Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

फर्रुखाबाद कलेक्टरेट में विवाद पर हमला, धमकी की धार चुभी

ASARUN SINGH
Sept 23, 2025 06:18:07
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद अरुण सिंह पति-पत्नी के विवाद में कलेक्टरेट बनी अखाड़ा पुलिस के सामने आरोपी देता रहा जान से मारने की धमकी महिला और उसकी बच्ची पर हमला कलेक्ट्रेट में महिला पर हमला, दो युवकों का शांतिभंग में चालान फर्रुखाबाद : मुहल्ला लाल दरवाजा निवासी अंजली मिश्रा ने विगत 11 अगस्त को कादरीगेट थाने में जनपद शाहजहांपुर के जनपद हरदोई के थाना पाली के गांव साजनपुर निवासी अभिषेक मिश्रा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि आरोपित ने उनकी फोटो व उनके रिश्तेदारों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाई। इस पर उसने गलत कमेंट पोस्ट किए और एडिट कर फोटो वायरल किए। आठ अगस्त को आरोपित नाजायज हथियार लेकर रात में घर में घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। विगत 17 जुलाई को भी उसने महिला के साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया था। महिला ने यह भी बताया कि उसकी नौ माह की बच्ची की तस्वीरों पर भी आरोपित गलत कमेंट लिखता है। अंजली मिश्रा अपने साथी विवेक मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थी। यहां आरोपित अभिषेक मिश्रा ने उसे देखते ही हमला कर दिया। शोर मचाने पर कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपित को दबोच लिया और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित अभिषेक मिश्रा महिला और उसके साथी अमृतपुर निवासी विवेक मिश्रा के साथ विवाद कर रहा था। विवेक मिश्रा को शांतिभंग में चालान किया गया, जबकि अभिषेक मिश्रा को कादरीगेट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जहां वह पहले से वांछित था। कादरी गेट थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद हरदोई के थाना पाली के गांव साजनपुर निवासी अभिषेक मिश्रा को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान किया गया है। उसके खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। जिसमें विवेचना चल रही है। बाइट-- अंजली मिश्रा पीड़ित
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MJManoj Jain
Sept 23, 2025 08:16:29
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पीरखेड़ी के जंगल में स्थित नाले में एक युवती का शव मिला। युवती अनिता उर्फ जया उम्र 19 साल का राहुल निवासी महिदपुर तहसील के साथ विवाह कुछ माह पहले हुआ था। युवती पिता कमल मालवीय के यहां ग्राम पीरखेड़ी आई हुई थी। युवती सोमवार रात को माता पांडाल में ग ई और वहां आरती के पश्चात प्रसाद लेकर घर लौटी। घर आने के बाद युवती वापस चली गई। परिजनों ने देखा युवती घर में नहीं है तो उसकी तलाश शुरू कर दी। घर से थोड़ी दूर स्थित नाले के पास युवती की एक चप्पल दिखाई दी, उसके बाद युवती को नाले में तलाश किया तो उसका शव मिला। सुनेरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। युवती ने खुद ने आत्महत्या की या किसी अन्य कारणों से युवती की मौत हुई है। युवती के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया। बाईट-01 पिता कमल मालवीय बाईट-02 प्रधान आरक्षक
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 08:16:04
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने पटना मे हो रही CWC की बैठक को लेकर के कहा की कल एक ऐतिहासिक मीटिंग होने जा रही है. आजादी के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की यह पहली बैठक है जो बिहार के राजधानी पटना में होने जा रही है. जिस तरह से कहा गया यहां बिहार और भारत दोनों की बात होगी. दोनों के चिंताओं के ऊपर चर्चा होगी की कहां बिहार और कहां भारत जा रहा है और जहां बिहार है वहां भारत है. भारत का बहुत बड़ा अभिन्न अंग जो है वह उत्तर प्रदेश के बाद हर तरीके से दूसरे नंबर पर बिहार रहा है. आज अगर बिहार पीछर रहा है तो कहीं ना कहीं भारत भी पीछड़ रहा है. अगर आज बिहार में बेरोजगारी है तो भारत में भी बेरोजगारी का असर है. आज अगर बिहार में बिटिया सुरक्षित नहीं है तो भारत में भी बिटिया सुरक्षित नहीं है. किसान हहो युवा हो महिलाएं हो हर तरीके के मुद्दों अपराध भी आप ले लीजिए हर तरीके को लेकर कल गंभीर चर्चा होगी और चर्चा सिर्फ बिहार का सिर्फ नेतृत्व नहीं भारत का कांग्रेस का सिर्फ नेतृत्व कल यहां पहुंचने वाला है . काफी लोग आज आ चुके हैं पूरे राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री, वर्किंग कमेटी सदस्य सभी लोग बैठेंगे और बिल्कुल सदाकत आश्रम के अंदर कांग्रेस मुख्यालय के अंदर बैठकर के मंथन किया जाएगा. और स्वाभाविक है समुद्र मंथन से जो हम लोग अमृत निकालकर पूरी कोशिश करेंगे लाने का. CWC की बैठक को लेकर बीजेपी सवाल उठा रही है इसको लेकर अलका लांबा ने कहा की बीजेपी क्या कहती है उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी सच्चाई पर चर्चा होगी हम चर्चा इसलिए नहीं करने के लिए बैठ रहे हैं कि भाजपा क्या सोचती है भाजपा क्या कह रही है. देश कहां जा रहा है देश क्या सोच रहा है देश क्या चाहता है पलायन यहां पर रोकना हमारी प्राथमिकता है रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है, 