Back
सूरतगढ़ में स्कूलों पर ताले, ग्रामीणों का धरना जारी!
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 03:17:04
Sri Ganganagar, Rajasthan
जिला रिपोटर प्रदीप सुथार
नाम विजय स्वामी
मो 9001606958
विधानसभा सूरतगढ़
लोकेशन सूरतगढ़
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) फ़्लैश न्यूज़
स्कूल खुलने से पहले स्कूलों के लगे ताले, 1LM पंचायत क्षेत्र के 6 विद्यालयों में एक साथ तालाबंदी, चक 2DO में इथेनॉल फैक्ट्री को हटाने की है मांग, 7 अप्रैल से ग्रामीण फैक्ट्री के आगे बैठे हैं धरने पर, वहीं 3 दिन पूर्व ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को दिया था अल्टीमेटम, सुनवाई नहीं होने के आक्रोशित होकर उठाया कदम.
@ Pradeepsuthar01
@ vijaysw80642610
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAbhijeet Dave
FollowJul 28, 2025 09:03:40Ajmer, Rajasthan:
AJM-09
लोकेशन-पीसांगन,अजमेर
विधानसभा-नसीराबाद
जिला संवाददाता-अभिजीत जी दवे।
मोबाइल नंबर-9829102621
स्थानीय संवाददाता-ओमप्रकाश चौधरी।
मोबाइल नंबर-9461069323
Twitter-@opchoudhary1231
उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में शिवालयों में शिव भक्त कर रहे हैं नाथ का अभिषेक।
एंकर - शिव भक्तों के साथ देवराज इंद्र ने भी रिमझिम के रूप में बरस कर नाथ का जलाभिषेक कर कमाया पुण्य.........
एंकर - सावन के तीसरे सोमवार को अजमेर जिले के पीसांगन उपखंड मुख्यालय समेत देहात में पुष्कर सरोवर से कावड़िये कावड़ में सरोवर का पवित्र जल लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर देश प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना कर पुण्य कमा रहे है। शिव भक्तों के साथ देवराज इंद्र ने भी रिमझिम के रूप में बरस कर नाथ का जलाभिषेक कर पुण्य कमाया। पीसांगन कस्बे के फतेहपुरा रोड़ स्थित करणी माता मंदिर परिसर में माता करणी के सेवादार तो उपखंड के गोविंदगढ़ स्थित गौशाला में गौसेवक पुष्प वर्षा के साथ ही शिव भक्तों की सेवा चाकरी में तल्लीन हैं। शिव आराधना की कड़ी में पीसांगन कस्बे के तेलीवाड़ा मौहल्ला स्थित शिव मंदिर,गणगौरी चौक स्थित नरबदेश्वर महादेव मंदिर,पंचायत समिति के सामने स्थित शिव मंदिर,दरड़ा बास व विनायक जी की बावड़ी स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। वही उपखंड क्षेत्र के गोविंदगढ़,हनुवंतपुरा,फतेहपुरा,मेवाड़िया,सेठन,कालेसरा,केसरपुरा,बुधवाड़ा,नुरियावास,अखेपुरा,जसवंतपुरा,समरथपुरा,पिचोलिया समेत संपूर्ण देहात में शिवालयों में शिव भक्त भोले को रिझाने व प्रसन्न करने के लिए भोलेनाथ का सहस्त्र धारा एवं पुष्कर सरोवर से लाये पवित्र जल से अभिषेक कर रहे हैं।
0
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 28, 2025 09:03:29Muju, Jeonbuk State:
मनेंद्रगढ़ ब्रेक।स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे चिरमिरी जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को दूर करने का CMHO निर्देश दिया है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 28, 2025 09:03:17Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सफलता हासिल की है। सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल ने विशिष्ट सूचना के आधार पर 9 मील चौराहा, चित्तौड़गढ़-कपासन रोड पर एक तस्कर को पकड़ा और उसके पास से 1.900 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा। अफीम कपड़े के थैले में छिपाकर रखी गई थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 28, 2025 09:03:11Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- गरीबनाथ मंदिर के कांवरिया पथ पर सेवा दल कार्यकर्ताओ के बिच जम कर हुई मारपीट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Anchor - सावन की तीसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर कामवारियो के सेवा में लगे आम गोला मुख्य कांवरिया पथ पर सेवा में लगे विभिन्न सेवा दलों के युवकों के बीच आपस में जम कर मारपीट हो गई.यह घटना तब हुई,जब कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामूली सी बात को लेकर शुरू हुई बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और मारपीट के दौरान सेवा दल के युवक एक-दूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सियां, बाल्टी और अन्य बर्तन फेंकते देखे गए. इस घटना से कांवरिया पथ पर अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा.इस मामले में विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर कई वीडियो भी वायरल हो रहा हैं. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 28, 2025 09:03:02Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा के मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर बरवा टोली से गुमला के देवाकी धाम तक कांवड़ यात्रा निकाली गई। तीसरी सोमवारी के मौके पर निकाली गईं कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कांवड़ यात्रा कांवरिया संघ के द्वारा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के भ्रमण के बाद कांवड़ यात्रा गुमला जिला के घाघरा स्थित देवाकी धाम के लिए रवाना हो गई। जहां पहुंचकर भक्तों ने शिवालय पर जलार्पण किया। इस मौके पर शिव पार्वती चलंत झांकी, राधा कृष्ण की लीला को प्रस्तुत करने का काम किया गया। मौके पर एसडीओ अमित कुमार मौजूद रहे और भक्तों से मुखातिब होते हुए उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दी।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 28, 2025 09:02:46Jodhpur, Rajasthan:
नोट इसमें सलमान और कोर्ट चलाएं
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की बैंच में बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान,नीलम,तब्बू व सोनाली बेन्द्र को बरी करने के खिलाफ सरकार की ओर से पेश लीव टू अपील पर सुनवाई हुई। सरकार की ओर से कहा गया कि इसी मामले में सलमान खान से जुडी अपीले भी हाईकोर्ट में ट्रांसफर हो चुकी है ऐसे में सभी को एक साथ जोडकर ही सुनवाई की जाए। पिछली सुनवाई पर सलमान सहित सभी अपीलों पर एक साथ सुनवाई के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक ट्रायल कोर्ट से हाईकोर्ट में सलमान खान की अपीले सूचीबद्ध नही हो पाई। ऐसे में कोर्ट ने अगली सुनवाई पर सूचीबद्ध करने के निर्देश देते हुए 22 सितम्बर को सुनवाई मुकरर्र की है। दरअसल यह पूरा मामला सलमान खान व अन्य से जुडा हुआ है। बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार का मामला वर्ष 1998 में लूणी थाने में दर्ज किया गया। मामला 01 व 02 अक्टूबर 1998 को मध्य रात्रि में शिकार के आरोप में सलमान खान अभिनेता सैफ अली खान अभिनेत्री नीलम,सोनाली बेन्द्रे,तब्बू व दुष्यंतसिंह के खिलाफ था। जिसमें सलमान खान के खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम की धारा 9/51सलमान खान को छोडकर सभी सह आरोपी सैफअली खान,नीलम,तब्बू,सोनाली बेन्द्र व दुष्यन्त को 05 अप्रेल 2018 को बरी कर दिया गया था। सलमान खान को 05 अप्रेल 2018 को पांच साल की सजा के आदेश दिए गए थे। सजा के खिलाफ सलमान की ओर से जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर जिला अदालत में अपील पेश करते हुए जमानत पर रिहा हुए थे। जोधपुर की सीजेएम कोर्ट द्वारा सैफअली खान,नीलम,तब्बू,सोनाली बेन्द्र व दुष्यन्त को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में लीव टू अपील पेश की गई थी। जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई विचाराधीन है। इसी दोरान सलमान खान की ओर से पांच साल की सजा को चुनौती देने वाली अपील को हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए एक याचिका पेश की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट के आदेश से 21 मार्च 2022 को हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके साथ ही सलमान के खिलाफ भी सरकार की एक अपील जो कि ऑर्म्स एक्ट मामला लूणी थाने में 15 अक्टूबर 1998 को ऑर्म्स एक्ट में मुकदमा धारा 3/25 व 3/27 के तहत दर्ज था। उसमें सलमान खान को 18 जनवरी 2017 को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट से बरी किया था। सरकार की ओर से जिला जोधपुर में अपील विचाराधीन थी उसको भी हाईकोर्ट में 21 मार्च 2022 को एक आदेश से ट्रांसफर कर दिया गया था। राजस्थान हाईकोर्ट ने सभी अपीलों पर एक साथ सुनवाई के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक सलमान खान की अपील हाईकोर्ट में सूचीबद्ध नही हो पाई है। ऐसे में अगली सुनवाई सूचीबद्ध करते हुए 22 सितम्बर को सुनवाई रखी है।
बाइट महिपाल विश्नोई अधिवक्ता विश्नोई समाज
0
Report
NKNished Kumar
FollowJul 28, 2025 09:02:35Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
पटना के कई इलाके अभी जल मगन हो गया है , जीपीओ गोलंबर से कुछ दूरी पर स्थित न्यू मार्केट पूरा डूबा हुआ है , सभी दुकाने डूब गई है , दुकानों के अंदर तक पानी है …कपड़ा दुकानदारों का सामान बर्बाद हो रहा है …..गाली में घुटने से ज़्यादा पानी जमा है …..दुकानदारों का कहना है यही स्मार्ट सिटी है , नाव चलाने की स्थिति आ गई है , नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है , कोई कर्मी अभी तक नहीं आया जल निकासी के लिए ।
wt
बाइट : दुकानदार
बाइट : दुकानदार
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 28, 2025 09:02:30Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले में उपतहसील बहरावंडा कलां क्षेत्र की ग्राम पंचायत अक्षयगड के करीरा गांव में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन में छात्र-छात्राओं को बैठाकर पढ़ाई करवाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और मोके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समस्या समाधान की मांग की।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 28, 2025 09:01:59Nawada, Bihar:
जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण सद्भावना
चौक स्थित पावर सबस्टेशन में भारी जलजमाव से बिजली आपूर्ति ठप, कई इलाके के बिजली नहीं रहने से लोग परेशान, डीएम ने दिए त्वरित जलनिकासी का दिया निर्देश
नवादा जिले में हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण सद्भावना चौक स्थित डोभरा पर पुराने पावर सबस्टेशन परिसर में भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। तकनीकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबस्टेशन को अस्थायी रूप से बिजली सेवा बंद कर दी गई है। जिसके कारण कई इलाके में सुबह से बिजली ठप हो गई है।
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, विद्युत नवादा सदर द्वारा जानकारी दी गई कि पानी भर जाने के कारण उपकरणों की सुरक्षा के लिहाज से विद्युत आपूर्ति रोकी गई है, ताकि किसी संभावित दुर्घटना या नुकसान से बचा जा सके।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी नवादा रवि प्रकाश ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को मोटर पंप के माध्यम से शीघ्र जलनिकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
नगर परिषद की टीम द्वारा जलनिकासी का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जैसे ही पानी की निकासी पूरी होगी, बिजली आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
बाइट _जेईई बिजली विभाग नवादा
0
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 28, 2025 09:01:50Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
सड़क पर बैठा भारत का भविष्य
भूख और बेबसी की चीख
नवोदय के छात्रों का बगावती मूड
सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र
छात्रों ने हाईवे किया जाम
प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा
हाथरस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने कासगंज रोड पर हाईवे जाम कर दिया... छात्र विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर बैठ गए और भूख, गंदगी और लापरवाही के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया... छात्रों का कहना है कि उन्हें महीनों से खराब खाना, गंदा पानी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है... कई बार शिकायत की गई... लेकिन प्रशासन ने अनसुना कर दिया... जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने सड़कों पर उतरने का फैसला लिया... मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है... आला अधिकारी भी कैंपस में मौजूद हैं... और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिशें जारी है...
बाइट-- छात्र, जावहर नवोदय विद्यालय, अगसौली
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 28, 2025 09:01:44Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
जमीन बंटवारे को लेकर जमकर चले लाठीडंडे
तीन सगे भाइयों के बीच होना था जमीन का बटवारा
जमीन बंटवारे में एक भाई के ससुरालीजन भी पहुंचे मौके पर
आरोप ससुरालीजनो ने ही जमकर चलाई लाठियां
महिलाओं समेत अन्य लोग हुए घायल
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बिल्हौर थाना क्षेत्र के देवहा सराय गांव का मामला
0
Report
Baijal Tetariya, Bihar:
टेउसा मध्य विद्यालय (अतरी विधानसभा) में JDU के कार्यकर्ताओं ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर गहन समीक्षा बैठक की जहां बूथ अध्यक्ष और नेता भी मौजूद रहे
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 28, 2025 09:01:33Betul, Madhya Pradesh:
मुलताई में ताप्ती सरोवर हुआ ओवरफ्लो
सरोवर का पानी सूर्य मंदिर की सीढ़ियों से बहने लगा
सरोवर ओवरफ्लो होने के बाद मुलताई में आनंदोत्सव
स्थानीय लोग ओवरफ्लो में जलक्रीड़ा करने पहुंचे
ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होना शुभ माना जाता है
मान्यता है कि ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होना अच्छी बरसात और खुशहाली का सूचक
ताप्ती नदी के उद्गम स्थान मुलताई में स्थित है सरोवर
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 28, 2025 09:01:21Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB सीधी आजादी के बाद लंबे समय से इस देश में आम जनता की मूलभूत सुविधाएं सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता और विपक्ष में बैठे लोग लगातार अपना अपना काम कर रहे हैं लेकिन यह सभी मुद्दे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं बल्कि तेजी से बढ़ भी रहे हैं इस देश में विपक्ष की भूमिका का निर्वाह कर रही कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर जनता की समस्याओं को सत्ता तक पहुंचाने का काम कर रही है यह अलग बात है की सत्ता पर बैठे लोग विपक्ष के मांगों पर कितना काम कर पाते हैं चुनाव अभी काफी दूर है और विपक्ष में बैठी कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को गर्ने में लगी है 28 जुलाई को सीधी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की ज्ञान सिंह चौहान के नेतृत्व में आधा सैकड़ा कांग्रेसियों ने पहुंचकर जिला कलेक्ट्रेट परीक्षा में जनता की समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिले के एसडीएम नीलेश शर्मा को सौंप कर सभी मांगों को 45 दिवस में निराश्रित करने का अल्टीमेटम दिया है एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने जी मीडिया को ज्ञापन में सौंप गए मुद्दों की जानकारी दी और साफ-साफ कहा कि यदि इन सभी मांगों का निराकरण 45 दिवस में नहीं होगा तो कांग्रेस भारी जनशय लाभ के साथ सड़कों पर उतरेगी जिसकी जिम्मेदारी सत्ता में बैठे लोग और शासन प्रशासन की होगी
बाइट जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ज्ञान सिंह चौहान
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 28, 2025 09:00:11Durg, Chhattisgarh:
स्लग- धर्मांतरण
लोकेशन- दुर्ग
एंकर- दुर्ग रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को उस समय भारी हंगामा हो गया, जब छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण की आशंका को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। स्टेशन परिसर में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए विरोध जताया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और जीआरपी को मौके पर तैनात किया गया। जीआरपी पुलिस ने दो नन और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही।
विओ-1- दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो नन सिस्टर, एक युवक और तीन आदिवासी युवतियों को घेरकर रोक लिया। इनका आरोप था कि युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाया जा रहा था, जहां उनके धर्मांतरण की योजना थी। तीनों आदिवासी युवतियां नारायणपुर जिले के ग्राम ओरछा की निवासी बताई जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन लड़कियों की उम्र कम है और इनमें से कोई भी आठवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई नहीं की है। इसके साथ ही उनके माता-पिता को भी इस सफर की जानकारी नहीं थी।बजरंग दल ने आरोप लगाया कि जो युवक पकड़ा गया है, वह पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहा है और आदिवासी लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा चुका है। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार से मांग की कि राज्य में धर्म परिवर्तन के खिलाफ कठोर कानून तुरंत लागू किया जाए।
बाईट-1- रवि निगम, छत्तीसगढ़ बजरंग दल के पदाधिकारी
विओ-2- मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो नन, युवक और तीनों युवतियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। जीआरपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बजरंग दल की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई। प्रारंभिक जांच के बाद दो नन और युवक पर धारा 143 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल पुलिस तीनों युवतियों से भी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पूरा मामला गंभीर होने के कारण प्रशासन भी सतर्क हो गया है और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।
बाईट-2- राजकुमार बोर्चा , प्रभारी जीआरपी
0
Report