Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

फतेगढ़ के छात्र ठेली पर स्कूल जाते, जमीनी हकीकत उजागर

ASARUN SINGH
Sept 23, 2025 04:15:37
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद अरुण सिंह शिक्षा की बात होती है तो सरकारें बड़े-बड़े दावे करती हैं… मगर जमीनी हकीकत कुछ और कहानी कहती है। फतेगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र रोज़ अपने भविष्य का सफर एक ऐसी 'ठेली' पर तय कर रहे हैं… जिस पर सामान होना चाहिए, उस पर बैठकर बच्चे स्कूल की दूरी काटते हैं।" शिक्षा अंधेरे को रोशनी दिखाती है… लेकिन यहाँ हालात ये हैं कि बच्चों ने अपने पैरों में जूते तक नहीं पहने, हाथ में बैग तक नहीं है। किताबों की जगह खाली हाथ और उम्मीदों की जगह बेबसी साथ चल रही है।सड़क पर चलते ये मासूम किसी वैन, बस या विद्यालय की साइकिल योजना का हिस्सा नहीं… बल्कि सब्ज़ी और सामान ढोने वाली गाड़ी यानी ठेली की सवारी हैं। एक तरफ़ सरकारें शिक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाने की रिपोर्ट दिखाती हैं… दूसरी तरफ़ बच्चों की यह मजबूरी तस्वीर साफ़ कर देती है कि शिक्षा व्यवस्था कितनी बेहाल है।राजकीय इंटर कॉलेज फतेगढ़ के छात्र रोज़ इसी तरह सफर करते हैं। न सुरक्षा, न सुविधा। शिक्षा अधिकार कानून और सरकारी योजनाएँ किताबों में कैद हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इन बच्चों की आँखों में साफ दिखती है।उत्तर प्रदेश में शासन के आंकड़ों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा में नामांकित 2.5 करोड़ छात्रों में से करीब 30% बच्चे नियमित रूप से स्कूल नहीं पहुँच पाते।ग्रामीण और अर्द्धशहरी इलाकों में छात्रों के सामने सबसे बड़ी चुनौतियाँ परिवहन सुविधा की कमी, आर्थिक स्थिति और शिक्षा संसाधनों की अनुपलब्धता हैं।यूनिसेफ़ की रिपोर्ट कहती है कि पढ़ाई छूट जाने का सीधा असर बाल मज़दूरी और ड्रॉप-आउट दर में बढ़ोतरी के रूप में सामने आता है "सुशासन और डिजिटल इंडिया की बातें अपनी जगह… पर हक़ीक़त ये है कि फतेगढ़ जैसे शहर के बच्चे भी ठेली पर सवार होकर स्कूल जाते हैं। सवाल यही है – जब तक शिक्षा तक पहुँच का रास्ता ही इतना मुश्किल और अपमानजनक रहेगा, तब तक पढ़ाई और तरक्क़ी की मंज़िल तक ये बच्चे कैसे पहुँच पाएंगे?"
