Back
स्रीनगर में भाईचारे का पर्व: सिख-मुस्लिम एकता का अद्भुत उदाहरण!
SBShowket Beigh
Aug 09, 2025 11:04:13
Dabi Pora,
Raksha Bandhan Celebrated with Sikh–Muslim Unity in Srinagar
Srinagar witnessed a heartwarming display of communal harmony as Sikh and Muslim families came together to celebrate Raksha Bandhan. The festival, traditionally marking the bond between brothers and sisters, turned into a beautiful example of Hindu–Muslim–Sikh brotherhood in the Valley.
muslim sisters tied rakhis to their Muslim brothers, exchanging prayers and sweets, while elders blessed the younger generation with wishes for peace and prosperity. such gestures reflect Kashmir’s age-old tradition of unity and love that transcends religious boundar8ies.
Community leaders present at the event emphasized that such celebrations strengthen social bonds and send a powerful message of harmony to the rest of the countryAll Party Sikh Coordination Committee (APSCC) chairman Jagmohan Singh Raina said that Raksha Bandhan should be celebrated as a festival of unity and brotherhood among all communities, not just as a ritual between brothers and sisters.
He emphasized that in Jammu and Kashmir, such occasions are an opportunity to strengthen Hindu–Muslim–Sikh bonds and promote peace. He also noted that festivals like Raksha Bandhan carry a message of mutual care, trust, and harmony, which is especially important in the current times.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RBRAMESH BALI
FollowAug 10, 2025 08:18:19Poonch, :
एंकर: पवित्र छड़ी मुबारक यात्रा श्री बूढ़ा अमरनाथ से श्री दशनामी अखाड़ा पुंछ लोटने साथ ही बूढ़ा अमरनाथ जी की यात्रा हुई सम्पन्न ,,,
वीओ: भगवान भोलेनाथ और देवी पार्वती का स्वरूप पवित्र चांदी की छड़ी मुबारक श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर से राजगुरु 1008 स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती महाराज की अगवाई में पुंछ नगर स्थित श्री दशनामी अखाड़ा पहुंचने के साथ ही एक महीने से जारी श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा सम्पन्न हो गई।आज सुबह तड़के विशेष पूजन के उपरांत पवित्र छड़ी मुबारक को श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर मंडी से पुंछ के लिए रवाना किया गया। जैसे ही छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़ा मंदिर के बाहर पहुंची जहां पर पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर/ सलामी देने के उपरांत छड़ी की आरती उतारने के साथ ही छड़ी मुबारक को अगले एक वर्ष तक के लिए दशनामी अखाड़ा मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
बाईट : राजगुरु 1008 स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती महाराज
2
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
पैदल 45 यात्रियों का जत्था हुआ रामदेवरा के लिए रवाना,ग्राम पंचायत केलु खेड़ा के ग्राम खुरचनिया से हुआ रवाना,45 यात्रियों में करीब 10 महिला भी शामिल, ग्राम पंचायत के प्रशासक विजय सिंह ने सभी पैदल यात्रियों को तिलक लगाकर ओर माला पहनाकर यात्रियों को सहयोग राशि और श्री फल भेंट किए, और समस्त ग्रामीणों द्वारा बैंड बाजे के साथ धूमधाम से रवाना किया, यह यात्री सांवरिया सेठ होते हुए 15 दिन में पहुंचेंगे रामदेवरा, भादवा बीज को लेंगे बाबा रामदेव की आरती इस दौरान समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
4
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 10, 2025 08:16:41Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में भाई के घर राखी बांधने आई बहन की हुई मौत,
राखी बांधने के बाद अचानक बहन की तबियत बिगड़ी,
आनन फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया,
चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित किया,
महिला की मौत से परिजनों में मचा हड़कंप,
भाई के घर पर आए बहन की मौत से गांव में छाया महातम, बहन की मौत से खुशियां महातम में बदली,
जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम भदेख की घटना
1
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 10, 2025 08:16:33Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Anchor - बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के केवटन पुरवा गांव में शुक्रवार की शाम अपने घर में खेल रहे एक 12 साल के किशोर को एक सर्प ने डस लिया। जिससे इसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन पहले किशोर को झाड़ फूंक कराने ले गए। लेकिन जब किशोर की हालत गंभीर हो गई। तो फिर उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को घटना की जानकारी दी गई तो पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक का नाम सूरज था। इसके एक परिजन जगपत ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि यह घर में खेल रहा था। तभी एक सर्प ने इसे डस लिया था जिससे इसकी मौत हो गई है।
बाइट - जगपत (मृतक का चाचा)
3
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 10, 2025 08:16:03Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन-नंदगांव मार्ग पर दुर्घटना में घायल की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन
मथुरा, - गोवर्धन-नंदगांव कोकिलावन मार्ग पर स्थित कृष्णा कॉलेज के सामने बीते गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल बाबू लाल की मौत हो गई। इस हादसे में पुलिस उप-निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) कुंजन चौधरी की कार की टक्कर से बाबू लाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर कुंजन चौधरी स्वयं गाड़ी चला रही थीं और कार काफी तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी एक पेड़ पर चढ़ गई। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल बाबू लाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। उनका कहना है कि पुलिस ने एफआईआर से सब-इंस्पेक्टर कुंजन चौधरी का नाम हटाकर, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस अनुचित कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने कोकिलावन पुलिस चौकी का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
ग्रामीणों की मांग है कि पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को न्याय मिले। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। हालांकि, ग्रामीण अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन जारी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
2
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 10, 2025 08:15:36Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड चौक के पास सरेराह मारपीट का मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कार सवार कुछ युवक किसी बात को लेकर बाइक सवार युवकों से भिड़ गए और बीच सड़क पर रोककर उनकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोग तमाशा देखते खड़े रहे, जबकि कुछ ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार सवार युवक लात-घूंसों से हमला कर रहे हैं और बाइक सवार खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मारपीट में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है......
3
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 10, 2025 08:15:07Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार गली नंबर 2 में किराए के मकान में रह रहे पवन श्रीवास पर बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, मकान में 40 से 50 लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे, इसी बीच हिंदू संगठन के राम सिंह और उनके एक साथी को सूचना मिली कि यहां धर्मांतरण की गतिविधि चल रही है। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.....
4
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा के ऐतिहासिक कजली मेले की 844वीं वर्षगांठ में निकलेगी भव्य शोभायात्रा । शोभायात्रा में शामिल होकर महोबा की समृद्ध विरासत का हिस्सा बनें आइए इस यादगार पल के साक्षी बनें!
अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार,
नगर पालिका परिषद महोबा।
5
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
पैदल 45 यात्रियों का जत्था हुआ रामदेवरा के लिए रवाना,ग्राम पंचायत कालूखेड़ा के ग्राम खुरचनिया से हुआ रवाना,45 यात्रियों में करीब 10 महिला भी शामिल, ग्राम पंचायत के प्रशासक विजय सिंह ने सभी पैदल यात्रियों को तिलक लगाकर यात्रियों को सहयोग राशि और श्री फल भेंट किए, और समस्त ग्रामीणों द्वारा बैंड बाजे के साथ धूमधाम से रवाना किया, यह यात्री सांवरिया सेठ होते हुए 15 दिन में पहुंचेंगे रामदेवरा, भादवा बीज को लेंगे बाबा रामदेव की आरती इस दौरान समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
7
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 10, 2025 08:04:09Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव में मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक की लोगों ने जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मिडिया नहीं करता। बताया जा रहा है कि युवक पर मवेशी चोरी करने का आरोप था। जब लोगों ने उसे पकड़ा, तो उसकी जमकर पिटाई कर दी हालांकि इस दौरान युवक खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ। बहरहाल जख्मी युवक को सीएचसी आलमनगर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल युवक को भागलपुर रेफर कर दिया है। वहीं इस संबंध में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है। विडिओ फुटेज के आधार पर जो लोग दोषी पाए जाएँगे उन पर कार्रवाई अवश्य हीं की जाएगी।
3
Report
RSRahul shukla
FollowAug 10, 2025 08:03:21Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर
तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर,
जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,
ट्रक लेकर भाग रहा ट्रक ड्राइवर कार को टक्कर मारते हुए भागते समय ट्रक सड़क किनारे पलटी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल,
जामों पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को लिया हिरासत में,
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के हारीमऊ के पास का है मामला,
6
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 10, 2025 08:02:54Kurukshetra, Haryana:
स्वदेशी जागरण मंच और समस्त व्यापारी संगठन कुरुक्षेत्र द्वारा विदेशी कंपनीयो के खिलाफ मोहन नगर कुरूक्षेत्र पर किया प्रदर्शन,अमेरिका के राष्ट्रपति का फूंका पुतला,कहा- स्वदेशी अपनाओ विदेशी कंपनियों का करो बहिष्कार
कुरूक्षेत्र:- स्वदेशी जागरण मंच और समस्त व्यापारी संगठन कुरुक्षेत्र द्वारा विदेशी कंपनियों के खिलाफ आज मोहन नगर कुरूक्षेत्र पर प्रदर्शन किया गया। और जमकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका गया है। पूर्व चैयरमैन प्रवीण चौधरी,डॉ अजय जांगड़ा और डॉ अंकेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में आज के समय में विदेशी कंपनियां हर घर तक पहुंच चुकी हैं। और इसी की वजह से विदेशी व्यापार को बहुत ज्यादा यहां पर बढ़ावा मिला है। और जिन देशों की कंपनी आज भारत में अपना मुनाफा कमा रही है वही देश हमारे दुश्मन देश की मदद करता है और भारत में आतंकी गतिविधियां करता है। उन्होंने कहा कि वह सभी से इस प्रदर्शन के माध्यम से आवाहन कर रहे हैं कि विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करें और स्वदेशी कंपनिया को अपनाए। ताकि भारत की कंपनियां को ज्यादा मुनाफा होगा और वही पैसा भारत के काम आएगा।
बाईट;-पूर्व चैयरमैन प्रवीण चौधरी
बाईट:- डॉ अजय जांगड़ा
बाईट:- डॉ अंकेश्वर
6
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 10, 2025 08:02:47Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग : आरोप - ऑनलाइन मंगाया पनीर निकला मांस
एंकर : उन्नाव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां के रहने वाले एक युवक ने आरोप लगाया है कि एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन ऐप के माध्यम से पनीर मंगाया था। जब पार्सल घर में आया तो खोल कर देखा तो उसमें मांस के टुकड़े निकले। आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने डीएम उन्नाव और पुलिस से रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत की है।
विओ: उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के धीरज सिंह जो स्वयं को एक शिव मंदिर का सेवादार बताते हैं आरोप लगाया है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमैटो के माध्यम से उन्नाव शहर स्थित अल हबीब रेस्टोरेंट से कढ़ाईपनीर,रोटी और चावल आर्डर किया था, खाने के लिए ही जैसे है पार्सल आया भोजन परोसा गया तो घर के सदस्यों ने उसमें मांस के टुकड़े की आशंका व्यक्ति की। इसकी शिकायत हमने अल हबीब रेस्टोरेंट में की तो अभद्रता भी की गई। फिलहाल धीरज सिंह ने बताया कि उसने डीएम उन्नाव और पुलिस से शिकायत की है। इस बारे में जब रेस्टोरेंट प्रबंधन से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार की प्रक्रिया देने से इनकार कर दिया।
Wkt: ज्ञानेंद्र प्रताप रेस्टोरेंट के सामने से
2
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 10, 2025 08:02:39Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एकदिवसीय पाली दौरे पर है जहां अपने निज निवास पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तो वही भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जांचा, वही भाजपा कार्यालय के चल रहे निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए, इस दौरान रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को सरकार द्वारा दी गई सौगात पर भी कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को भी हमेशा समक्ष रखती है तथा उन्हें उनके अधिकार से कभी वंचित नहीं करती, तो वही भाजपा कार्यालय के आसपास पसरी गंदगी और डंपिंग यार्ड को निश्चित स्थान पर बनाए जाने के भी निर्देश दिए, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पाली जिले के विकास को लेकर सरकार कटिबद्ध है तथा प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए गतिशील रहेगी ।
बाईट
मदन राठौड़
3
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 10, 2025 08:02:30Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद के देवगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर,
एनिकट में डूबने से तीन जनों की मौत
दादी और दो पोतों की मौत,
पोतों के नहाने के दौरान फिसला पैर,
पोतों को बचाने गई दादी की भी डूबने से हुई मौत
मंडावर ढाक का चौड़ा की है घटना,
घटना की सूचना पर देवगढ़ थानाधिकारी अनिल बिश्नोई जाप्ते के साथ पहुंचे मौके पर,
देवगढ़ थाना पुलिस ने तीनों शवों को रखवाया मोर्चरी में,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
6
Report