Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए शांति की दुआ मांगी
KHKHALID HUSSAIN
Sept 12, 2025 16:15:42
Chaka,
Farooq Abdullah Byte… ________ Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) chief and former Chief Minister Farooq Abdullah expressed heartfelt prayers for peace and relief for the people of Jammu and Kashmir amid ongoing challenges. Speaking with reporters after Friday prayers at Hazratbal Srinagar, he extended his sympathies to Muslims suffering in Gaza and other conflict zones worldwide, invoking blessings for all Muslims and the UT of JK. “May Allah relieve the people of Jammu and Kashmir from their troubles. Conflict is widespread globally, and Muslims are enduring immense suffering in Gaza and elsewhere. May Allah bless all Muslims and the people of JK. May He grant peace and brotherhood between Muslims and Hindus,” Farooq Abdullah said. He also prayed for forgiveness of sins on this special Friday, underscoring the spiritual significance of the day. Chief Minister Omar Abdullah, accompanied by his father Farooq Abdullah, participated in the congregational Friday prayers at the revered Hazratbal Dargah shrine in Srinagar. Thousands of devotees gathered at the historic shrine to offer prayers and witness the ceremonial display of the holy relic of Prophet Muhammad (SAW), marking the Friday following Eid-e-Milad-un-Nabi (SAW).
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 12, 2025 19:05:41
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी तहसील के सिकरीगंज कस्बे में आयोजित पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के पहचान पत्र वितरण और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संचार माध्यमों की क्रांति के इस दौर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, पत्रकार ही देश और समाज की दशा और दिशा तय करता है।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राय पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार सूचना विभाग के निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव अनिल सिंह आदि ने भी संबोधित किया।अतिथियों ने तहसील क्षेत्र के पत्रकारों को पहचान पत्र दिए तथा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया,संचालन केपी कुशवाहा ने किया,जिसमें धर्मनाथ जायसवाल,दुर्गेश पटवा,कृपाशंकर उर्फ जुगनू मौजूद रहे।
15
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 12, 2025 18:46:02
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस कब तक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक में हुए दो व्यक्तियों के अपहरण का मामला निकला झूठा जिसकी दुर्ग पुलिस ने पुष्टि की है दरअसल अंडे का ठेला लगाने वाले दो भाई शुभम साव और विष्णु साव के खिलाफ उत्तरप्रदेश के जिला अंबेडकर नगर थाना सुलतानपुर में दो अपराध दर्ज है जिसके एवज में यू पी पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयो को गिरफ्तार किया है तो वही मौके पर मौजूद परिजन को सूचना दी गई थी लेकिन दुर्ग पुलिस को परिजनो ने कोई जानकारी न देकर गुमराह किया और अपहरण की बात बताइ आपको बता दे कि छावनी के कैम्प 01 के सुभाष चौक में आज सुबह उसे वक्त हड़कंप मच गया जब दो भाइयों के अपहरण की बात सामने आई जिसके बाद दुर्ग पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो जानकारी मिली कि रात 8:00 अर्टिगा कार में पांच लोग सवार होकर भिलाई के सुभाष नगर चौक पहुंचे जहां दोनों भाई एग रोल सेंटर पर काम कर रहे थे वहीं पुलिस ने दोनों भाइयों को अपने हिरासत में लिया और यूपी रवाना हो गए इसके बाद भिलाई में दोनों युवकों के अपहरण होने की खबर फैली और दुर्ग पुलिस हरकत में आई परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया लेकिन शाम होते-होते कहानी कुछ और ही निकली फिलहाल दोनों भाइयों के खिलाफ यूपी में किस तरह का अपराध दर्ज है यह विवेचना का विषय है.
