Back
किसानों ने पकड़ा यूरिया खाद से भरा ट्रक, पुलिस से की जांच की मांग!
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 17, 2025 10:04:14
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र:लाडवा में किसान यूनियन के सदस्यों ने पकड़ा यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक, किसानों ने ट्रक को पहुंचा पुलिस थाना,जांच की मांग
कुरुक्षेत्र:- लाडवा में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक पड़ा है। और उस यूरिया खाद से भरे हुए ट्रक को पुलिस थाने में पहुंचा। और पुलिस से जांच की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा में यूरिया खाद दुकानों पर नहीं मिल रहा है। और यहां से यह यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक यमुनानगर की तरफ जा रहा था। जिसको किसानों ने पड़कर पुलिस थाने पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और उचित कार्यवाही भी होनी चाहिए।
बाईट:- भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 14:42:56Bhilai, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के सरकड़ा गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 11 वर्षीय कक्षा छठवीं का छात्र लगातार तीन दिन स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा और सहपाठियों व शिक्षकों को हत्या की धमकी दी। इस घटना से स्कूल में दहशत का माहौल है। शिक्षकों ने छात्र को चाकू के साथ पकड़ा और बैग की तलाशी में चाकू बरामद हुआ। स्कूल प्रबंधन ने सरपंच को सूचित किया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
11
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 17, 2025 14:36:50Fazalpur, Uttar Pradesh:
Update....
ब्रेकिंग एवं रिपोर्टर Opening closing PTC.
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र मे भंडारे मे पहचान छुपाकर खाना खाने पहुंचे मुस्लिम युवक के मामले मे बड़ी अपडेट,
पुलिस ने भंडारा कमेटी की तहरीर के आधार पर फेज उर्फ़ कपिल के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,
पुलिस ने फैज के खिलाफ बीएनएस की धारा 319 मे किया मुकदमा दर्ज,
फिलहाल पुलिस ने फैज के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
Update Visual मे एफआईआर औऱ थाना कॉपी है।
Reporter Opening PTC.
Reporter Closing PTC.
1
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 17, 2025 14:36:40Bareilly, Uttar Pradesh:
Breaking Bareilly
बरेली में चलती ऑटो में चालक को पड़ा हार्ट अटैक, मची अफरा-तफरी
सड़क पर गिर पड़े ऑटो चालक, दरोगा ने दौड़कर दी CPR, बचाई जान
टीएसआई सत्यवीर सिंह और कांस्टेबल इरशाद बने मसीहा, दी नई जिंदगी
CPR से लौटी सांसें, बरेली पुलिस की फुर्ती से बची ऑटो चालक की जान
ऑटो में बैठे यात्रियों में मचा हड़कंप, पुलिस की सूझबूझ से टला हादसा
हार्ट सर्जरी के बाद फिर ऑटो चला रहे थे टिंकू गुप्ता, सड़क पर बिगड़ी अचानक तबीयत
ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से बची ऑटो ड्राइवर टिंकू गुप्ता की जान
बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट का मामला ।
0
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 17, 2025 14:36:20Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में चाकूबाजी
घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी
चाकू लगने की वजह से एक युवक गंभीर रूप से घायल
परिजनों के मुताबिक गोलगप्पों की कीमत मांगने को लेकर आरोपियों ने किया चाकू से हमला
गोलगप्पे बेचा करता था युवक
मामले की तफ्तीश में जुटी स्थानीय थाना पुलिस
बाइट : पीड़ित की मामी
बाइट : पीड़ित का मामा
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 17, 2025 14:36:09Hamirpur, Himachal Pradesh:
छांगुर बाबा पर जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद बोले,,प्रदेश के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर ऐसे लोगों पर कठोरतम कार्रवाई कर रहे हैं...।।
ANK-:यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद आज हमीरपुर पहुंचे हैं... और उन्होंने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को बाढ से निपटने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं...बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जलशक्ति मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है...।।
V/O:-हमीरपुर दौरे पर पहुंचे राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने चित्रकूट में पुल टूटने के मामले में कहा कि जो भी कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अन्य जगह भी जहाँ ऐसी फर्मे काम कर रही है और गलत तरीके से काम कर क्षति पहुँचा रही हैं ऐसी फार्मो को चिन्हित कर कार्यवाही भी हो रही हैं
छांगुर बाबा के चर्चित मामले में मंत्री ने कहा कि जहा भी ऐसे विषय वस्तु सामने आते हैं तो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर ऐसे लोगों पर कठोरतम कार्रवाई कर रहे हैं।''
V/O:-दरअसल सूबे के राज्यमंत्री बाढ के दौरान प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने हमीरपुर पहुंचे हुए थे जहां जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने...अधिकारियों के साथ बाढ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर हालचाल जाना ......और बेतवा यमुना नदी के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मौका मुआयना किया है...इसके साथ ही राहत आश्रय कुछेछा का निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को बाढ से निपटने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं....बाढ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जलशक्ति मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक एवं विकास कार्यों बाढ पूर्व तैयारियों के साथ अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है......।।
BYTE-: रामकेश निषाद(जलशक्ति राज्यमंत्री)
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 17, 2025 14:36:00Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....17.7.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor....डाक कांवड़ की रफ्तार 40 किमी तय, तेज गति पर कटेगा चालान; डीआईजी ने सुरक्षा प्लान किया तैयार
सहारनपुर मे आगामी एक-दो दिनों में डाक कांवड़ यात्रा का दौर शुरू हो जाएगा। सड़क हादसों को रोकने के लिए डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा विशेष सुरक्षा योजना तैयार की गई है। योजना के तहत सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों से गुजरने वाली डाक कांवड़ की अधिकतम गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है। यदि कोई डाक कांवड़ इससे अधिक गति से चलता है तो वाहन का चालान किया जाएगा।डीआईजी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि इस बार सहारनपुर से 67, मुजफ्फरनगर से 22 और शामली से 23 डाक कांवड़ संघ हरिद्वार जल लेने जाएंगे। इनके साथ 207 बाइक, 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 31 पिकअप और 55 डीसीएम-कैंटर शामिल होने का प्रस्ताव है।डाक कांवड़ 19 जुलाई से रवाना होंगी और 22 व 23 जुलाई की मध्यरात्रि को हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटेंगी। फिर मुख्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगी। वहीं, सहारनपुर जैसे निकटवर्ती जिलों से कुछ कांवड़िए 23 जुलाई को ही हरिद्वार प्रस्थान कर जल भरकर लौटने की योजना बना रहे हैं।सुरक्षा के मद्देनजर हर स्तर पर व्यवस्था की गई है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हॉट स्पॉट चिन्हित कर वहां रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर स्टिकर और वाटर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। साथ ही, सभी थानों में डाक कांवड़ियों का अलग से रजिस्टर तैयार किया गया है।
बाईट:-अभिषेक सिंह डीआईजी सहारनपुर
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 17, 2025 14:35:50Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद मे गुरुवार को ईडी की 20 टीमों ने 12 स्थानों पर छापेमारी की है. जिसमें जलालुद्दीन शाह उर्फ छागूर बाबा के सहयोगी नीतू के आवास उसके कपड़ा शोरूम और अन्य सहयोगियों के यहां पूछताछ की गई है. साथ ही जिन लोगों से बाबा ने जमीनी खरीदी थी उनके यहां भी ईडी की पूछता चली है. यह कार्रवाई 12 स्थान पर करीब 13 घंटे चली है.
ईडी के छापेमारी में अब तक 12 स्थानों पर छापेमारी सामने आई है। जिसमें जलालुद्दीन उर्फ छांगुर नीतू नवीन के ढ़हाये गए ठिकाने। मधपुर छांगुर के पुराने आवास। रेहरा माफी छांगुर के पैतृक आवास।मधपुर में जमीन विक्रेता इसी गांव के पूर्व प्रधान जुम्मन खां। मधपुर में जमीन विक्रेता संतोष कुमार त्रिगुनायक व इनके भाई दुर्गेश कुमार त्रिगुनायक। रफीनगर में नीतू के शोरूम। मनकापुर रोड पर नीतू के शोरूम। हुसैनाबाद ग्रिंट में ग्राम प्रधान अफसर अली के आवास पर। महमूदाबाद ग्रिंट के ग्राम प्रधान इब्तिदा खान उर्फ लल्लू । नगर के रफीनगर शोरूम बेचने वाले तीन सगे भाइयों मलिक शमीम मलिक वसीम मलिक अली अहमद के आवास पर छापेमारी कर पूछताछ किया जा रहा है।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 17, 2025 14:35:41Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
आरजीएचएस योजना में डॉक्टर-मेडिकल स्टोरों की मिलीभगत से अलवर में 100 करोड़ से अधिक की दवा घोटाले की पोल खुली. रामगढ़, राजगढ़, शिवाजी पार्क और पहाड़गंज पीएचसी के 11 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस. बिना जांच के फर्जी पर्चियां बनाकर मरीजों को महंगी और अनावश्यक दवाई दी गई.
जानकारी के अनुसार आरजीएचएस योजना में डॉक्टर व मेडिकल स्टोर वालों ने मिलकर करोड़ों रुपए कमाए हैं.
विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया कि अलवर के शिवाजीपार्क पीएचसी के डॉक्टरों ने तो गर्भवती महिला को बांझपन की दवाएं दे दी. पहाड़गंज पीएचसी में जिसकी आंखें पूरी तरह सही हैं .उसको आई ड्रॉप लिख दी.
__सीएचसी रामगढ़ में तो पति-पत्नी को हूबहू दवाएं लिखी.
जो मरीज डायबिटिक ही नहीं उसे शुगर की दवाएं दी.
जिसका हार्ट पूरी तरह दुरुस्त उसे तीन-तीन ब्रांड की महंगी दवाएं थमा कर मोटे बिल बनाए गए.
एक-एक जगह से करीब 10 से 20 करोड़ रुपए के घोटाले हैं. अकेले अलवर जिले में करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक दवाओं में डॉक्टर व मेडिकल स्टोर संचालक मिलकर खा गए. कई जगहों पर डुप्लीकेट पर्चियां मिली हैं.
अब सीएमएचओ अलवर ने जयपुर से क्वालिटी सेल से प्राप्त सूचना के बाद रामगढ़, राजगढ़, अलवर के 11 डॉक्टरों को नोटिस थमा दिए. उनसे रिकवरी हो सकती है. आगे विभागीय कार्यवाही भी संभव है. बुधवार व गुरुवार को नोटिस देने के बाद डॉक्टरों के बीच में हड़कंप मचा है. उससे पहले जब जांच करने टीम आई तब भी यह हाल था. लेकिन अब जांच के बाद रिपोर्ट ने सबको चौका दिया है.
अलवर के सीएमएचओ खुद मान रहे है. कि यहां करोड़ा का घोटाला हुआ है. जो अब सामने आ गया है. कई डॉक्टरों की नौकरी भी जा सकती है.
सीएमएचओ डॉ योगेंद्र शर्मा व जारी नोटिस के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के नाम पर लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित घोटाला सामने आया है. RSPAA QC & SPA सेल द्वारा की गई ऑडिट जांच में खुलासा हुआ है. कि यहां के डॉक्टरों ने बिना किसी जांच के मरीजों को महंगी दवाएं दीं, रिकॉर्ड में झूठी एंट्रियां कीं और फार्मेसी से तय मात्रा से अधिक दवा बंटवाई.
रिपोर्ट के आधार पर अब तक 11 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं. और मामला स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका है.
अलवर के पीएचसी पहाड़गंज में पति-पत्नी को हूबहू दवाएं___कुछ मरीजों को ऐसी दवाएं दी गई उस बीमारी के उनमें लक्षण नहीं है. 1_जैसे जो डायबिटिक नहीं है उसे शुगर की दवाएं दी गई.
2__बिना टू-डी इको रिपोर्ट कराए बिना हार्ट फ्लयोर की दवांए दी.
3__बिना आंख की कोई बीमारी के बावजूद आई ड्रॉप दी गई.
4_गेस्ट्राइटिस, डिप्रेशन व फंगल इंफेक्शन बीमारियों का उपचार बिना एंडोस्कोपी कराए महंगी दवाएं दी गई.
बिना जांच के दवाएं भी दी गई.कई पति-पत्नी को हूबहू दवाएं दी गई. यह सब बिल बढ़ाने का खेल पकड़ा है.
पीएचसी शिवाजी पार्क अलवर__
यहां अधिकतर प्रिस्क्रिप्शन में रिकॉर्ड में एलर्जी या वर्तमान लक्षण नहीं था. उसके बावजूद मनमर्जी से दवाएं लिखी.
एचबीए1सी ,आरएफटी जैसी आवश्यक जांच रिपोर्ट नहीं थी. कई बार डॉक्टर की जांच सलाह दिए बिना उपचार किए जा रहे थे. जिससे इलाज का औचित्य सिद्ध नहीं हो सका.
गर्भवती महिला को बांझपन की दवा दी गई. जो क्लिनिकल मूल्यांकन की साफ कमी दर्शाता है.
एक ही वर्ग की बीपी दवाएं जैसे एम्लोडिपाइन, मेटोप्रोलोल, सिलनिडिपाइन एक साथ लिखी है. बिना बीपी वाले मरीजों को तीन ब्रांड महंगी दंवाए लिख दी.
इंसुलिन व एंटी डायबिटिक दवाओं का अत्यधिक व अनियंत्रित प्रयोग किया गया.
कई बार मौखिक दवाओं से इलाज संभव होते हुए भी जानबूझकर इंसुलिन दिए गए. ताकि बिल बढ़े.
पीएचसी शिवाजी पार्क रामगढ़ अलवर में बिना बीमार के दवाएं__
यहां डायबिटिज व हाइपरटेंशन बीमारी का इलाज बिना जांच के मनमर्जी से दवाएं लिखकर किया गया. उससे सवाल खड़े हुए हैं.
कई एंटीबायोटिक एजीथ्रोमाइसिन, फॉसिरोल बिना संक्रमण की पुष्टि या रेडियोलॉजिकल जांच के लंबे समय तक दिए. जो तर्कहीन इलाज दर्शाता है.
पेंटोप्राइजोल, डोमपेरिडोन, कॉम्बीनेशन एंटीडायबिटिक दवाएं जैसे टीआरआईपीआरईडीई, एजेएडीयूओ, जीएलयूसीओआरवाईएल - एमवी आदि बिना ब्लड शुगर रिपोर्ट के दी गई.
सीएचसी राजगढ़ अलवर में डुप्लीकेट डाटा खूब मिला है. मतलब फर्जी रिपोर्ट बनाकर दवाएं दी.
30 मेडिकल स्टोर की जांच के तहत नोटिस
जयपुर से शिकायत के बाद कलेक्टर के आदेश पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है. जिसमें राजगढ़ के 7 डॉक्टर, रामगढ़ के 2 और अलवर शहर के पीएचसी पहाड़गंज व सीएचसी शिवाजी पार्क के डॉक्टर को नोटिस दिया है. इन डॉक्टरों ने बिना जांच कराए पर्चियां पर महंगी दवाएं लिखी. ये दवाएं कहां गई. जांच का विषय है. इस मामले में प्रारंभिक तौर पर दोषी पाए जाने पर नोटिस दिया हैं.
एडीसी महेंद्र जूनवाल को नोटिस दिया है. 30 मेडिकल की जांच की जाए. इन मेडिकल से फर्जी तरीके से दवाए जारी हुई है. गलत है. तो लाइसेंस निरस्त किए जाएं.
अधिकांश केस में बिना रोग के दवाएं__
अधिकांश केस में मरीजों की शिकायत व रोग का निदान ही दर्ज नहीं किया गया. बीपी, शुगर व आरबीएस की जांच के बिना, डाइबिटीज, हाइपरटेंशन की दवाएं दे दी गई. महिलाओं की मेडिकल जानकारी जैसे एलएमपी तक दर्ज नहीं की. एक ही मरीज का दिन में दो बार दिखाने की डुप्लीकेट एंट्री की गई. फार्मेसी से कई मामलों में दो यूनिट दवा दे दी. जबकि एक यूनिट की दवा देने की अनुमति ही है. रिकॉर्ड में एक डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर दूसरे डॉक्टर का नाम मेडिकल स्टोर में मिला है.
बांटी गई महंगी आयुर्वेद दवाएं__
चतुर्मुख रस, ब्रह्मी वटी, स्वास्कस चिंतामण रस, यकृत रसायन, अभ्रकमासिक भषम.
इन दवाओं की कीमत अधिक होती है. ये विशेष श्रेणी की दवाएं हैं. जो खास बीमारी में ही दी जाती है. लेकिन जांच में सामने आया कि इन्हें बिना जरूरत के अनुमान के आधार बांट दी.
इन डॉक्टर को मिला कारण बताओ नोटिस
1__राजगढ़ क्षेत्र में डॉ जितेंद्र मीना, डॉ गोविंद सहाय, दिनेश जैन, डॉ एसपी मीना, डॉ मीना, डॉ सिद्धार्थ, डॉ कमलेश हैं.
2__ अलवर शहर में पहाड़गंज में डॉ सुधांशु व शिवाजीपार्क पीएचसी में डॉ रतनलाल को नोटिस दिया.
3__ रामगढ सीएचसी में डॉ विश्वेंद्र (जिनका ट्रांसफर हो गया) व डॉ बाबूलाल को नोटिस दिया है.
नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब मांगे हैं. संतोषजन जवाब नहीं मिलने पर सस्पेंड करने के अलावा रिकवरी व विभागीय जांच की कार्यवाही की जा सकती है.
रिपोर्ट में क्या लिखा___
आरएसपीएएक्वीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि ये अनियमितताएं सिस्टेमिक एंड रिपेटिटिव है।.यानी यह एक दो बार की गलती नहीं है. पूरे सिस्टम में फैली लापरवाही के संकेत हैं.
अलवर सीएमएचओ डॉ योगेंद्र ने कहा
जयपुर से क्वालिटी सेल से सूचना मिली थी. जिले में चार रामगढ, पहाड़गंज, शिवाजी पार्क व राजगढ़ में मरीजों के महंगी दवाएं अनावश्यक लिखी गई. महंगी दवाओं के साथ बिना जांच कराए उपचार कराया गया. जयपुर की जांच में पाया गया है. इसके बाद 11 डॉक्टर को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है. बिना बीमारी के उपचार देना सामने आया है. उसके बाद कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही मेडिकल स्टोर से पूछा जाएगा.
उपभोक्ता भंडार के जीएम ने कहा__सहकारी उपभोक्ता भंडार के महाप्रबंधक प्रकाश नारायण झा का कहना कि प्राइवेट दुकानें हमारे अधीन नहीं हैं. कुछ के लाइसेंस कैंसिल किए हैं. लेकिन भंडार की दो दुकानों की जांच चल रही थी. दो नंबर व शिवाजी पार्क की दुकानों पर कोई कर्मी मिलती है. तो कार्यवाही होगी. यहां का फर्जीवाड़ा सामने आया तो रिकवरी की जाएगी. हमारे यहां बिना एनओसी के दो-तीन ने ज्वाइन किया है. उनके खिलाफ एफआईआर कराएंगे.
प्राइवेट दुकानों पर उनकी सेल व खरीद. यानी माल खरीद. 1 लाख रुपए का और बिक्री दिखा दी करीब 5 लाख रुपए. लेकिन भंडार की दुकान की सेल में अंतर नहीं है.
बाइट__डॉ योगेंद्र शर्मा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर
(सफेद शर्ट में चश्मा लगाए हुए)
बाइट__प्रकाश नारायण झा ,महाप्रबंधक उपभोक्ता भंडार.
(मूंछों में ऑफिस में बैठे हुए सहायक कर्मचारी के साथ)
2
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 17, 2025 14:35:33Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खैर की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ,
कॉलेज की टीचर स्टाफ पर प्रताड़ित करने का लगाया जा रहा है आरोप,
टीचर की प्रताड़ना से आहत 14 साल की छात्रा ने खाया जहर,
8वीं क्लास की छात्रा बताई गई है पीड़िता,
परिजन छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुँचे,
डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते छात्रा को जेएन मेडिकल कॉलेज किया रेफर,
अलीगढ़ के खैर थाना इलाके के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बताई गई छात्रा।
बाईट... स्नेह( पीड़िता की मां)
बाईट... डॉक्टर रितेश
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 17, 2025 14:35:25Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 17/7/2025
संभल । चंदोसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के प्राचीन विश्वेश्वर महादेव मंदिर का होगा जीर्णोद्वार ।
डीएम राजेंद्र पेंसिया ने राजस्व विभाग की टीम से मांगी रिपोर्ट।
राजस्व विभाग की टीम मंदिर के निरीक्षण के लिए पहुंची ।
मंदिर परिसर की दीवार पर विशेष समुदाय के युवक के लघुशंका करने और गंदगी की वायरल वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंदिर के जीर्णोद्वार की मांग को लेकर मंदिर में कई दिन तक किया था हनुमान चालीसा का पाठ।
हिंदूवादी नेता आचार्य ऋतुपर्ण ने मंदिर से सटी होलिका दहन की भूमि पर विशेष समुदाय के अवैध कब्जे , और गंदगी फैलाने की डीएम राजेंद्र पेंसिया से शिकायत की थी ।
चंदोसी थाना इलाके के जारई गेट इलाके के विश्वेश्वर महादेव मंदिर का मामला ।
बाइट .आचार्य ऋतुपर्ण , हिंदूवादी नेता
0
Share
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 17, 2025 14:35:18Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर:साइबर ठगी के मामले में विवेचना करने आई हरियाणा पुलिस के भय से एक युवक छत से कूद गया।छत से कूदने के दौरान युवक घायल हो गया।पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।फिलहाल परिजनों ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।वही पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पूरा मामला थाना कोतवाली औरैया के ओमनगर मोहल्ले का है।
घटना के संबंध में बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद साइबर थाना पुलिस आज सुबह औरैया कोतवाली के ओमनगर मोहल्ले में अंकुर चतुर्वेदी के घर साइबर ठगी के मामले में विवेचना करने गई थी।हरियाणा पुलिस को देख कर मृतक अंकुर घबरा गया और घर की छत से कूद कर भागने का प्रयास करने लगा।छत से कूदने के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे देखकर हरियाणा पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आननफानन में मेडिकल कालेज में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा कर मौके से चले गए।डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान अंकुर चतुर्वेदी की मौत हो गई।इस पूरे मामले में मृतक के परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।जबकि औरैया पुलिस ने।मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अंकुर की मौत के बाद घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
बाइट:अशोक कुमार सीओ सदर औरैया
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 14:34:56Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई,ट्रैक्टर,कार, स्कूटी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पारू थाना क्षेत्र के फंदा चौर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है.इस दौरान एक ऑल्टो कार, एक स्कूटी और एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है,जबकि दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है.इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली थी कि पारू थाना क्षेत्र के फंदा चौर में भारी मात्रा में विदेशी शराब स्टॉक कर रखी गई है.सूचना की पुष्टि के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फंदा चौर के पास एक ऑल्टो कार को रोका, जिसमें से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.कार में मौजूद दो तस्करों पिंटू सिंह और छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके अलावा कार के पीछे चल रही एक स्कूटी की डिक्की से भी शराब की कई बोतलें बरामद की गईं.हालांकि स्कूटी चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है.वहीं कार से गिरफ्तार दोनों तस्करो से पूछताछ के अधार पर फंदा चौर में छापेमारी कर एक ट्रेक्टर पर लोड किए जा रहे शराब की खेप को भी बरामद किया गया है.
मौके से जब्त शराब की मात्रा और प्रकार का आकलन किया जा रहा है.साथ ही गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है.उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
बाइट - दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 17, 2025 14:34:480
Share
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 17, 2025 14:34:26Noida, Uttar Pradesh:
मेडिकल एक्सपर्ट से पूछे -
बारिश के मौसम में, मुख्यतः सावन में मांसाहर के क्या नुकसान है
अगर कोई मांसाहार करता है सावन में तो किस तरह की दिक्कत होती है
मछली, रेड मीट और अंडे, कौन ज्यादा हानिकारक हैं इस मौसम में
Dr Manoj Gupta
Head - Liver Transplant & Surgical Gastroenterology
Psri Hospital
0
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 17, 2025 14:34:04Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर में पुलिस जवान ने की आत्महत्या, परपा के सरकारी पुलिस क्वार्टर में लगाई फांसी, 42 साल के संदीप बाकला का हाल ही में हुआ था लोहंडीगुड़ा थाने में ट्रांसफर, लंबे समय से ट्रैफिक जवान के रुप में दे रहा था सेवा, शव को मेडिकल कॉलेज लाया गया, पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। परपा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी।
0
Share
Report