1करोड़ 40 लाख जीविका दीदीयो को मानदेय उनको मिले, इज्जत मान सुरक्षा मिले इसलिए 26 तारीख को मोतिहारी में प्रियंका गांधी जी खुद उतर रही है. राहुल गांधी जी के वोटर अधिकार यात्रा को भाजपा स्वीकार करें ना करें सच्चाई बिहार का एक-एक आदमी जानता है. सड़कों पर जल सैलाब था और उनकी जो मनसा थी कि हम 60 लाख मतदाताओं को वोट से वंचित कर देंगे हम हेरा फेरी करते आए हैं करते रहेंगे. वोट चोरी से सरकार बनाएंगे उसका तो हवा निकाल दे राहुल गांधी जी की वोटर अधिकार यात्रा ने. CM फेस को लेकर के अलका लांबा ने कहा कि तेजस्वी जी इंडिया गठबंधन का बहुत बड़ा चेहरा इसमें कोई मतभेद नहीं है. राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर वोटर अधिकार यात्रा भी की है लेकिन अभी जो बात चल रही है चुनाव में कौन सा दल कौन सी सीट कौन लड़ेगा, क्या लड़ेगा. इस पर लगातार बैठके चल रही है अभी हम लोग अपना सीटों का समीकरण मजबूत उम्मीदवार मुद्दों के साथ उतारे उसके बाद यह मुद्दा लास्ट में आएगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा और किसके पास किया जाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री R K सिंह के आरोप पर अलका लांबा ने कहा कि बिहार सरकार ने 70000 करोड़ का घोटाला किया है जाँच होनी चाहिए . हम इस जांच को करवा कर रहेंगे दोषियों को जेल के सलाखों के पीछे जाना होगा जितने भी भ्रस्ट है. अब तो अच्छी बात है लुटिया डूब रही है पता लग रहा है सरकार जो है एनडीए के गठबंधन की जदयू भाजपा की जा रही है. इसलिए उनके नेता भी अपने आप को बचाने के लिए खुद सरेआम गवाह बन रहे हैं. बाइट : अलका लांबा , राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 23, 2025 08:07:24
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर नकली पुलिस वाला चढ़ा असली पुलिस के हत्थे कपड़े की दुकान पर पुलिस वाला बनकर झाड़ा रौब करीब एक महीने मा पहले आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम पुलिस ने फुटेज के माध्यम से आज आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी सांवरमल को किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपों से पुलिस कर रही है पूछताछ एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में एक युवक को नकली पुलिस वाला बनकर दुकानदार से मुफ्त में कपड़े लेना महंगा पड़ गया..आरोपी ने कपड़े की दुकान पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर रौब झाड़ने वाले आरोपी सांवरलाल को असली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।....जानकारी के अनुसार करीब एक महीने पहले आरोपी ने कपड़े की दुकान पर पहुंचकर पुलिसकर्मी बनकर वारदात को अंजाम दिया था।.... घटना के बाद पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लगातार सुराग जुटाती रही। जांच के आधार पर आज चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सांवर मल को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.... बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
2
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 23, 2025 08:05:44
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट.. त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया Anchor-देवरिया जनपद के रुद्रपुर कस्बे में कुछ दिन पूर्व "इस्लाम जिंदाबाद" के विवादित पोस्टर लगाए गए थे । जिसके बाद आज हिंदूवादी नेताओं ने पोस्टर का जवाब देते हुए रुद्रपुर थाना क्षेत्र के चौक पर "मुगलों का बाप छत्रपति शिवाजी महाराज" जैसा विवादित पोस्टर लगा दिया... इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। चौक पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन ने हिंदूवादी नेताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर को जब हटवाने की कोशिश की तो हिंदूवादी सैकड़ो लोग उग्र हो गए और धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली वैसे ही भारी पुलिस फोर्स चौक पर पहुंच गई और वार्ता करने में जुट गई... हालांकि मौके पर हिंदूवादी नेताओं का पोस्टर अभी तक हटाया नहीं गया है साथ ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के कई अधिकारी हिंदूवादी नेताओं से वार्ता करने में जुट गए हैं।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 23, 2025 08:05:03
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर..रायबरेली में बच्चों को निःशुल्क मिलने वाली किताबे कबाडी को बेचने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के भीतर कबाड़ी मौजूद है जिसे कुछ रद्दी बेची जा रही है। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका शैलजा तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बच्चो को निशुल्क मिलने वाली किताबे बेची गई है। ग्रामीणों ने खुद मौके पर पहुंच कर कबाडी को किताब लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पूरा मामला सरेनी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सरेनी का बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में बीएसए के सरकारी नम्बर पर फ़ोन किया गया तो मैसेज आया कि यह नम्बर उपलब्ध नहीं है। बाइट.. ग्रामीण
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 23, 2025 08:04:37
