Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002

MP विधानसभा में नई कमेटी की पहली बैठक: क्या बदलेंगे नियम?

DDDeepak Dwivedi
Jul 14, 2025 07:08:27
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल MP विधानसभा में हुई लोकसभा की नई कमेटी की पहली बैठक मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक 7 राज्यों के स्पीकर बैठक में हुए शामिल बैठक में विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने पर हुआ मंथन मप्र को पहली बार ऐसी केंद्रीय कमेटी की अध्यक्षता का मिला मौका समिति की सिफारिशों के आधार पर राज्यों में लागू होंगी नई व्यवस्थाएं बैठक में राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी, उत्तर प्रदेश के सतीश महाना, पश्चिम बंगाल के विमन बैनर्जी, सिक्किम के मिग्मा नोरबू शेरपा, हिमाचल प्रदेश के कुलदीप सिंह पठानिया और ओडिशा की स्पीकर सूरमा हुए शामिल... साथ ही विभिन्न विधानसभाओं के प्रमुख सचिव एवं सचिव भी बैठक रहे मौजूद विधानसभा में बैठक से पहले सभी स्पीकर ने पौधारोपण भी किया बैठक के बाद उज्जैन दौरे पर जाएंगे सभी स्पीकर *विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का उद्बोधन* आज यह प्रथम बैठक भोपाल में संपन्न हो रही है एमपी के सभी लोगों की तरफ से आप सभी का बैठक में स्वागत है हम सभी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि लोकतंत्र की इस भूमि में संसद की महत्वपूर्ण भूमिका है संसद या विधानसभा के सत्रों में जितनी सूक्ष्म निगरानी की जरूरत होती है वो करना संभव नहीं इसलिए पूर्वजों ने समितियों को बनाने का काम किया बजट जैसा महत्वपूर्ण काम भी समितियों के मत से होता है इसलिए विधानसभा में भी समितियों की प्रणाली है वो ठीक तरह से कम करती है विधानसभा में विचार विमर्श करने के लिए अलग अलग समितियां हैं जो करणी कार्य हैं जिनमें और गति की आवश्यकता है या कोई महत्वपूर्ण काम है, प्रश्नों के अपूर्ण उत्तर है वो विभिन्न समितियां देखती है लेकिन समय समय पर जैसे जैसे देश की आबादी बढ़ रही है उसी प्रकार से संसद और विधानसभा में काम भी बढ़ रहा है तो कार्यों में और दक्षता आ सके उसके लिए यह समिति बनाई गई है इस मामले में समय समय पर विचार विमर्श होता रहे...और काम पूरा होता रहे, गुणवत्ता के अनुसार यह काम होते रहे, उसपर यह समिति कामकरेगी अगर हमें कोई जरूरत लगती है हम राज्य सरकार के ध्यान में लाए यही धर्म है... आज प्रारंभिक बैठक है...आने वाले समय में यह निरंतर होती रहेगी बैठक में आने वाले सभी सुझावों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे...ताकि उसका क्रियान्वयन हो सके... स्पीच - नरेन्द्र सिंह तोमर, विधान सभा अध्यक्ष एमपी
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top