पातड़ां अनाज मंडी में फड़ों की कमी से किसान और आढ़ती परेशान
पातड़ां की अनाज मंडी में फड़ों की कमी किसानों और आढ़तियों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। फसल की बढ़ती आमद को देखते हुए मार्केट कमेटी ने 40 अस्थायी खरीद केंद्र बनाए हैं जहां धान की खरीद जारी है। 1966 में मंडी बोर्ड ने 50 एकड़ में अनाज मंडी बनाई थी लेकिन तब से लेकर अब तक मंडी का विस्तार नहीं किया गया। आढ़ती धर्मपाल ब्रास और आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर कुमार ने बताया कि पिछले 25-30 साल से मंडी का विस्तार करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सरकार इस समस्या का समाधान नहीं कर पाई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|