Ajmer, Rajasthan: \\BONLY FOR SUPERFAST\\B BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। सिन्धु सेवा समिति ब्यावर की ओर से सम्राट दाहिरसेन जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ उपलब्धी प्राप्त प्रतिभाओं का समम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोनिया छत्तानी की ओर से वन्दे मातरम गीत एवं गणपति वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमन्त भोजवानी पूर्व सदस्य उत्तरप्रदेश सिंधी एकादमी ने समिति के सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुए बच्चों को अनुशासन एवं धैर्य के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने समाज की एकता बनाए रखते हुए सिंधीयत को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में संत शंभूलाल सांई, अजमेर के मनीष गुवालानी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों की ओर से प्रतिभाओं को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्ममानित किया। प्रतिभाओं के लिए गोल्ड मेडल रमेश आचार्य, प्रकाश वसन्दानी एवं श्रीचन्द फुलवानी, लक्ष्मण फुलवानी, कुणाल फुलवानी की ओर से उपलब्ध करवाए गए। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश गिदवानी, सचिव नरेन्द्र •ोजवानी, महिला विंग अध्यक्ष रितु देवानी, संयोजक श्रीधर फुलवानी, दयाल आसवानी आदि ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर अजमेर से घनश्याम भगत ठारवानी, समिति के वरिष्ठ संरक्षक तेजभानदास आसवानी, संरक्षक शंकर जुरानी, पूर्व संरक्षक बाबूमल गंगवानी, पूर्व अध्यक्ष सुरेश देवानी, रमेश गंगवानी, लक्ष्मणदास हरवानी, चन्द्रप्रकाश पारवानी, दयाल टिलवानी, पुरूषोत्तम उत्तमचंदानी, अशोक गुरबानी, सुन्दर वासवानी आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 23, 2025 08:03:50
Srinagar, :भारत-ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर स्थित हज़रतबल दरगाह का दौरा किया फारूक श्रीनगर Visuals 2c..... : ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक भारत-ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह का दौरा किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिनिधिमंडल का औपचारिक स्वागत जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरखशा अंद्राबी, अन्य स्थानीय प्रशासकों और दरगाह प्रबंधन के सदस्यों ने किया। आगंतुकों को हज़रतबल दरगाह के इतिहास और पवित्रता के बारे में जानकारी दी गई, जो पूरे घाटी के मुसलमानों के लिए अपार श्रद्धा रखती है क्योंकि इसमें पैगंबर मुहम्मद (PBUH) का पवित्र अवशेष रखा हुआ है। दरगाह पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि राजनयिकों ने हज़रतबल से जुड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में जानने में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने दरगाह के आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की और इसे कश्मीर की समग्र सांस्कृतिक पहचान का एक अनूठा प्रतीक बताया। इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. अंद्राबी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और हजरतबल की भक्ति और शांति के केंद्र के रूप में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "यह तीर्थस्थल न केवल अपार धार्मिक महत्व का है, बल्कि सद्भाव का प्रतीक भी है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को यहाँ आते और सम्मान प्रकट करते देखना उत्साहजनक है।" ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों की इस यात्रा को व्यापक सांस्कृतिक जुड़ाव के एक हिस्से के रूप में देखा गया, जो व्यापार और कूटनीति से परे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाता है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 23, 2025 08:03:43
Durg, Chhattisgarh:एंकर- त्योंहारी सीजन में के बार अवैध होर्डिंग दुर्घटनाओ का कारण बन जाते है जिसको लेकर अब दुर्ग नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में शहर के चौक चौराहा और गली मोहल्ले पर लगे अवैध होर्डिंग को लेकर अब कार्यवाही की तैयारी की जा रही है.वी/ओ-1 दरअसल शहर में 200 से ज्यादा तय सुदा चयनित स्थानों पर नगर निगम की अनुमति लेकर बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं लेकिन कई स्थान ऐसे भी है जो पूरी तरह अवैध हैं या फिर तय सुदा मानक और अनुपात के विपरीत साइज में बड़ी होर्डिंग लगा दी गई है जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही है वहीं होर्डिंग संचालक नगर निगम को राजस्व का चुना भी लगा रहे हैं लेकिन अब नगर निगम प्रशासन ने शहर में लगे हुए होर्डिंग की गिनती कर बिना अनुमति के लगाई जा रही होर्डिंग को चिन्हित कर रही है दुर्गा नगर निगम तमान एजेंसियों के होर्डिंग्स को गिनती करने के साथ-साथ नाप जोक का भी काम कर रही है वही दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर सुमित अग्रवाल का कहना है कि ईस तरह शिकायत लगातार मिल रही है इसलिए त्योहारी सीजन को देखते हुए मानक से बड़ी होर्डिंग या फिर अवैध होर्डिंग पर लगातार नजर रखी जा रही है और गलत पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी.बाइट-सुमित अग्रवाल आयुक्त नगर निगम दुर्ग
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top