दमोह में बेख़ौफ़ बाइक चोरों ने मचाई खलबली, CCTV में कैद!
MDMahendra Dubey
Aug 30, 2025 01:45:30
Damoh, Madhya Pradesh
बेख़ौफ़ बाइक चोर, मरीज के तीमारदार की बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए दो चोर..
एंकर/ दमोह में लगातार सामने आ रही बाइक चोरी की वारदातें अब चिंता का कारण बनती जा रही हैं। एक बार फिर एक बाइक चोरी की घटना ने लोगो की टेंशन बड़ा दी हैं। मामला दमोह के स्टेशन चौराहा इलाके का है यहां प्रसिद्ध बुधवानी अस्पताल में राकेश दुबे नाम के शख्स अपने मरीज को एडमिट किये थे और अस्पताल के बाजू वाली गली में उन्होंने अपनी बाइक पार्क की और निश्चिन्त होकर अपने मरीज के पास थे, कुछ देर बाद जब वो बाइक के पास पहुंचे तो बाइक गायब थी, बाइक गायब होने के बाद हड़कम्प मच गया और जब यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पाया कि दो बदमाश चोर बेख़ौफ़ होकर बाइक के पास गए कुछ देर बाइक के पास खड़े होकर बात करते रहे और जब उन्हें लगा कि बाइक ले जाने में कोई दिक्कत नही तो एक चोर ने बाइक का लॉक तोड़ा गाड़ी को स्टार्ट किया और दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पीड़ित राकेश दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरो की तलाश कर रही है।
13
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में बीस सूत्री अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बीच खूब चली बहस,प्रधानाध्यापक ने खुले रूप से कहा कलेक्टर साहब को भी स्कूल में घुसने के पहले परमिशन लेकर आना पड़ेगा,अब इस तीखी बहस का वीडियो हो रहा है वायरल
Anchor - प्रखंड स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 20 सूत्री समिति का गठन किया था, ताकि समिति के सदस्य निगरानी रख सकें,लेकिन अब खुद समिति और स्कूल प्रशासन के बीच टकराव का मुजफ्फरपुर से एक मामला सामने आया है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय भलूई खान का बताया जा रहा है.वीडियो में 20 सूत्री अध्यक्ष मनी रोशन सिंह और स्कूल के प्रधानाध्यापक सूरज कुमार के बीच तीखी नोकझोंक होती दिख रही है.
बताया जा रहा है कि 20 सूत्री अध्यक्ष मनी रोशन सिंह को विद्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी.इसके बाद वे अपने सदस्यों के साथ जांच करने स्कूल पहुंचें,लेकिन प्रधानाध्यापक सूरज कुमार आगबबूला हो गए और स्कूल में घुसने की अनुमति मांगने लगे.इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि “डीएम साहब भी मेरे परमिशन के बिना विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकते.”
इस पर 20 सूत्री अध्यक्ष मनी रोशन सिंह ने स्कूल व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.उन्होंने आरोप लगाया कि
अंडे की ट्रे तो स्कूल में रखी रहती है लेकिन बच्चों को अंडा उपलब्ध नहीं कराया जाता है. उन्होने कहा कि रसोइयों ने जानकारी दी है कि बच्चों को प्रतिदिन सिर्फ एक ही तरह का भोजन दिया जाता है, जबकि मेनू के अनुसार रोजाना अलग-अलग भोजन देना अनिवार्य है.
