं साढ़े तीन लाख रूपये प्रतिकर के रूप में परिवादी को भुगतान करने के आदेश दिये। परिवादी की ओर से एड. विनोद सोनी एवं एड. स्वप्निल सोनी ने पैरवी की।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 10:30:21Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन- जिला स्तरीय रोजगार मेला, 8 हजार से ज्यादा जॉब लेकर आई राजस्थान समेत गुजरात ओर एमपी की 25 कंपनियां, बेटियों समेत कई युवाओं को हाथों हाथ मिले जॉब लेटर
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन की ओर से आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में आयोजित रोजगार मेले में राजस्थान समेत गुजरात ओर एमपी की 25 से ज्यादा कंपनिया 8 हजार रोजगार लेकर आई। आवेदन के बाद कई युवतियों और युवाओं को हाथों हाथ जॉब लेटर दिए गए। जॉब लेटर पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बॉडी- जिला रोजगार मेले में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, सभापति अमृत कलासुआ समेत कई अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रोजगार मेले में राजस्थान समेत गुजरात ओर मध्यप्रदेश की प्राइवेट कंपनिया नौकरी लेकर आई। अध्यापक की पोस्ट के लिए एक एजुकेशन सेंटर दिल्ली से भी नौकरी लेकर आई । इसमें 8वी पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, बीएड, बीएससी, एमबीए, सीए की योग्यता की कई नौकरियों की जानकारी दी है। युवाओं ने अपनी योग्यता अनुसार मौके पर ही फॉर्म लेकर आवेदन किया। कई कंपनियों ने हाथों हाथ इनका इंटरव्यू करते हुए जॉब लेटर भी ऑफर किया। इसके बाद कलेक्टर समेत अतिथियों ने उन्हें हाथों हाथ जॉब लेंटर भी दिए। इसमें सबसे ज्यादा बेटियां थी, जिन्हें जॉब दिया गया है। वही कई कंपनियों ने आवेदन लेने के बाद उनका बाद मे सलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी। जॉब लेटर मिलने के बाद कई बेटियां और युवा खुश नजर आए। सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा ने कहा कि सरकार को युवाओं को सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों का वायदा किया था। आज कई कम्पनियां नौकरियां लेकर आई है और युवाओं का सलेक्शन हो रहा है। जिससे युवा रोजगार की ओर बढ़ रहे है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि गुजरात ओर एमपी की कंपनियों में भी हमारे यहां के युवाओं को नौकरियों मिल रही है | इस मौके पर रोजगार पाने वाले युवाओं ने राज्य सरकार का आभार जताया |
बाईट-1 शंकर डेचा विधायक सागवाडा
बाईट-2 अंकित कुमार सिंह कलेक्टर
बाईट-3 कोमल पाटीदार नियुक्ति पाने वाली युवा
बाईट-4 गायत्री मीणा नियुक्ति पाने वाली युवा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowAug 01, 2025 10:27:37Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा जिले का कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन आज शुक्रवार को जिलाधिकारी बाढ़ से संबंधित अधिकारियों के टीम के साथ बाढ़ क्षेत्र बहुवन मदार माझा पहुंच कर बंधे और बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से होने वाले क्षति फसल आदि का निरीक्षण कर ले और शासन से अनुमन्य सुविधाओं को प्रदान किया जाए,जिलाधिकारी बाढ़ खंड के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और कहा बाढ़ से पहले सारी तैयारी पूरी कर ली जाय जिससे किसी तरह की क्षति न होने पाए,जिलाधिकारी ने कहा घाघरा नदी उफान पर है
3
Report
New Delhi, Delhi:
भूतपूर्व सांसद- श्री महाबल मिश्रा जी का जन्मदिन उनके प्रशंसकों ने बहुत धूम धाम से मनाया!! पूर्वांचल के सबसे चहेते चेहरे में से एक हैं महाबल मिश्रा जी, हर साल की तरह इस बार भी पार्टीलाइन से ऊपर उठकर दिल्लीवासीयों ने उनका जन्मदिन मनाया । उनका व्यक्तित्व किसी भी सांसद और नेता से ऊपर है दिल्ली के परिवेश में देखा जाए तो ।
1
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय विकास खंड के किसान यूरिया डीएपी खाद के लिए किसान परेशान है सुबह से ही किसान खाद के लिए एग्रो केंद्र के सामने लगे हुए है लेकिन इसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है साधन सहकारी समिति भटवारी दिघिया साधन सहकारी समिति पर खाद के लिए किसान पहुँचे लेकिन समिति पर सचिव के नहीं आने से किसानों को समिति से खाद नहीं मिल पाया है खाद के लिए किसान दर दर फटक रहे है लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है एक ट्रक खाद ही आने से किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है
1
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 01, 2025 10:20:52Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁର କଳାକାର ସଂଗୀତ ମାଧ୍ୟମ ମହାନ ଗାୟକ ମହମ୍ମଦ ରଫି ଙ୍କୁ ଦେଲେ ଶ୍ରଦ୍ଧାଞ୍ଜଳି |
3
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 01, 2025 10:20:26Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में डीलरों का धरना, बकाया कमीशन समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।
बोकारो जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन ने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के तहत अपनी लंबित मांगों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सौंपा। एसोशिएशन के प्रतिनिधि हरिनंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य के डीलर वर्षों से नियमपूर्वक खाद्यान्न वितरण कर रहे हैं, फिर भी उन्हें उनके कार्यों का कमीशन समय पर नहीं मिल रहा है।
डीलरों ने आरोप लगाया कि NFSA के तहत मार्च 2023 से अगस्त 2025 तक का कमीशन अब तक लंबित है। इसके साथ ही, ग्रीन कार्ड योजना के अंतर्गत वितरित चावल, दाल, चना और नमक की राशि 18 माह से अधिक समय से बकाया है।
ज्ञापन में 10 प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें कोरोनाकाल की बकाया राशि, नोमिनी को लाइसेंस ट्रांसफर, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन में शोषण बंद करने, पेपरलेस प्रणाली लागू करने, e-KYC की जिम्मेदारी लाभार्थियों पर डालने, Smart PDS के क्रियान्वयन से पहले उसकी खामियों को दूर करने, और सभी दुकानों में 4G E-POS मशीन भेजने की मांग शामिल हैं।
डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। धरना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई गई।
बाइट-- हरिनंदन प्रसाद सिंह जिला अध्यक्ष
0
Report
RZRajnish zee
FollowAug 01, 2025 10:20:20Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor बिहार निर्वाचन विभाग कार्यालय पटना में साढ़े चार बजे सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित है,राज्यस्तरीय इस बैठक एसआईआर के प्रारूप को लेकर चर्चा होगी,जिलों में बैठक करके जिलाधिकारी ने बीएलओ और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि को प्रारूप उपलब्ध कराया है, शनिवार से दावा आपत्ति को लेकर विशेष शिविर लगाया जाना है,निर्वाचन विभाग मुख्यालय से एसआईआर को लेकर जानकारी दे रहे हैं जी मीडिया संवाददाता रजनीश
वॉक थ्रू
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 01, 2025 10:20:14Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने पकड़ा भारी मात्रा में कैश
- दो युवकों से बैग में 29.33 लाख कैश बरामद
- हिरासत में लिए गए जौनपुर और प्रयागराज निवासी दो युवक
- आरोपी युवक कैश लेकर जा रहे थे प्रयागराज
- युवकों के पास कैश के ससंबंध में नहीं मिले दस्तावेज
- इन्कमटैक्स विभाग को कैश और आरोपी किये गए हैंडओवर
- डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रीज पर आरपीफ जीआरपी को मिली सफलता.
Byte : प्रदीप रावत, इंस्पेक्टर, आरपीएफ, डीडीयू जंक्शन.
0
Report
SMSarfaraj Musa
FollowAug 01, 2025 10:20:07Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - राज्यातल्या मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थ्यांचे थेट कृष्णा नदी काठावरून बेमुदत उपोषण सुरू..
अँकर - नोकरीमध्ये कायम करा,या मागणीसाठी राज्यातल्या मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजनेच्या कर्मचाऱ्यांनी थेट सांगलीतल्या कृष्णा नदीच्या काठावर बेमुदत उपोषण सुरू केले आहे.राज्यातल्या वेगवेगळ्या जिल्ह्यातील हजारो प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी हे सांगलीत दाखल झाले असून कृष्णा नदीच्या काठावर आता तुकाराम बाबा महाराजांच्या नेतृत्वाखाली बेमुदत उपोषण सुरू करण्यात आला आहे,राज्य सरकारकडून कायमस्वरूपी करण्याची घोषणा करण्यात आली,मात्र सरकारकडून आता गुंजाळ करण्यात आल्याचा आरोप करण्यात आला आहे,तर सरकारच्या या धोरणामुळे दीड लाख कर्मचारी बेरोजगार होणार असून कर्मचाऱ्यांच्या न्याय हक्काच्या मागणीसाठी कृष्णामाईच्या काठावरून बेमुदत उपोषण सुरू करण्यात आले असून जोपर्यंत सरकार मागण्या मान्य करत नाही तोपर्यंत उष्ण काठावरून हटणार नाही अशी भूमिका घेण्यात आली आहे.
बाईट - तुकाराम बाबा महाराज - पश्चिम महाराष्ट्र प्रमुख - मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण संघटना.
बाईट - अर्चना कुंडेकर - प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी - चंद्रपूर.
बाईट - अमिया देसाई - प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी - सांगली.
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 01, 2025 10:19:36Dholpur, Rajasthan:
निभी, धौलपुर:
निभी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी.टी. को ज्ञापन सौंपकर उर्मिला सागर बांध से पानी की निकासी की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से बांध का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है, जिसके कारण उनकी कृषि भूमि और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। लगातार फसलें बर्बाद होने से ग्रामीणों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
1
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 01, 2025 10:19:30Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में चार बच्चो की माँ दूसरे समुदाय के युवक के संग फरार हुई , पति से बोली जहर खा लो पति ने खाया जहर , मौत से पहले बताया दर्द
हरदोई के शाहाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 20 साल की शादी और चार बच्चों की जिम्मेदारी उठाने वाला एक मजदूर पति, पत्नी की बेवफाई और बेरुखी से इस कदर टूट गया कि जहर खाकर अपनी जान दे दी। दरअसल मृतक की पत्नी मोहल्ले में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक हाकिम के साथ चली गयी। मरने से पहले अस्पताल में मजदूर पति ने जहर खाने की वजह बताई वही उसकी बेटी ने भी सच्चाई की पुष्टि की ,मामले में दूसरे समुदाय का युवक होने के बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचकर दोनों को जेल भेजने की मांग की है ,फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।
Vo--शाहाबाद के मोहल्ला हाथा का रहने वाला सर्वेश मेहनत-मजदूरी करके अपने चार बच्चों का पेट पाल रहा था। कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी मोहल्ले के हाकिम के साथ चली गयी थी उसके बाद सर्वेश अपनी पत्नी को इस बात पर वापस ले आया था की वो अब युवक से कोई संबंध नहीं रखेगी लेकिन कुछ समय बाद दोनों में फिर बात होने लगी तीन दिन पूर्व सर्वेश ने जब अपनी पत्नी को फिर उस युवक से बात करते हुए पकड़ा तो दोनों के बीच कलह हुई उसके बाद बुधवार को उसकी पत्नी जो चार बच्चों की माँ और 20 साल से उसके साथ थी उसको छोड़कर मोहल्ले के ही युवक हाकिम के साथ दूसरी बार घर छोड़कर चली गई। जब सर्वेश ने पत्नी से फोन पर पूछा "तुम फिर चली गई?" तो पत्नी ने जवाब दिया "जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पत्नी के इस ताने ने सर्वेश को अंदर से तोड़ दिया उसने जहर खा लिया। गंभीर हालत के बाद उसकी बेटी और दूसरे लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेज दिया गया जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मरने से पहले उसने अपनी पूरी बात डॉक्टरों और पुलिस को बताई।वही सर्वेश की बेटी ने भी कहा कि मम्मी दूसरी बार उसी आदमी के साथ भागी है और पापा से बोली खा लो मर जाओ तभी पापा ने जहर खा लिया। फिलहाल घर का अकेला कमाने वाला शख्स अब इस दुनिया में नहीं रहा। सर्वेश की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट -- मृतक की बेटी
बाइट -- अनुज मिश्रा सीओ शाहाबाद हरदोई
4
Report
SMSarfaraj Musa
FollowAug 01, 2025 10:19:24Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - राज्यातल्या मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थ्यांचे थेट कृष्णा नदी काठावरून बेमुदत उपोषण सुरू..
अँकर - नोकरीमध्ये कायम करा,या मागणीसाठी राज्यातल्या मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजनेच्या कर्मचाऱ्यांनी थेट सांगलीतल्या कृष्णा नदीच्या काठावर बेमुदत उपोषण सुरू केले आहे.राज्यातल्या वेगवेगळ्या जिल्ह्यातील हजारो प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी हे सांगलीत दाखल झाले असून कृष्णा नदीच्या काठावर आता तुकाराम बाबा महाराजांच्या नेतृत्वाखाली बेमुदत उपोषण सुरू करण्यात आला आहे,राज्य सरकारकडून कायमस्वरूपी करण्याची घोषणा करण्यात आली,मात्र सरकारकडून आता गुंजाळ करण्यात आल्याचा आरोप करण्यात आला आहे,तर सरकारच्या या धोरणामुळे दीड लाख कर्मचारी बेरोजगार होणार असून कर्मचाऱ्यांच्या न्याय हक्काच्या मागणीसाठी कृष्णामाईच्या काठावरून बेमुदत उपोषण सुरू करण्यात आले असून जोपर्यंत सरकार मागण्या मान्य करत नाही तोपर्यंत उष्ण काठावरून हटणार नाही अशी भूमिका घेण्यात आली आहे.
बाईट - तुकाराम बाबा महाराज - पश्चिम महाराष्ट्र प्रमुख - मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण संघटना.
बाईट - अर्चना कुंडेकर - प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी - चंद्रपूर.
बाईट - अमिया देसाई - प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी - सांगली.
2
Report