Back
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने बिस्किट एजेंसी में की दो लाख की लूट!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में देर शाम बेखौफ अपराधियों ने बिस्किट एजेंसी में हथियार के बल पर की लुटपाट,गन पॉइंट पर मैनेजर समेत अन्य कर्मी को कब्जे में लेकर दो लाख रुपए लूटा,दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल,मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ हो चुके है और लगातार आपराधिक बरदात को अंजाम दे रहे है और आज देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने शहर के प्रमुख कारोबारी के बिस्किट एजेंसी पर पहुंच कर मैनेजर समेत अन्य कर्मी को गन पॉइंट पर बंधक बना कर दो लाख रूपये लूट लिया और सभी कर्मियों को दुकान शटर गिराकर अंदर बंद कर फरार हो गया.सभी अपराधी हेलमेट और नकाब लागए हुए था.मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है.घटना नगर थाना क्षेत्र के अंडी गोला स्थित अनमोल RS बिस्कुट एजेंसी की की है.
बताया जा रहा है नगर थाना क्षेत्र के अंडी गोला स्थित बिस्किट एजेंसी के सभी कर्मी एजेंसी का हिसाब किताब कर दुकान को बंद करने जा रहे थे तभी दो बाइक पर हथियार से चार अपराधी पहुचे और दुकान के अंदर घुस गए और गन पॉइंट पर मैनेजर समेत अन्य कर्मी को कब्जे में लेकर दो लाख नगद और मोबाईल फोन लूट लिया.लूट की घटना को अंजाम देने पहुचे अपराधियों ने मैनेजर समेत सभी कर्मी को दुकान का शटर गिरा कर दुकान के अंदर बंद कर फरार हो गया. मैंनेजर सुशील कुमार ने बताया की सभी अपराधी हेलमेट और नकाब लागए हुए था और दुकान के अंदर घुसते ही सभी को बंधक बना कर लूटपाट किया और भाग गए.
मौके पर पहुंची नगर SDPO 1 सीमा कुमारी ने बताया की चार अपराधकर्मी एजेंसी में घुस कर लूटपाट करने की बात सामने आई है और घटना का जाँच किया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बाईट - सीमा कुमारी, SDPO, नगर 1
बाईट - सुशील कुमार, मैंनेजर,अनमोल RS बिस्कुट एजेंसी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement