Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

वंशिका शुगर मिल में किसान संगोष्ठी: उन्नत बीज व खाद से गन्ना उत्पादन बढ़ेगा

DVDinesh Vishwakarma
Sept 17, 2025 10:34:20
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एंकर-नरसिंहपुर जिले के वंशिका शुगर मिल एंड पावर इंडस्टरीज लिमिटेड विलगुआ में किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में किस सम्मिलित हुए,, वहीं शुगर मिल प्रबंधन अधिकारी एवं कृषि विभाग अधिकारी ने किसानों को उन्नत फसल उत्पादन करने के उपाय बताएं बही किसानों को किस किस्म का गन्ने का बीज लगाए और कितना खाद्य डाले जिससे गन्ने की फसल अच्छा उत्पादन हो सके बही उन्नत किसानों को शुगर मिल द्वारा सम्मानित किया गया बाइट- मॉरिस नाथ कृषि विभाग अधिकारी नरसिंहपुर बाइट- संजय शर्मा ( प्रबंधक शुगर मिल) बाइट- रमाकांत लोधी (किसान)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Sept 17, 2025 12:39:44
Gorakhpur, Uttar Pradesh:Report: नागेन्द्र मणि त्रिपाठीDate: 17-09-2025 Location: गोरखपुर Slug: गोरखपुर में Neet छात्र हत्या कांड: हॉफ एनकाउंटर में घायल हुआ अभियुक्त अब्दुल रहीम गिरफ्तार। Anchor: गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य अभियुक्त रहीम पुलिस के द्वारा हॉफ एनकाउंटर में आज दोपहर में घायल हुआ है, जबकि दो अभियुक्त छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दो फरार अभियुक्तों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पशु तस्करों द्वारा छात्र की हत्या मामले में गोरखपुर पुलिस और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को गोरखपुर और कुशीनगर की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कुशीनगर जनपद में हुई मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त अब्दुल रहीम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने दो अभियुक्त छोटू और राजू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अजब हुसैन को ग्रामीणों ने कल ही पकड़कर घायल अवस्था में पुलिस को सौंप दिया था उसका भी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है वहीं कुल मिलाकर अब तक चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि दो फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उन पर इनाम घोषित कर दिया गया है। घटना के बाद अजब हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके अलावा कुशीनगर में भी पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। पिपराइच थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
3
comment0
Report
MSManuj Sharma
Sept 17, 2025 12:39:21
Solan, Himachal Pradesh:जटोली शिव मंदिर सोलन देवभूमि हिमाचल के सोलन में अद्भुत जटोली शिव मंदिर स्थित है। लोगों की आस्था और विश्वास का कारण केवल यहां आकर मुरादें पुरा होना ही नहीं हैं बल्कि भगवान शिव की मौजूदगी होना भी हैं। जटोली शिव मंदिर एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। इस मंदिर से जूडी रहस्यमय बातें हीं लोंगों के विश्वास को और भी गहरा करती हैं। देवभूमि हिमाचल मे भगवान शिव के बहुत से मंदिर हैं जिनकी बड़ी मान्यता है। उन्हीं मे से एक जटोली शिव मंदिर हैं। जटोली शिव मंदिर में भक्तों का मानना हैं कि वहां स्वयं महादेव वास करते हैं। मंदिर का निर्माण 1950 के दशक में स्वामी कृष्णानंद परमहंस नाम के बाबा ने कराया था। 1974 में उन्होंने इस मंदिर की नींव रखी थी। मंदिर के निर्माण के दौरान ही उन्होंने 1983 में समाधि ले ली। बावजूद इसके मंदिर का निर्माण कार्य नहीं रुका। मंदिर का निर्माण भक्तजनों के दान से ही हुआ था। मंदिर के अंदर स्फटिक मणि शिवलिंग स्थापित किया गया है। जिसकी पूजा अर्चना कर भक्तजन अपनी मनोकामना पूरा करते हैं। वहीं, मंदिर के ऊपरी छोर पर 11 फुट ऊंचा एक विशाल सोने का कलश भी स्थापित है, जो इस मंदिर को और भी आकर्षित बनाता हैं। लोग कहते हैं कि भगवान शिव के परम भक्त स्वामी कृष्णानंद परमहंस जी ने भगवान शिव की घोर तपस्या यहां की थी। तब यहां पानी की बहुत अधिक समस्या हुआ करती थी। परमहंस जी के तप से प्रसन्न होकर शिवजी ने अपने त्रिशूल के प्रहार से जमीन में से पानी निकाला। तब से लेकर आज तक जटोली में पानी की समस्या नहीं हुई। लोग इस पानी को चमत्कारी कहते हैं। मान्यता है कि इस पानी को पिने से संसार की हर एक बीमारी से मुक्ति मिलती है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 17, 2025 12:38:45
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में परिवार से परेशान होकर युवती ने मंदिर में पसंदीदा लड़के से रचाई शादी, युवती ने मुताबिक, परिजन दूसरी जबरन करना चाह रहे थे शादी, युवक-युवती की जाति समान न होने से परिजन नहीं कर रहे थे युवती की शादी, युवती ने अपने परिजनों पर गुमराह करके युवक के खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र दिलवाने का भी लगाया आरोप, युवक-युवती ने उरई के ठड़ेश्वरी मंदिर पर पहुंचकर की शादी, संग जीने मरने के वादों के साथ एक-दूसरे को डाली वरमाला, मंदिर के महंत ने जोड़े को आशीर्वाद देकर किया विदा मंदिर में शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, कालपी तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं युवक-युवती, उरई कोतवाली क्षेत्र के ठड़ेश्वरी मंदिर का मामला।
0
comment0
Report
SKShubham Koli
Sept 17, 2025 12:38:29
Thane, Maharashtra:मुंब्र्यात अमानुष कृत्य श्वान ठार मारून डोळ्याशी खेळ पोलिसांकडून दुर्लक्ष कारवाईची मागणी मुंब्रा परिसरात निर्घृण अमानुषतेची धक्कादायक घटना उघडकीस आली आहे. रस्त्यावर फिरणाऱ्या एका निरपराध श्वानाला कुत्र्याला निर्दयतेने ठार मारण्यात आले. आरोपीने या श्वानाचे डोळे काढून टाकत, त्याच डोळ्याशी खेळ करत रस्त्याच्या मध्यभागी उघडपणे अमानुष कृत्य केले. रक्त सांडलेले असून परिसरात भीषण वातावरण निर्माण झाले. स्थानिक नागरिकांनी तातडीने मुंब्रा पोलिस यांना माहिती दिली. मात्र सुरुवातील पोलिसांनी कोणतीही ठोस दखल घेतली नव्हती तर आरोपीला अटकही झालेली नाही. त्याहूनही धक्कादायक म्हणजे, श्वानाचा मृतदेह बिट मार्शल मार्फत बेकायदेशीररीत्या हटवून टाकण्यात आला असे यावेळी स्थानिक नागरिक म्हणाले आहेत.. या घटनेमुळे स्थानिक नागरिकांत संतापाची लाट उसळली असून पोलिस प्रशासनावर गंभीर प्रश्नचिन्ह उपस्थित होत आहे. प्राणीप्रेमी संघटनांनी तात्काळ पोलिस स्थानकात धाव घेत गुन्हा नोंदवला आसन आरोपीविरोधात BNS 325 तसेच प्राणी क्रूरता प्रतिबंधक कायद्यानुसार कठोर कारवाई करण्याची मागणी केली आहे.
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 17, 2025 12:38:14
Gaya, Bihar:बोधगया में पीएम विश्वकर्मा महासम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन, लाभार्थियों को मिली किट,बोले जीतन राम मांझी- बिहार में प्रचार की कमी गया जी: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और एससी-एसटी हब व एमएसएमई मंत्रालय की ओर से बोधगया में भव्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मकसद था, मेहनतकश कारीगरों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उनके सपनों को नए पंख देना. इसी कड़ी में लाभार्थियों को चेक और टूल्स किट बांटे गए. मंच पर कुछ लाभार्थियों को खुद अपनी कहानी कहने का मौका भी मिला. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, एससी/एसटी मंत्री जनक राम और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. हजारों की भीड़ और लाभार्थियों की भागीदारी ने इस सम्मेलन को खास बना दिया. वही केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री मोदी की ड्रीम स्कीम है. हर उस कारीगर तक इसका लाभ पहुंचेगा, जो अपने हुनर से स्वरोजगार खड़ा करना चाहता है. उन्होंने साफ कहा कि यह योजना सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाएगी. कार्यक्रम के बहाने मांझी ने विपक्ष पर भी हमला बोला. तंज कसते हुए कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री मोदी बिना छुट्टी लिए लगातार देश के लिए काम कर रहे हैं. जबकि इसी देश में कुछ ऐसे नेता भी हैं, जिन्हें समय-समय पर विदेश में छुट्टियां मनाने की आदत है. मंत्री ने चिंता जताई कि बिहार में एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं का प्रचार-प्रसार बेहद कम है. इसी वजह से पंजीकरण की दर भी घट रही है. लोगों तक सही जानकारी नहीं पहुंच पा रही है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि अब उनसे रिजल्ट भी मांगा जाएगा. बाइट- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री.
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 17, 2025 12:37:48
Barh, Bihar:विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन बाढ़ अनुमंडल पहुंचे। उन्हें सुबह 10 बजे ही बख्तियारपुर के राधो हाट पहुंचना था। हजारों समर्थक सुबह से उनके इंतजार में खड़े थे। कई बार समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए लोक गायकों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान डांसर्स ने भी मंच पर ठुमके लगाए। तेजस्वी चार घंटे बाद करीब दो बजे यहां पहुंचे। उन्होंने मंच से कहा कि यादवों के गढ़ से बीजेपी का उम्मीदवार नहीं जीतना चाहिए। यहां फिर से लालटेन की सरकार बनेगी। इस दौरान बख्तियारपुर में राजद समर्थकों ने भाजपा की चार प्रचार गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। हालांकि इस दौरान भाजपा का कोई कार्यकर्ता घायल नहीं हुआ। ड्राइवर को हल्की चोट आई है, जिसका इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। तेजस्वी ने रोड शो करते हुए बख्तियारपुर में राधो हाट, अथमलगोला में गंजपर और मोकामा के मेकरा में तीन जगहों पर जनसभा को संबोधित किया। विधायक अनिरुद्ध यादव भी हजारों समर्थक के साथ उनकी अगवानी के लिए खड़े थे। तेजस्वी यादव के पहुंचने से पहले राजद का झंडा लेने को लेकर कार्यकर्ताओं में कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए। बख्तियारपुर के विधायक अनिरुद्ध यादव ने मंच पर सोने का मुकुट पहना कर तेजस्वी यादव का स्वागत किया। तेजस्वी की एक झलक देखने के लिए उनके समर्थक कई बार आपस में ही उलझ गए। वहीं बाढ़ में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने भी हजारों समर्थकों के साथ तेजस्वी यादव का स्वागत किया। तेजस्वी यादव गहन वोटर पुनरीक्षण और बिहार की हकमारी जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर लगातार हमलावर हैं। वे चुनाव आयोग की साख पर भी लगातार सवाल उठा रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 17, 2025 12:37:05
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : आज बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है,जब ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज गौमतदाता संकल्प यात्रा को लेकर सीमांचल के किशनगंज पहुंचे,और उन्होंने पूरे बिहार में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्यासी उतारने का दावा किया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर गौ सेवकों को निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया। यह घोषणा बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। उनका मुख्य उद्देश्य गौ माता की रक्षा को राष्ट्रिय मुद्दा बनाना है। किशनगंज में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर केंद्र और बिहार सरकार की राजनीति पर कड़ा प्रहार कर पत्रकारों को बताया कि बिहार में सत्ताधारी दल गौ रक्षा के नाम पर वोट लेती हैं, सरकार बनाती हैं, लेकिन सत्ता मिलते ही गौरक्षा को भूल जाती हैं। जबकि पूरा देश गौ रक्षा चाहता है।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भले ही हमारे चुनाव लड़ने से किसी भी दल को नुकसान क्यों ना हो,क्या हम अपनी गौमाता को यू ही इनके भरोसे मरने दे देंगे। शंकराचार्य जी ने अपना चुनावी प्लान का जिक्र कर बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हम गौ सेवकों को गाय के प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़वाएंगे। बिहार में घूम घूमकर जनता को गौमतदाता बनने का संकल्प दिला रहा हु।यदि कोई दल चाहे एनडीए हो या विपक्ष गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कर दे, तो हमारी यात्रा बंद हो जाएगी और हम चुनाव भी नहीं लड़वाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर जनता हमें सरकार बनाने का मौका देती है तो पहला काम गौ माता की रक्षा का वचन होगा और दूसरा काम जितनी भी जनता है उनको पुत्र और पुत्री मानकर उनका पालन करना किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करना होगा। वही शंकराचार्य महाराज ने भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए क्रिकेट मैच का भी कड़ा विरोध कर कहा कि ये सरकार बेशर्मी की हदें पार कर दी है, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे हैं, लेकिन कहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। वही शंकराचार्य ने घुसपैठियों का जिम्मेदार एनडीए को मानकर कहा कि अब बिहार में चुनाव है चुनाव में घुसपैठियों का डर दिखाकर वोट लेना चाहती है।वही उन्होंने घुसपैठियों के जिम्मेदार को सत्ता से बेदखल करने के लिए जनता से आव्हान किया है। बाइट : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज,जगत गुरु।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 17, 2025 12:36:45
