Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya804404

बेटी की जान बचाने में पिता ने दिखाया अद्भुत साहस, गांव में चर्चा का विषय!

JAY PRAKASH KUMAR
Jul 01, 2025 07:00:47
Gaya, Bihar
अपनी जान की परवाह किए बगैर एक पिता ने बेटी के गले मे लिपटा सांप को मारकर बचाई जान,साहस भरी सच्ची वारदात को सुनकर ग्रामीणों में चर्चा गया:- कभी कभी जुनून के सामने सारे डर भय खत्म हो जाता है। बेटी के गले मे लिपटा हुआ जहरीला सांप को देखकर पिता का होश उड़ गया। पिता ने अपनी होशो हवास पर संयम रखते हुए बिना डर भय के बेटी के गले मे लिपटा हुआ साप को उसके गला के पास पकड़कर मार डाला। दूसरा सांप को पत्नी ने डंडा से पीटकर मार डाला। विषैला सांप करैत प्रजाति का था। जो कोबरा से भी ज्यादा विषैला होता है। इस पूरी वारदात में बेटी और पिता दोनों सुरक्षित एवं स्वस्थ्य है। जाको राखे साईंया मार सके ना कोय कहावत को पिता और पुत्री के साथ चरितार्थ हुई है। घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमहेता गांव की है। जमहेता निवासी राजू केशरी की बेटी सलोनी कुमारी आठ वर्ष घर में फर्श पर सोई थी। मां घर के काम व्यस्त थी। सलोनी के बगल में छोटी बहन सोई थी। अचानक पिता राजू की नजर बेटी के गले में लिपटा हुआ करैत सांप को देखा। सांप को गले मे लिपटा हुआ देख राजू को होश उड़ गया। तत्काल राजू अपने होश पर काबू पाते हुए बेटी को बचाने की जुनून में अपनी जान की परवाह किए बगैर सांप को गले के पास पकड़कर बेटी के गले से निकाला और उसे हाथ से मार दिया। दूसरे सांप को पत्नी ने डंडा से मार डाला। राजू ने तत्काल बेटी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया। ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक द्वारा बच्ची एवं राजू के स्वास्थ्य जांच की। किसी प्रकार का कोई खतरा नजर नहीं आया। फिर भी चिकित्सक ने विशेष जांच के लिए मगध मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में जांचोपरांत सभी रिपोर्ट सामान्य निकला। बेटी एवं पिता दोनों सुरक्षित है। इसकी चर्चा जमहेता सहित अन्य गांव में हो रही है। बाइट:- राजू केसरी, लड़की के पिता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement