Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

किसानों को मिलेगा डबल मुआवजा! जानें चंद्रशेखर सिंह का बड़ा ऐलान

NJNarendra Jaiswal
Jul 15, 2025 02:30:13
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - कैमूर पहुंचे कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह कहा किसानों के लिए भारतमाला एक्सप्रेसवे में जा रही जमीन के घोषित भुगतान की राशि मिलेगी डबल, 500 किसानों ने आवेदन के माध्यम से रखी है बात। वियो - कैमूर पहुंचे कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह भारत माला परियोजना जो कैमूर जिले में 37 किलोमीटर की लंबाई से गुजरेगी। भूमि अधिग्रहण किए जाने वाले किसानों से बात किया। उनका आवेदन भी लिया लगभग 500 किसानों ने इनको आवेदन दिया है। सभी पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि भुगतान जो निर्धारित था उसके घोषित मुआवजे का दुगना किसानों को दिया जाएगा और कैमूर में मतदाता पुनरीक्षण 70% फार्म हो चुके हैं अपलोड संतोषजनक रिपोर्ट है। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत 12 योजनाओं का हुआ था घोषणा जिसमें पांच का हो चुका है टेंडर और इस माह दो योजना का भी हो जाएगा टेंडर अगस्त माह से सभी योजनाओं का शुरू होगा कार्य। कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह ने कहा भारतमाला एक्सप्रेसवे कैमूर से गुजरेगा जिसकी लंबाई कैमूर में 37 किलोमीटर है । उसके भू अर्जन में कुछ समस्या आ रही थी जिसकी समीक्षा किया गया है। किसानों का कहना था मुआवजा निर्धारण कम हुआ है जिसने 500 आवेदन आया था, जिसको देखने के लिए यहां पर आए थे। चैनपुर और रामपुर में दो कैंप कोर्ट किया गया है। पूर्व में निर्धारित किसानों के मुआवजा राशि को हमलोग दुगनी कर रहे हैं। यह मुआवजा सर्किल रेट का लगभग 8 गुना हो गया है। आवासीय और व्यवसायिक मामला आया था जिसको देखा जाएगा । मतदाता पुनरीक्षण पर बोले इसका समीक्षा हमने किया है प्रगति अच्छी है कलेक्शन 87% हो चुका है कैमूर जिले में अपलोडिंग लगभग 70% हो गया है। अपलोडिंग के बाद अगला चरण डॉक्यूमेंट जुटाने वाला होगा। जो मृत मतदाता हैं या शिफ्टेड है या डुप्लीकेट हैं उनका सावधानी बरतना है कि दोबारा एंट्री ना हो। प्रगति यात्रा पर बोले 12 घोषणा कैमूर के लिए हुई थी जिसमें पांच पर टेंडर फाइनल हो गया है दो का टेंडर इसी महीने फाइनल हो जाएगा। हम लोगों का प्रयास है 15 अगस्त से पहले सभी का टेंडर हो जाए और शिलान्यास हो जाए। अगस्त महीने में हम लोग कार्य प्रारंभ कर दें । बाइट - चंद्रशेखर सिंह, कमिश्नर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top