14
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 12, 2025 18:45:52
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में पति पत्नी विवाद को लेकर लव जेहाद का आरोप लगा है। विवाद के बाद अलग रह रही पत्नी ने अपने पति पर लव जेहाद में फँसे होने का आरोप लगाया है। महिला तनूजा सिंह प्रतापगढ़ ज़िले में अंतु की रहने वाली है जबकि उसका पति अमित सिंह यहाँ कोतवाली थाना इलाके में रहता है। पत्नी तनूजा ने आज एसपी आफिस पहुँच कर मीडिया को एक पत्र भी दिखाया जिसे उसने अपने खून से लिखी हुई बताया है। तनूजा ने कहा कि यह चिट्ठी उसने सीएम को भेजने के लिए अपने खून से लिखी है। तनूजा का आरोप है कि पेशे से अधिवक्ता उसके पति के कुलसूम नाम की मुस्लिम महिला से सम्बन्ध हैं। उसने आरोप लगाया कि वह लव जेहाद में फँसे हैं। पुलिस के मुताबिक अमित सिंह के साथ ही कुलसूम काम करती है। पूर्व में तनूजा ने कुलसूम के खिलाफ और अमित सिंह ने तनूजा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। ऐसे में पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। बाइट.. तनूजा.. पीड़िता बाइट.. अमित सिंह.. सीओ, सदर
14
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 12, 2025 18:45:35
Hamirpur, Himachal Pradesh:मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में कानपुर रेफर। ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में बीते दिन पहले दंगल में हुए मामूली विवाद से खुन्नस खाये आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर देर शाम बाइक रिपेयरिंग का काम करने युवक की दुकान पहुंच कर हाकी और डंडों से पीड़ित युवक और उसके भाई की पिटाई करनी शुरू कर दी और जब इसके बावजूद भी आरोपियों का मन नही भरा तो तमंचे से युवक पर गोली चला दी जो गोली युवक के सीने के पास जाकर लगी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। V/O:- मामला मौदहा कोतवाली कस्बे के पीएनबी बैंक के पास का है जहाँ रागौल इलाके के निवासी अतीत प्रजापति का बीते कुछ दिन पहले दंगल के दौरान उसका व उसके भाई लक्ष्मी नारायण का विवाद नीरज नाम के आरोपी से विवाद हो गया था उसी रंजिश के कारण आज आरोपी नीरज अपने कुछ साथियों के साथ पीड़ित युवक के बाइक रिपेयरिंग सेंटर आ पहुंचे और युवक एवं उसके भाई की पिटाई करने लगे लेकिन जब इतने बाद भी आरोपियों का मन नही भरा तो तमंचे युवक पर फायरिंग कर दी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी मौदहा ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया वही घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए बाद में उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है। BYTE:-विनीता पहल (सीओ मौदहा)
14
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 12, 2025 18:45:17
Delhi, Delhi:WT.... वाइन शॉप केथ्रू बाहर से वॉक बाइट...लोगो की जिनका कहना है कि दिल्ली में 25 साल ही उम्र होनी चाहिए या शराब बन कर देनीचाहिए। दिल्ली सरकार नई शराब नीति लाने की तैयारी में है. जिसका उद्देश्य शराब की दुकानों को बेहतर बनाना और सुरक्षित माहौल प्रदान करना है. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है,बताया जा रहा है कि शराब नीति के तहत शराब पीने की कानूनी न्यूनतम उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने के सुझाव मिले हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. दिल्ली में अभी शराब खरीदने और पीने की कानूनी उम्र 25 साल है. जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. वहीं, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे एनसीआर के शहरों में यह उम्र 21 साल तय है. है.इस अंतर की वजह से दिल्ली के 25 साल से कम उम्र के युवा अक्सर पड़ोसी शहरों में जाकर शराब खरीदते हैं. इससे दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान होता है. बाइट.... उम्र क्या कम करनी है शराब ही बन कर देनी चाहिए, 25 साल वैसे कानूनी तौर पर जो एज लिमिट है वह सही है अगर 21 कर देंगे तो कल से 17 से 18 साल के जो लड़के हैं वह भी शराब पीना शुरूकर देंगे। उम्र कम करना गलत होगा। उम्र से कुछ नहीं होता है आज 15 से 16 साल के युवा भी शराब पी रहे हैं, कानूनी उम्र 25 साल है तो 25 ही रहनी चाहिए, 21 नहीं की जानी चाहिए युवा बर्बाद हो जाएगा।
14
comment0
Report
Sept 12, 2025 18:43:39
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के निवासी दिनेश सिंह के द्वारा खतौनी के मिलजुमला नंबर में अपना तथा पत्नी मीना देवी के नाम से दर्ज भूमि दिखाकर गांव के निवासी बैजनाथ जायसवाल की मां मुन्नी देवी के नाम दो एकड़ खेती की जमीन 41.50 लाख रूपए में बैनामा कर दी गई। जमीन रजिस्ट्री कराने और दाखिल खारिज होने के बाद जांच में पता चला कि बैनामेदार के हिस्से में सिर्फ 86 डिसमिल जमीन है।धोखाधड़ी और ठगी के शिकार व्यक्ति के द्वारा एसएसपी गोरखपुर राजकरन नैय्यर से अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की गई। जिले के पुलिस कप्तान के आदेश पर खजनी थाने में आरोपी पति-पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।आज 12 सितंबर को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
14
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Sept 12, 2025 18:31:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल हम आपका साथ में चिंता मत करजो किसान बन के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव खेतों में पहुँचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने करिया गाँव में किसान राधेश्याम पाटीदार को ढांढस बँधाते हुए यह बात कही। हाल की अतिवृष्टि से ख़राब हुई फ़सल देखने के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव रतलाम ज़िले के सैलाना तहसील में करिया गाँव पहुँचे थे। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राधे श्याम पाटीदार सहित अन्य किसानों के खेत में जाकर ख़राब हुई फसलों को देखा। उन्होंने ख़राब फसलों का मुआयना किया और कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ में हैं। सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।
14
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 12, 2025 18:31:40
14
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 12, 2025 18:31:30
Hajipur, Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में कोई ऐसा जहां शराब की बिक्री नहीं हो रही है. ताजा मामला वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गांव से जहां एक युवक को शराब और नशीली पदार्थ बेचने का विरोध करना महंगा पड़ गया. देर रात गांव में शराब की तस्करी हो रही थी तो युवक ने इसका विरोध किया तो शराब माफिया ने जमकर पिटाई कर दी. नयागांव पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या 5 संकेश्वर राय का पुत्र अर्जुन कुमार बुरी तरीके से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार मे भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक की लाठी डंडे से पिटाई हुई थी जिसके बाद सर पर गंभीर चोट आई है. वहीं सूचना मिलते हैं देसरी थाना अध्यक्ष दलबल के साथ उसे गांव में पहुंचे और शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. देसरी थाना अध्यक्ष का मानना है कि जो की युवक के साथ मारपीट किया है उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा बाईट अर्जुन कुमार
14
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 12, 2025 18:31:21
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी शहर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बिजली दफ्तर का घेराव कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिजली विभाग जबरन घरों में स्मार्ट मीटर लगवा रहा है और विरोध करने पर उपभोक्ताओं को धमकाया भी जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि इन स्मार्ट मीटरों का कनेक्शन पाकिस्तान और अन्य देशों से जुड़ा हुआ है, जिसका वाह पूरे प्रूव के साथ बहुत जल्द खुलासा भी करने वाले है। इस स्मार्ट मीटर से सुरक्षा को खतरा हो सकता है। Vo 01- युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और बिजली दफ्तर का घेराव करते हुए प्रदर्शन करते दिखाई दिए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जिले से स्मार्ट मीटरों को तत्काल हटाया जाए। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि बिजली कर्मी जबरन घरों में धमकाते हुए स्मार्ट मीटर लगा रहे है जो कि सही नहीं है। वही इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी मुकेश महोबे ने बताया कि सम्राट मीटर सामने सुरक्षित है और इसे लगवाने से किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी किसी अन्य लोगों तक नहीं पहुंच सकती है। वही कांग्रेसियों द्वारा जो मांग रखी गई है इस मांग पत्र को वह उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। बाइट - मासूफ अहमद बिट्टू कांग्रेसी नेता। बाइट - मुकेश महोबे एमपीईबी अधिकारी
