Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400001

गणपति विसर्जन में परिवार संग झूमें सलमान खान, सोनाक्षी भी पति जहीर के साथ रहीं मौजूद

Aug 30, 2025 05:47:13
Mumbai, Maharashtra

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान हर साल अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना करती हैं. इस बार भी उनके घर पर बप्पा विराजे. अब आज अर्पिता ने विघ्नहर्ता का विसर्जन किया जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ. इस दौरान सलमान खान भी ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे. वहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी पति जहीर इकबाल के साथ गणपति विसर्जन का हिस्सा बनीं.गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान ब्लू कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने नजर आए. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ढोल-नगाड़ों की बीट पर खूब डांस किया. वहीं लाल रंग का सूट पहने अर्पिता भी भाई का साथ देती नजर आईं. 

 

 

 

 

 

 

 

 

  •  
  •  


 

13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 30, 2025 11:19:34
New Delhi, Delhi:

भारत और जापान के बीच रिश्तों की डोर अब और मज़बूत हो रही है। ‘मिशन जापान’ सिर्फ आर्थिक साझेदारी का प्रतीक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, तकनीकी और रणनीतिक सहयोग की नई उड़ान है। बदलते वैश्विक हालात में दोनों देशों का यह गठजोड़ एशिया में संतुलन और विकास की नई राहें खोल रहा है। हाई-टेक्नोलॉजी, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस के क्षेत्र में यह साझेदारी आने वाले समय में महत्वपूर्ण साबित होगी। ‘जपथ’ यानी जापान-पथ, भारत और जापान की दोस्ती को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प है।

1
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 30, 2025 11:19:12
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने मुंबई दौरे पर लाल बाग और बांद्रा समेत अंधेरी के मोंगरेश्वर गणपति पंडाल में बप्पा का दर्शन लिया इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी साथ में मौजूद थे .
1
comment0
Report
AMAbhishek Malviy
Aug 30, 2025 11:19:02
Noida, Uttar Pradesh:
Gurugram ( Haryana) : Smriti Irani (BJP) on Derogatory remarks against PM Modi and his mother at an INDIA bloc event/ Amit Shah’s head must be chopped off and put on the table’: TMC MP Mahua Moitra
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 30, 2025 11:18:58
Sikar, Rajasthan:
सीकर पशुपालकों ने भेड़- बकरी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की एसपी से लगाई गुहार पशुपालक बोले पिछले 10 सालों में हजारों भेड़-बकरियां हुई है चोरी, विशेष जांच टीम का गठन कर चोरी की घटनाओं का हो खुलासा एंकर.... सीकर जिले सहित आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ती भेड़- बकरी चोरी की घटनाओं से परेशान पशुपालक आज सीकर पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और विशेष जांच टीम का गठन करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने एसपी ऑफिस पहुंचे। पशुपालकों ने सीकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर पूर्व में हुई भेड़ बकरी चोरी मामलों का खुलासा करते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी रखी। पशुपालकों ने कहा कि पिछले दस साल में प्रदेश के अलग अलग जगह से करीब हजारों भेड़ बकरी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन फिर भी पुलिस ऐसी घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही। हाल ही में नीमकाथाना लोसल सहित आसपास के इलाके में भेड़ बकरी चोरी की घटनाएं हुई है, फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कई बार पशुपालक मंडी या रास्तों में ही चोरों को पकड़ लेते है और पुलिस को सुपुर्द करते है। इसके बाद भी पुलिस एक-दो दिन बाद आरोपियों को छोड़ देती है। जिसके चलते पशुपालक काफी परेशान हो चुके हैं। एसपी ऑफिस पहुंचे पशुपालक भंवर गुर्जर ने बताया कि सीकर सहित आसपास के इलाकों में भेड़ बकरियों की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। अब तक हजारों की संख्या में भेड़ बकरियां चोरी हो चुकी है। जिसके चलते पशुपालकों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पशुपालक भेड़ बकरियों से ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं पशुपालकों के लिए परेशानी का सबक बन गई है। उन्होंने सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत को ज्ञापन देकर भेड़ बकरियों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही विशेष जांच टीम का गठन कर मामलों का खुलासा करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे। बाइट - भंवर गुर्जर पीड़ित पशुपालक।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 30, 2025 11:18:48
Munger, Bihar:
करेली गांव से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का लगाया आरोप। घटनास्थल पर पुलिस और  ग्रामीणों के बीच हुई नोंक झोंक  मुंगेर : लडै़याटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करेली एवं नैका टोला के बीच पूर्व मुखिया अशोक कौड़ा के खेत में बने कुंआ में पीठ बल लापता लगभग  48 वर्षीय  धनेश्वर राय शव बरामद हुआ ,शव मिलने की सूचना पर लडै़याटांड़ थानाध्यक्ष बिभांशु शेखर भाष्करम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो आक्रोशित परिजनों से पुलिस की नोकझोंक  होने लगी।  जिसके बाद थानाध्यक्ष ने  ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला को शांत कराया ,और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया ।  दरअसल मामला यह है कि  करेली गांव निवासी चंडी राय के  48 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राय 25 अगस्त की रात्रि लगभग 7 बजे कैथवन गांव निवासी विनोद यादव के साथ धनेश्वर राय अपने घर पर खाना - पीना करने के बाद घर से गांव की ओर घूमने निकला था।धनेश्वर राय की पत्नी दयावंती देवी और परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन धनेश्वर राय का कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने परिजनों को बताया की  रात्रि में गांव के बाहर पुल पर दोनों बैठा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने  26 अगस्त के सुबह कैथवन गांव निवासी विनोद यादव घर पर पहुंच कर संबंध में पूछताछ की तो विनोद यादव ने बताया कि रात में ही तो वह आधे रास्ते से घर वापस लौटने की बात कह कर चला गया उसके बाद हम घर आ गए हमको नहीं पता कहां गया।  इसके बाद परिजनों ने   धनेश्वर राय की गुमशुदगी की रिपोर्ट लड़ैयाटांड़  थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। शनिवार की सुबह  मवेशी  चराने गए गांव के बच्चे पूर्व मुखिया अशोक कौड़ा के खेत में अवस्थित  कुएं से दुर्गंध आने लगा जब बच्चों ने झांककर कुएं में देखा तो कुएं में पीठ के बल शव पड़ा नजर आया तभी बच्चे शोर मचा कर गांव वालों को इकट्ठा किया और  ग्रामीण व परिजन  पहुंचे तो शव का कपड़ा देखकर पहचान की  वहीं मृतक की पत्नी दयावंती  देवी ने आरोप लगाया कि कैथवन गांव निवासी विनोद यादव ने पीट पीट का निर्माण हत्या कर दिया और शव को कुएं में फेंक दिया। मेरे पति को ढूंढने में पुलिस ने लापरवाही बरती अगर समय पर पुलिस मेरे पति को ढूंढ लेते तो मेरे पति आज हम लोगों के बीच जीवित रहते हैं। उन्होंने बताया की  मृतक मुंबई में मजदूरी का काम करता था और  आठ महीने बाद 15 अगस्त को मुंबई से  गांव आया था।  उसके दो पुत्र एक पुत्री है।   बाइट : दयावंती देवी मृतक की पत्नी  बाइट : पूजा कुमारी मृतक का पुत्री  बाइट : शैलेश कुमार मृतक का पुत्र  वही एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के करेली गांव से 25 अगस्त को एक व्यक्ति गायब की सूचना मिली थी वही 27 अगस्त को परिजनों ने थाने में पहुंचकर एक आवेदन दिया जंहा उन्होंने कहा की धनेश्वर राय को पड़ोस के गांव  के रहने वाले विनोद यादव ने उसे अपहरण कर गायब कर दिया गया ,वही आज पुलिस को सूचना मिली की  धनेश्वर राय का शव कुंआ में मिला है। जिसके बाद पुलिस और एफएसल की टीम मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया है। उन्होंने बताया की परिजनों से जिस व्यक्ति पर शक था उसे गिरफ्तार कर पूछ ताछ की जा रही है,अब मामला शांत है। एसपी ने कहा  जानकारी मिली की दोनों के बीच पुर्ब  में विवाद था और जिस दिन गायब धनेश्वर राय गायब हुआ था दोनों को साथ देखा गया था।   बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर 
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 30, 2025 11:18:36
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-PROTEST DATE:-30.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। लखीसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, पटना में हुए प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर कांग्रेस कार्यालय में घुसकर मारपीट की थी। इसी घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने शहीद द्वार के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी की और कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक परंपराओं को कुचलने का काम कर रही है।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की मां पर दिए गए बयान को बहाना बनाकर बीजेपी हिंसा की राजनीति कर रही है। उनका कहना था कि विरोध दर्ज कराना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन दफ्तर में घुसकर हमला करना शर्मनाक है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस मामले में जिम्मेदार बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई हो, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि बीजेपी की हिंसक राजनीति नहीं रुकी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बाइट- अमरेश कुमार अनीश, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 30, 2025 11:18:18
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: छपरा के चचरी पार करने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत, छपरा में चचरी पुल से गिरकर तीन बच्चे गहरे पानी के डूबे , डूबने से तीनों बच्चों की मौत, मामला भेल्दी थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव है जहां घर से समान खरीदने निकले तीन बच्चे सुखमही नदी पर रखे छोटे से चचरी पुल से गिर गए, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और आसपास के लोग दौड़े और बच्चों को काफी मशक्कत के बाद निकाला और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया , तीनों बच्चों में लग्नपुरा गांव के मंसूर अली के 13 वर्षीय पुत्र शगुफ्ता खातून और 12 वर्षीय नूर आलम के अलावा, नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री सायरो बानो है। जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, घटना के बाद गांव में मातम है, स्वजनों ने बताया कि सुखमाही पुल पर नदी बनाने के लिए संवेदक द्वारा छह माह से गड्ढा खोदकर और चचरी रख दिया गया है और निर्माण कार्य में शिथिलता है, यदि समय रहते काम पूर्ण हो गया होता या गड्ढे नहीं बनाए हुए होते तो शायद यह घटना नहीं होती। Byte - परिजन सिराज
0
comment0
Report
AMAbhishek Malviy
Aug 30, 2025 11:18:11
Noida, Uttar Pradesh:
