Back
संभल में बुलडोजर का खौफ: लोग खुद खाली कर रहे हैं अपने घर!
SSSUNIL SINGH
Jun 27, 2025 14:37:07
Sambhal, Uttar Pradesh
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट27/6/2025
OPEN PTC- संभल में बुलडोजर का डर इस कदर छाया हुआ है कि सरकारी जमीन पर बने वारिश नगर के लोग खुद ही घर-मकान खाली कर रहे हैं...
CLOSE PTC- हालांकि कुछ लोग अपने मकान के कागज दिखाते हुए प्रशासन से बेघर ना किए जाने की गुहार लगा रहे हैं
पीटीसी सुनील सिंह
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 28, 2025 03:19:06Karauli, Rajasthan:
स्वतंत्रता सेनानी चिरंजी लाल शर्मा की 36वी पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन,
करौली। स्वतंत्रता सेनानी चिरंजीलाल शर्मा की 36 वी पुण्यतिथि पर शिकारगंज स्थित खादी ग्राम सेवा मंडल परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वतंत्रता सेनानी के स्मारक स्थल पर रामधुनी, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पौधारोपण और संगोष्ठी का आयोजन हुआ। एएसपी गुमनाराम, एसडीएम प्रेमराज मीना, शर्मा के पुत्र सुरेश शर्मा सहित अन्य ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
3
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 28, 2025 03:18:22Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2807ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : छोटीसादड़ी पुलिस ने 33 लाख रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में बीते 4 महीने से फरार चल रहे एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में छोटीसादड़ी पुलिस ने 33 लाख रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में बीते 4 महीने से फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 4 महीने पहले 16 मार्च को छोटी सादड़ी थाना पुलिस की टीम गश्त करते हुए गाडरियावास गांव के निकट पहुंची तभी गांव की ओर से एक बाइक आई हुई दिखाई दी ।सामने पुलिस टीम को देखकर बाइक चालक ने तुरंत बाइक मोड़ी और भाग निकला। इस दौरान पीछे आ रही एक इको गाड़ी के चालक को भी उसने भागने का इशारा किया। जिस पर इको वाहन चालक भी अपणे वाहन को मोड़कर भगा ले गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर इको चालक एक स्थान पर गाड़ी को खड़ा कर भाग निकला।गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 222 किलो 870 ग्राम अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था जिसकी कीमत 33 लाख रुपए थी। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अफीम डोडा चूरा और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जप्त कर लिया। इस मामले में तभी से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर आज बाइक चालक गाडरियावास निवासी राकेश कुमावत को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब तस्कर राकेश कुमावत से पूछताछ में जुटी है।
0
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 28, 2025 03:18:16Chaibasa, Jharkhand:
सबसे बड़ी कामयाबी: नक्सलियों के आर्थिक जड़ पर झारखंड पुलिस का करारा प्रहार, जमीन के नीचे छिपाए 34.99 लाख नकद बरामद
ANCHOR READ:- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कराईकेला थाना क्षेत्र के नवादा के जंगली-पहाड़ी इलाके से 34 लाख 99 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
यह राशि नक्सलियों द्वारा अवैध रूप से वसूली गई लेवी की बताई जा रही है, जिसे जमीन के नीचे गुप्त रूप से छिपाकर रखा गया था। सूचना थी कि इस धनराशि का इस्तेमाल सुरंग बिछाने, हथियार खरीदने और विस्फोटक सामग्री जुटाने जैसे उग्रवादी गतिविधियों में किया जाना था।
गुप्त सूचना पर हुई थी कार्रवाई
चाईबासा पुलिस अधीक्षक को बीते 26 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा (माओवादी) संगठन के उग्रवादियों ने कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में बड़ी मात्रा में नकद छिपा रखी है। इसके बाद 27 जुलाई को पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम गठित कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अभियान की बड़ी सफलता
सर्च अभियान के दौरान नवादा के जंगली-पहाड़ी इलाके से जमीन के नीचे गुप्त रूप से छिपाकर रखे गए 34,99,000 रुपये नकद बरामद किए गए। यह अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक जब्ती मानी जा रही है, जिससे नक्सलियों के वित्तीय नेटवर्क को करारा झटका लगा है।
पहले भी बरामद हो चुके हैं आईईडी
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में इसी क्षेत्र में लगभग 80 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए गए थे, जिन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय किया गया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि माओवादी संगठन लगातार विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहा था।
सक्रिय हैं कई शीर्ष नक्सली नेता
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, माओवादी संगठन के शीर्ष नेता जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा समेत कई अन्य उग्रवादी दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्हें पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।
इस खास अभियान दल में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान मौजूद थे. झारखंड पुलिस का यह अभियान नक्सलियों के आर्थिक और साजो-सामान के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
BYTE:- राकेश रंजन - एसपी, पश्चिम सिंहभूम
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 28, 2025 03:17:57Varanasi, Uttar Pradesh:
सावन के तीसरे सोमवार को धर्मनगरी काशी में श्रद्धा और भक्ति का अदभुत नजारा देखने को मिल रहा है।देश प्रदेश से आए श्रद्धालु देर रात से लंबी कतार में लगकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर जलाभिषेक कर रहे है। पूरा मंदिर इलाका हर हर महादेव के जयकारे से गूंज रहा है।भक्त आज तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरूप का दर्शन पूजन कर रहे है।
वॉक थ्रू दिनेश मिश्रा वाराणसी
नोट-वॉक थ्रू टीवीयू 58 से vns_mandir_wkt_r से इंजस्ट किया गया है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 28, 2025 03:17:49Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड स्थित तेजपुर कस्बे में आस्था और भक्ति से ओतप्रोत द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा रूपारेल बांध स्थित पवित्र देवरी महादेव मंदिर से शुरू होकर तेजपुर के नर्मदा धाम पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुई। इस बार 25 भोले भक्तों ने कांवड़ उठाकर जयकारों के बीच पैदल यात्रा की। यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नर्मदा धाम पर मुख्य यजमान प्रकाश अमेटा व मधु के सान्निध्य में शिव अभिषेक और आरती की गई। समापन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। आयोजन में अनेक प्रमुख शिवभक्त शामिल रहे।
बाईट - प्रकाश आमेटा............ भक्त
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 28, 2025 03:17:41Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चितरी
हेडलाइन - नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ़्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही वारदात के प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को नाबालिग बाजार गई थी वहां पर मोरडी निवास आरोपी आशीष उसे मिला और नाबालिग को बहला फुसलाकर उसे भगा ले गया । वही आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 28, 2025 03:17:34Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन पिपलादा
हेडलाइन - पीपलादा में ब्लॉक स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पिपलादा गांव में पंचायत की ओर से ब्लॉक स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता बंशीलाल कटारा, एसडीएम सांवरमल, बीडीओ प्रवीण सिंह राव ने भाग लिया। इस दौरान अतिथियों ने आमजन ने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 28, 2025 03:17:21Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन धुवेड
हेडलाइन - राउमावि घुवेड में जर्जर कमरे चिंताजनक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल घुवेड के कई कमरे जर्जर हाल हैं । कमरों की छतों का प्लास्टर गिर रहा है, लोहे के सरिए बाहर निकल रहे है। दीवारों पर दरारें निकल आई है। इन जर्जर कमरों की वजह से हादसे का भय हमेशा बना रहता है। स्कूली विद्यार्थी इन्हीं कमरों में पढ़ने को मजबूर है। स्कूल प्रशासन की ओर से जर्जर कमरों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे लेकिन मरम्मत के लिए कोई बजट जारी नहीं किया गया है।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 28, 2025 03:17:12Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। अंता क्षेत्र में बारिश से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं, जिसके चलते बीती रात क्षेत्र के सौरखंड गांव के तालाब की पाल में कटाव शुरू हो गया जिसके चलते आसपास के खेतो में पानी भर गया। सूचना पर अंता थानाधिकारी व तहसीलदार ने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं निचले इलाकों में रह रहे एक दर्जन परिवारों को ऐहतियात के तौर पर गांव के सीनियर स्कूल में ठहराया गया। जहां पर लोगों के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की गई।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 28, 2025 03:17:04Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोटर प्रदीप सुथार
नाम विजय स्वामी
मो 9001606958
विधानसभा सूरतगढ़
लोकेशन सूरतगढ़
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) फ़्लैश न्यूज़
स्कूल खुलने से पहले स्कूलों के लगे ताले, 1LM पंचायत क्षेत्र के 6 विद्यालयों में एक साथ तालाबंदी, चक 2DO में इथेनॉल फैक्ट्री को हटाने की है मांग, 7 अप्रैल से ग्रामीण फैक्ट्री के आगे बैठे हैं धरने पर, वहीं 3 दिन पूर्व ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को दिया था अल्टीमेटम, सुनवाई नहीं होने के आक्रोशित होकर उठाया कदम.
@ Pradeepsuthar01
@ vijaysw80642610
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 28, 2025 03:16:55Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कलेक्टर ने जर्जर हाल एसबीपी कॉलेज का किया निरीक्षण
एंकर इंट्रो - झालावाड़ा में हुए हादसे के बाद डूंगरपुर जिला प्रशासन अब सतर्क हो गया है। इसी के तहत जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज के जर्जर भवनों का निरीक्षण किया। वही जर्जर भवनों को 3 दिन में डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। दरअसल जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज की कई विंग्स के भवन जर्जर है जिन्हें नकारा भी घोषित कर रखा है। कॉलेज विद्यार्थी कब से जर्जर भवनों को ध्वस्त कर नए भवन बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। इधर झालावाड़ हादसे के बाद प्रशासन जागा और जिला कलेक्टर ने कॉलेज का निरीक्षण करते हुए नकारा पड़े कमरे,जर्जर भवनों को तीन दिन मे डिसमेंटल कर ध्वस्त करने एवम टेंडर कर नये भवन निर्माण करने के निर्देश दिये।
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 28, 2025 03:16:41Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के चित्रकूट वन परिक्षेत्र के सरभंगा जंगल में एक रोमांचक नजारा देखने को मिला, जब दो बाघ एक साथ सड़क पर टहलते नजर आए। यह घटना सरभंगा रोड पर फॉरेस्ट नर्सरी के पास की है, जहां एक राहगीर ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में एक बाघ आगे और दूसरा पीछे चलता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने क्षेत्र में बाघों की मौजूदगी को फिर से सुर्खियों में ला दिया।वन विभाग के अनुसार, सरभंगा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक बाघों की मौजूदगी पहले भी कई बार पुष्टि की जा चुकी है। इस क्षेत्र को टाइगर रिजर्व के रूप में प्रस्तावित करने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे हैं।
0
Report
RSRandhir Singh
FollowJul 28, 2025 03:16:34Ghatshila, Jharkhand:
LOCATION:- GHATSHILA
REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH
एंकर वीओ:- घाटशिला के बहरागोड़ा स्थित प्रशिद्ध चित्रेस्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को विधायक समीर कुमार मोहंती ने किया एम्बुलेंस समर्पित।
झारखंड पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के त्रिवेणी संगम पर बसे चित्रेस्वर मंदिर में पवित्र सावन के महीने में जल चढ़ाने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने एक एम्बुलेंस समर्पित किया।
बहरागोड़ा के एनएच 49 के किनारे चित्रेस्वर मोर के पास विधायक समीर ने हरि झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना कर बहरागोड़ा वासियों को समर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि पवित्र सावन के महीने में हर रोज काफी संख्या में झारखंड, बंगाल और ओड़िसा के श्रद्धालु बाबा चित्रेस्वर पर जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं।इस दौरान कई श्रद्धालु गाहे बगाहे चोटिल ओर जख्मी हो जाते हैं या अचानक तबियत खराब हो जाता है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने एक एम्बुलेंस की जरूरत बताया था , जिसको लेकर एक एम्बुलेंस आज बहरागोड़ा की जनता को समर्पित किया।जिससे विषम परिस्थिति में कावरियों और जरूरत मन्द श्रद्धालुओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके।
विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा की वे बहरागोड़ा स्थित पवित्र चित्रेस्वर धाम को एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में जुटे हुए हैं और इस दिशा में कई योजनाओं को यहां पर पूरा भी किया गया है।
विधायक समीर मोहंती ने कहा कि चित्रेस्वर मंदिर को राजकीय मेला घोषित करने की अनुशंसा सरकार से की गयी है जिसे बहुत जल्द स्वीकृति मिल जाएगी और अगले साल से हर वर्ष यहां चित्रेस्वर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बाइट:-
01.समीर कुमार मोहंती,विधायक बहरागोड़ा।
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह, संवाददाता।
9939232111
9534338111
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 28, 2025 03:16:18Noida, Uttar Pradesh:
फेस-2 थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और दो शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना फेस-2 पुलिस टीम नया गांव तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाइक को तेजी से मोड़कर निम्मी विहार की ओर भागने लगे।
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने भागते हुए बाइक छोड़ दी और पैदल फरार होने लगे। खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान रोशन (25), पुत्र जीरेन, निवासी गुमला (झारखंड), वर्तमान निवासी भंगेल, थाना फेस-2 के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
कॉम्बिंग के दौरान दूसरे आरोपी धनंजय (20), निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। मौके से एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक भी मिली है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 28, 2025 03:16:07Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा में पुलिस और स्नैचर के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल
थाना-24 क्षेत्र में रविवार को पुलिस और एक स्नैचिंग करने वाले बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना तब हुई जब थाना-24 की पुलिस टीम सेक्टर-11 में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-56 की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा किया, जिसके दौरान वह असंतुलित होकर खंभे से टकरा गया और गिर पड़ा। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
घायल की पहचान आमिर उर्फ दानिश (36), पुत्र तुफैल अहमद, निवासी शहीद नगर, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद के रूप में हुई है। वह वर्तमान में पुरानी सीमापुरी, शाहदरा, दिल्ली में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस (.315 बोर), एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक और ₹50,500 नगद बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
0
Report