13
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Sept 12, 2025 18:31:00
Kurustikur, Chhattisgarh:एंकर - भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया का आज प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम कांकेर आगमन हुआ । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेश जैन , मंडल अध्यक्ष धनेंद्र ठाकुर व महामंत्री पीयूष वलेचा एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने कांकेर में जगह जगह भव्य स्वागत किया इस दौरान बाइक रैली व जोरदार नारे भी भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और भारत माता की जय का उद्घोष किया गया। बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका किया। प्रदेश अध्यक्ष राहुल ने युवा कार्यकर्ताओ के भव्य स्वागत को देख भाव विभोर हो उठे व उन्होंने युवाओं से चर्चा भी की व चर्चा में मुख्य रूप से पार्टी को मजबूत बनाने व संगठित रहने पर जोर दिया ।
13
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 12, 2025 18:30:52
Muju, Jeonbuk State:एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी SECL मुख्यालय में सामने भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ द्वारा चिरमिरी SECL मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया... 14 मुख्य मांगो को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया ... बड़ी संख्या में चिरमिरी एसईसीएल कर्मचारी और ठेका मजदूर भी रहे मौजूद।उन्होंने अपनी मांगों को लेकर बिलासपुर सीएमडी के नाम सीजीएम चिरमिरी एरिया पर्सनल मैनेजर ज्ञापन सोपा है। जिसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित मुद्दों को उठाया जा रहा है: 1. सभी भूमिगत खदानों में मैन राईडर, सभी खदानों में पीने के पानी की व्यवस्था, महिला एवं पुरुष कर्मियों के लिए अलग शौचालय साथ ही भूमिगत खदानों में शौचालयों की व्यवस्था प्रदान की मांग। 2) नियमित गैर अधिकारी कर्मियों की भर्ती किया जाए। 3) नियमित कर्मचारियों की भागीदारी न्यूनतम 50% सुनिश्चित किया जाए। 4) कोल इंडिया, सिंगरेणी और नैवेली में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को एच.पी.सी. वेजेस, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, आवासीय व्यवस्था, जॉब सुरक्षा, सालाना बोनस (पी.एल.आर.), सी.एम.पी.एफ.भुगतान एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। 5) सुरक्षा नियमों के धड़ल्ले से हो रहे उल्लंघन पर रोक लगाते हुए सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। 6) अंधाधुन्द उत्पादन टारगेट से हो रहे प्रदूषण एवं असुरक्षित माइनिंग पर यथाशीघ्र अंकुश लगाया जाए: 7) कोल इंडिया और उसकी सभी अनुषांगिक कंपनी में एवं सिंगरेनी और नैवेली में मल्टी-स्पेशालिटी अस्पताल का निर्माण किया जाए : 9. सेवानिवृत्त कर्मियों के CPRMS स्कीम में कैशलेस इलाज सुनिश्चित किया जाए और सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मार्ट कार्ड यथाशीघ्र प्रदान किया जाए: 10. कोल इंडिया के सभी अनुषांगिक कंपनी और सिंगारेणी एवं नैवेली कंपनी में एक जैसा सदस्यता सत्यापन /चेक ऑफ सिस्टम, आई.आर. प्रणाली सुनिश्चित किया जाए 11) कोल इंडिया मुख्यालय में मानव संसाधन विभाग के प्रशासन और कोल इंडिया की कुछ अनुषांगिक कंपनी के प्रशासन में प्रक्षालन करते हुए कार्य कुशलता बढ़ा कर पक्षपाती रवैये को यथाशीघ्र बंद किया जाए: 12) रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट धारक माइनिंग संवर्ग के गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति किया जाए : 13.MDO/100% आउटसोर्सिंग/Profit Sharing पर तत्काल रोक लगाया जाए: 14. कोल उद्योग में महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाए। बाइट - 1 कमलेश शर्मा (भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ अध्यक्ष) बाइट -2 निशाद अहमद (ठेका मजदूर अध्यक्ष) बाइट 3 ठेका मजदूर
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top