Back
डूंगरपुर में नाबालिग का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार!
ASAkhilesh Sharma
Jul 28, 2025 03:17:41
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चितरी
हेडलाइन - नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ़्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही वारदात के प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को नाबालिग बाजार गई थी वहां पर मोरडी निवास आरोपी आशीष उसे मिला और नाबालिग को बहला फुसलाकर उसे भगा ले गया । वही आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRupesh Kumar
FollowJul 28, 2025 09:01:33Betul, Madhya Pradesh:
मुलताई में ताप्ती सरोवर हुआ ओवरफ्लो
सरोवर का पानी सूर्य मंदिर की सीढ़ियों से बहने लगा
सरोवर ओवरफ्लो होने के बाद मुलताई में आनंदोत्सव
स्थानीय लोग ओवरफ्लो में जलक्रीड़ा करने पहुंचे
ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होना शुभ माना जाता है
मान्यता है कि ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होना अच्छी बरसात और खुशहाली का सूचक
ताप्ती नदी के उद्गम स्थान मुलताई में स्थित है सरोवर
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 28, 2025 09:01:21Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB सीधी आजादी के बाद लंबे समय से इस देश में आम जनता की मूलभूत सुविधाएं सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता और विपक्ष में बैठे लोग लगातार अपना अपना काम कर रहे हैं लेकिन यह सभी मुद्दे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं बल्कि तेजी से बढ़ भी रहे हैं इस देश में विपक्ष की भूमिका का निर्वाह कर रही कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर जनता की समस्याओं को सत्ता तक पहुंचाने का काम कर रही है यह अलग बात है की सत्ता पर बैठे लोग विपक्ष के मांगों पर कितना काम कर पाते हैं चुनाव अभी काफी दूर है और विपक्ष में बैठी कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को गर्ने में लगी है 28 जुलाई को सीधी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की ज्ञान सिंह चौहान के नेतृत्व में आधा सैकड़ा कांग्रेसियों ने पहुंचकर जिला कलेक्ट्रेट परीक्षा में जनता की समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिले के एसडीएम नीलेश शर्मा को सौंप कर सभी मांगों को 45 दिवस में निराश्रित करने का अल्टीमेटम दिया है एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने जी मीडिया को ज्ञापन में सौंप गए मुद्दों की जानकारी दी और साफ-साफ कहा कि यदि इन सभी मांगों का निराकरण 45 दिवस में नहीं होगा तो कांग्रेस भारी जनशय लाभ के साथ सड़कों पर उतरेगी जिसकी जिम्मेदारी सत्ता में बैठे लोग और शासन प्रशासन की होगी
बाइट जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ज्ञान सिंह चौहान
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 28, 2025 09:00:11Durg, Chhattisgarh:
स्लग- धर्मांतरण
लोकेशन- दुर्ग
एंकर- दुर्ग रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को उस समय भारी हंगामा हो गया, जब छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण की आशंका को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। स्टेशन परिसर में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए विरोध जताया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और जीआरपी को मौके पर तैनात किया गया। जीआरपी पुलिस ने दो नन और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही।
विओ-1- दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो नन सिस्टर, एक युवक और तीन आदिवासी युवतियों को घेरकर रोक लिया। इनका आरोप था कि युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाया जा रहा था, जहां उनके धर्मांतरण की योजना थी। तीनों आदिवासी युवतियां नारायणपुर जिले के ग्राम ओरछा की निवासी बताई जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन लड़कियों की उम्र कम है और इनमें से कोई भी आठवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई नहीं की है। इसके साथ ही उनके माता-पिता को भी इस सफर की जानकारी नहीं थी।बजरंग दल ने आरोप लगाया कि जो युवक पकड़ा गया है, वह पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहा है और आदिवासी लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा चुका है। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार से मांग की कि राज्य में धर्म परिवर्तन के खिलाफ कठोर कानून तुरंत लागू किया जाए।
बाईट-1- रवि निगम, छत्तीसगढ़ बजरंग दल के पदाधिकारी
विओ-2- मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो नन, युवक और तीनों युवतियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। जीआरपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बजरंग दल की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई। प्रारंभिक जांच के बाद दो नन और युवक पर धारा 143 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल पुलिस तीनों युवतियों से भी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पूरा मामला गंभीर होने के कारण प्रशासन भी सतर्क हो गया है और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।
बाईट-2- राजकुमार बोर्चा , प्रभारी जीआरपी
0
Report
New Delhi, Delhi:
मॉनसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन एक बार फिर प्रश्नकाल विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा। स्थगन से पहले लोक सभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि देश आपसे जानना चाहता है कि आप संसद क्यों नहीं चलाना चाहते
1
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 28, 2025 08:50:34Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
रायपुर में उरकुरा स्थित छोकरा नाला में बहा युवक.. उरकुरा से दिलीप निर्मलकर अपने भांजे गोविंद निर्मलकर के साथ गिरौद गांव आ रहे थे.. नाला पार कर करते वक्त बाइक समेत मामा दिलीप निर्मलकर बहा.. भांजे गोविंद निर्मलकर ने बचाने की कोशिश की लेकिन बहाव तेज होने दिलीप बाइक समेत बहा.. मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद.. खमतराई थाना क्षेत्र का मामला..
3
Report
ASArvind Singh
FollowJul 28, 2025 08:50:22Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला:-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-चौथ का बरवाड़ा
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:- बन्देडिया में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जर्जर स्कूल भवन पर जड़ा ताला – बच्चों की जान से खिलवाड़ पर उठे सवाल
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा तहसील के बन्देडिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय की खस्ताहाल इमारत को लेकर विद्यालय पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय की बिल्डिंग इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसमें बच्चों का पढ़ना खतरे से खाली नहीं है। छत से प्लास्टर गिरना, दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें और हर बारिश में टपकती छतें अब गांववालों के सब्र का बांध तोड़ चुकी हैं।ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा है कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता अब बर्दाश्त नहीं होगा। स्कूल प्रशासन, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी लापरवाही और अनदेखी के खिलाफ गांववालों ने एकमत होकर तालाबंदी का कदम उठाया।
खबर:- सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे, उनके साथ गांव के सरपंच भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। आश्वासन दिया गया कि जल्द ही विद्यालय के बच्चों के लिए वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था की जाएगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और जान का जोखिम भी न रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने अस्थाई रूप से ताला खोलने का निर्णय लिया।
बैकग्राउंड:- ग्रामीणों का कहना है कि ये सिर्फ एक चेतावनी है, यदि शीघ्र ही स्थाई समाधान नहीं किया गया तो वे फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
विजुअल अटैच।
Bait_ राधे श्याम मीणा( लाल टी-शर्ट )
Bait_ सीताराम ग्रामीण( सफेद शर्ट में)
Bait_ धर्म सिंह मीणा पोस्ट ग्रीन ब लाइनिंग टी-शर्ट में)
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 28, 2025 08:50:15Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के जेलाना गाँव में एक महिला ने अपने ही घर में साडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली | आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाने के हैड कांस्टेबल नारायणलाल ने बताया कि थाने पर फोन के जरिये सुचना मिली थी कि जेलाना गाँव में 42 वर्षीय सीता पाण्डोर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली है | सुचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहा घर के अंदर सीता का शव साडी से फंदे पर लटका हुआ था | पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारा और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | परिजनों ने बताया की घटना के समय सीता घर पर अकेली थी | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है |
बाईट- नारायणलाल हैड कांस्टेबल रामसागडा थाना डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 28, 2025 08:49:56Tonk, Rajasthan:
टोंक
बरोनी थाने इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास
बाथरूम में स्नान करने गई थी महिला
आरोपी ने गला दबा और बेहोश कर की छेड़छाड़ की घटना
पीड़ित महिला के पति ने बरोनी थाने में दी शिकायत
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
पीड़िता को मेडिकल के लिए लाया गया सआदत अस्पताल
पुलिस कर रही मामले की जांच
बाइट 01- एएसआई नूर मोहम्मद
बाइट 02-पीड़िता पति
7
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJul 28, 2025 08:49:36Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में अतिक्रमण वाली वन भूमि पर लगे सेब के पेड़ कटान पर उच्चतम न्यायालय ने फिलहाल रोक लगा दी है. इस मामले में हिमाचल उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को वन भूमि पर अवैध तरीके से लगाए गए सब के पेड़ों को काटने की आदेश दिए थे. उच्च न्यायालय के आदेशों पर प्रदेश सरकार ने जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में कार्रवाई की. वहीं, दूसरे चरण में जिला मंडी के करसोग में कार्रवाई की जानी थी. बागवान नेता संजय चौहान ने बताया कि हिमाचल उच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ शिमला के पूर्व उप-महापौर और पर्यावरणविद् टिकेंद्र पंवर की ओर से उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई थी. इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को सुनवाई करते हुए हिमाचल उच्च न्यायालय के आदेशों पर फ़िलहाल रोक लगा दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उच्चतम अदालत ने राज्य सरकार को वन भूमि लगे सेब बागानों को अपने कब्जे में लेकर सेब की फसल तोड़ने के आदेश दिए हैं.
VO—- बागवान नेता संजय चौहान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने हिमाचल उच्च न्यायालय के 2 जुलाई, 2025 के सेब के पेड़ काटने के आदेश पर रोक लगा दी है. शिमला शहर के पूर्व उप-महापौर टिकेंद्र पंवर ने उच्चतम न्यायालय ने याचिका दायर की थी. इस केस की पैरवी उच्चतम न्यायालय के वकील सुभाष चंद्रन ने की. बागवान नेता संजय चौहान ने इसे बड़ी राहत बताया है. चौहान ने कहा कि हिमाचल किसान सभा और सेब उत्पादक संघ 29 जुलाई को शिमला में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. उनकी मांग है कि राज्य सरकार किसानों की कब्जे वाली भूमि से बेदखली और घरों की तालाबंदी पर रोक लगाए.
Byte—- संजय चौहान, बागवान नेता
4
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 28, 2025 08:49:32Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में 2017 से रुकी होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू करने को लेकर निरसा माले विधायक अरुप चटर्जी ने सोमवार को धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन से मुलाकात की और बहाली प्रक्रिया जल शुरू करवाने की मांग की साथ ही चौकीदार के खाली पड़े 98 पदों पर भी बेरोजगार युवकों की बहाली की मांग उन्होंने उपायुक्त से की। वही मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि 2017 से लगातार अभ्यर्थी बहाली की मांग कर रहे हैं इससे पूर्व भी बहाली की प्रक्रिया हुई थी लेकिन विवादों के कारण रद्द हो गई सरकार की नीतिगत फैसला अक्सर विलंब से होता है लेकिन अब जब तमाम बहाली हो रही है तो चौकीदारों एवं होमगार्ड की बहाली भी जल्द से जल्द हो जाए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य तरह के जो मामलों में जवानों की कमी का सामना करना पड़ता है उससे निजात मिल सके और बेरोजगारों को भी रोजगार मुहैया हो सके।
बाइट -- अरुप चटर्जी निरसा विधायक
1
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 28, 2025 08:49:13Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के मुनीडीह ओपी अंतर्गत भटिंडा फॉल में घूमने आए चार लोगों की जिंदगी सेल्फी लेने के चक्कर मे खतरे में पड़ गया था।स्थानीय लोगो के हिम्मत जांबाजी के कारण चारो की जिंदगी बच गई है। रविवार को एक परिवार के तीन सदस्य यहां घूमने के लिए आए थे।अचानक सेल्फी लेने के दौरान इनका पैर फैसला और यह पानी के बहाव में चले गए इन तीनों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जो पानी के बहाव में बह गए। चारों 200 मीटर से अधिक दूरी पर बहते हुए निकल गए। यह देख चारों ओर शोर मच गया। भटिंडा फॉल समिति के सुरक्षा प्रहरी लखीराम बावरी, नीतीश महतो, मनोरंजन बावरी ने लोगों को पानी के बहाव में डूबे देख छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को प्रहरियों ने बचा लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण भठिंडा फॉल का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। सैलानियों के भी अधिक पहुंच रहें है। सेल्फी लेने के चक्कर में यह घटना घटी है। गनीमत रही कि समय रहते सभी की जान बच गई है।
बाइट -- मंगेश्वर महतो(मछुआरा स्थानीय)
4
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 28, 2025 08:49:03Bhagalpur, Bihar:
एंकर- जनता की गाढ़ी कमाई कैसे पानी में बह जाती है इसकी बानगी एक बार फिर नवगछिया से देखने को मिली है जहाँ पिछले ही महीने करोड़ की लागत से दुरुस्त किये गए तटबंध का स्पर संख्या 9 का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। 70 मीटर के करीब बोल्डर क्रेटिंग कार्य ध्वस्त हुआ है। रात में हिस्सा ध्वस्त हुआ है घटते जलस्तर के साथ कटाव हुआ है। यहां जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे है कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है। बालू भरी बोरियां, हाथी पाँव और बाँस डालकर धारा मोड़ी जा रही है ताकि बांध पर इसका असर न पड़े। जिस तरह से बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त हुआ ऐसे में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि अत्यधिक भरोसा बोल्डर क्रेटिंग पर जताया जाता है ऐसे मव घटते जलस्तर के बावजूद भी बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त हुआ अपने मे आप यह क़ई सवाल खड़े कर रहा है कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसी बांध का स्पर संख्या 7 और 8 के बीच का हिस्सा ध्वस्त हुआ था जिसके बाद लाखों की आबादी इससे प्रभावित हुई थी इस वर्ष 34 करोड़ की लागत से उस हिस्से में कटावरोधी कार्य हुआ है ऐसे में उस हिस्से के कार्य पर भी सवाल है स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लापरवाही और पैसे के बंदरबांट की बात कर रहे हैं। हांलांकि जो हिस्सा टुटा है उससे बाँध पर अभी असर नहीं पड़ा है लेकिन यही हालात रहे तो तटबंध के बड़े हिस्से पर असर पड़ सकता है अभी गंगा का जलस्तर यहां घट रहा है लेकिन अगस्त महीने में बढ़ने की संभावना है।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर/Byte- बिपिन मंडल, जिला परिषद सदस्य
Byte- अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, स्थानीय
Byte- गौतम कुमार ,कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग नवगछिया
2
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:47Patna, Bihar:
पटना में वाटर लोंगिग जानलेवा साबित हो रहा है। आप तस्वीरों में देखिए कि विकास भवन सचिवालय के बाहर वाटर लॉगिंग की वजह से बाइक सवार कैसे गिरा। मौके पर मौजूद zee media ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद की। दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति संदीप कुमार ने बताया कि जल जमाव के कारण कुछ दिख नही रहा था और वे बाइक के साथ गिर गए।
Byte संदीप कुमार
जलजमाव से विकास भवन की हालत दिखाते हैं । जहां से पूरे बिहार में विकास की योजना इम्प्लीमेंट होती है वह जल जमाव की वजह से लोगो को दफ्तर जाने में कठिनाई हो रही है। कई कर्मचारी पानी को लांघते जा रहे है तो कई लोग जल जमाव की वजह से दफ्तर नही जा पा रहे हैं।
WT प्रशांत झा
1
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:43Patna, Bihar:
डिप्टी सीएम के घर जल जमाव की खवर zee media पर दिखाए जाने के बाद पटना नगर निगम एक्टिव हो गया और आनन फानन में जेसीवी मशीन भेजकर नाले की खुदाई शुरू कर दी गयी ताकि उप मुख्यमंत्री के घर से जल निकासी किया जा सके क्योंकि यह डिप्टी सीएम का मामला है।
मौके पर मौजूद मिथिलेश कुमार ने कहा कि जेसीबी से नया नाला बन रहा है और भी जगह लोंगो की परेशानी दूर करने की कोशिश हो रही है।
WT प्रशांत झा
2
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:39Patna, Bihar:
पटना में बारिश के बाद विधान सभा की तस्वीर देखिये।विधान सभा कैम्पस के भीतर तालाब का दृश्य दिखेगा। पटना नगर निगम के दावों की हकीकत दिखा रहे हैं जहां जल जमाव ने आम लोग के साथ साथ विधान सभा और विधान परिषद कैम्पस में तालाब बना दिया है।
WT प्रशांत झा
3
Report