Back
हरदा में खाद वितरण पर किसानों का गुस्सा, क्या है असली वजह?
Harda, Madhya Pradesh
हरदा में खाद वितरण अव्यवस्था पर किसानों की नाराजगी
एंकर हरदा जिले में इस खरीफ सीजन में किसानों का रुझान मक्का की फसल की ओर बढ़ा है, लेकिन यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को खाद वितरण केंद्रों पर हालात बिगड़ते नजर आए।
VO1_ मंगलवार सुबह से ही हरदा के विपणन संघ और एमपी एग्रो के डबल लॉक वितरण केंद्रों पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लग गईं। मक्का बोने के बाद अब यूरिया और डीएपी की जरूरत के लिए किसान परेशान हैं। घंटों लाइन में लगने के बावजूद उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है।
Wt 01 अर्जुन देवड़ा ,रिपोर्टर हरदा
बाइट1 किसान
"हम सुबह 5 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन अब तक नंबर नहीं आया। सिर्फ 10 बोरी दे रहे हैं। जरूरत उससे कहीं ज्यादा है। कुछ लोग बिना लाइन में खाद ले जा रहे हैं।"किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था हावी है। खाद वितरण में पारदर्शिता की कमी और कुछ रसूखदारों को प्राथमिकता देने से आम किसानों में नाराजगी है।
VO2_ वहीं, कृषि विभाग और वितरण केंद्रों के अधिकारियों का दावा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। मांग के अनुसार ही वितरण किया जा रहा है।"जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम रखें। खाद वितरण की इस अव्यवस्था से जहां एक ओर किसानों को उत्पादन पर असर पड़ने का डर सता रहा है, वहीं प्रशासन के दावे जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते दिख रहे हैं। जरूरत है कि सिस्टम को दुरुस्त कर किसानों को राहत पहुंचाई जाए।
बाइट 02 _किसान
बाइट 03 योगेश मालवीय, उप प्रबंधन ,वेयरहाउस
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement