Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826001

सावन की पहली सोमवारी: शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!

NMNitesh Mishra
Jul 14, 2025 07:01:30
Dhanbad, Jharkhand
एंकर --- सावन महीने की पहली सोमवारी पर जिलेभर में शिवभक्ति का उल्लास देखते ही बना. सुबह से ही श्रद्धालु शिवालयों में उमड़ पड़े और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की.श्रद्धालुओं ने दूध, दही, गंगाजल, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर अपने आराध्य को प्रसन्न किया और परिवार की सुख-समृद्धि एवं मनोवांछित फल की कामना की.शहर के प्रमुख मंदिरों अलखडीहा धाम, भुइफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, त्रिमूर्ति मंदिर, सर्वेश्वरी आश्रम, सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं.हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से मंदिर परिसर और आस-पास का वातावरण भक्तिमय बना रहा.अलखडीहा धाम मंदिर में प्रथम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमड़ी .शहर के बलियापुर , घनुवाडीह , तीसरा , लोदना ,आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु परिवार सहित पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से लाउडस्पीकर से लगातार उद्घोषणा की जा रही थी. त्रिमूर्ति मंदिर बिनोद नगर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिवगुरु की पूजा भी की गई तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कई इलाकों के शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. भक्त श्रद्धा एवं संयम के साथ अपनी बारी की प्रतीक्षा कर भगवान शिव का अभिषेक करते दिखे.पवित्र सावन मास की पहली सोमवारी पर शिवभक्ति की इस अद्भुत छटा ने धनबाद को आध्यात्मिक रंगों में रंग दिया. बाइट --- महिला श्रद्धालु बाइट --- पुजारी बाइट ---कमिटी सदस्य
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top