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी। स्लग - हत्या । एंकर - खूँटी में हत्या का शिलशिला जारी है। वहीं खूँटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन हत्या हो रही है। जिसमें सयको थाना क्षेत्र के गुड़ुबुरु गांव में 69 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला की हत्या उसके घर में ही कर दी गयी तो दूसरा तपकरा थाना क्षेत्र के डिगरी गांव के निकट बगीचा में हत्या करके उसे पेड़ से बांाहुआ पाया गया। जिसे आज तपकरा थाना डिगरी बगीचा से तपकरा थाना पुलिस 42 वर्षीय डिगरी का निवासी पास्कल भेंगरा का शव स्थानीय ग्रामीणों के निशानदेही पर आज दोपहर 12 बजे को बरामद किया है। मामले की जानकारी पर सर्किल इंस्पेक्टर तोरपा अशोक कुमार सिंह और थाना प्रभारी तपकरा नितेश गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आशंका जतायी जा रही है।कि पास्कल का हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य गले में गमछा का फंदा बनाकर शरीफा का पेड़ में गमछा को बांध दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।बरामद शव के मामले मे पास्कल के परिजनों के आवेदन पर तपकरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। विजुअल - मृतक के घटना स्थल पर का दृश्य।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 17, 2025 12:36:08
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिला मुख्यालय पर आज गोंडा सदर से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां अंतिम चरण के तहत आज गोंडा मुख्यालय पर झंझरी ब्लॉक के यूपी बोर्ड औऱ सीबीएसई बोर्ड के मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया है। वही मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ ना मिलाए जाने और क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा राहुल गांधी के विचारों की तारीफ वाले बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा देखिए राहुल गांधी का बयान पाकिस्तान में बहुत सुना जाता है। पाकिस्तान के प्रिय नेता के तौर पर राहुल गांधी है वो बयान ही ऐसा देते हैं जो पाकिस्तान के लोगों को प्रिय लगे। रहा क्रिकेट में हाथ मिलाना ना मिलना यही विपक्ष के लोग हैं जो पहले सवाल खड़ा करते थे कि भारत को नहीं खेलना चाहिए। जबकि खेल का एक प्रोटोकॉल है खेल का पहला नियम है किसी भी परिस्थिति में किसी देश की टीम को नहीं रोकेंगे। और इसी आधार पर टूर्नामेंट अलर्ट होते हैं तो कौन हाथ मिलाया कौन हाथ नहीं मिलाया तो व्यक्तिगत है अब इस पर भी बात कर रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर विपक्ष ने लखनऊ में बेरोजगारी दिवस मना रहा है के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है। विपक्ष को यही ज्ञान नहीं है कि कब क्या करना चाहिए यही ज्ञान हो जाता तो विपक्ष के लिए अच्छा हो जाता है। वीओ- वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा सीज फायर में किसी तीसरे देश ने मध्यस्थता नहीं की पर बृजभूषण ने बयान देते हुए कहा कि उस दौरान अगर भारत कमजोर दिखाई पड़ रहा होता किसी भी स्थिति में तब तो ट्रंप का बयान वाजिब लगता। आज मोदी जी यूक्रेन को सलाह देते हैं रसिया को सलाह देते हैं मानना न मानना उनका काम है। भारत स्वतंत्रत है हमने 62 की तरह समझौता नहीं किया हमने 72 की जगह समझौता नहीं किया कि 92000 सैनिक को खिलाया पिलाया। 6 महीने बाद बिना शर्त के आपने छोड़ दिया ऐ लोग क्या बात करेंगे। राहुल गांधी लगातार सेल्फ गोल कर रहे हैं जब से वो राजनीति में आए सेल्फ गोल कर रहे हैं सेल्फ कॉल ना करते होते तो इस देश कि सेना पर सवाल न उठाते। पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता हम घर में घुसकर मारते हैं ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने अंदर घुसकर मारा उस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस पर तर्क वितर्क कहां आता है। यह तो तीन-तीन बार करके दिखाया विपक्ष माने या ना माने हमसे इससे क्या मतलब हम उनको कहां मना पाएंगे इसमें कोई नहीं बात नहीं है भारत घुस के मारता है। बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहे थे लेकिन अब तारीफ करते दिख रहे है के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा बिहार में भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की पूर्ण बहुमत की सरकार देख रहा हूं। आप जानते हैं जो मैं देखता हूं वही सत्य होता है कहीं यह लड़ाई में नहीं है चर्चा में थोड़ा थे लेकिन जब कांग्रेस के मंच से मोदी जी के स्वर्गीय माता जी की आलोचना हुई तो देश को खल गया विशेष करके महिला वर्ग को। ऐ बयान कहीं ना कहीं इनको ले डूबेगा थोड़ी देर के लिए चिराग पासवान को या जीतन राम मांझी को एक किनारे कर दीजिए तो भारतीय जनता पार्टी के जो प्रत्याशी है तो उनको लेकर खींच तान नहीं है। एक-एक क्षेत्र से दो चार लोग चुनाव लड़ते है बाद में सब सही हो जाता है। बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। Visual
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top