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Sept 23, 2025 07:00:28
Noida, Uttar Pradesh:केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जीएसटी रिफॉर्म लागू करने के बाद आमजन और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। ऐसे में अब भाजपा प्रदेश भर में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उदयपुर में आयोजित हुए संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पहुंचे। जहा उन्होंने धानमंडी मंडी के व्यापारियों से संवाद करने के साथ ही सभी दुकानों पर मोदी सरकार के धन्यवाद के स्टिकर लगाए। मदन राठौड़ ने अलग-अलग दुकानों पर पहुंच व्यापारियों से मिले। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी में किए गए बदलाव से महंगाई कम होगी और आमजन की खरीददारी की क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार और भाजपा की मोदी सरकार के बीच तुलना करते हुए कहा कि महंगाई दर में बहुत फर्क देखने को मिला है। जीएसटी लागू होने से पहले अलग-अलग प्रकार के कर लगने की वजह से व्यापारियों को परेशान होना पड़ता था। लेकिन अब एक कर लगने से व्यापारी आसानी से टैक्स भर रहे है। इससे सभी व्यापारियों को लाभ हो रहा है। बाईट- मदन राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 23, 2025 07:00:16
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 धोलिया गांव के पास पहली बार झुंड में नजर व्हाइट स्टॉक पक्षी लाठी,जैसलमेर व्हाइट स्टॉक यानी सफेद स्टोर्क यूरोप और मध्य एशिया के ठंडे इलाकों में पाया जाने वाला एक बड़ा पक्षी है जो जीवन भर एक ही बार जोड़ा बनाने के लिए भी जाना जाता है। यह पक्षी शीत ऋतु के शुरुआत में अपने प्रजनन इलाकों को छोड़कर गर्म स्थलों की ओर प्रवास करने के लिए निकल पड़ता है। भारत के तटीय इलाकों में यह हर वर्ष शीत प्रवास के लिए आते हैं। पिछले कई दशकों में इनकी संख्या में काफी कमी देखी गई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी संख्या वृद्धि के लिए संरक्षण के कई प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं। यूरोप के देशों में वहां के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में व्हाइट स्टार्क का एक ऊंचा स्थान है। यह पक्षी प्रतिवर्ष उसी घोसले को उपयोग लेता है जिस घोसले में गत वर्ष उसने अंडे दिए थे। इसलिए यूरोप के कई देशों के अंदर उनके घोसले को संरक्षण करने के प्रोजेक्ट चलाने के कारण आज इनकी संख्या स्थिर हो गई है। पिछले एक दशक से ईआरडीएस फाउंडेशन द्वारा पश्चिमी राजस्थान में स्थानीय समुदाय के लोगों के साथ वन्यजीव संरक्षण और मॉनिटरिंग के जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उसी के तहत सर्वे के दौरान भादरिया ओरण में सुबह के समय धोलिया निवासी गोडावण मित्र अभिषेक बिश्नोई और संस्थान के मानद सलाहकार डॉ. सुमित डूकिया जब मॉनिटरिंग कर रहे थे तब उनको घास के खुले मैदान में 13 व्हाइट स्टॉक दिखे। इतनी बड़ी संख्या में व्हाइट स्टॉक जैसलमेर जिले में पहली बार दिखे हैं। गोरतलब है कि जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर के जो भूभाग हैं वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रवासी पक्षियों के लिए बने एक महत्वपूर्ण सेंट्रल एशियाई फ्लाईवे के मध्य में आते हैं। प्रतिवर्ष इन इलाकों से भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले प्रवासी पक्षी गुजरते हैं। इसलिए इन इलाकों के अंदर स्थानीय समुदाय के युवाओं के साथ ईआरडीएस फाउंडेशन का जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट है वह महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रहा है। पिछले 3 साल में जैसलमेर में व्हाइट स्टार्क के पांच स्थानों पर मिलने की जानकारी संस्थान ने जुटाई है और कल यानी 21 सितंबर को खाबा गांव के पीछे बुच खड़ीन में भी व्हाइट स्टार्क का एक जोड़ा देखा गया था। बाइट - सुमित डुकिया, पक्षी विशेषज्ञ
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 23, 2025 06:48:26
Noida, Uttar Pradesh:संदिग्ध हालातो में छठी कक्षा की छात्रा की स्कूल में मौत नोएडा नया मोड़ आ गया मृतक छात्र की माता ने लगाए गंभीर आरोप मृतक बेटी को चाहिए इंसाफ संदिग्ध हालातो में छठी कक्षा की छात्रा की स्कूल में मौत बच्ची की माँ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल । बच्ची की मौत का सच जानने की माग कर रही है माँ शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में स्कूल स्कूल के अंदर 6th क्लास की छात्रा की संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी मौत परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का गाला चोक होने पर अस्पताल में कराया था भर्ती पुलिस ने छात्रा का कराया पोस्टमार्टम,पोस्टमार्टम में भी मौत के कारण स्पष्ट नहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू करी अपनी जांच । शिक्षा विभाग को छात्रा की मौत की पुलिस ने जानकारी दी सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में हुई छात्रा की मौत सेक्टर 20 पुलिस बिसरा सुरक्षित रख सभी पहलू पर कर रही है जांच बाईट । तृप्ति शर्मा छात्रा की माँ
2
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Sept 23, 2025 06:47:37
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की के खंजरपुर इलाके में नकली पनीर का भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की है जिसमें भारी मात्रा में पनीर, मिल्क पाउडर और ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए। छापेमारी की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। त्योहारों से पहले नकली खाद्य सामग्री पर शिकंजा कसते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने खंजरपुर की एक डेयरी पर छापा मारा। टीम को यहां से करीब पौने दो कुंतल नकली पनीर बरामद हुआ है छापेमारी की भनक लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विभागीय अधिकारियों ने मौके से पनीर के सैंपल लिए और बाकी बरामद नकली सामान को नष्ट कर दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह पाण्डेय ने कहा कि त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों पर विभाग लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है और आगे भी इस तरह की कार्यवाहियां जारी रहेंगी। बाईट - योगेन्द्र सिंह पांडेय ( खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूड़की)
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 23, 2025 06:46:28
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप, बुखार के मरीज बढ़े, मलेरिया ओर डेंगू भी चपेट में, वार्ड फूल, जिला अस्पताल में एक बेड पर 2-2 मरीज भर्ती एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में बारिश के बाद मौसमी बीमारियों की मार बढ़ती जा रही है। लोग सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी - दस्त जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। अस्पताल में ओपीडी के लिए मरीजों की लाइने लग रही है। वही मेडिकल वॉर्ड फूल हो गए है। जहा एक बेड पर 2 -2 मरीजों को लेटाकर इलाज किया जा रहा है। बॉडी - डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के श्रीहरिदेव जोशी जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग रही है। रोजाना अलग अलग बीमारियों के डेढ़ हजार से दो हजार मरीज आ रहे है। सुबह से मरीजों की लाइने लग रही है। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। वही वही आईपीडी में रोजाना 150 से ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे है। डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि बारिश के बाद मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी हुई है | जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी दस्त के मरीज है। वही डेंगू और मलेरिया के पेशेंट भी सामने आ रहे है। अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की तादाद से वार्ड भी फुल हो गए है। मेडिकल वॉर्ड मरीजों से भर चुके है। हालात ये हो गए है कि वार्डो में एक बेड पर 2 - 2 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वही मरीजों के साथ ही उनके परिजनों के चलते भीड़ काफी बढ़ गई है। यही हाल शिशु वार्ड के है। मौसमी बीमारियों की चपेट में कई बच्चे भी आ रहे है। ऐसे शिशु वार्ड भी फुल हो चुके है। घरों के आसपास साफ सफाई रखे मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर  ने बताया कि बारिश के मौसम में पानी भर जाने से मच्छर पनपते है। जिससे बीमारियां फैल रही है। लोगो को अपने घरों ओर आसपास साफ सफाई रखनी होगी। गड्ढों, या खाली पड़े बर्तन या दूसरी चीजों में पानी नहीं भरने दे। टंकियों को खाली कर सुखाए। बांसी खाना नहीं खाए। फुल कपड़े पहने। वही बीमार होते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाए। बाइट - डॉ महेंद्र डामोर  अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 23, 2025 06:46:04
Jhunjhunu, Rajasthan:चिड़ावा में दुकानदार ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटका मिला शव एंकर झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर के खटीकान मोहल्ला वार्ड नंबर 4 में सोमवार देर रात दुकानदार द्वारा अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मेहर सिंह अपने बड़े भाई राजेंद्र के साथ रहते थे। राजेंद्र स्कूटी पर कपड़े बेचने का काम करता है, जबकि मेहर सिंह ने घर के बाहर किराने की दुकान खोली हुई थी। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने मेहर सिंह को पंखे से नीचे उतारा और निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर चिड़ावा पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top