Feed details:- * * * * *मंदिर के प्रांगण से भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के पास शरणार्थियों के साथ WKT/ बातचीत ( यह जगह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ज्यादातार लोगों ने पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर भेदभाव और प्रताड़ना की बात कही है) *बस्ती में घरों में जाकर लोगों से बातचीत है। घरों में मौजूद मंदिर- तस्वीरों/ शिवलिंग के भी visual है। * लोगों ने बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संतोष जताया है और उम्मीद की है कि कोर्ट का अंतिम फैसला भी उनके पक्ष में होगा। * * * * *नागरिकता हासिल करने के प्रमाण पत्र( Certificate of Naturalization)।उन लोगों से भी बातचीत दिल्ली के मजनू के टीला इलाके में रह रहे करीब एक हज़ार हिंदू शरणार्थियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश एक बड़ी राहत का सबब बनकर आया है ।सुप्रीम कोर्ट ने शरणार्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए फिलहाल उन्हें यहां से हटाए जाने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार और DDA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है मजनू के टीला इलाके में रहने वाले लोग दरअसल पाकिस्तान से आए हैं। पाकिस्तान में एक लंबे वक्त तक धार्मिक और सामाजिक प्रताड़ना झेलने के बाद यह लोग हिंदुस्तान आए और पिछले करीब 10-15 सालों से यही पर रह रहे हैं ।इनमें से कुछ लोगों ने भारतीय नागरिकता भी हासिल कर ली है। कुछ के आवेदन अभी पेंडिंग है। इनका कहना है कि पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर भेदभाव झेलना पड़ता था ।वहां उनकी बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी और इसी के चलते वह किसी कीमत पर अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते उनका कहना है कि सनातन धर्म को मानने के चलते उनका देश अब सिर्फ हिंदुस्तान है। अपना मुल्क, अपनी ज़मीन, अपने परिवार और सगे सम्बन्धी छोड़कर हिंदुस्तान पहुंचे इन तमाम हिंदू शरणार्थियों को भारत ने जीवन दान दिया, इनको शरण मिली। लेकिन पिछले कुछ वक्त से इन्हें अपना आशियाना खोने का खतरा मंडराने लगा ,जब डीडीए ने नोटिस चस्पा कर इन्हें यहां से हटाने के लिए कहा। इसके खिलाफ पहले हाई कोर्ट में अर्जी दायर की गई लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में रहना पर्यावरण मानकों के अनुकूल नहीं है। हाई कोर्ट से कोई राहत न मिलने के बाद इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया ।सुप्रीम कोर्ट में वकील विष्णु शंकर जैन पेश हुए। याचिका में दलील दी गई कि इतने लंबे वक्त से रह रहे इन शरणार्थियों को पहले DDA की ओर से कोई रहने की दूसरी जगह दी जानी चाहिए थी। अगर बिना इसके उन्हें जबरन हटाया जाता है तो यह उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। इसका मतलब यह कि फिलहाल के लिए इन शरणार्थियों को यहां से नहीं हटाया जाएगा। लेकिन कोर्ट आगे चलकर इस मामले में DDA और केंद्र सरकार का जवाब आने के बाद और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अंतिम फैसला लेगा rep arvind singh-
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 30, 2025 11:18:07
Patna, Bihar:
Patna *सिवान में तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला- इस पार्टी में रेपिस्ट भरे पडे है...इस पार्टी में भ्रष्टाचारी भरे पडे है,,,अपराधी भरे पडे है भाजपा और एनडीए में...अपराधियों के लिए नए कानून बनाए जाते है की अपराधी जेल से बाहर आ जाए...यही काम करेंगे वो लोग...देश की जनता इनके चरित्र को जानती है* तेजस्वी यादव के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया और कहा कि तेजस्वी जी ने बिल्कुल ठीक कहा है लंबी परिस्थित है भारतीय जनता पार्टी में जिन पर रेप जैसे गंभीर आरोप लगा है स्वाभाविक है कहीं ना कहीं इस प्रकार की स्थिति है जिस पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है.... बाइट : शिशिर कौडिल्य कांग्रेस प्रवक्ता..... भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि तेजस्वी यादव बौखला चुके हैं सत्ता के लालच में इस प्रकार का उल जुलूल बयान देने का काम कर रहे हैं बिहार की जनता सब देख रही है आपके माता पिता के शासनकाल में जनता ने देखने का काम किया है.. कितने हत्या की घटनाएँ होती थी आपके माता पिता के शासनकाल में जितने बलात्कार की घटना होती थी अपहरण का उद्योग चलता था आप हमारी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं बिहार में सुशासन वह क़ानून का राज है बिहार के 13 करोड़ जनता भली भाँति जानती है... बाइट+ पियूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता... जदयू ने कहा की राहुल गांधी जी की यात्रा से ऐसा प्रतीत होता है कि तेजस्वी यादव अति उत्साह में आ चुके हैं राजनैतिक अतीत व पृष्ठभूमि को भूलकर कुछ भी बयान देते हैं भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं अगर गूगल से पूछा जाए तो गूगल बिहार के राजनीतिक इतिहास को बेहतर तरीक़े से बता देगी...बिहार में कोई पार्टी अपराधियों को सम्पोषित किया अपराधियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया और राष्ट्रीय जनता दल है...तेजस्वी जी के माता पिता का शासनकाल तेजस्वी जी को माफ़ी तक माँगनी पड़ी... बाइट : अभिषेक झा jDU प्रवक्ता...
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 30, 2025 11:17:52
Kurukshetra, Haryana:
डेरा सचखंड ईशर सिंह गांव जुरासी के द्वारा पंजाब में भेजी गई राहत सामग्री,भाजपा नेत्री गीता शर्मा ने राहत सामग्री के ट्रैकों को हरी झंडी देकर किया रवाना कुरुक्षेत्र: डेरा सचखंड ईशर सिंह गांव जुरासी के द्वारा पंजाब में राहत सामग्री भेजी गई है। वही आज भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष एवं जिला कष्ट निवारण समिति की सदस्य गीता शर्मा ने राहत सामग्री के ट्रैकों को हरी झंडी देकर रवाना किया है। भाजपा नेत्री गीता शर्मा और बाबा मणि सिंह ने कहा कि पंजाब में कई इलाकों में बाढ़ आई हुई है। और बाढ़ की वजह से बहुत सारे पंजाब के इलाके जलमग्न हो गए हैं। और इस समय पंजाब के लोगों की सभी को मदद करनी चाहिए। और इसी कड़ी में डेरा सचखंड ईशर सिंह गांव जुरासी के द्वारा यह राहत सामग्री पंजाब में भेजी गई है। और वह और लोगों से अपील करते है कि इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग ले। बाईट:- भाजपा नेत्री गीता शर्मा बाईट:- बाबा मणि सिंह
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 30, 2025 11:17:42
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी आदित्यनाथ सेक्टर 81 कंपनी पहुंचे, राफे एम फाइबर कंपनी की नोएडा यूनिट का करेंगे लोकार्पण, कंपनी हाईटेक ड्रोन, एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एरोस्पेस सिस्टम करती है डेवलप, कंपनी के निर्मित ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हाईटेक ड्रोन हुए थे इस्तेमाल
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 30, 2025 11:17:34
Kurukshetra, Haryana:
अंबाला में रोडवेज कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में कुरुक्षेत्र बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने जताया रोष, जमकर की नारबेजी, सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग, सरकार को बड़े आंदोलन की दी चेतावनी कुरुक्षेत्र: बीते दिनों अंबाला में रोडवेज कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई थी। जिसका वीडियो सभी जगह वायरल भी हुआ था। वहीं कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में आज कुरुक्षेत्र बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने रोष जताया है। और जमकर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। वहीं कर्मचारियों ने सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।और सरकार को बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी एकता यूनियन के प्रधान गगनदीप सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज कर्मचारियों के साथ पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन सरकार व प्रशासन ने कोई भी सख्त कानूनी कार्यवाही उन मामलों में भी नहीं की है। और अब एक और मामला अंबाला में हुआ है। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन ने इस मामले में कोई भी सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं की तो वह बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। पीड़ित चालक कृष्ण कुमार और परिचालक जयदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि अगली गाड़ी के एकदम ब्रेक लगाने की वजह से उनको भी मजबूरी में सड़क के बीचों-बीच ब्रेक लगाने पड़े थे। और जिसकी वजह से दूसरे पक्ष की गाड़ी मामूली सी क्षतिग्रस्त हो गई थी और इसी की वजह से उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की है। उन्होंने कहा कि वह सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं। बाईट:-हरियाणा रोडवेज कर्मचारी एकता यूनियन के प्रधान गगनदीप सिंह ढिल्लों बाईट:-पीड़ित चालक कृष्ण कुमार बाईट:- परिचालक जयदेव
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 30, 2025 11:17:25
Bhiwani, Haryana:
बाइट : ईश्वर-सत्यपाल (मनीषा का शव देखने वाले) सबसे पहले मनीषा का शव देखने वाले ईश्वर-सत्यपाल से पहली बार बात वहां कुत्तों का झुंड मंडरा रहा था, हमने सोचा भेड़-बकरी के बच्चे को नोंच रहे हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत का सच अभी सामने नहीं आया है। CBI को सौंपे जाने के बावजूद अभी जांच आगे नहीं बढ़ रही है। इस बीच गांव सिंघानी के ईश्वर और सत्यपाल से पहली बार बातचीत की। यही वो दो लोग हैं, जिन्होंने 13 अगस्त को सबसे पहले ग्वार के खेत में मनीषा का शव देखा है। ये खेत गांव के पवन का है। पवन के खेतों में सांझी ईश्वर बोले- उस दिन मैं सुबह करीब 6 बजे खेत में गया। वहां कोने पर कुत्तों का झुंड देखा। गुर्राते कुत्ते देख डर गया और करीब आधा किलोमीटर दूर भाग गया। मुझे लगा खेतों में किसी ने भेड़ या बकरी का मरा हुआ बच्चा (मेमना) डाल दिया होगा, उसी को कुत्ते नोंच रहे होंगे। तभी भेड़-बकरी चराने वाला सत्यपाल वहां आ गया। मैंने उसे ताना दिया-बकरी का बच्चा म्हारे खेत में क्यों गेर दिया। फिर हम डंडा लेकर आगे बढ़े और कुत्तों को भगाया। तब देखा वहां शव पड़ा था। आसपास 7-8 कुत्ते थे। आपको बता दे कि यह मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ाती थी, उससे घटनास्थल करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर है। गांव सिंघानी से सिवानी की तरफ जाने वाले रास्ते पर करीब डेढ़-दो किलोमीटर चलने के बाद एक नहर आती है। उसके साथ-साथ कच्चा रास्ता जाता है। उस कच्चे रास्ते पर करीब 100 मीटर चलने के बाद वह वो खेत है, जहां पर मनीषा का शव पड़ा हुआ था। मनीषा का शव कच्चे रास्ते के पास ही खेत के एक कोने में पड़ा हुआ था। खेत के इस हिस्से में ग्वार की फसल काफी कम है। पेड़ों की छाया रहने की वजह से नीचे फसल कम पैदा होती है। सत्यपाल ने बताया कि उस रोज मैं सुबह करीब 6-साढ़े 6 बजे खेत में था। तभी एक व्यक्ति (ईश्वर) खेत में मिला और बोला-तूं म्हारे खेत में बकरी का बच्चा गिरा गया। मैंने कहा कि मैं तो नहीं गिराकर गया। ईश्वर के पीछे कुत्ते लगे तो वह चिल्लाया। उसे छुड़वाने के लिए गया तो कुत्ते दोनों के सामने हो गए। इसके बाद नीम का लठ (डंडा) तोड़ा। जिसके बाद कुत्ते हटाए। हम आगे आए तो गांव की एक बहू व लड़की जा रही थी। हमने उन्हें कहा था कि कुत्ते खा जाएंगे। इसी दौरान कुत्ते उनकी तरफ भी भागे। इसके बाद हम लठ लेकर भागे। आगे देखा तो डेडबॉडी पड़ी थी। इसके बाद हम वहां से उल्टे हो गए। सत्यपाल ने आगे बताया कि हमने कोई ध्यान नहीं दिया। शव दिखने के बाद हम उल्टे (लौट) हो लिए। खेत के सांझी (खेत का हिस्सेदार) को कहा कि तूं तेरे खेत के मालिक को फोन कर दे। मालिक ने सरपंच को कहा। सरपंच ने पुलिस के पास फोन कर दिया। अभी पुलिस इस केस को सुसाइड बता रही है। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में जहर के अंश मिले हैं। 13 अगस्त को जब मनीषा का शव मिला तो गर्दन पर गहरे घाव थे। यह लगभग कट ही चुकी थी। इसी आधार पर पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ दी थी। फॉरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एसपी से लेकर डीजीपी तक ने यही कहा कि संभवत किसी जानवर ने गर्दन व चेहरे के पास से नोंचा। चेहरे व गर्दन के पास से लार के सैंपल भी लिए थे, ताकि पता चल सके कि कौन सा जानवर हो सकता है। हालांकि इसकी जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Aug 30, 2025 11:17:18
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 3008ZDN_KTH_LIVE_SUICIDE_R नोट : सुसाइड का लाइव वीडियो ब्लर कर दें व नियमानुसार चलाएं कैथल में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, तीन लोगों पर लगाया आरोप, आत्महत्या का लाइव वीडियो वायरल एंकर : कैथल जिले के गांव मालखेड़ी निवासी विक्रम नामक युवक ने जहर पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृत्यु से पहले विक्रम ने अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कैथल के तीन लोगों पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। परिजनों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक माह से मानसिक तनाव में था विक्रम मृतक के छोटे भाई प्रदीप ने बताया कि विक्रम पिछले एक महीने से मानसिक रूप से परेशान था। वह परिवार को बता रहा था कि कुछ लोग उसे लगातार तंग कर रहे हैं। प्रदीप के अनुसार, वीडियो में विक्रम ने अपनी मौत के लिए तीनों आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है। परिवार में पत्नी और दो बच्चे प्रदीप ने बताया कि विक्रम की शादी हो चुकी थी और उसके परिवार में पत्नी, दो छोटे बच्चे, माता-पिता और वह स्वयं शामिल हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपियों की प्रताड़ना के कारण ही विक्रम ने यह कदम उठाया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शुरू की जांच सिविल लाइन थाना SHO सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है, और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और दोषियों को सजा देने की मांग की है। Byte सुरेश कुमार SHO थाना सिविल लाइन बाइट: प्रदीप कुमार मृतक का भाई
0
comment0
Report
AMAbhishek Malviy
Aug 30, 2025 11:16:52
Noida, Uttar Pradesh:
Tianjin (China) PM Narendra Modi arrives at Tianjin to attend SCO Summit/ visuals
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top