बाइट – मनी रोशन सिंह,20 सूत्री अध्यक्ष
*इनपुट - मणितोष कुमार*
सूरजपुर जिला न्यायालय ने किशोरी से दुष्कर्म के मामले में दोषी शैलेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत में उस पर 65000 का जुर्माना भी लगाया है, जुर्माने की राशि अदा न करने पर उसे तीन माह का अतिरिक्त कर आवास भुगतना होगा।
एडीजीसी क्राइम चवनपाल भाटी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में 23 मार्च 2022 की रात आरोपी शैलेश ने 16 वर्षीय पीड़िता को उसकी बहन के साथ अपने कमरे में बुलाया और उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया ।पीड़िता की बहन को नींद आने पर उसे घर भेज दिया। नशीले पदार्थ के कारण पीड़िता बेहोश हो गई, इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में पीड़िता की माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने चार्ट शीट दायर की। चवनपाल भाटी ने बताया कि इस मामले में चिकित्सा साक्ष्य काफी अहम साबित हुए, वहीं फॉरेंसिक साइंस लैब रिपोर्ट में पीड़िता के कपड़ों पर पुरुष डीएनए की उपस्थिति पाई गई है हालांकि जब इस मामले की सुनवाई हो रही थी तो पीड़िता के माता और पिता ने अपने बयान भी बदल दिए और उन्होंने कहा कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ में कुछ नहीं किया है लेकिन उसके बावजूद भी चिकित्सा साक्ष्य व अन्य रिपोर्ट के आधार पर पास्को एक्ट के जज विजय कुमार हिमांशु ने शैलेश को दोषी माना और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
गाजियाबाद वेव सिटी इलाके में रिश्तों की मिठास चाय की तरह होनी चाहिए, लेकिन यहां मामला उल्टा पड़ गया। गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की मुंहबहस इतनी गरम हो गई कि सीधे खौलती चाय ही उड़ने लगी। शिकायतकर्ता सौरभ सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी ने बहस के दौरान उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
सौरभ का कहना है कि पत्नी ने गुस्से में गैस पर रखे खौलते चाय से भरे ससपेन को उठाकर सीधा उनके ऊपर उड़ेल दिया। नतीजा – चेहरा जला, सिर सूजा, नाक से खून निकला और हाथ से सीना तक छाले ही छाले। मानो वैवाहिक जीवन की “गर्माहट” सीधे शरीर पर उतर आई हो।
पति का आरोप यहीं खत्म नहीं हुआ। तहरीर के मुताबिक पत्नी घर छोड़ते वक्त 1 लाख 44 हजार रुपये कैश भी अलमारी से समेट ले गईं। सौरभ ने पुलिस से साफ कहा कि अब वह पत्नी से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते।
एसीपी स्तर तक पहुंचे इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच की जाएगी।
गर्म चाय से छिड़ी यह लड़ाई अब पुलिस की फाइलों तक जा पहुंची है। अब देखना होगा कि अदालत और कानून इस "उबलते रिश्ते" को ठंडा कर पाते हैं या नहीं।
एंकर।जबलपुर की वीरांगना रानी दुर्गावती फ्लाईओवर में लगातार स्टंट और अन्य मामलों के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस के द्वारा एक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कि लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।गौरतलब है कि फ्लाईओवर पर लगातार युवाओं के द्वारा स्टंट के मामले और री बनाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही थी जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए फ्लाईओवर पर बीती रात चेकिंग अभियान चलाया और ऐसे लोगों को जो कि वहां पर रील बना रहे थे यति स्टंट करने की कोशिश कर रहे थे उन पर चालानी कार्रवाई की गई।मदन महल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फ्लावर का निरीक्षण कर लोगों को समझाइस भी दी। मदन महल थाना प्रभारी का कहना है कि रात में फ्लाईओवर का लगातार निरीक्षण जारी रहेगा साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि यह फ्लाई ओवर उनकी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए है ना कि स्टंट करने और रियल बनाने के लिए
बाइट संगीता सिंह मदनमहल थाना प्रभारी
एंकर – कोरबा जिले के ग्राम गोढ़ी स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय में जब कुछ मरिज अपना चेकअप करा रहे थे उसी
समय औषधालय में एक कोबरा घुस कर कमरे के बीचों बीच फन फैला कर बैठ गया। जिसे देख औषधालय स्टाफ सहित मरीजों में हड़कंप मच गया। मरीजों सहित स्टॉफ कि सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तत्काल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेहा घृतलहरें ने इसकी जानकारी स्नैक रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया।
सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी ग्राम गोढ़ी पहुंचे, फिर सावधानी पूर्वक कोबरा का रेस्क्यु किया तब जाकर सभी कि जान में जान आई। कुछ देर बाद जितेंद्र सारथी ने नाग को उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया।
बाइट - डॉ नेहा घृतलहरे, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
Ganderbal, Aug 30: The 17th Annual Gangbal Yatra, popularly known as the “Kailash of Kashmir” pilgrimage, was today flagged off by Divisional Commissioner Kashmir, Shri Anusheel Garg, at Naranag In District Ganderbal. Deputy Commissioner Ganderbal Jatin Kishore, CO 2 Assam Rifles, SSP Ganderbal, CO 118 Bn CRPF, and SDM Kangan were present on the occasion. The yatra began with the traditional Charri Pooja ceremony and will take devotees to the sacred Harmukh Gangbal Lake, located at an altitude of 14,500 feet in the North-East Harmukh Range. The administration has put in place all necessary security and logistical arrangements to ensure the smooth conduct of the pilgrimage. Byte1:Gangbal Yatri. Byte2:-Gangbal Yatri. Byte3:-Gangbal Yatri. Byte4:-Gangbal Yatri. Byte5:Gangbal Yatri.
NOTE : TAKE FEED FROM ZEE24 KALK VSAT
ब्रेक सूरत ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश
ऊपरी इलाकों से उकाई डेम में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है
उकाई डेम से 95 हजार क्यूसेक पानी तापी नदी में छोड़ा गया
उकाई डेम का जलस्तर 335.93 FT पर पहुँचा
कोज़वे ने अपनी खतरनाक सतह को पार किया
कोज़वे का जलस्तर 8.43 मीटर तक पहुँचा
कोज़वे से 1.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है
सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रेड अलर्ट घोषित
कलेक्टर द्वारा मछुआरों को तीन दिन तक समुद्र में न जाने का निर्देश
अधिकारियों को स्टैंडबाय पर रहने का आदेश
REPORTER CHETAN PATEL WKT
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद क्षेत्र के बामणी गांव में खारी बांध की नहर टूटने से घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों में आक्रोश
आसींद क्षेत्र में खारी बांध के लबालब होने के बाद छोड़े गए पानी से बामणी गांव में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण नहर की मरम्मत नहीं होने से नहर टूटने के बाद गांव के कई घरों, खेतों और स्कूल में पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द ही समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार सिंचाई विभाग से नहर की मरम्मत करवाने की मांग की थी, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। नतीजा यह हुआ कि खारी बांध के गेट खुलने के बाद नहर में पानी का बहाव तेज होते ही जगह-जगह से नहर टूट गई और पानी घरों में घुसने लगा। देखते ही देखते गांव के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव का सरकारी स्कूल भी पानी में डूब गया है, जिससे छात्रों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही खेतों में भी पानी भर जाने से फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
इस मामले में, जब सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नहर के गेट बंद कर दिए गए हैं और अब पानी नहीं आएगा
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
स्थानीय रिपोर्टर- शैलेंद्र गोयल,9982362222
9414380055
जिला रिपोर्टर- अभिजीत दवे 9829102621
नसीराबाद में एक करोड़ की लागत से 1000 वर्ग मीटर में बनेगा स्वतंत्रता स्मारक
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक छावनी नसीराबाद के भवानीखेड़ा मार्ग पर पुरातत्व विभाग द्वारा एक करोड रुपए की लागत से लगभग 1000 मीटर में स्वतंत्रता स्मारक बनाया जाएगा। पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट ओंकार सिंह लखावत शुक्रवार को नसीराबाद पहुंचे और उन्होंने उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव एवं तहसीलदार नानूराम यादव से स्वतंत्रता स्मारक के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। लखावत ने कहा कि देश की आजादी में नसीराबाद की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। मारवाड़ में अंग्रेजों के खिलाफ 1857 की क्रांति का शंखनाद नसीराबाद से ही हुआ था। उन्होंने उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव और तहसीलदार नानूराम यादव के साथ नसीराबाद के ब्यावर मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड के मुख्य द्वार के निकट लगभग 1000 वर्ग मीटर का कब्जा लिया और बताया कि इस स्थान पर लगभग एक करोड रुपए की लागत से स्वतंत्रता स्मारक तैयार किया जाएगा जो की नसीराबाद के लिए गौरव होगा।
बाईट- औकार सिंह लखावत अध्यक्ष पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार
जोधपुर
लूणी से बड़ी खबर
लूणी क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिंगोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरायों की ढाणी स्कूल का बरामद गिरने से बड़ा हादसा टला
सुबह से लगातार बारिश के बाद जर्जर हालात में हुआ हादसा
सूचना मिलने पर सरपंच मुशें खां व ग्रामीणजन हुए इकठ्ठा
घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है, घटना के वक्त बच्चे नहीं आए थे स्कूल, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था
ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर बिल्डिंग को लेकर प्रशासन को भी पहले से ही अवगत करवाया था।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान हर साल अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना करती हैं. इस बार भी उनके घर पर बप्पा विराजे. अब आज अर्पिता ने विघ्नहर्ता का विसर्जन किया जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ. इस दौरान सलमान खान भी ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे. वहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी पति जहीर इकबाल के साथ गणपति विसर्जन का हिस्सा बनीं.गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान ब्लू कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने नजर आए. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ढोल-नगाड़ों की बीट पर खूब डांस किया. वहीं लाल रंग का सूट पहने अर्पिता भी भाई का साथ देती नजर आईं.
FEED ON NATIONAL SERVER
ब्रेक सूरत ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश
ऊपरी इलाकों से उकाई डेम में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है
उकाई डेम से 95 हजार क्यूसेक पानी तापी नदी में छोड़ा गया
उकाई डेम का जलस्तर 335.93 FT पर पहुँचा
कोज़वे ने अपनी खतरनाक सतह को पार किया
कोज़वे का जलस्तर 8.43 मीटर तक पहुँचा
कोज़वे से 1.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है
सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रेड अलर्ट घोषित
कलेक्टर द्वारा मछुआरों को तीन दिन तक समुद्र में न जाने का निर्देश
अधिकारियों को स्टैंडबाय पर रहने का आदेश
REPORTER CHETAN PATEL WKT