Back
मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों की बड़ी गिरफ्तारी, जानें कैसे हुआ खुलासा!
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 14:34:56
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई,ट्रैक्टर,कार, स्कूटी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पारू थाना क्षेत्र के फंदा चौर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है.इस दौरान एक ऑल्टो कार, एक स्कूटी और एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है,जबकि दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है.इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली थी कि पारू थाना क्षेत्र के फंदा चौर में भारी मात्रा में विदेशी शराब स्टॉक कर रखी गई है.सूचना की पुष्टि के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फंदा चौर के पास एक ऑल्टो कार को रोका, जिसमें से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.कार में मौजूद दो तस्करों पिंटू सिंह और छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके अलावा कार के पीछे चल रही एक स्कूटी की डिक्की से भी शराब की कई बोतलें बरामद की गईं.हालांकि स्कूटी चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है.वहीं कार से गिरफ्तार दोनों तस्करो से पूछताछ के अधार पर फंदा चौर में छापेमारी कर एक ट्रेक्टर पर लोड किए जा रहे शराब की खेप को भी बरामद किया गया है.
मौके से जब्त शराब की मात्रा और प्रकार का आकलन किया जा रहा है.साथ ही गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है.उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
बाइट - दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement